Monday, November 25, 2024
Breaking News

बेखौफ बदमाशों का कहर जारी

सासनी में कैश सहित एटीएम मशीन को उखाड़ ले गये बदमाशःसनसनी
सासनीः जन सामना संवाददाता। कड़कड़ाती ठण्ड व घने कोहरे में शातिर बदमाश पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं और कोहरे का लाभ लेकर शातिर बदमाश मंगलायतन पर पंजाब नेशनल बैंक के लगे एटीएम को तोड़कर लाखों के कैश सहित मशीन को उखाड़ कर ले गये। घटना की खबर से पुलिस प्रशासन में जहां भारी खलबली मच गई है वहीं मौके पर पुलिस के आला अधिकारी व डाॅग स्क्वायड भी पहुंच गया।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ रोड पर हनुमान चैकी के अन्तर्गत तीर्थ धाम मंगलायतन है और वहां पर जहां तमाम दर्शक आते हैं वहीं उनके लिये वहां पर एक रेस्टोरेंट है तथा रेस्टोरेंट के पास ही पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लगा है। बताया जाता है उक्त एटीएम में गत 30 दिसम्बर को जहां कैश डाला गया था वहीं एटीएम का विद्युत कनेक्शन भी विद्युत विभाग द्वारा उसी दिन काट दिया गया था और एटीएम में भी कुछ खराबी बताई जाती है।
बताते हैं 31 दिसम्बर को रेस्टोरेंट पर लोगों ने जहां नववर्ष का जश्न मनाया वहीं एटीएम भी सही सुरक्षित था लेकिन उसके अगले 2 दिन तक किसी को कोई भनक नहीं लगी और आज दोपहर सुनील कुमार नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एटीएम में तोडफोड व एटीएम मशीन कैश सहित गायब होने के फोटो डाले तो सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा सुनील एसपीआईएल कम्पनी का इंचार्ज बताया जाता है। घटना की सूचना पाकर पुलिस व मीडिया भी पहुंच गई। बताते हैं उक्त एटीएम मशीन को अज्ञात बदमाश कैश सहित पिछले 2 दिन से पडे कोहरे में उठाकर ले गये।
घटना की सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार, सीओ सिटी सुमन कनौजिया, सीओ सादाबाद योगेश कुमार, कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार तथा डाॅग स्क्वायड की टीम पहुंच गई और पुलिस घटना की छानबीन में जुई गई है। मौके पर एडीएम में कैश डालने वाली कम्पनी एसपीआईएल के कर्मचारी पहुंच गई थे। बताते हैं एटीएम 9 लाख रूपये से अधिक का कैश था लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस व बैंक के अधिकारी छानबीन में जुटे थे और पूर्ण जानकरी नहीं मिल सकी थी।

Read More »

भूमि विवाद संबंधी शिकायतों का करायें निस्तारण: डीएम

कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम तहसील, थानावार/ग्रामों में उपस्थित होकर भूमि विवाद आदि संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से निस्तारण करायें। जिसके क्रम में जनवरी से मार्च तक विशेष अभियान के अन्तर्गत क्षेत्रीय आधार पर सम्बन्धित अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर पूर्व घोषित थानावार/ग्रामवार कार्यक्रमानुसार जनशिकायतों का निस्तारण किया जाना है जिसके तहत भूमि विवाद संबंधी शिकायतों के समयवद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण हेतु थानावार राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों के गठन एवं भ्रमण कार्यक्रम माह जनवरी के प्रथम सप्ताह में जो 3 जनवरी 2018 को तहसील मैथा के थाना शिवली के ग्राम ज्योती में राजस्व व पुलिस टीम ने निरीक्षण किया है। वहीं 5 जनवरी को भोगनीपुर तहसील के थाना भोगनीपुर के ग्राम बहेरीमाह, बरौर के बेड़ामऊ, सट्टी के रूरगांव, मूसानगर के कछगांव, देवराहट के सलारपुर, डेरापुर तहसील के थाना डेरापुर के ग्राम बड़ागांव भिक्खी, मंगलपुर के परौंख तथा तहसील रसूलाबाद के थाना रसूलाबाद के सलेमपुर महेरा, तहसील सिकन्दरा के थाना सिकन्दरा के पिण्डार्थू, अमराहट के बिछावली बांगर, राजपुर गौरीरतन बांगर में राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम निरीक्षण करेंगी। इसी प्रकार 5 जनवरी को ही अकबरपुर तहसील के अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बारा, गजनेर के सेरूआटप्पा सैंथा, रूरा के तिगाई में भी राजस्व व पुलिस की गठित संयुक्त टीमें निरीक्षण करेंगी।

Read More »

पकड़े गये तो मजाक नहीं तो हुई चोरी…….

