Sunday, November 24, 2024
Breaking News

सोशल मीडिया पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का अभूतपूर्व प्रसार

2017-01-05-3-ssp-pibसरकार और फेसबुक के सहयोगात्मक प्रयासों से पहले ही दिन फेसबुक पर लगभग 21 लाख लोगों तक सूचना पहुंची
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 04 जनवरी, 2017 को 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा की। नागरिकों के लिए चुनाव कार्यक्रम पर सूचना और निर्वाचन आयोग के अन्य दिशा-निर्देशों के अधिकतम संभव प्रसार के लिए, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और पत्र सूचना कार्यालय के द्वारा फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के उपयोग के लिए अभूतभूर्व प्रयास किए गए।
भारतीय निर्वाचन आयोग के संवाददाता सम्मेलन को एमआईबी के यू ट्यूब चैनल और पीआईबी, एमआईबी और फेसबुक इंडिया के फेसबुक पेजों पर पर लाइव प्रसारित किया गया और इसके अलावा फेसबुक पेजों पर शेयर भी किया गया।
नागरिकों के बीच भारतीय निर्वाचन आयोग के संवाददाता सम्मेलन पर प्रासंगिक जानकारी की पहुंच के वास्तविक आंकड़े इस प्रकार हैंः (आंकड़े सायं 7:00 बजे, 04 जनवरी, 2017)
एमआईबी के सोशल मीडिया एकाउंट में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम पर कुल 22 ट्वीट्स, 5 फेसबुक और एक यू ट्यूब पोस्ट की गई। फेसबुक पर 5 पोस्टों ने 5.24 लाख से अधिक लोगों तक पहुंच बनाई, 1,219 लाइक और 140 शेयर किए गए। भारतीय निर्वाचन आयोग का संवाददाता सम्मेलन मंत्रालय के फेसबुक पेज पर भी लाइव प्रसारित रहा, जिसे 12,000 लोगों ने देखा और यह 4.95 लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंचा।

Read More »

कौशल विकास से कृषि विकास पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित

2017-01-05-2-ssp-pibनई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि कृषि में हुए नवीनतम विकास की वजह से एग्री वेयरहाउसिंग, कोल्ड चेन, सप्लाई चेन, डेरी, पोल्ट्री, मीट, मच्छी, बागवानी, खेत मशीनीकरण, सूक्ष्म सिंचाई, में हुनरमंद नौजवानों के लिए रोजगार के मौके पैदा हुए हैं जिसका नौजवानों को लाभ उठाना चाहिए। राधा मोहन सिंह ने कहा कि इन क्षेत्रों में स्व-रोजगार के भी अवसर बढ़े हैं जिसमें कुशल नौजवानों की मांग है। श्री सिंह ने कहा कि कृषि का ऐसा समग्र विकास अब से पहले कभी देखने को नहीं मिला। केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह बात आज नई दिल्ली में “कौशल विकास से कृषि विकास” पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में कही। इस कार्यशाला में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, आईसीएआर के कृषि विज्ञान केन्द्रों के प्रतिनिधि और प्रशिक्षित उद्यमी नौजवान हिस्सा ले रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ’कौशल भारत – कुशल भारत’ के सपने को साकार करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने तेजी से कदम बढाए हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने ’उत्पादन केंद्रित कृषि’ से हटकर ’किसान केंद्रित कृषि’ का आवाह्न किया है। सरकार का मानना है कि कृषि को एक निजी उद्यम के रूप में विकसित करने और नौजवानों को इससे जोड़ने की जरूरत है। 

Read More »

महिला उड़ान में स्मृति ईरानी करेंगी बात

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ‘महिला उड़ान’ कार्यक्रम के तहत महिलाओं को सम्बोधित करेंगी। उक्त कार्यक्रम सन्देश वाहन द्वारा विभिन्न स्थानों पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता ने तय करके दिखाने के लिये महिलाओं को जिम्मेदारी दी है। जिसमें हाथरस में रामचन्द्र अग्रवाल कन्या इण्टर कालेज पर स्वयं अखिलेश गुप्ता मौजूद रहेंगी।
सादाबपाद में गीता गौतम व शकुन्तला गौतम महाराजा अग्रसैन कन्या इंटर कालेज, पुरदिलनगर में मंजूलता कुशवाहा व कल्पना माहेश्वरी कुशवाहा धर्मशाला, मुरसान में सावित्री सक्सैना व सर्वेश कुशवाहा पीपल चैक कुशवाहा धर्मशाला, हाथरस जंक्शन में सारिका वाष्र्णेय व गुड्डी देवी सरस्वती बाल विद्या मंदिर, सिकन्द्राराऊ में सीमा अग्रवाल व शशी वाला मूलचन्द धर्मशाला में साधना चैनल पर सम्बोधित कर गृहणियों को अपना मार्गदर्शन देंगी। 

Read More »

