हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के आदेशानुसार विधानसभा हाथरस, सादाबाद और सिकन्दराराऊ की सुचारू ढंग से मतगणना 11 मार्च शनिवार को एमजी पालीटैक्निक में सम्पन्न कराने के लिये मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना माइक्रो आब्जर्बर, संकलन पर्यवेक्षक तथा चतुर्थश्रेणी कर्मी की तैनाती की गई है। प्रथम मतगणना प्रशिक्षण 06 मार्च 2017 सोमवार को प्रातः 11 बजे से मनोरंजन कक्ष नई पुलिस लाईन हाथरस में सम्पन्न होगा।
Read More »शिविर में हुआ 100 मरीजों का नेत्र परीक्षण
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव अजरोई में स्व0 इं0 टीकम सिंह की स्मृति में कल्याण करोति श्री जी बाबा चिकित्सा संस्थान गोवर्धन रोड मथुरा के बैनरतले लगाए गये नेत्र. जांच शिवरि में सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें मोतियाबिंद, नाूखना, परवाल, काला पानी, आदि की जांच की गई।
Read More »नहीं हो सकी मतगणना
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव खिटौली कटैलिया में ग्राम प्रधान के खिलाफ याचिका के बाद फिर से मतगणना कराने के एसडीएम ने निर्देश दिए थे। आरओ और एआरओ के न पहुंचने के कारण मतगणना नहीं हो सकी। सभी अधिकारी बिना मतगणना के ही वापस लौट आए।
Read More »शीघ्र बरामद करें शुभम को नहीं तो आन्दोलन
ईंट भट्टा व्यापारियों ने की सीबीआई से जांच की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के दिल्ली वाला चैक निवासी ईंट भट्टा व्यवसायी अमरीश माहेश्वरी के पुत्र शुभम माहेश्वरी की लगभग 15 दिन बाद भी बरामदगी नहीं होने पर आज जहां अखिल भारतीय युवा वैश्य एकता परिषद द्वारा पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपा गया है वहीं उ.प्र. ईंट निर्माता समिति लखनऊ व हाथरस जिला ब्रिक क्लिन एसोसियेशन ने देश के ग्रहमंत्री को ज्ञापन भेजकर बरामदगी की मांग की है। अखिल भारतीय युवा वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों ने आज ईंट भट्टा व्यापारी के पुत्र व छात्र शुभम माहेश्वरी की शीघ्र बरामदगी को लेकर आज पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपा और कहा कि छात्र शुभम माहेश्वरी का पिछले करीब 15 दिन से कोई सुराग नहीं लगा है जिससे वैश्य समाज में भारी आक्रोश है।
नवागत डीएम ने लिया चार्ज
कानून व्यवस्था को प्राथमिकता
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नवागत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुक्रवार को जिले का कार्यभार संभाल लिया। चार्ज लेने के बाद डीएम ने कोषागार पहुंच कर वहां भी आवश्यक पत्रावली पर हस्ताक्षर किये। इस दौरान जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिलाधिकारी राजेश प्रकाश एवं पुलिस कप्तान हिमाशु कुमार का तबादला किए जाने के बाद दोनों अधिकारियों ने गुरूवार की रात को चार्ज छोड दिया। वहीं नवागत जिलाधिकारी नेहा शर्मा शुक्रवार की सुबह जिला मुख्यालय पहुंची।
सचिवों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गत वित्तीय वर्ष के दौरान विकास कार्यो का खर्च शासन द्वारा वेबसाइट पर अपलोड नहीं कराने वाले ग्राम सचिवों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश सीडीओ ने दिए हैं। बताते चलें कि गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान ग्राम विकास के लिए राज्य वित्त और 13 वें वित्त आयोग द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो के लिए लाखों रूपये की धनराशि निर्गत की थी।
Read More »एडीएम व मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण
निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी, जिम्मेदारी, ईमानदारी व फुलप्रूफ व्यवस्था के बीच सम्पन्न होगी मतगणना: डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देश में 11 मार्च को विधानसभा सामान्य निर्वाचन मतगणना कार्य को सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक व पारदर्शी तरीके से सम्पन कराने के लिए अकबरपुर महाविद्यालय में दो पालियों में मतगणना कार्मिकों, मतगणना टेबिल पर्वेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्बर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि चारों विधानसभाओं की मतगणना निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी, जिम्मेदारी, ईमानदारी व फुलप्रूफ व्यवस्था के बीच सम्पन्न होगी।
डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल पर किया निरीक्षण
मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, पान, बीड़ी, सिगरेट व मोबाइल पूरी तरह से होगा प्रतिबंधित: डीएम-एसपी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने जनपद की विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य को सकुशल, शांतिपूर्वक व फुलफ्रूप व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराने के उददेश्य से स्टेडियम मतगणना स्थल जहां चारों विधानसभाओं के मतगणना कार्य किया जाना है का निरीक्षण किया।
टेनरियों में लगाये जा रहे माॅनीटरिंग सिस्टम
कार्यदायी कम्पनी पर लापरवाही का लगाया गया आरोप
कानपुर, कमल मिश्रा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पूर्व में टेनिरयों में आॅनलाइन एफ्लुएंट मानीटरिंग सिस्टम लगाने के निदेश दिये गये थे, लेकिन कुछ टेनरियों में अभी तक यह सिस्टम नही लग सका है जिसमें कार्यदायी कम्पनियों की लापरवाही सामने आ रही है। टेनरियों में माॅनीटरिंग सिस्टम लगाने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया गया था।
भाजपा नेता विवेकशील शुक्ला का निधन
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। किदवई नगर विधान सभा से पिछले विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी रहे विवेकशील शुक्ला उर्फ बीनू शुक्ला का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी के अनुसार श्री शुक्ला के निधन की वजह हार्ट अटैक पड़ना है। यह खबर मिलते ही भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई।अंतिम यात्रा शाम 3 बजे निकलेगी और उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार भैरवघाट पर किया जायेगा।
यह जानकारी भाजपा जिला मंत्री (दक्षिण) संजय कटियार ने दी।