परचून की दुकान से पडोसी ने किये रूपये साफ
जब देखा गया सीसीटीवी कैमरा तो खुली पोल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के बौधाश्रम रोड मरघट के समीप एक परचून की दुकान से तीन हजार की नगदी एक व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिये गये। सीसीटीवी कैमरे ने चोरी की घटना को खोल दिया। क्षेत्रीय लोगो ने चोर व दुकान स्वामी के मध्य सुहलनामा कर दिया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के बौ़धाश्रम रोड मरघट के समीप आलोक गुप्ता की दुकान से पडोस के ही अनिल नामक युवक ने दुकान की गुल्लक से लगभग तीन हजार रूपये की चोरी कर ली। कुछ समय बाद घटना की जानकारी दुकान स्वामी को हुई तो उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा जिसमें पडोस का ही अनिल नामक व्यक्ति चोरी करते हुए दिखायी दिया। दुकान स्वामी ने परिजनो की सहायता से चोर को उसके घर से दबोच लिया। काफी कहासुनी के बाद क्षेत्रीय लोगो ने मामले का सुलझाते हुए रूपये वापस करते हुए मामले का शान्त करा दिया गया। कुछ लोगो को कहना था कि दुकान स्वामी दुकान के अन्दर सामान लेने गया था।

Read More »

प्रधान व सभासद के यहां पकड़ी बिजली चोरी

सिकन्द्राराऊः संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के तीन स्थानों पर विद्युत विभाग की आगरा विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर एक ग्राम प्रधान व एक पालिका सभासद समेत 7 लोगो के खिलाफ कोतवाली में विद्युत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विद्युत विभाग के अवर अभियंता नितिन माहेश्वरी प्रवर्तन दल आगरा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में उल्लेख किया है उन्होंने अपनी टीम के साथ गांव सुजाबल पुर में छापेमार कार्यवाही के दौरान बलवीर पुत्र हाकिम, धुर्वेन्द्र पुत्र जयपाल, दिनेश पुत्र रामकुमार, बिजनेश पुत्र उदयपाल व ग्राम प्रधान सुधीर प्रताप पुत्र धर्मेंद्र को एलटी लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी करते दबोचा है। वही टीम ने गांव पचों में छापेमारी कर विद्या राम पुत्र किशन लाल को बिजली चोरी करते पकड़ा।

Read More »

सांसद ने संसद में उठाया कैमिस्टों पर जीएसटी का मुद्दा

जीएसटी से दवाओं में नहीं आयेगी कमी-शुक्ल
हाथरसः जन सामना संवाददाता। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्रालय से केमिस्टों के बीच जी.एस.टी. के सम्बन्ध में जानकारी मांगी है कि क्या देश भर में बड़ी संख्या में केमिस्ट एवं स्टाॅकिस्टों को माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की जानकारी नहीं है तथा उन्होंने अभी भी इसके कार्यान्वयन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। क्या इसके कतिपय उपचारों के लिये औषधि की कमी होने की सम्भावना है तथा औषधियों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये क्या कदम उठाये गये हैं। क्या उन आपूर्तिकताओं को पकड़ा एवं दण्डित किया गया है जिन्हें जीएसटी के पहलुओं की पूरी जानकारी नही है तथा जिन्होंने जीएसटी के कार्यान्वयन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है।
लोकसभा में वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि सरकार ने करदाताओं को जीएसटी के कानूनों और प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देने के लिये नियमित रूप से प्रचार में विज्ञापनों को जारी करके एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया है। इसके अलावा सीबीईसी ने इसके बारे में करदाताओं को और भी जानकारी देने के लिये विभिन्न कार्यशालाओं टाउन हाॅल मीटिंग्स का भी आयोजन किया है। इसके अलावा सोशल मीडिया (ट्विटर) का भी जीएसटी के नियमों, कानूनों और कर की दरों के बारे में जानकारी का प्रचार-प्रसार करने के लिये व्यापक पैमाने पर प्रयोग किया जा रहा है। जीएसटी के कानूनों, प्रक्रियाओं और कर की दरों से सम्बन्धित जानकारी का प्रचार-प्रसार हो सके। इसके कतिपय उपचारों के लिये औषधि की कमी होने की सम्भावना नहीं है।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मंगलवार देर शाम थाना नौबस्ता क्षेत्र में अपनी बाइक से मित्र की ससुराल जा रहे युवक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीक के अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी करने पर पता चला थाना गंगाघाट चोफटका सरैया निवासी रोहित कुमार निषाद 22 गांव के ही अपने मित्र शैलेंद्र के साथ कल शाम को उसकी ससुराल अकबरपुर जा रहा था अभी दोनों नौबस्ता पुल पर ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से मृतक रोहित और उसका साथी शैलेंद्र सड़क पर गिर पड़े। सड़क पर गिरने से रोहित के सिर में गंभीर चोटें आई जबकि साथी शैलेंद्र मामूली रूप से घायल हो गया। शैलेंद्र ने मौके से पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस रोहित को हैलट अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।

