सिकन्द्राराऊ। हाथरस रोड स्थित गांव लश्करगंज के समीप पैदल जा रहे एक किसान को तेज रफ्तार मारुति वैन ने टक्कर मार दी। जिसके परिणाम स्वरूप मौके पर किसान की मौत हो गई। गांव सुंदरपुर थाना सिकंदराराऊ निवासी गंगा प्रसाद उर्फ पप्पू पुत्र कल्लू सिंह उम्र 45 वर्ष आज दोपहर को अपने गांव से पैदल पैदल सिकंदराराऊ की ओर आ रहे थे।
Read More »वैक्सीनेशन कैम्प में 250 को लगा कोविड शील्ड का टीका
हाथरस। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एक वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन आर्य समाज मुरसान गेट पर किया गया। जिसका उद्घाटन सदर विधायक हरीशंकर माहौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक माहौर ने जनता से अपील की कि अपना समय आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। अगर हमें कोरोना की चैन को तोड़ना है तो वैक्सीनेशन जरूरी है। परंतु वैक्सीनेशन के पश्चात भी 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी के नारे को साथ लेकर चलना होगा।
Read More »डीएम ने जनता दर्शन के दौरान सुनी समस्याएं
चंदौली। जनता दर्शन में आये जन सामान्य की सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए आम जन की समस्याओं व शिकायतों को जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में गम्भीरता पूर्वक सुना। जनता दर्शन के दौरान बारी.बारी फरियादियों से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर समस्याओं से अवगत कराते हुए, तत्काल समुचित कार्यवाही करते हुए समस्या का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। संबंधित अधिकारियों से कहा प्रार्थना पत्र पर फरियादियों के मोबाइल नंबर अंकित है, कृत कार्यवाही से अवगत करवाया जाय। निस्तारण के अवधि में लेटलतीफी ठीक नहीं। इसके लिए फरियादियों से समन्वय स्थापित करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। सुषमा देवी पत्नी स्व0 रमेश चंद्र श्रीवास्तव निवासी वार्ड नंबर 9 नगर पंचायत चंदौली के द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास के द्वितीय किस्त न मिलने से मकान अधूरी पड़ी होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए 4 दिन के अंदर द्वितीय किस्त का भुगतान करने के साथ स्वयं को अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा भी प्राप्त शिकायतो में से गेंहू खरीद का भुगतान का मामला सामने आया।
Read More »भाजपा की कथनी-करनी में भारीअंतरः अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की कथनी करनी में भारी अंतर है। वह दोगली नीतियों पर चलती है। उन्होंने कहा कि कालाधन खात्मे के नाम पर उसने नोटबंदी के समय सभी को लाइन में लगा दिया और फिर विशेषज्ञों की चेतावनी की उपेक्षा कर कोरोना की दूसरी लहर में तड़प.तड़प कर हजारों मौतें हो गई। विकास का झूठा सपना दिखाया ,जिसकी अब पोल खुल चुकी है। जनता भाजपा से निजात पाने के लिए और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस.वे का भी खूब प्रचार किया गया पर हकीकत में उसका निर्माण कार्य बीरबल की खिचड़ी की तरह चल रहा है। पता नहीं वह कब बनकर तैयार होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस.वे की सड़क पर उकरौरा गांव के पास बड़ा गड्ढा बन गया। पहली बारिश में ही बिना कोई गाड़ी चले गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ में 50 से अधिक जगहों पर पूर्वांचल एक्सप्रेस.वे टूट गया। घटिया गुणवत्ता से निर्माण कार्य का यह नमूना है।
यह वही समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस.वे है जिसकी शुरुआत समाजवादी सरकार में हो चुकी थी जबकि समाजवादी सरकार में आगरा.लखनऊ एक्सप्रेस.वे 325 किलोमीटर लम्बा दो वर्ष में ही बना था।
खास दिनों का महत्व
मातृदिवस, पिता दिवस या फिर वैलेन्टाइन दिवस या बहुत सारे खास दिवस मनाने पर कई सारे लोगों को ऐतराज़ होता है। उनको ये सब पाश्चात्य संस्कृति या चोंचले लगते है। और कई लोगों का मानना होता है की एक दिवस काफ़ी नहीं होता, माता-पिता या किसी के भी लिए यूँ शब्दों के ज़रिए, कार्ड देकर या पोस्ट डालकर जता देना। क्यूँकि उनका अहसान या ऋण एक दिन प्यार जता कर और संवेदना जता कर नहीं उतार सकते।
