Sunday, November 3, 2024
Breaking News

राशन डीलर की अभद्रता के चलते महिलाओ ने हाईवे किया जाम

फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई हाईवे को राशन डीलर की मनमानी के चलते दर्जनों महिलाओं ने आक्रोशित होकर जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित महिलाओं को समझाने के बाद जाम को खुलवाया।
सैलई क्षेत्र में सोनवीर नामक व्यक्ति के नाम से राशन की दुकान है। जहां आये दिन किसी ने किसी बात को लेकर उपभोगता व राशन डीलर के मध्य कहासुनी होती रहती है। रविवार की सुबह दर्जनों क्षेत्रीय महिलाओं -पुरूषों ने राशन डीलर के खिलाफ आक्रोशित होकर हाईवे को जाम कर दिया। जाम लगते ही वाहनों की कुछ ही देर में लम्बी-लम्बी कतारें लग गयी। जाम की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुच गयी।

Read More »

नाले में बहते मिले छात्र-छात्राओं के अरमान

सीडीओ भटिण्डा के लिये डाकखाने में की थी रजिस्ट्री
अनसुलझा सवाल बनी यह बात-आखिर कैसे पहुंचे नाले तक?
रजिस्ट्री की पर्ची भी है परिजनों के पास-आज जायेंगे डाकघर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। कितनी आश्चर्य भरी बात है कि जिन अरमानों को एक लिफाफे में संजोकर छात्र-छात्राओं ने डाकघर में रजिस्ट्री की थी कि शायद कल उनका भविष्य बन जायेगा, वह किसी नाले में बहते मिलेंगे। ऐसा ही हुआ है शहर फिरोजाबाद में थाना दक्षिण क्षेत्र भाऊ के नगला के पास कई छात्र-छात्राओं द्वारा सीडीओ भटिण्डा के लिये डाकघर से की गयी रजिस्ट्रियां नाले में बहती देखी गयीं। वहां किसी युवक ने बहते देखा तो नंबर देख फोन किया तो पता चला कि वह तो अभी पांच एक सप्ताह पहले की ही हैं, इस पर बहती रजिस्ट्रियों में से कुछ को निकाल लिया गया। अब सवाल यह उठता है कि डाकघर में दी गयीं रजिस्ट्रियां नाले तक कैसे पहुंची? खैर जो भी हो लेकिन इन छात्र-छात्राओं के अरमान तो पानी में बह ही गये, जिनकी यह रजिस्ट्रियां थीं।
बताते चलें कि रविवार दोपहर थाना दक्षिण क्षेत्र भाऊ के नगला बड़ा नाला में कई रजिस्ट्रियां बह रहीं थीं जिनको देख वहां से गुजरते युवक ने एक रजिस्ट्री पर लिखे नंबर से उस पर फोन किया तो पता चला कि एक सप्ताह पहले की गयीं रजिस्ट्रियां हैं। इस पर कुछ लिफाफे निकाल लिये गये। ये लिफाफे थाना लाइनपार क्षेत्र नगला विश्नू निवासी छोटेलाल इंटर काॅलेज के शिक्षक अव्वल सिंह के पुत्र रवि, यहीं के निवासी प्यारेलाल पुत्र धर्मेंद्र और आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र मेहरा निवासी सरिता पुत्री विजय सिंह के निकले।

Read More »

फिरोजाबाद कांग्रेस में नहीं फिलहाल कोई फेरबदल

हरीशंकर तिवारी जिलाध्यक्ष व गुलाम जीलानी ही रहेंगे शहर अध्यक्ष
राजबब्बर को पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर भी जताया गया हर्ष
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर जहां फिर से प्रदेश अध्यक्ष की कमान यहां के सांसद रह चुके सिने अभिनेता राजबब्बर संभालेंगे तो वहीं 2019 के चुनाव तक फिलहाल सभी जिलों में जिला व शहर की कमान भी पूर्ववत रहेगी। अर्थात फिरोजाबाद में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पद पर हरीशंकर तिवारी व शहर अध्यक्ष के पद पर गुलाम जीलानी बरकार रहेंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस कदम से जहां कांग्रेसियों में हर्ष की लहर है तो वहीं राजबब्बर को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाईयों का दौर भी शुरू हो गया है। इसके अलावा जिला व शहर की कमान एक बार फिर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी व शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी को मिलने पर कांग्रेसियों ने हर्ष जताया है। कांग्रेस पदाधिकारियों में शहर पीसीसी सुबूर अली ने कहा कि वे जिला व शहर अध्यक्ष की जोड़ी बरकरार रहने से कांग्रेस को जिले में मजबूती मिलेगी।

