Saturday, November 23, 2024
Breaking News

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम 11 को

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। स्वामी विवेकानन्द मानव सेवा समिति द्वारा एक शाम शहीदों के नाम, संरक्षक, मीडिया एवं पत्रकार सम्मान समारोह 11 दिसम्बर 2016 को नगर के गांधी पार्क चैराहा स्थित पालीवाल आॅडीटोरियम में संपन्न होगा।
ये जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान समिति अध्यक्ष ललितेश जैन, सचिव दीपक गुप्ता ने संयुक्त रूप से दी। साथ ही बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा. एनके कालिया, श्रीमती विजय कालिया, गिरधर मालवीय, सुधीर नारायण हाईकोर्ट जज, सुधीर पाण्डेय आईजी जोन आगरा, सुधाकर उपाध्याय डीआईजी दिल्ली, रजनीश अहलावत कमाण्डर अनन्तनाग, डिप्टी कमिश्नर, मो. हसन खान कारगिल, शरद कुमार डीआईजी सेंट्रल जेल, श्रीमती जया शुक्ला बीजेपी अध्यक्ष कानपुर, जिलाधिकारी फिरोजाबाद राजेश प्रकाश, पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद हिमांशु कुमार, नगर आयुक्त रामऔतार रमन आदि इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वार्ता के दौरान उनके साथ मयंक गोयल, हरिओम गुबरेले, असलम भोला आदि मौजूद रहे।

Read More »

एसआरके पीजी काॅलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की रखी मांग
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। एसआरके पीजी काॅलेज के प्राचार्य को 2016-17 के छात्र संघ चुनाव कराने की समस्याओं को लेकर छात्रों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार के विषय अनुसार सभी विश्वविद्यालयों एवं महावि़द्यालयोें के छात्र संघ चुनाव संपन्न कराये जा रहे हैं। आगरा विश्व विद्यालय में छात्र संघ चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं। विश्व विद्यालयों में विश्ववि़द्यालय के साथ एसआरेक पीजी में भी छात्र संघ चुनाव संपन्न होने हैं इसलिए जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव करायें नहीं तो छात्र आंदोलन को बाध्य होंगे। काॅलेज प्रशासन को समय दिया जाता है नहीं तो सोमवार से छात्र उग्र आंदोलन करेंगे। इसकी समस्त जिम्मेदारी काॅलेज प्रशासन की होगी। इस अवसर पर चैधरी देवेश यादव, जगमोहन यादव, अंकित तैलंग, पुष्पेंद्र, अमित, आशीष, शैलू यादव, रनजीत शर्मा, कन्हैया यादव, जितेंद्र यादव, राहुल यादव, रोमू यादव, सूरज यादव, अभिशेक शर्मा, राहुल पंडित, अर्पित गुप्ता, राधा अग्रवाल, सोनल शर्मा के साथ समस्त छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

Read More »

विधायक मनीष असीजा नहीं करा सके कोई विकास कार्य

सिक्स लेन बाईपास का लेना चाह रहे श्रेय-कर रहे जनता को भ्रमित पूर्व सांसद राजबब्बर के प्रयासों से मिली थी मंत्रालय से स्वीकृति कांग्रेसियों ने की निंदा-कहा-संकुचित मानसिकता को दर्शा रहे
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष पं. हरीशंकर तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा नवीन सिक्स लेन बाईपास (उसायनी से ग्राम इन्दूमई मक्खनपुर लगभग 20 किमी) स्वीकृति को अपने अथवा प्रयासों द्वारा बताया जा रहा है जो कि झूठ का पुलिंदा है और निराधार व हास्यास्पदहै। यह दावा भारतीय जनता पार्टी व विधायक के चाल चरित्र व संकुचित मानसिकता को दर्शाता है।
श्री तिवारी व शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने संयुक्त रूप से बताया कि 20 किमी. के नवीन बाईपास को शहर शुरू होने से पहले एचएन-2 पर उसायनी जलेसर रोड से होकर पचवान नैपई होते हुये दबरई जिला मुख्यालय से आगे मक्खनपुर चैराहे पर पुनः एनएच-2 में मिल जायेगा। उल्लेखनीय मार्ग ही पहले बाईपास मार्ग को 4 लेन बाईपास मार्ग के दोनों और तोड़कर 6 लेन में परिवर्तित किया जाना था। जिसे पूर्व सांसद राजबब्बर ने इससे स्थानीय इमारतांे के ध्वस्तीकरण के नुकसान का हवाला देते हुये नये बाईपास मार्ग बनाये जाने का सुझाव अक्टूबर 2010 में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री कमलनाथ को व्यक्तिगत रूप से मिलाकर दिया। 

Read More »

विकलांग पेंशन हेतु लाभार्थी जमा करें आधार व बैंकपास बुक छायाप्रति

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा दी जा रही विकलांग पेंशन हेतु लाभार्भियों को आधारकार्ड, बैंक पासबुक तथा मोबाइल नम्बर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। विकलांग जन विकास अधिकारी शिवसिंह ने बताया कि लाभार्थी यथाशीघ्र विकासभवन माती के कमरा नं0. 105 में उपरोक्त दस्तावेजों की छायाप्रति जमा करवा दें।

