Monday, November 25, 2024
Breaking News

जिले में परम्परागत तरीके के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

बागपत। जिलेभर में गुरुवार को रक्षाबंधन का पर्व पारम्परिक रीति-रिवाजों के अनुसार हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और उनका मुंह मीठा कराया। भाईयों ने भी नेक के तौर पर अपनी बहनों को पैसे व गिफ्ट आइटम दिये और उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है, सारी उम्र हमें संग जीना है। जी हां, भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों ने अपने भाईयो की कलाई पर राखी बांधी। उन्हें रोली-चावल का तिलक किया और उनकी लम्बी आयु होने की कामना की।

Read More »

घुमंतु परिवार के लोगों को रक्षासूत्र बांध मनाया रक्षाबंधन

फिरोजाबाद। घुमंतु कार्यविभाग के अंतर्गत नगर के घुमंतु परिवार (लौह पीटा) के लोगों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर स्वयंसेवकों ने उनके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।
घुमंतु कार्य विभाग द्वारा चंद्रनगर महानगर में विविध स्थानों पर रहने वाले घुमंतु परिवार के लोगों से शिष्टाचार भेंट की। साथ ही उनकी कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर एवं मिष्ठान खलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूरे चंद्रनगर महानगर में पांच टोलियां निर्धारित की। जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले घुमंतु परिवार के लोगों से मिलें एवं उनसे बातचीत की। समाज के लोगों में खासा उत्साह नजर आया। इस समाज की बहनों ने भी स्वयंसेवकों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा एवं मिष्ठान खिलाया।

Read More »

रक्षाबंधन पर बालिकाओं से मुख्यमंत्री ने किया संवाद

फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी बालिकाओं व उनके परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ लोक भवन से सीधा संवाद किया। जिसका सीधा लाइव-प्रसार जनपद के विकास भवन के एनआईसी हॉल में एलईडी पर बालिकाओं को दिखाया गया। जिला प्रोबेंशन अधिकारी मिथलेश कुमार सिंह ने उपहार स्वरूप मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की विभिन्न श्रेणी में लाभान्वित की जाने वाली धनराशि के चौक, स्वीकृति पत्र एवं मिठाई का डिब्बा बालिकाओं को प्रदान किया। इस अवसर जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश कुमार सिंह ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने आपको किसी से कम न समझे, आप भविष्य की नारी शक्ति है। आप अपने लक्ष्य को निर्धारित करते आगे बढ़े।

Read More »

समस्याओं को लेकर शिक्षक 4 सितम्बर को देंगे धरना

हाथरस। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की मांगों व समस्याओं के निराकरण को लेकर शिक्षक संघ द्वारा 4 सितंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा और अपनी मांगो व समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, जिला मंत्री विजय वीर सिंह व जिला कोषाध्यक्ष यतेंद्र कुमार पाठक द्वारा उक्त जानकारी देते हुए बताया गया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपनी मांगो पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा ,प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति व तैनाती, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान आदि 18 सूत्रीय मांग पत्र के अनुसार अपनी समस्याओं को निराकरण हेतु सरकार से अनुरोध कर चुके हैं।

Read More »

ब्रह्माकुमारियों ने राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया

सिकंदराराऊ, हाथरस। ब्रह्माकुमारी आश्रम राधा नगर कॉलोनी पर ब्रह्माकुमारियों ने राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद मुशीर और कवि देवेंद्र दीक्षित शूल के आश्रम की अधिष्ठात्री ब्रह्माकुमारी नैना बहन ने राखी बांधकर स्वागत किया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और देवेंद्र दीक्षित शूल ने बहन नैना को दक्षिणा दी । राजा हुमायूं की चर्चा देवेंद्र दीक्षित शूल ने की।
ब्रह्माकुमारी नैना ने कहा कि हम नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाते हैं।

Read More »

हर्षोल्लास के साथ मनाया श्रावणी महोत्सव एवम संस्कृत दिवस

किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के खेमकरनपुर गांव में स्थित यूपीएस में श्रावणी महोत्सव एवम संस्कृत दिवस मनाया गया। महोत्सव में बच्चो ने झूला डाला। जिस पर राधा कृष्ण झूला झूल रहे गोपियां कजरी की धुन पर नृत्य किया। छात्राओं के मध्य मेहंदी प्रतियोगिता एवम राखी निर्माण की प्रतियोगिताएं भी हुई।
संस्कृत दिवस में सामूहिक संस्कृत गीत वाचन एवं अन्य प्रतियोगितायें आयोजित हुई। संचालन सहायक अध्यापक प्रतिभा गुप्ता ने किया। संस्कृत दिवस एवम श्रावणी पर सौजन्य त्रिपाठी ने प्रकाश डाला, प्रभारी प्रधान अध्यापक रमेश चन्द्र ने पूरी व्यव्यस्था की जिम्मेदारी ली।
अभिभावकों ने भी इस प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से विद्यालय में कार्यक्रम होते हैं।

