कानपुरः स्वप्निल तिवारी। कानपुर में चल रही खुदाई के कारण धूल-मिट्टी तथा प्रदूषण का सीधा असर बच्चों पर पड रहा है। यह प्रदूषण बच्चों के फेफड़ों को संक्रमित कर रहा है बच्चों को खासी के साथ सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं। हैलट और उर्सला अस्पताल में ऐसे बीमार बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है जिनपर प्रदूषण का असर है। डाक्टरों द्वारा अभिभावकों को सावधानी बरतने की सहाल भी दी जा रही है।
बताते चले कि शहर में चारो तरफ खुदाई के कारण धूल-मिटटी का गुब्बार उड़ता है साथ ही प्रदूषण वातावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने के साथ हानिकारक कण बच्चों की सेहत को सीधा नुकसान पहुंचा रहे हैं। डाक्टरो की माने तो वर्तमान में बढते प्रदूषण की चपेट में बच्चे अधिक आ रहे है। बाजार जाते या स्कूल आते-जाते समय बच्चों को प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। बच्चों का शरीर आम इंसान की तुलना में कमजोर होता है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है ऐसे में बच्चों में संक्रमण जल्द बढता है। इसके साथ ही धूम में हानिकारण वैक्टीरिया भी बच्चो के सेहत पर असर डाल रही है। सलाह दी कि अभिभावक बच्चों को ज्यादा से ज्यादा धूल-मिट्टी व गंदगी से बचायें, बाजार में बिकने वाली खाध सामग्री का उपयोग न करे, गर्मी के मौसम में बाजार में बिकने वाले कटे फल और पानी का प्रयोग न करे।
डग्गामार वाहनो की अराजकता जारी
⇒संभागीय परिवहन कार्यालय के प्रवर्तन दस्ता द्वारा चलाया गया था अभियान
⇒समय बीतने के साथ फिर बढ गयी डग्गामार वाहनो की अराजकता
कानपुरः जन सामना संवाददाता। रामादेवी चैराहा, नौबस्ता, रावतपुर चैराहों पर डग्गामार वाहनों की अराजकता रहती है। पूर्व में डग्गामार वाहनों की अराजकता पर परिवहन आयुक्त पी गुरू प्रसाद ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा था कि संभागीय परिवहन कार्यालय अधिकारी इसपर कार्यवाही करें साथ ही आरटीओ का प्रवर्तन दस्ते द्वारा डग्गामार वाहनो पर लगाम लगाने के लिए अभियान भी चलाया गया था लेकिन समय बीतने के साथ फिर वही दशा हो गयी है और डग्गामार वाहनो की अराजकता जारी है।
शहर में कुछ मुख्य चैराहे जहां से शहर के बाहर जाना हो, इन स्थानों पर डग्गामार वाहनों का जमावडा लगा रहता है। इन डग्गामारो की अराजकता का यह हाल है कि किसी भी कार्यवाही का इनपर असर नही पडता। वहीं सूत्रों की माने तो विभागीय संरक्षण प्राप्त होने के कारण यह किसी नियम-कायदे को नहीं मानते है। रामादेवी चैराहे से सिकठियापुरवा, सरसौल, महाराजपुर, रूमा, नर्वल, टाउन्स क्षेत्र तक डग्गामार वाहन चलते हैं इसी प्रकार कानपुर देहात की ओर, किसान नगर, अकबरपुर, माती, रनिया, गजनेर, पुखरांया रूट पर भी डग्गामार वाहनों की अराजकता रहती है।
ऐथेलियो चैम्पियनािप 2018 का 19 अप्रैल से आयोजन
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। कानपुर कैंट स्थित प्रेरणा स्कूल में मोहनी कानपुर ऐथेलियों चैम्पियनशिप- 2018 के आयोजन के सम्बन्ध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिमसें 19 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी गयी।
बताया गया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मोहनी चाय के निदेशक दिनेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुरेशचन्द्र अग्रवाल एवं दिलीप शुक्ला द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के समापन में बच्चों को पुरस्कार वितरण कैन्ट बोर्ड के सीईओ हरेन्द्र सिंह द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में छावनी परिषद के उपसभापति लखन ओमर भी मौजूद रहेंगे।
झूंठा नारा देने पर कांग्रेस का पुतला फूंका
हाथरसः जन सामना संवाददाता। हैदराबाद में 11 साल पहले मक्का मस्जिद बम विस्फोट मामले में तत्कालीन केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने स्वामी असीमानन्द सहित 10 हिन्दूओं को झूंठा फंसाकर व आरोपी बनाकर अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने का काम किया और हिन्दू आतंकवाद का नारा दे दिया। कल कोर्ट ने स्वामी असीमानन्द सहित अन्य लोगों को निर्दोष करार दे दिया और कहा कि इन पर लगे सभी आरोप झूंठे हैं। अदालत का निर्णय आने पर आज हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये और जमकर नारेबाजी की तथा कांगे्रस मुर्दाबाद, राहुल गांधी मुर्दाबाद, सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाये और मंडी समिति के गेट पर कांग्रेस का पुतला फूंका।