‘भारत महोत्सव’ 10 जनवरी से कंबोडिया में

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। ‘भारत महोत्सव’ 10 जनवरी से लेकर 16 फरवरी, 2017 तक कंबोडिया में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले विशेष कार्यकमों में ‘रामायण’ पर नाटक का मंचन , राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य समूह (नृत्य समूह के साथ-साथ मांगनियार समूह), शास्त्रीय नृत्य शामिल हैं।
इस दौरान भगवान बुद्ध के जीवन, शिक्षाओं और उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाने के लिए एक बौद्ध महोत्सव भी आयोजित किया जाएगा, जो ‘धम्म दर्शन’ के शीर्षक वाली एक प्रदर्शनी है। इसके साथ ही इस दौरान भारत में बौद्ध धार्मिक / धरोहर स्थलों पर फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

Read More »

विधान सभा सामान्य निर्वाचन को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने को अधिकारियों को दिये निर्देश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने एवं इसे सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पूर्व निर्गत आदेशों को संशोधित करते हुए प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार, मतदान/मतगणना एवं अन्य निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों हेतु कार्मिक व्यवस्था सम्बन्धी समस्त कार्य के प्रभारी अधिकारी जावेद अख्तर जैदी मुख्य विकास अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण,  रेखा सुमन बेसिक शिक्षा अधिकारी, सोमेश कुमार जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, आलोक माहेश्वरी, सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
मतदान/मतगणना कार्मिकों एवं निर्वाचन सम्बन्धी अन्य प्रशिक्षण दिये जाने विषयक समस्त कार्य के प्रभारी अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण तथा सहायक प्रभारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार मलिक जिला विद्यालय निरीक्षक, धर्मेन्द्र यादव उपायुक्त मनरेगा, दिनेश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, सोमेश कुमार जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

Read More »

15 दिन में प्रमाणपत्र लेखपाल न दें तो करें शिकायतःस्वागत

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय तुरैहा महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार तुरैहा (पूर्व ए.पी.ओ.) के हाथरस आगमन पर महासभा द्वारा जोशीला स्वागत किया गया। स्वागत समारोह मे अलीगढ़ जनपद से आये सरदार सिंह राजकीय ठेकेदार एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी प्यारेलाल का भी भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह बाद में सभा में तब्दील हो गया।
मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार तुरैहा को सभा की प्रांतीय कमान पहले ही सौंपी जा चुकी है। सभा की अध्यक्षता सुरेश प्रधान ने की तथा डा. लक्ष्मी नारायण तुरैहा ने संचालन किया। रामकुमार तुरैहा ने सभा को बताया कि 17 अनुसूचित जातियों का शासनादेश तहसील हाथरस के सभी लेखपालों को कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। सभी को लोकवाणी के माध्यम से आवेदन करना चाहिए। प्रमोद कुमार तुरैहा ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि उ.प्र. सरकार ने सब कुछ परिभाषित कर दिया है। इससे तहसील प्रशासन को कोई परेशानी नहीं होगी। जाति प्रमाण पत्र आवेदन के 15 दिन पश्चात मिलेगा। 

Read More »

रूद्राभिषेक कर मनाया गया डाॅ. जोशी का जन्मदिन

2017-01-05-1-ssp-bjpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर के सांसद डाॅ. मुरली मनोहर जोशी का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी दक्षिण जिला कमेटी द्वारा हमीरपुर रोड स्थित आकर्षण गेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुरोहित गोपीकृष्ण एवं उनके साथीजनों की टोली ने रूद्राभिषेक कराया। कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता के साथ जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने उनके 84 वां जन्मदिवस के मौके पर 21 किलो की माला पहनाकर अभिनन्दन किया। इस मौके पर सांसद श्री जोशी जी को माॅं सरस्वती जी का स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह चैहान, विधायक रघुनन्दन भदौरिया, विधायक सलिल विश्नोई, महापौर जगतवीर सिंह द्रोण, विधायक सत्यदेव पचैरी, पूर्वमंत्री प्रेमलता कटियार, नीलिमा कटियार, भाजपा जिलाध्यक्ष कानपुर दक्षिण अनीता गुप्ता, जिलाध्यक्ष कानपुर उत्तर सुरेन्द्र मैथानी, जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार, सरन तिवारी, मनोज राठौर, संदीपन अवस्थी, अचल गुप्ता, शिवराम सिंह, मनीष मिश्रा, राकेश तिवारी, मणिकान्त जैन, नीरज चतुर्वेदी, संतोष जायसवाल, शिवशंकर सैनी, चिन्तासिंह चन्देल, नवाव सिंह गौतम, अमिता तिवारी, रीता शास्त्री, विशाल बाजपेई, गायत्री उमराव आदि सहित भाजपा कानपुर उत्तर व दक्षिण इकाई के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

