Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सर्व शिक्षा अभियान को लग रहा पलीता, सरकारी किताबें पहुंची कबाड़ी की दुकान

हमीरपुर। जिले में एक विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को नि:शुल्क बंटने आई किताबें हेडमास्टर ने कबाड़ी को बेच डाली। इस मामले की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने हंगामा किया। शिकायत पर ए.बीएसए ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सरकारी कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को नि:शुल्क बंटने आई पुस्तकें कबाड़ी को बेचे जाने का मामला सामने आया है। मामले की भनक लगते ही ग्रामीणों की भीड़ ने स्कूल में हंगामा किया, जिससे कबाड़ी उल्टे पांव भाग गया। सूचना पाते ही एबीएसए मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More »

गॉडसे यूथ बिग्रेड ने सड़कों पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन

इटावा। इटावा जनपद के कोतवाली इलाके में नगर पालिका के सभासद के घर हुई नौकरानी की हत्या का सही खुलासा न करने का आरोप लगाते हुए गाड़से यूथ बिग्रेड ने सड़को पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचे। गाड़से बिग्रेड के राष्ट्रीय संरक्षक अमरदीप माथुर के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राजनैतिक दबाब के चलते पुलिस मुख्य आरोपी को छोड़ दिया है जबकि निर्दोष ट्यूटर को जेल भेजने का काम किया। अमरदीप माथुर ने सवाल उठाए और कहा कि जब सभासद के घर मे हत्या हुई तो घर के लोग कहां गए हुए थे जिस ट्यूटर को जेल भेजा वह जिन बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आते थे वह घटना के समय कहां थे। इटावा पुलिस गुनहगार को बचाने का काम कर रही है जबकि बेगुनाह को जेल भेज दिया है।जबकि पुलिस घटना का सत्यता के आधार पर खुलासा नही करती उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

Read More »

जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट, पत्नी को किया लहूलुहान

कानपुर, राघवेंद्र सिंह। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में किराए के मकान में रहने वाला राकेश शटरिंग में सरिया का जाल बिछाने का काम करता था। राकेश की पत्नी सोनी रक्षाबंधन के मौके पर अपने मायके फतेहपुर गई हुई थी। बृहस्पतिवार की देर रात सोनी अपने 20 वर्षीय भाई राजा के साथ घर वापस लौटकर आई। जहां पर पति ने अपनी पत्नी से रक्षाबंधन में मिले अट्ठारह सौ रुपए वापस करने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते राकेश ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बीच-बचाव करने के लिए आये साले की गर्दन और सिर पर राकेश ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिया।

Read More »

दिव्यांगजनों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

कानपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज श्रमिक कल्याण भवन शास्त्री नगर में दिव्यांगजनों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अनुरोध पर किया गया। वैक्सीनेशन कैम्प का उद्घघाटन गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने किया।
विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि सरकार सभी का वैक्सीनेशन कराना चाहती है जिससे कि करोना की महामारी से बचा जा सके उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि गोविन्द नगर विधानसभा के सभी मतदाता को वैक्सीनेशन लग जाए। जिससे कि कोई भी करोना की बीमारी से पीड़ित ना रहे।

Read More »

ममता गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन पर घटतौली का आरोप

कानपुरः राघवेन्द्र सिंह। शहर दक्षिणी इलाके के बर्रा-4 में स्थित ममता गैस एजेंसी के होम डिलीवरी मैन की चोरी उस वक्त पकड़ी गई जब वह एक सिलेंडर डिलीवरी करने पहुँचा। जब ग्राहक ने सिलेंडर को उठाया तो कम लगने पर वजन कराया। जिसके बाद सिलेंडर में 3 से 4 किलो गैस कम निकली। इसके बाद ग्राहक ने ट्राली में रखे अन्य सिलेंडर को भी तौलाया तो सभी सिलेंडरों का अमूमन यही हाल था लगभग सभी मे गैस कम थी। जिसके बाद ग्राहक ने एडीएम आपूर्ति को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुँचे इंस्पेक्टर ने मौके से 12 सिलेंडर की गैस चोरी पकड़ी गई जिसके बाद अधिकारियों ने 12 सिलेंडर सीज कर अपने साथ ले गए है।

Read More »

रिठारी गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर उपचार

– गांव में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने की सूचना पर पहुंची टीम
– 80 घरों का सर्वे किया, 43 सामान्य मरीजों को दवाए दी, 15 मरीजों की जांच की गई
हमीरपुर। कुरारा ब्लाक के रिठारी गांव में डेंगू बुखार फैलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। गुरुवार को टीम ने गांव में कैंप लगाकर मरीजों का उपचार किया। 15 मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर मौके पर ही जांच की गई, लेकिन किसी को भी मलेरिया, डेंगू या कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई। गांव के चार मरीजों के कानपुर में भर्ती होने और दो के ठीक होकर वापस लौट आने की पुष्टि हुई हैं। इन चारों मरीजों की बुखार की वजह से प्लेटलेट्स कम हुई थी। किसी को डेंगू की पुष्टि नहीं हुई थी। मौसम में बदलाव के साथ ही मलेरिया, डेंगू का प्रकोप बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि रिठारी गांव प्रधान चंद्रेश सिंह गौर ने गांव में बुखार फैलने और चार मरीजों के कानपुर में भर्ती होने की सूचना दी थी। जिसके बाद टीम ने गांव में कैंप लगाकर उपचार किया।