Read More »

कौशल विकास से प्रशिक्षितों को बांटे प्रमाणपत्र

हाथरसः जन सामना संवाददाता। कोमल काम्प्लैक्स में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत कौशल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक हरीशंकर माहौर, विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा थे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने की।
कार्यक्रम में कौशल विकास सेन्टर के डायरेक्टर सुमित शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री के कौशल भारत, कुशल भारत के सपने को आगे बढ़ाते हुये कोमल काम्प्लैक्स स्थित कौशल विकास सेन्टर से इस वर्ष सेल्फ एम्प्लोयड टेलर में 200 अभ्यर्थी, कम्प्यूटर हार्डवेयर में 100 और काॅल सेन्टर में 40 अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करके कौशल प्रमाणपत्र प्राप्त किये हैं। जिनका वितरण विधायक, पालिकाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, प्रबंधक चिरंजीलाल शर्मा व राजकुमार शर्मा ने किये। कौशल मेले में 150 अभ्यर्थियों ने आॅनलाइन पंजीकरण कराया। प्रशिक्षण प्राप्त 90 अभ्यर्थियों ने अपने-अपने रोजगार प्रारम्भ कर दिये हैं, जिसके द्वारा वे सभी अपनी आजीविका कमा रहे हैं।

Read More »

निजी खर्चे के चलते करते थे लूट, गिरफ्तार

कानपुरः अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर पुलिस ने तीन युवकों को देर रात टहलते हुये पकड़ा। पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब मिलने पर शक हुआ तो तीनो युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से सात मोबाइल बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात गोविंद नगर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान चावला चौराहे के पास से मोबाइल और चेन लूट करने वाले तीन युवकों को पकड़ा। उनके पास से सात मोबाइल बरामद हुये है। जानकारी करने पर युवकों ने अपना परिचय शुक्लागंज निवासी छात्र रचित द्विवेदी, मामा मगरवारा उन्नाव निवासी जितेंद्र पांडेय और शुक्लागंज निवासी मुन्ना निषाद बताया है। वही तीनों के पास से सात मोबाइल फोन बरामद किया है। यह तीनों चकेरी, रामादेवी, शुक्लागंज, जाजमऊ, गोविंद नगर समेत कई क्षेत्रों में लूट की वारदात को अंजाम देते थे। तीनों ने बताया कि निजी खर्चे के लिये लूट करते थे। वही रूचित के बारे में बात करे तो पिता आशुतोष द्विवेदी बिजनेस मैन है जिनके घर छोटी से बड़ी चार लग्जरी गाड़ियॉ उसके बावजूद रूचित लूट जैसी घटनाओ को अंजाम दे रहा है। पुलिस इनसे गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि इस गैंग के सदस्य 50 से अधिक लूटपाट कर चुके हैं। जल्द ही गैंग के कुछ और सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read More »