अज्ञात अधेड़ की हत्या कर शव फेंका

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। बीती रात अज्ञात हत्यारों ने अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया और मौके से भाग निकले, पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह नित्य क्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने ओरिया गाॅव के नजदीक देवरा गाॅव के मार्ग पर राजन दीक्षित के खेत में हाई टेन्शन लाइन के नीचे एक करीब पचास वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का रक्त रंजित शव पड़ा देखा। सूचना धीरे-धीरे आस पास के गाॅवों में पहुंच गई और तमाशाबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन मृतक की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक नीला लोवर व काला कोट पहने है। स्थानीय पुलिस ने हत्या का कारण पता लगाने के लिए शव का पंचनामा भरकर परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

शौच गई युवती से दुष्कर्म का प्रयास

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। बुद्धवार दोपहर शौच गई अल्पसंख्यक युवती से दबंग यूवक ने दूष्कर्म का प्रयास किया, उलाहना देने गये पीड़िता के पारिवारिक जनों से आरोपी के घर वालों ने गाली गलौज व मारपीट की पतारा पुलिस ने आरोपी यूवक को हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा पतारा निवासी अल्पसंख्यक समाज की युवती ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की थी कि बीती चार जनवरी की दोपहर शौच के लिए खेतों में गई थी। उसी वक्त पहुंचे संजय पाण्डेय पुत्र छुटकऊ निवासी पतारा ने पटक कर अश्लील हरकतें शुरू कर दी। पीड़िता शोर मचाते हुए घर की ओर भागी और सौ नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। 

Read More »

नेता जी ने शायद ऐसा अन्त तो नहीं सोचा होगा

dr-neelam-mahendra-mpदेश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के सबसे शक्तिशाली राजनैतिक परिवार में कुछ समय से चल रहा राजनैतिक ड्रामा लगभग अपने क्लाइमैक्स पर पहुंच ही गया; कुछ कुछ फेरबदल के साथ। दरअसल यू पी के होने वाले चुनावों और मुलायम सिंह की छवि को देखते हुए केवल उनके राजनैतिक विरोधी ही नहीं बल्कि लगभग हर किसी को उनकी यह पारिवारिक उथल पुथल महज एक ड्रामा ही दिखाई दे रहा था ए वो क्या कहते हैं न महज एक पोलीटिकल स्टंट!
आखिर वो पटकथा ही क्या जिसके केंद्र में कोई रोमांच न हो ! सबकुछ ठीक ही चल रहा था। एक पात्र था अखिलेश ए तो दूसरा शिवपाल और जिस को वो दोनों ही पाना चाहते थे ए वह थी सत्ता की शक्ति। पटकथा भी बेहद सधी हुई ए एक को नायक बनाने के लिए घटनाक्रम लिखे गए तो दूसरा खुदबखुद ही दर्शकों की नजरों में खलनायक बनता गया। 1992 में समाजवादी पार्टी के गठन से लेकर आज तक पार्टी पर नेताजी का पूरा कंट्रोल था। भले ही अपने भाईयों के साथ उन्होंने इसे सींचा था लेकिन श्नेताजी श् तो एक ही थे जिनके बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता था। यह उन्हीं की पटकथा का कमाल था कि आज अखिलेश को पार्टी से निकाले जाने के बाद पार्टी के 200 से भी अधिक लगभग 90ः विधायक मुलायम शिवपाल नहीं अखिलेश के साथ हैं ! 2012 के चुनावी दंगल में उन्होंने अखिलेश को पहली बार जनता के सामने रखा। मुलायम की कूटनीति और अखिलेश की मेहनत से समाजवादी पार्टी की साइकिल ने वो स्पीड पकड़ी कि सबको पछाड़ती हुई आगे निकल गई । शिवपाल की महत्वाकांक्षाओं और अपेक्षाओं के विपरीत अखिलेश को न सिर्फ सी एम की कुर्सी मिली बल्कि जनता को उनका युवराज मिल गया । उनके पूरे कार्यकाल में जनता को यही संदेश गया कि वे एक ऐसे नई पीढ़ी के युवा नेता हैं जो एक नई सोच और जोश के रथ पर यूपी को विकास की राह पर आगे ले जाने के लिए प्रयासरत हैं। वे ईमानदारी और मेहनत से प्रदेश के बुनियादी ढांचे में सुधार से लाकर आम आदमी के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपनी इस छवि निर्माण में वे काफी हद तक सफल भी हुए हैं। जिस रिकॉर्ड समय में आगरा लखनऊ एकस्प्रेस हाईवे बनकर तैयार हुआ है वह यूपी की नौकरशाही के इतिहास को देखते हुए अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। आज लखनऊ मेट्रो केवल अखिलेश का ड्रीम प्रोजेक्ट नहीं रह गया है बल्कि उसने यूपी के हर आमोखास की आँखों में भविष्य के सपने और दिल को उम्मीदों की रोशनी से भर दिया है। अखिलेश के सम्पूर्ण कार्यकाल में मुलायम सिंह की सबसे बड़ी उपलब्धि अखिलेश की यही छवि निर्माण रही।

Read More »