Read More »

आईजीआरएस के सन्दर्भों का निस्तारण न होने पर डीएम गम्भीर

रोका 22 अधिकारियों का वेतन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर लम्बित सन्दर्भों का निस्तारण न कराए जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए 22 अधिकारियों का वेतन आहरित किए जाने पर रोक लगा दी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि तत्काल आईजीआरएस पोर्टल पर सभी सन्दर्भों का निस्तारण कराकर जांच आख्या भी उपलब्ध कराएं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने बताया कि सीएमओ, एसडीएम अकबरपुर, भोगनीपुर, डेरापुर, मैथा, सिकन्दरा तथा रसूलाबाद, जिला पूर्ति अधिकारी, बीडीओ रसूलाबाद, मलासा, पीडी डीआरडीए, डीपीआरओ, बीएसए, डीआईओएस, जिला कृषि अधिकारी, पीओ नेडा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत पुखरांयां, रनियाॅं, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, ईओ नगर पंचायत झींझक सहित कुल 22 अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश कोषाधिकारी को दिया गया है।

Read More »

कूटनीति के स्तर पर व्यर्थ का आशावाद

भारत-श्रीलंका के मध्य कतिपय मुद्दों को लेकर तनाव बना हुआ है। जल क्षेत्र और मछुआरों को लेकर प्रायः संघर्ष की स्थिति बनी रहती है। रानिल विक्रमसिंघे ने दो टूक ढंग से कह दिया है कि श्रीलंकाई जलक्षेत्र में भारतीय मछुआरों को महाजाल का प्रयोग करने की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाएगी। वास्तव में भारत और श्रीलंका के परस्पर संबंध पिछले कुछ दशकों से निरंतर जटिल बने रहे हैं। भारतीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा श्रीलंका के गृह युद्ध में हस्तक्षेप किया गया था, जिसके बाद से ही श्रीलंका और भारत के संबंधों में फिर कभी वैसी उष्मा और सहिष्णुता दिखाई नहीं पड़ सकी। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे के कार्यकाल के आखिरी दौर में तो भारत-श्रीलंका के द्विपक्षीय संबंध बहुत अधिक खराब हो गए थे। यह उम्मीद की जा रही थी कि श्रीलंका में सत्ता परिवर्तन के उपरांत भारत-श्रीलंका संबंधों को नई दिशा और उष्मा प्राप्त होगी, परंतु ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है कि इस संदर्भ में सहजता के साथ आगे बढ़ा जा सकेगा। वास्तव में विदेश नीति और कूटनीति के स्तर पर कोई भी बदलाव कभी भी यकायक संभव नहीं होता। भारत प्रायः विदेश नीति के स्तर पर पड़ोसी देशों को लेकर अनावश्यक रूप से खुशफहमी तथा व्यर्थ का आशावाद पाल लेता है, जबकि विदेश नीति को सदैव राष्ट्रीय हितों के मद्देनजर वास्तविकता, सतर्कता और सजगता के आधार पर निर्धारित किया जाना चाहिए। भारत को कूटनीति के मामले में चीन के आचरण और व्यवहार से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है, जो कभी भी विदेश नीति के संदर्भ में अनावश्यक खुशफहमी और आशावाद कभी नहीं पालता। चीन अपने नेताओं के विदेश दौरों और विदेशी नेताओं के चीन आगमन के समय कभी भी बढ़-चढ़कर न तो बयानबाजी करता है और न ही कभी इन यात्राओं को लेकर अनावश्यक उत्साह अथवा व्यर्थ का आशावाद दिखाता है। भारत को यह समझना चाहिए कि भले ही द्विपक्षीय कूटनीतिक यात्राएं कैसा भी उत्साहपूर्ण वातावरण बनाएं, परंतु असली चीज तो देश की अपनी अंदरुनी तैयारी और स्थाई शक्ति व सामर्थ्य ही होती है। यदि हम आर्थिक एवं सैन्य दृष्टि से सक्षम और सशक्त होंगे, तो अन्य देश भी हमारा सम्मान करेंगे। विदेश नीति दिखावे की वस्तु नहीं होती, वरन यह किसी देश की बुनियादी शक्ति और क्षमताओं का प्रतिबिंब होती है।

Read More »