Read More »

राहुल गांधी के निर्णय का किया स्वागत

गगनभेदी नारों के बीच दी गयीं बधाईयां
जिला व शहर कांग्रेस की संयुक्त बैठक में उमड़े कांग्रेसी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी की अध्यक्षता में इस्लामियां इंटर काॅलेज में हुई। संचालन शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने किया। जिलाध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजबब्बर जी को पुनः कांग्रेस की कमान सौंपी है। बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेसीजनों ने ध्वनीमत से इस प्रस्ताव का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद, राजबब्बर जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाये। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर जी को बहुत बहुत बधाईयां दीं।
साथ ही कहा कि अब जनता जागरूक हो रही है। नरेंद्र मोदी का भ्रमजाल समाप्त होता जा रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी।

Read More »

भगवन्ती देवी ले लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। भगवन्ती पत्नी बाबूलाल निवासी उमरा थाना मिल एरिया रायबरेली ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में अपने पति को गायब कर एवं उनकी हत्या का आरोप दयाराम पाल निवासी कसेहटी पर लगाया है। और कहा कि दयाराम पाल 4/12/2017 को मेरे घर आये और मेरे सामने मेरे पति को मोटर साइकिल पर बैठाकर ले जाने लगे तब मेरे द्वारा पूछने पर बताया कि मै अभी इन्हीं घर छोड़ दंगा। लेकिन जब शाम हो गयी मेरे पति घर नहीं लौटे तो मै दयाराम पाल के घर गयी वह भी घर पर नहीं मिले और न ही मेेरे पति मिले। मैने अपने पति को बहुत खोजा तब मुझे पता चला कि दयाराम मेरे पति को ले जाकर जहर मिलाकर बेहोस करके अधमरा कर दिया और जिला अस्पताल में भर्ती है जहाॅ उनका इलाज हुआ है वहीं सदर अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी है। इस घटना की सूचना मेरे द्वारा पुलिस को दी गई लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। उपरोक्त घटना के बाद से दयाराम पाल घर से फरार चल रहा है। वहीं मेरे पति के नाम ग्राम उमरा में खेती थी जिसको दयाराम पाल ने बेचवा दिया था और पूरा पैसा अपने पास रख लिया। जिसका मेरे पति हमेशा पैसे की मांग करते रहते थे।

Read More »

प्रधानमंत्री आवासों की फोटो लेकर करायें अपलोड : DM

इटावाः राहुल तिवारी। ग्राम स्तरीय अधिकारी सेकेटरी, ग्राम विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों का रोस्टर के अनुसार भ्रमण करें और प्रतिदिन प्रधानमंत्री आवासों की फोटो लेकर अपलोड करायें, साथ ही खण्ड विकास अधिकारी को फोटो अपलोड की सूचना देगे, खण्ड विकास अधिकारी सुनिश्चित करें कि सेक्रेटरी द्वारा किये गये भ्रमण की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध करायी जाये, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो को द्वितीय किश्त की धनराशि तत्काल रिलीज की जाये, 31 जनवरी तक आवासो का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, निर्धारित समय में आवास पूर्ण न कराने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत सेक्रेटरी अपने क्षेत्र मे शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण करायें ताकि जनपद को ओडीएफ श्रेणी में लाया जा सके।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने विकास भवन के सभागर में खण्ड विकास अधिकारिये, सेक्रेटरी एवं ग्राम विकास अधिकारियों की आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होने नरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ शौचालय में सबसे खराब कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों के सेकेटरी के जमकर फटकार लगायी वहीं अच्छा कार्य करने वालो की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा कार्य करने वाले 10 सेक्रेटरियों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाये साथ ही सबसे खराब प्रगति वाले को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाये तथा जो सेक्रेटरी 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और उनके द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है। खराब प्रगति है, को चिन्हित कर बीआरएस देने की कार्यवाही की जाये।

Read More »

