ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में गणतन्त्र दिवस भव्यता एवं अनेक कार्यकर्मों के साथ मनाया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने स्टेडियम परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराया तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो एवं स्कूली बच्चों की परेड की सलामी ली। श्री छाबड़ा ने अपने सम्बोधन में एनटीपीसी एवं ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी। श्री छाबड़ा ने कहा की देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के लिए हम सभी को पूरी ज़िम्मेदारी के साथ काम करना है।
इस अवसर पर स्कूली बच्चो तथा सीआइएसएफ के द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
76वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर ऐतिहासिक परेड
नई दिल्ली। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया। इस वर्ष के गणतंत्र दिवस की थीम ‘स्वर्णिम भारतः विरासत और विकास’ थी। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो बतौर मुख्य अतिथि इस समारोह में शामिल हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस की परेड में एयरफोर्स के फ्लाईपास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एयरफोर्स के फ्लाईपास्ट में 40 विमानों ने हिस्सा लिया।
गणतंत्र दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
कानपुरः जन सामना संवाददाता। नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर नोडल अधिकारी रेनू पाठक की अगुवाई में कानपुर विकास प्राधिकरण में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी रेनू पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित होने वाली रंगोली को बनाने वाली टीम को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों से नवाजा जायेगा। रंगोली के माध्यम से देश की सांस्कृतिक विरासत, त्याग व तपस्या दर्शाया जा रहा है।
उत्कृष्ट विवेचना के लिये मनोज कुमार पाण्डेय को किया जायेगा सम्मानित
लखनऊ/फतेहपुरः जन सामना डेस्क। राष्ट्रीयपर्व ‘गणतंत्र दिवस’ के अवसर पर उत्कृष्ट विवेचना करने के लिये तीन पुलिस कर्मियों का सम्मान किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस महानिदेशक उप्र का ‘उत्कृष्ट विवेचना के लिये पुरस्कार’ के लिये तीन विवेचकों का नाम चयनित किया गया है। जिसमें प्रथम श्रेणी के लिये निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, द्वितीय श्रेणी के लिये निरीक्षक चैम्पियन लाल व तृतीय श्रेणी के लिये निरीक्षक देवेन्द्र नाथ मिश्र को सम्मानित किया जायेगा।
बेटियों ने मानव श्रंखला बनाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
फिरोजाबाद। अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस, राष्ट्रीय बालिका दिवस, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं चर्चित फाउंडेशन स्थापना दिवस के अवसर पर बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने, उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने के उद्देश्य से सीएल जैन महाविद्यालय में महिला कल्याण विभाग, जनआधार कल्याण समिति, नगर निगम व साइबर सेल टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण के तहत एक अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए छात्रा प्रिंशी पाराशर को कार्यक्रम का अध्यक्ष बनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही छात्रा प्रिंशी पाराशर व शुभांगी जैन सहित अतिथियों ने वृक्ष पर रेड टेप मूवमेंट कर वृक्षारोपण किया। साथ ही मानव श्रृंखला बनाते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, देश को टीबी मुक्त बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ्ता का संदेश दिया।
सपा कार्यालय पर मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती
फिरोजाबाद। सपा कार्यालय पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को समस्तीपुर के गांव पितौझिया में हुआ था। वह बिहार के दो बार मुख्यमंत्री और एक बार उपमुख्यमंत्री भी रहे। कर्पूरी ठाकुर दिग्गज नेता के साथ-साथ एक स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षक भी थे। उन्होंने हमेशा गरीबों और पिछड़ो के उत्थान के लिए कार्य किया। हम सभी समाजवादी कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर संकल्प लेते है कि उनके पंग चिंहों पर चलकर समाज के उत्थान कर सके और समाज को सही दिशा दे सके।