Read More »

जान जोखिम डाल डग्गामार वाहनों से सफर करने को मजबूर हैं लोग

मथुरा। क्षेत्र के लोगों ने डीएम से इलेक्ट्रिक बसों को चौमुहां एवं छाता तक चलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जेनर्म बसों का संचालन बंद हो गया है। रोडवेज की अधिकांश मेल बसें यहां नहीं रुकती हैं। ऐसे में यात्रियों को डग्गामार वाहनों से यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। डग्गामार वाहनों में बैठने से हादसों का तो भय लगा ही रहता है दूसरी ओर लूट आदि की घटनाएं भी इन वाहनों में होती रहती हैं। पुलिस भी ओवरलोडिंग को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करती है। किसान सभा के जिला महामंत्री द्वारिकाधीश यादव, सभासद ठा. नरेश पहलवान सपा नेता देशराज सिंह, भाजपा के नेता विनोद कुमार वार्ष्णेय आदि ने कहा है कि बसें न चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

अतिक्रमण करने वालों पर लगाया जुर्माना

मथुरा। नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। अतिक्रमण करने वालों को सबक सिखाने के लिए निगम की ओर से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। बुधवार को निगम की ओर से छह प्रतिष्ठानों पर पांच पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आस पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। नगर आयुक्त द्वारा नया बस स्टैंड से भूतेश्वर होते हुए डीग गेट तिराहा से गोविन्द नगर थाना से श्री कृष्ण जन्मस्थान गेट नम्बर तीन तक एवं गेट नम्बर तीन से पोतरा कुण्ड तक मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री बाबा आश्रम के पास एवं डीग गेट तिराहा के पास मोटरसाइकिल रिपेयर प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा फुटपाथ पर अधिक संख्या में मोटरसाइकिल को खडा कर अतिक्रमण किया हुआ था, साथ ही गंदगी भी की गयी थी। जिसके दृष्टिगत कुल छह प्रतिष्ठानों पर कुल 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसी के यातायात पुलिस के माध्यम से अवैध रूप से सडक पर खडे वाहनों के चालान करवाये गये।

Read More »

रक्षाबंधन पर्व पर हुआ विशाल रसिया दंगलः उमड़ी भारी भीड़

हाथरस। शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट पर रक्षाबंधन की शुभ संध्या पर हर वर्ष की भांति बीती रात्रि को रसिया दंगल का भव्य आयोजन किया गया और सुबह की भोर तक जनता ने रासियों का आनंद लिया।
कामरेड भगवान दास मार्ग मुरसान गेट स्थित गंदे कुआं पर रक्षाबंधन के पर्व पर पिछले कई वर्षों से लगातार विशाल रसिया दंगल का आयोजन होता चला रहा है और इसी क्रम में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर विशाल रसिया दंगल का आयोजन किया गया और रसिया दंगल का उद्घाटन नगर पालिका परिषद की वार्ड संख्या 31 से सभासद श्रीमती बीना जैन व कोतवाली सदर इंचार्ज शिवकुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से  फीता काट कर रसिया दंगल का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर आयोजकों द्वारा अतिथियों का फूल मालाओं से लाद कर व पगड़ी पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया।
विशाल रसिया दंगल में मुकाबला रसिया अखाड़ा बीदा बाबू ओमवीर शर्मा व शंभू बांगड़े राया के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। रसिया मुकाबला में दोनों अखाड़े के बीच धार्मिक प्रसंगों के साथ-साथ मे रक्षाबंधन और चंद्रयान एंव पाकिस्तान महिला के भारत आकर शादी करने का प्रकरण रसिया के माध्यम से  सुनाए गए। जिसमें सुनाया कि- दिल से दिल के तार का जोड़ के रिश्ता प्यार का ,इजहार करके आ गई, सीमा सारी सीमाओं को पार करके आ गई सुना कर जमकर वाहवाही व तालियां बटोरी।

Read More »

वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं में आक्रोशः पुतला फूंका

हाथरस। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर आज जनपद न्यायालय प्रांगण के अधिवक्ताओं  में भारी आक्रोश है। अधिवक्ता इस घटना के विरोध में हड़ताल पर भी रहे। अधिवक्ताओं ने दीवानी परिसर में हापुड़ के डीएम और एसपी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भारद्वाज एडवोकेट और अन्य अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हापुड़ के डीएम और एसपी का तबादला कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग की। उल्लेखनीय है कि कल मंगलवार को हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही हाथरस में अधिवक्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए हड़ताल कर दी और दीवानी परिसर में नारेबाजी कर हापुड़ के डीएम और एसपी का पुतला दहन किया।

Read More »