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा गरीब का आशियाना

बीडीओ ने मामले को दबाया, डेढ़ माह बाद भी नहीं मिला न्याय
खीरों, रायबरेली। प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली थमने का नाम नहीं ले रही। अधिकारियों की कारगुजारी से एक पात्र लाभ पाने से वंचित हो रहा है और न्याय की गुहार लगाते हुए महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रहा है। खंड विकास अधिकारी की मनमानी सरकारी मंशा पर भारी पड़ रही है, वह गरीब को उसका हक देने के बजाय प्रधान पति और भट्ठा मालिक के बचाव को तरजीह दे रहे हैं।
बताते चलें कि परमेश्वर (40) पुत्र स्वर्गीय ईश्वरदीन निवासी दुकनहां ने बीते वर्ष नवंबर माह की 16 तारीख को आवास की किस्त में धांधली से संबंधित एक शिकायती पत्र बीडियो को दिया था। शिकायतकर्ता का आरोप था कि ग्राम प्रधान बिटूल साहू के पति रामबरन साहू ने धोखे से उससे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर 40000 रुपये किस्त का धन दुकनहां स्थित चित्रांश ब्रिक फील्ड के मालिक मनोज श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र श्रीवास्तव के खाते में ट्रांसफर करा दिया था। बीडियो ने मामले में जांच के बजाए उल्टा शिकायतकर्ता के घर पर तीन दिन के अंदर निर्माण कार्य शुरू न कराए जाने पर गबन के आरोप के तहत कार्यवाही किए जाने की एक नोटिस चस्पा करा दिया था। प्रधान पति और भट्ठा मालिक ने उसी दिन देर शाम गरीब के घर पहुंच कर धमकाया और शिकायत वापस लेने को कहा। जिसकी तहरीर पीड़ित ने थानाध्यक्ष को दिया। उस पर आज तक एसओ ने कोई कार्रवाई नहीं किया। इसके बाद 4 दिसंबर को पीड़ित ने जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया।
परमेश्वर ने बताया कि 15 दिन पहले बीडियो ने मुझे अपने कार्यालय बुलाकर कहा कि भट्ठा मालिक से ईंट ले लो और यह लिखकर दो कि तुमने ईंट खरीदने के लिए पहली किस्त का धन खुद भट्ठा मालिक के खाते में ट्रांसफर किया था। लिखकर देने से मना करने पर उन्होंने

Read More »

इटावा पुलिस ने दबोचे 114 अपराधी

इटावाः राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देशन में सिर्फ 12 घंटे चलाये गये आपरेशन चक्रव्यूह में पुलिस ने फरार और वांछित 114 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इटावा जिले में यह अब तक की सबसे बड़ी पुलिस कार्रवाई मानी जा रही है। आज से पहले इतनी बड़ी तादात में अपराधी एक साथ कभी नहीं पकड़े गये। एसएसपी वैभव कृष्ण ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के क्रम पुलिस उपाधीक्षकों की निगरानी में चलाये गये आपरेशन चक्रव्यूह में 78 वारंटी और 3 वांछितों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली में 3 वांछित और 10 वारंटी, सिविल लाइन में 4, इकदिल में 7 वारंटी, फ्रेंड्स कालोनी में 3, भर्थना में 8 वांछित और 10 वारंटी, बकेवर में 5 वांछित और 8 वारंटी, उसराहार में एक वांछित और 4 वांरटी, लवेदी में 6 वारंटी, जसवंतनगर में 5 वांछित और 9 वारंटी, बढ़पुरा में एक वांछित और 7 वांरटी, बलरई में एक वारंटी, पछायगांव में 4 वारंटी, सैफई में 4 वांछित और एक वांरटी, बसरेहर में एक वांछित एक वारंटी, चैबिया में एक वांछित और द वांरटी और वैदपुरा सा 3 वांछित और 5 वांरटिबदल को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में एक बलात्कार, दो चोरी, 3 बलवा, डाक्टर से मारपीट के 3, महिला अपहरण के मामले में एक, नाबालिग अपहरण के मामले में एक, हत्या में दो, जालसाजी में एक, छेड़छाड़ में 5, मारपीट में 6, अवैध शराब की तस्करी में एक, दहेज हत्या में 4, जानलेवा हमला में 4, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आपरेशन चक्रव्यूह में जिले भर के सभी थानों के पुलिस बल के अलावा पुलिस कार्यालयों में तैनात फोर्स को तैनात किया गया था।

Read More »