इस अवसर पर हिजमा के प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में सोची समझी साजिश के तहत हिन्दू समाज के नेताओं को झूंठा फंसाया गया और हिन्दू आतंकवाद का नाम तत्कालीन गृहमंत्री शिवराज पाटिल और सुशील कुमार शिंदे द्वारा दिया गया और पूरे विश्व में हिन्दू समाज के नाम को बदनाम और हिन्दूओं को आतंकवादी बताकर अपमानित किया गया। अदालत के निर्णय ने कांग्रेस के झूंठ का पर्दाफाश कर दिया। अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी क्या हिन्दू समाज से माफी मांगेंगे।
हिजाम के जिलाध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने कहा कि स्वामी असीमानन्द सहित अन्य निर्दोष लोग सालों जेल में रहे। उनके जेल में रहे समय की भरपाई कांग्रेस कैसे करेगी। क्या कांग्रेस अध्यक्ष इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये स्तीफा देंगे। वीरागंना वाहिनी की जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस की नीति हिन्दू विरोधी रही है। हिन्दू समाज पर अत्याचार करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। हिजाम युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष विजय पंडित ने कहा कि हिन्दूओं को आने वाले चुनावों में कांग्रेस जैसी हिन्दू विरोधी पार्टी को सबक सिखाने की आवश्यकता है और हिन्दू समाज इस अपमान का बदला जरूर लेगा। हिजाम के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र प्रेमी एवं युवा वाहिनी के जिला महामंत्री गगन सेंगर ने कहा कि अदालत के इस निर्णय से हिन्दू आतंकवाद का नारा देने वाले लोगों का मुंह काला हो गया है और यह स्पष्ट हो गया है कि हिन्दू आतंकवादी नहीं हो सकता।
निवर्तमान सीएमएस के घपलों के दस्तावेज खोजने आई लखनऊ से टीम
फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। जिला चिकित्सालय के निवर्तमान मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 अजय कुमार शुक्ला के कार्यकाल मे हुए घपलों की जांच करने के लिए लखनऊ से दो सदस्यी टीम मंगलवार को जिला अस्पताल आ गई है। महिला चिकित्सालय मे उनके कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।
लखनऊ के स्वास्थ भवन से आई टीम ने सीएससी के डायरेक्टर डा. रूकम केस एवं प्रशासनिक अधिकारी राजीव श्रीवास्तव मंगलवार को दोपहर मे जिला अस्पताल आए। दोनों अधिकारी महिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां पर महिला व पुरूष चिकित्सालय के सीएमएस पद पर कार्यरत रहे डा. अजय कुमार शुक्ला के कार्यकाल मे कराए गए कार्यों की जांच शुरू कर दी। एक ही अधिकारी दोनों अस्पताल देख रहे थे। उन्होने नियुक्ति के दौरान काफी घोटाले किए है। घोटालों की जांच मे दोनों अधिकारी जुट गए। और दस्तावेजों को चैक करने लगे। बताया गया कि डा. शुक्ला के कार्यकाल मे सभी गलत कार्य सही हो जाते थे। करोडों रूपये के घोटाले हुए है। उनके सेवानिवृत होने के बाद घोटालों की जांच के लिए टीम आई है। शासन ने उनकी पेंशन आदि रोक दी है।
समाधान दिवस में मण्डलायुक्त ने सुनीं लोगों की समस्याएं
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। सम्पूर्ण समाधान दिवस का अर्थ ही है कि जो भी समस्या हो वह पूर्ण रूप से हल किया जाये। समाधान दिवस में जनता की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध होना चाहिये और जांच करते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि किसी के साथ पक्षपात न हो। जो भी व्यक्ति अपनी प्रार्थना लेकर आये उसे प्राप्त रसीद अवश्य मिलनी चाहिये अतरू जो लोग आदेशों का उलंघन करेंगे तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी। प्रत्येक शिकायत को हर हाल में अधिकतम एक सप्ताह में निस्तारित होनी ही है और निस्तारण की जानकारी एवं कृत कार्यवाही से शिकायतकर्ता को भी फोन पर या अन्य साधन से अवगत कराना तथा संतुष्ट करना भी आवश्यक है।
उक्त निर्देश आज मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल सुभाष चन्द शर्मा ने बाल भवन में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर औचक निरीक्षण में व्यक्त किये। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जो व्यवहार तुम्हे स्वयं पसंद नहीं है उस तरह का व्यवहार जनता से भी मत करो अर्थात जनता से हमेशा अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि भविष्य में वह जब भी मण्डल के किसी भी तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस होगा वहां पर आवश्यकतानुसार जनता / कर्मचारियों के लिये टेन्ट एवं पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये यानी की प्रत्येक समाधान दिवसों पर हर तहसील में यह व्यवस्था होनी है। शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को अवश्य मिले इसके संबंध में यदि कोई शिकायत मिली तो संबंधित कर्मचारी अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।
अनियंत्रित होकर पलटी मैजिक, सात घायल
⇒थाना क्षेत्र के उसायनी का है मामला
⇒घायलों को कराया ट्राॅमा सेंटर में भर्ती