Read More »

खून की कमी से परेशान महिला दिया खून

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि निवादा निवासी बेबी सिंह पत्नी रतन सिंह को बुंखार आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां जांच के बाद रिपोर्ट में खून की कमी बताई गयी। जिस पर पीड़ित के परिजन एबी पांजिटिव ग्रुप के खून के लिये जिला अस्पताल ब्लड बैंक गये जहां उन्हे खून नहीं मिला तो वह निराश हो गये जिसकी सूचना समिति के सहयोगी रोहित सिंह को मिली सूचना मिलने पर रोहित ने समिति के सदस्यों को सूचित कराया। जो जिला अस्पताल में मौजूद थे। तो समिति ने पीडित महिला के लिये एबी पांजिटिव ब्लड के प्रबंध हेतू लोगो से संपर्क करना चालू किया। जिस पर चैथी बार रक्तदान करने आये कुरारा से विजय ओमर जो की हमीरपुर आयकर विभाग मे एकाउंटेंट पद पर तैनात हैं। समिति वीर रक्तदानी को हृदय से सलाम करती है।

Read More »

भाजपा के नाराज पार्षद ने जोनल अधिकारी को अंगौछे में लपेटा, हुई नोकझोंक

कानपुर। वार्ड 87 को बीजेपी पार्षद मेनका सेंगर ने आज नगर निगम के कार्यालय पहुंचकर हंगामा करते हुए जोनल स्वास्थ अधिकारी सुरेश यादव को बंधक बनाने का प्रयास किया। साथ ही ये आरोप लगाया है कि उनके वार्ड में 14 सफाई कर्मचारी नगर निगम के द्वारा नियुक्त किए गए हैं। जिनमें से 14 में से 12 कर्मचारियों की कई महीनों से सैलरी नहीं आई है। जिसको लेकर कई बार उन्होंने जोनल स्वास्थ अधिकारी से शिकायत की है। मगर उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही थी। साथ ही कर्मचारियों के अभद्रता भी करते हैं। जिसको लेकर आज सभी कर्मचारियों ने पार्षद को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा काटा।
पार्षद द्वारा अधिकारी को भगवे अंगौछे मे लपेटने का वीडियो भी वायरल: जोनल अधिकारी को अंगौछे में लपेट कर खींचने का भी वीडियो बहुत जोरो से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जोनल अधिकारी को किस तरह पार्षद अंगौछे से खींचती नजर आ रही है।
क्या कहा पार्षद ने ?

Read More »

सब्जी खरीदने आये युवक की बाईक हुई चोरी

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र चोरों लुटेरों का गढ़ बनता जा रहा है। जहाॅ पुलिस केवल गश्ती के नाम मलाई काट रही है। बर्रा पुलिस चोरी और छिनैती को रोकने में सुस्त है। जिसका मजा चोर लुटेरे ले रहे हैं।
कुछ दिन पहले हुई मोबइल लूट का व साईकिल छिनैती का मामला तो फाईल मे रद्दी बन गई।
आज का ताजा मामला बर्रा आठ के राम गोपाल सब्जी मंडी का है। जहां जरौली फेस वन निवासी सूर्य प्रकाश त्रिपाठी पुत्र विजय शंकर त्रिपाठी शाम सात बजे घर से रामगोपाल चैराहा सब्जी लेने आये थे। गाडी खडी करके कुछ दूरी पर सब्जी खरीदने लगेे। वापस आने पर देखा तो बाईक गायब थी। जिसके बाद सूर्य प्रकाश ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 ने मौके पर जाॅच कर थाने पहुंच कर लिखित शिकायत देने की बात कह पीडित को थाने भेजा।

Read More »

आरक्षण खत्म करने विरोध में काली पट्टी बाध कर किया प्रदर्शन

कानपुर। केन्द्रीय सुरक्षा बलों की नौकरियों में विकलांग व्यक्तियों का आरक्षण कोटा खत्म करने के विरोध में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने किदवई नगर के एच ब्लाक चैराहा स्थित शनि देव मंदिर में काली पट्टी बाध कर थाली और ताली पीट कर प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों की नौकरियों में विकलांगों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर दिया है। आईपीएस, रेलवे सुरक्षा बल, दिल्ली, अंडमान और निकोबार, लक्ष्यदीप,दमन दीप, दादरा और नगर हवेली, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल सहित सशस्त्र पुलिस बल की नौकरियां आरक्षण हटाने वालों में शामिल हैं।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार व जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी ने कहा कि समानता के अवसर और समाज के पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की बात करने वाली बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के इस फैसले की हम निन्दा करते हैं।

Read More »