अंडर आम्र्स डार्क को कैसे करें दूर

अधिकांश महिलाएं टाॅपलेस गाउन या स्लीव लैस कपड़े पहना पसंद करती हैं, जब अंडर आर्म क्षेत्र में किसी भी तरह त्वचा टोनिंग या मैलापन हो तो इसे ढककर रखना ही सही है। अगर आप भी काले अंडर आर्म की समस्या से परेशान हैं, तो आइए जानते हैं ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर सी डब्लु सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से अंडर आर्म को गोरा करने के तरीके के बारे में, ताकि आप भी बिना किसी झिझक के खुल कर टाॅपलेस गाउन या स्लीव लैस कपड़े पहन सकें ।
अंडर आर्म के बालों को हटाने के लिए लोग रेजर का प्रयोग करते हैं। शेविंग करने से थोड़े बाल छूट जाते हैं, जो भद्दे भी लगते हैं जिस कारण से आपके अंडर आर्म डार्क होने लगते हैं। ठीक ऐसा ही बाल साफ करने वाली क्रीम के उपयोग से भी होता है। इसलिए बालों को साफ करने के लिए वैक्सीन करना उचित रहता है, क्योंकि इसमें बाल जड़ से साफ होते हैं और निशान भी नहीं रहता।
मृत कोशिकाओं के कारण डार्क अंडर आर्म, मृत कोशिकाओं के संचय का परिणाम भी हो सकता है। इसलिए अंडर आर्म में डार्क पपड़ी को लैक्टिक एसिड के साथ एक स्क्रब की मदद से धीरे से हटाना चाहिये।
प्रोडक्ट्स का जरूरत से ज्यादा उपयोग करनाः यह पाया गया है कि डियोड्रेंट में मौजूद रासायनिक यौगिकों डार्क अंडर आर्म का कारण बनते हैं। इनका अधिक उपयोग रंजकता ;पिग्मन्टैशनद्ध पैदा करता है, जो स्थायी रूप से गहरे रंग की बगल का कारण बनते हैं। इसलिए बगल की गंध के लिए कोई प्राकृतिक तरीके का प्रयोग करें या फिर संवेदनशील त्वचा वाले डियोड्रोंट प्रयोग करें।

Read More »

भ्रष्टाचार एक बीमारी

भ्रष्टाचार का सामान्य अर्थ किसी व्यक्ति के द्वारा किसी प्रतिष्ठित पद पर रहते हुए अपनी ताकत का अनुचित रूप से प्रयोग है। वैसे, भ्रष्टाचार शब्द से ऐसा प्रतीत होता है कि यह शब्द एक चोरी, अनैतिक या गलत व्यवहार का आशय है। शाब्दिक रूप में भ्रष्टाचार अर्थात भ्रष्ट-आचार। भ्रष्ट यानी बुरा या बिगड़ा हुआ तथा आचार का मतलब है आचरण। अर्थात भ्रष्टाचार का शाब्दिक अर्थ है वह आचरण जो किसी भी प्रकार से अनैतिक और अनुचित हो।
जब कोई व्यक्ति न्याय व्यवस्था के मान्य नियमों के विरू( जाकर अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए गलत आचरण करने लगता है तो वह व्यक्ति भ्रष्टाचारी कहलाता है। आज भारत जैसे सोने की चिड़िया कहलाने वाले देश में भ्रष्टाचार अपनी जड़ें बहुत तेजी से फैला चुका है। जीवन के हर क्षेत्र में यह बुराई यानी बीमारी मौजूद है। यह एक ऐसी बीमारी है जिससे सभी भली भांति परिचित है। यह किसी भी व्यक्ति की मनोदशा पर हावी होकर उसे दुष्प्रभावित कर सकता है।
भ्रष्टाचार के कई प्रकार होते है। यह प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से संमाज पर दुष्प्रभाव डालता हैं। खेल जगत, शिक्षा जगत, राजनीति एवं विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में भ्रष्टाचार ने अपनी बुरी छाप को छोड़कर हित में बाधा पहुंचाई है। जैसे रिश्वत, काला- बाजारी, जान-बूझकर दाम बढ़ाना, पैसा लेकर काम करना, सस्ता सामान लाकर महंगा बेचना आदि।
आज के आधुनिक परिवेश में हर पाचँ में से कम से कम चार व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।जिससे सार्वजनिक संपत्ति की बर्बादी, व्यक्ति बिशेष का शोषण, अनैतिक आचरण अपने पांव दिन रात फैलाए जा रहा है। आज व्यक्ति पैसों के लालच में आकर अपने साथ साथ देश का भी पतन कर रहा है।
भ्रष्टाचार के कई कारण होते हैं। जैसे जब किसी को अभाव के कारण कष्ट होता है तो वह भ्रष्ट आचरण करने के लिए विवश हो जाता है। असमानता, आर्थिक, सामाजिक या सम्मान, पद -प्रतिष्ठा के कारण भी व्यक्ति अपने आपको भ्रष्ट बना लेता है। हीनता और ईर्ष्या की भावना से शिकार हुआ व्यक्ति भ्रष्टाचार को अपनाने के लिए विवश हो जाता है। साथ ही रिश्वतखोरी, भाई-भतीजावाद आदि भी भ्रष्टाचार को जन्म देते हैं।

Read More »