ग्राम्य विकास मन्त्री ने दिए शादी अनुदान

योजना में 207 व समाजवादी योजना के 563 लाभार्थियों को दिए स्वीकृति पत्र व परिचयपत्र प्रदेश सरकार का मकसद गरीब, किसान, मजदूर का विकास व उसके चेहरे पर मुस्कान लाना-अरविन्द सिंह गोप
2016-12-09-07-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के ग्राम्य विकास मन्त्री व जनपद के प्रभारी मन्त्री अरविन्द सिंह गोप ने अकबरपुर महाविद्यालय में आयोजित शादी अनुदान वितरण समारोह का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। ग्राम्य विकास मन्त्री ने उ0प्र0 शासन द्वारा अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को 20000 रूपये का अनुदान उनके बैंक खाते में सीधे एफपीएमएस के माध्यम से पे्रषित की जा रही है। योजना में अनूसूचित जाति के 56 लाभार्थियों, सामान्य जाति के 58 लाभार्थियों, अल्पसंख्यक वर्ग के 23, पिछड़ा वर्ग के 70 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। इसके अलावा ग्राम्य विकास मन्त्री ने समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत ऐसे गरीब परिवार जिन्हें पूर्व में पेंशन की सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उन परिवारों की महिला मुखिया को चिन्हित करते हुए समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत लाभान्वित कराया गया। इस योजना के अन्तर्गत 563 लाभार्थियों परिवारों को परिचयपत्र वितरित किए गए । उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को प्रतिमाह पेंशन में 500 रूपये की पेंशन दी जाती है। इस पेंशन येाजना के अन्तर्गत लाभार्थी को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं साक्षरता से जुड़ी हुई शर्तें पूर्ण करने पर 50 रूपये प्रतिमाह वार्षिक वृद्धि होती है वह भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि ये प्रदेश सरकार की अत्यन्त महात्वाकांक्षी एवं अपने आप में एक अनूठी योजना है जिससे जनपद के गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों में खुशहाली तथा सरकार के प्रति आस्था का भाव भी जागृत हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन को शासन की लाभपरक योजनाओं की पूरी विधिवत जानकारी दी जाए तथा उन्हें अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित भी किया जाए।

Read More »

राज्य मंत्री जगदेव सिंह यादव ने 396 श्रमिकों को वितरित कीं साइकिलें

सरकार की लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे: जगदेव
2016-12-09-06-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के श्रम विभाग के अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जगदेव सिंह यादव ने उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिको के हितार्थ चलायी जाने वाली योजनाओ के अन्तर्गत परियोजना निदेशक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में तहसील भोगनीपुर व सिकन्दरा के 396 पंजीकृत श्रमिकों को साइकिलें वितरित कीं। राज्य मंत्री जगदेव सिंह यादव ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ सीधे जनता को मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने हाल ही में युवाओं को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन योजना हेतु पंजीकरण के निर्देश दिए थे जिसमें भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं। प्रदेश सरकार ने जनता से किए वादो को समय से पहले ही पूरा कर दिया है। पूरे प्रदेश मे सरकार की कल्याणकारी एवं लाभपरक योजनाए चलायी जा रही है। जिसमे श्रमिकांे को 10 रूपये में खाना वितरण, साइकिल वितरण, ’मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना’ तथा ’शिशु हितलाभ योजना’ तथा ’मातृत्व हितलाभ योजना’ व ’मेधावी छात्र पुरस्कार योजना’ की चेकों का वितरण आदि महत्वाकांक्षी योजना है जिसमे कोई भी पात्र श्रमिक न छूटे।

Read More »

सोनिया गांधी का जन्म दिन आज

हाथरस, जन सामना संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 9 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से पसरट्टा बाजार स्थित कार्यालय पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का 70 वां जन्म दिन धूमधाम से मनाया जायेगा।
उक्त जानकारी कांग्रेस शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य एवं महासचिव ललतेश गुप्ता ने देते हुए समस्त कांग्रेसजनों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

Read More »

मेरे समाज को भ्रमित न करें-गेंदालाल

हाथरस, जन सामना संवाददाता। अभी हाल ही में बसपा से निष्कासित सदर विधायक गेंदालाल चैधरी और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गयी है और पूर्व ऊर्जा मंत्री के आरोप पर विधायक गेंदालाल चैधरी ने पलटवार करते हुये कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में क्राॅस वोटिंग उनके बेटे ने नहीं, बल्कि खुद पूर्व मंत्री के परिवार ने की थी।
विधायक गेंदालाल चैधरी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव रामेश्वर उपाध्याय के नाम पर लड़ा गया, लेकिन सदस्यों का चुनाव परिणाम आने के बाद अध्यक्ष पद को लेकर उपाध्याय परिवार में द्वंद्व शुरू हो गया। नामांकन के आखिरी दिन विनोद उपाध्याय और रामेश्वर उपाध्याय ने पर्चे खरीदे। मेरे हस्तक्षेप से ही विनोद का पर्चा भरवाना तय हुआ। विधायक का दावा है कि पूर्व मंत्री के भाई की पत्नी ने उनके खिलाफ मतदान किया। आरोप है कि पूर्व मंत्री 2012 से ही उनका टिकट कटवाने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के कान भरे और कोर्डीनेटर से मिलकर मेरा टिकट षडयंत्र के तहत कटवाने में सफल हो गये और कोर्डीनेटर के द्वारा धन बल के सहारे पुष्टि करवा दी। उन्होंने कहा है कि मेरे खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करके मेरे समाज को भ्रमित न करें और मेरा समाज ही नहीं पूरा हाथरस जानता है कि सच्चाई क्या है?

Read More »