कई सारे लोगों को वेलेंटाइन डे मनाने पर भी ऐतराज़ होता है, क्यूँ भई क्या गलत है इसमें? आशिक महबूब के प्रति या पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति अगर उस दिन अपनी चाहत का इज़हार करते है तो इसमें बुराई क्या है? क्या हम हर रोज़ दिन में पचास बार एक दूसरे को बोलते है आई लव यू? इस एक दिन भावों को प्रदर्शित करना बंधन को और मजबूत बनाता है। या जो हम प्रेक्टिकली कर नहीं सकते, या कह नहीं सकते उसे लिखकर, फूल देकर या चॉकलेट देकर जता लेते है तो ये एक दिन तो बहुत ही खास होना चाहिए न।
दुनिया को भारत की सौगात, एम-योगा ऐप से अलग-अलग भाषाओं में होगा योग का प्रसार
सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम, मानव तंदुरुस्ती और कल्याण के लिए योग – भारत के लिए सौभाग्य की बात – एड किशन भावनानी
वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच 21 जून 2021 को योग दिवस को पूरे विश्व में बहुत उत्तेजना, उत्साह खुशी और एक स्वास्थ्य डोज़ के रूप में मनाकर दिखा दिया कि स्वस्थ्य जीवन के लिए योग का कितना महत्व है। भारत के पीएम ने भी कहाहै कि वैश्विक महामारी के दौरान दुनिया के लिए, योग एक उम्मीद की किरण और इस मुश्किल समय में आत्मबल का स्त्रोत बना रहा और योग हमें तनाव से शक्ति का और नकारात्मकता से रचनात्मकता का रास्ता दिखाता है। चिकित्सा विज्ञान जितना उपचार पर ध्यान केन्द्रित करता है, उतना व्यक्ति को निरोगी बनाने पर भी करता है और योग ने लोगों को स्वस्थ बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ड्राई राशन वितरण में धांधली पर मैनेजर को हटाया गया ADO, ISB से स्पष्टीकरण
डिप्टी कमिश्नर स्वतः रोज़गार द्वारा जाँच के बाद की गयी कार्यवाही से मचा हड़कंप
इटावा। विकासखंड बढ़पुरा के गांव मडैया करीलगढ़ में गठित स्वयं जयगुरु स्वयं सहायता समूह की गुड्डी देवी को ड्राई राशन वितरण का कार्य हेतु विकासखंड द्वारा नामित किया गया था। दो माह बाद विकासखंड पर सांठगांठ करके समूह सखी सीमा यादव अपने केला मां स्वयं सहायता समूह की नाम पर डाई राशन वितरण हेतु उठाव किया। प्रीति द्वारा इसकी शिकायत की गई। शिकायत की जांच कराई गई तो शिकायत सही पाई गई।
कोरोना समाप्ति के लिए महिला मोर्चा ने किया हवन यज्ञ
हाथरस। कोरोना महामारी को समाप्त करने के संकल्प को लेकर वातारण शुद्धि के लिये भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर भारतीय जनता महिला मोर्चा द्वारा जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता के नेतृत्व में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर वातावरण शुद्धि-प्राणवायु वृद्धि द्वारा संपूर्ण विधि विधान से वैदिक हवन-यज्ञ किया गया। हवन के बाद जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है, जिसके कारण विभिन्न प्रकार की महामारी फैल रही है।
Read More »स्वदेशी जागरण मंच ने वैक्सीन पेटेंट का किया विरोध
हाथरस। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा अखिल भारतीय आव्हान पर वैक्सीन के पेटेंट के विरोध में पूरे जिले में विरोध का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लगभग 50 स्थानों पर जाकर डब्ल्यूटीओ और पेटेंट कानून के खिलाफ विश्व समुदाय से मांग की। वैक्सीन लोगों का मौलिक अधिकार है। इस पर किसी तरह का पेटेंट कानून नहीं लगना चाहिए।
Read More »जमीन विवाद में 70 वर्षीय बृद्ध महिला की हत्या
सैफई,इटावा। थाना सैफई क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर में बीती रात्रि गला एक 70 वर्षीय बृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। हत्या के पीछे जमीन की रंजिश बताई जा रही है योगेंद्र शाक्य पुत्र राम प्रताप ने पत्रकारो को बताया कि उसकी दादी विमला देवी पत्नी होरीलाल उम्र लगभग 70 वर्ष घर के बाहर सो रही थी, तभी गांव के चार नामजद व दो अज्ञात युवकों ने मेरी दादी का गला दबाकर हत्या कर दी हमारे चाचा की लड़की अनामिका ने दो लड़कों को गला दबाकर भागते हुए देखा, योगेंद्र ने बताया कि उसका पड़ोस के कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वह लोग जबरन मेरी जगह पर कब्जा करके नींव भर रहे थे। जब उन्हें रोका गया, तो वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गये। पूर्व में दो बार इसकी शिकायत डायल 112 को फोन करके की गई। कुछ दिनों बाद उक्त लोग फिर गुंडई के बल पर जमीन पर नींव भरने का काम करने लगे, जिसकी शिकायत पुनः 112 पर की गई और पुलिस ने आकर के काम रुकवाया ।
Read More »