भव्यता से मनाया उत्तर प्रदेश का 76वां स्थापना दिवस
हाथरस। उत्तर प्रदेश के आज 76 वें स्थापना दिवस (थीम-विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश) के अवसर पर जिला स्पोर्टस स्टेडियम में जनप्रनिधिगणों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन में किया गया। विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकन्द्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिलाधिकारी राहुल पांडेय, पुलिस अधीक्षक चिंरजीव नाथ सिन्हा तथा मुख्य विकास अधिकारी सुरेशचन्द्र केसरवानी ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के छवि चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मंच पर उपस्थित जनप्रनिधिगणों एवं अधिकारियों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया।
राज्य कर्मचारी महासंघ ने मनाई कर्पूरी ठाकुर की जयंती
एस के चित्तौड़ीः फिरोजाबाद। राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा कृषि सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में रमेश चंद्र संरक्षक राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा कि हमें जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को विकास की ओर अग्रसर करना चाहिए। जावेद अली अध्यक्ष मृदा परीक्षण ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने समस्त जीवन दलितों, वंचितों, महिलाओं और अति शोषणों के उद्धार के लिए समर्पित कर दिया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता प्रेमप्रकाश कुशवाहा जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान योगेश चंद्र यादव, सुशील कुमार, ललितेश गोला, राधेश्याम, मुलायम सिंह, अनिल कुमार, हरिशंकर, पंकज कुमार, विजय प्रताप सिंह, चंद्रभान सिंह आदि उपस्थित रहे।
कुंभ की साइंटिफिक व्याख्या
ग्रह के ऊर्जाओं की
मंगलमई बेला
तटिनी पर अमृत की
छवि कुंभ मेला।
हमारे पौराणिक शब्दों के अर्थ अधिकतर सांकेतिक होते हैं। कुंभ की बात करें तो यहाँ कुंभ का अर्थ घड़ा, सुराही या कलश की बजाय पानी से अधिक ताल्लुक रखता है।
वैसे कुंभ का शाब्दिक अर्थ होता है – घड़ा। सरल सी बात है कि जब बात घड़े की हो तो सबसे पहले ध्यान पानी का आता है। जी हाँ, यहाँ संकेत जल का हीं है।
आइए समझते हैं कि कुंभ को नदी के जल या नदी स्नान से क्यों जोड़ा गया है। सबसे पहले जानते हैं कुंभ से संबंधित पौराणिक कथा के बारे में।
पौराणिक कथा
पौराणिक कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन के बाद भगवान विष्णु ने मोहिनी वेश धरकर अमृत कुंभ हासिल तो कर लिया परंतु अमृत से भरा हुआ कलश (कुंभ) लेकर जब वह जा रहे थे तो असुरों ने उस कलश को छीनने के लिए भगवान के साथ छीना झपटी की इन्हीं चेष्टाओं के बीच कलश में से अमृत की चार बूँदें छलक कर बाहर पृथ्वी पर गिर पड़ीं। यह अमृत बूँदें हरिद्वार, उज्जैन, प्रयागराज तथा नासिक में गिरी जिससे ये स्थान तीर्थ बन गए।
राजकीय पालीटेक्निक, लखनऊ में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन
लखनऊ। राजकीय पालीटेक्निक, लखनऊ में शुक्रवार को चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि महानिदेशक, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० अविनाश कृष्ण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक, प्राविधिक शिक्षा मध्य क्षेत्र, लखनऊ विजय पाल सिंह रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को ज्ञान को शिक्षा से जोडकर कौशल विकास के महत्व को बताया। उन्होने छात्रों को स्वरोजगार को बढावा देने के लिये प्रेरित किया और तकनीकी छात्रों को ज्ञान, तकनीक, सेवा एवं संस्कार चार स्तम्भों को अपनाने की बात कही जिससे उनकी पहचान निर्धारित हो सके। वहीं विशिष्ट अतिथि सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रदेश की सर्वाेच्च संस्था है जिसकी पहचान अपनी स्थापना से लेकर आज तक बनी हुई है।