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। मंगलवार दोपहर हाईवे पर यात्रियों से भरी एक मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
आगरा से सवारियां भरकर फीरोजाबाद जा रही एक टाटा मैजिक मंगलवार दोपहर को उसायनी मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। कुछ सवारियां मैजिक के नीचे दब गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। आस-पास के लोगों की भीड मौके पर जमा हो गई। लोगों ने नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर राजा का ताल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी का कहना है कि हादसे में मैजिक में सवार सात सवारियां घायल हुई थी। इनमें सनी निवासी साडूपुर मक्खनपुर, दीप्ती पत्नी अमित, पिंकल पुत्री शेर सिंह, राजवीर पुत्र स्व. रामसहाय, मीना पत्नी संतोष निवासी पैमेश्वर गेट थाना दक्षिण के अलावा महावीर पुत्र एदल सिंह निवासी मंडी समिति थाना उत्तर, बीरी सिंह पुत्र गणपत राम निवासी नगला करन सिंह थाना उत्तर शामिल हैं। हादसा तेज रफ्तार का होना बताया जा रहा है।
कर लें पानी का इंतजाम, नहीं आएगी बिजली
विद्युत उपकेन्द्र मौहम्मदाबाद पर चलेगा टेस्टिंग एवं मैन्टिनैंस का कार्य
सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी नगर की विद्युत आपूर्ति
टूंडला, हाथरसः संवाददाता। गर्मी में पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। बिजली न हो तो पानी की किल्लत बढना स्वभाविक है। आज नगर में दिन भर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए लोग सुबह ही पानी का इंतजाम कर लें।
उपखंड अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र मौहम्मदाबाद पर टेस्टिंग एवं मैन्टिनैंस का कार्य किया जाएगा। इसके चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। नगरवासी 10 बजे से पहले ही घरों में पानी का इंतजाम कर लें। दिन भर बिजली नहीं आएगी तो लोग पानी के लिए परेशान हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अकसर जानकारी के अभाव में लोग बिजली आने के इंतजार में बैठे रहते हैं। पानी न होने पर विरोध प्रदर्शन और हंगामा करते हैं। नगर में ऐसी कोई नौबत न आए इसलिए लोगों को पहले से सूचना दी जा रही है। लंबे समय से उप केन्द्र पर मरम्मत का कार्य नहीं हो सका था। इसकी वजह से विद्युत आपूर्ति करने में परेशानियों का सामना करना पड रहा था।
24 घण्टे का अलर्ट तूफान आने वाला है
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा-मथुरा जिलाधिरियों के हाई अलर्ट के बाद हाथरस जिलाधिकारी ने एक प्रेसवार्ता कर जनपद में हाई अलर्ट जारी किया है, जिलाधिकारी रमा शंकर मौर्य का कहना है कि एक अखबार में प्रकाशित समाचार में प्रिंट संभल जाईये शहर में फिर तूफान आने वाला है, को ध्यान में रखते हुये 17 अप्रैल को तूफान आने की संभावना व्यक्त है। विगत दिनों जनपद में आये अचानक तूफान व आकाशीय बिजली से पशुहानी, यातायात समस्या, पानी आदि पूर्ण रूप से बाधित हो गया था। जिसे जिला प्रशासन द्वारा पुनः चालू कराया जा रहा है। आगामी 24 घण्टे में संभावित आंधी, तूफान से जनसामान्य को अगाह किया जाना आवश्यक है कि इन 24 घण्टे वो अधिक सुरक्षा के साथ घर से निकले व पानी खाद्य सामग्री आदि स्टोर कर रखे।
Read More »अग्नि सुरक्षा के साथ लू प्रबंधन पर भी प्रशिक्षण
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एचएएल विद्यालय तथा मॉल रोड स्थित एसएनसेन बालिका इंटर कालेज में अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन, मनु बाजपेई सदस्य रेडक्रास ने दिया। लखन शुक्ला ने बताया अपर जिलाधिकारी वित्त महोदय के निर्देश के क्रम में विधालय स्तर पर फैक्ट्री स्तर पर वार्ड स्तर पर लोगों को अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है। आज लगभग 1200 बच्चों को अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया तथा उन्हें फायर सिलेंडर चलाने का भी प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में किसी घटना के 3 कारण लापरवाही, अज्ञानता, जल्दबाजी बताया गया। हमे अपने आस-पास, साफ-सफाई रखनी चाहिए आग के लगने के तत्व ऑक्सीजन ईंधन ताप है। आग बुझाने के दृष्टि से 5 भागों में बाटा गया है। इसके साथ ही एलपीजी गैस का डेमो प्रस्तुत किया गया, गर्मी लू से बचाव के बारे में बताया खाली पेट धूप में न निकले पानी का प्रचुर मात्रा में सेवन करें धूप में सिर पर टोपी गमछा आदि का प्रयोग करे। ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन का प्रयोग न करे चक्कर आदि के आने पर नीबू पानी ओआरएस का प्रयोग करे, चाय-काफी जैसे पेय-पदार्थो का प्रयोग न करे, ज्यादा गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचे ठंडे स्थान से गर्म में एकदम से न निकले या धूप से एकदम से एसी कमरे में न जाये।
Read More »