पुरानी रंजिश में युवक की गोलियों से भून कर हत्या

औरैयाः ध्रुकुमार अवस्थी। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव सूखाताल के पास आज सुबह 9 बजे नगला गुदे निवासी एक 28 वर्षीय युवक की निर्दयता पूर्वक पुरानी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी गयी। एनएच 91ए बिधूना इटावा मार्ग पर बीचोंबीच युवक की उस समय हत्या कमी गयी जब वह अपने एक अन्य भाई के साथ बिधूना किसी कार्य से आने के लिए बस का इंतजार कर रहा था कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत असलाहधारियों ने उसे गोलियों से भून दिया। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों और अन्य लोगों को हुई कि वहां भीड़ एकत्रित होने लगी और सूचना मिलते ही सीओ बिधूना भाष्कर वर्मा और कोतवाली प्रभारी अखिलेश मिश्र भी हमराही पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तक तब आक्रोषित लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराने के लिए उच्चाधिकारियों को मौके पर ही बुलाने की मांग करते हुए रास्ते का अवरुद्ध कर दिया जिसे करीब 4 घण्टे बाद पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद खुलवाया जा सका। घटना में ग्राम प्रधान और उसके पुत्र समेत पांच लोगों को नामजद करातेे हुए मुकद्दमा दर्ज कराया गया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगायीं गयी हैं।

Read More »

जनपदीय स्वास्थ्य समिति शाषी निकाय की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जनपदीय स्वास्थ्य समिति शाषी निकाय की बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नवीन सभाकक्ष में सीएमओ सहित सभी एमओआईसी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी तथा जिला अस्पताल, महिला अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखें। मूलभूत जीवन रक्षक दवायें तथा मूलभूत सुविधायें की कमी कहीं न होने दे। उन्होंने कहा कि जिन एमओआईसी की प्रगति की रिपोर्ट लक्ष्य के अनुरूप नही है उनके विरूद्ध सीएमओ कार्यवाही कर लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देशित करें। जिलाधिकारी ने नवीन सभाकक्ष का बैठक कर शुभांरभ किया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सक रूचि लेकर जेएसवाई कार्यों में प्रगति लाये तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी से सामजस्य बनाकर मातृत्व मृत्यु में कमी लायें। सीजिरियन केसो में जिन अस्पतालों में प्रगति कम है वह प्रगति लाये। सीएमओ द्वारा बताया गया कि टीकारण का कार्य जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुरूप ठीक चल रहा है। डीएम ने निर्देश दिये कि कार्य नही कर रहा है उसे हटाकर दूसरा व्यक्ति लिया जायंे। उन्होंने निर्देश दिये फीडिंग का कार्य रूचि लेकर समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाये। डाटा फिडिंग कार्य ही जनपद की प्रगति को रिफिलेक्ट करता है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जेएसवाई के लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे, भुगतान लाभार्थी के खाते में जायंे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के कार्यो में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जायं। टीकाकरण की वैक्सीन का रख रखाव ठीक रहें। सीएचसी/पीएचसी में वेक्सीन के रख रखाव के लिए फ्रिज आदि की व्यवस्था दुरस्त रहें। वेक्सीन कैसे मिलेगी, रख रखाव कैसे हो, फ्रिज आदि न हो उसके लिए पत्र सीएमओ के साथ ही उसकी प्रति जिलाधिकारी कार्यालय को दें। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए फण्ड की कोई कमी नही हंै यदि कही कोई कमी हो तो उसकी जानकारी दे। लाभार्थियों का पेमेन्ट भुगतान में शत प्रतिशत करें। आशाआंे का मानदेय भी किसी भी दशा में न रूके। डीएम ने निर्देश दिये कि जेएसवाई योजना के लिए लाभार्थी जब से अस्पताल में भर्ती होती है उसका बैंक में खाता अवश्य खुलवा ले। पंजीकृत नर्सिंग होमो से डिलीवरी का डाटा मांग कर उनका भी डाटा अपनी रिपोर्ट में शामिल पंजीकृत संस्थाओं से पत्राचार, सूचना आदि की मांग हेतु पूरा पता, ई-मेल आदि लेकर कान्टेक्ट बना ले। जो पंजीकृत संस्थायें रिपोर्ट न दे उनका पंजीकरण निरस्त करने की भी कार्यवाही करें। जनपद में पंजीकरण अस्पताल/पैथोलाॅजी ही चले। गैर पंजीकरण अस्पताल पैथालोजी किसी भी दशा में जनपद में न चले।

Read More »