Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने वर्चुअल तीन छात्रावासों का किया शिलान्यास

फिरोजाबाद। सामाजिक न्याय एवं अधिाकरिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जनपद के लिए स्वीकृृत तीन छात्रावासों का गुरूवार को शहर के पॉलीवाल हॉल में नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर व मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने वर्चुअल शिलान्यास किया। गुरूवार को जनपद में बनने वाले राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास लालऊ फिरोजाबाद, राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास छितरई टूंडला व राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास सौफीपुर चंद्रवार की शिला पट्टिकाओं का अनावरण सदर विधायक मनीष असीजा व महापौर कामिनी राठौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि छात्रावास विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होंगे। उन्होने कहा कि छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को परिवार की तरह सुविधाऐं मुहैया कराई जाएगी, सुविधाओं के साथ विद्यार्थियों को सुरक्षा, खाने पीने की व्यवस्था का पूरा इंतजाम रहेगा।

Read More »

अवैध तमंचा की फैक्ट्री का भंडाफोड, एक आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। रसूलपुर पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से तैयार किये जा रहे, अवैध तमंचो की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके कब्जे से छह तमंचा, एक अधबनी रिवाल्वर, कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि थाना रसूलपुर प्रभारी प्रमोद कुमार पंवार को सूचना मिली कि ग्राम मोढ़ा के जंगल के रास्ते जाने वाली कच्ची सड़क के पास बनी प्लाटिंग में शस्त्र फैक्ट्री संचालित हो रही है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो वहां से सूरज को गिरफ्तार कर लिया। मौके से छह तमंचा, एक अधवनी रिवाल्वर, कारतूस और शस्त्र बनाने का सामान बरामद किया।

Read More »

पुलिस ने 802 पेटी शराब सहित एक अंर्तराज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 802 पेटी शराब अंग्रेजी बरामद हुई है। जिसकी बाजार में कीमत 72 लाख रुपये बताई गई है। लोकसभा चुनाव में बाहरी प्रांत की शराब तस्करी कर लाने और उसे खपाने की योजना थी। जिससे मोटी रकम कमाई जा सके। लेकिन थाना उत्तर पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर उनका भंडा फोड़ दिया। थाना उत्तर प्रभारी वैभव कुमार एवं एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये बृहस्पतिवार को बाईपास पर नबाब डिग्री कॉलेज के सामने सड़क पर जिगजैग बैरियर लगाकर चौकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक अशोक लीलैण्ड कन्टैनर छह चक्का जो आगरा की तरफ से आ रहा है, उसमें शराब तस्करी कर लाई जा रही है। जब उसे चैंक किया तो उसमें से 802 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब (कुल 7087 लीटर ) गैर प्रांत बरामद हुई।

Read More »

ओम हॉस्पीटल में पत्रकारों को दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षण, बांटी गईं श्रीराम किट

फिरोजाबाद। खबर के लिए भागदौड़ करने वाले पत्रकार अब पत्रकारिता के साथ लोगों की जान बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस दौरान शहर के ओम हॉस्पीटल में आईएमए द्वारा पत्रकारों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें श्रीराम किट का वितरण किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शाखा अध्यक्ष डा. पूनम अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डा. गौरव अग्रवाल ने एक-एक कर सभी पत्रकारों को डेमो देकर सीपीआर करने का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि एक मिनट में 100 से 120 बार सीपीआर देकर दिल का दौरा पड़ने पर मरीज की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों के लिए श्रीराम किट तैयार की गई है। डा. राहुल जैन, डा. अंशुल गुप्ता, डा. अर्शिया, डा. किशोर अरोरा, डा. मनोज जिंदल, डा. अभय गुप्ता ने स्वस्थ जीवन यापन करने के बारे में बताया गया।

Read More »

मैंने हमेशा से भगवान राम के खिलाफ की जाने वाली टिप्पणियों का विरोध किया हैः डॉ० मनोज पांडेय

लखनऊ/रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी पार्टी से ऊंचाहार के विधायक डॉ० मनोज कुमार पांडेय ने आज अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि आज हम सबके आराध्य प्रभु श्रीराम का परिवार सहित दर्शन करके अपने को बहुत सौभाग्यशाली मान रहा हूं। अपने परिवार रूपी ऊंचाहार (रायबरेली) की सम्मानित जनता के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण की कामना प्रभु से किया, साथ ही सदैव हम अपनी जनता की सेवा करते रहें, प्रभु हमको ऊर्जा दें। विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि तमाम त्याग, तपस्या और बलिदान के बाद भव्य और दिव्य राम नगरी आज अपने पूर्ण वैभव में है। इस दिव्य धाम को सजाने और संवारने वाले महापुरुषों को नमन करता हूं। जिनके प्रयास और प्रेरणा से यह शुभ दिन आया है। अयोध्या नगरी अपना खोया वैभव पुनः प्राप्त कर जगमगा रही है। भगवान श्रीराम लला जी का भव्य मंदिर के भीतर दिव्य स्वरूप में दर्शन करने के उपरांत से हृदय अत्यधिक आनंदित है। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करने जाने से पूर्व समाजवादी पार्टी के नेता मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करने के लिए बेहद आभारी हूं। मैं समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों के विकास के लिए प्रार्थना करूंगा।

Read More »

सड़क पर गड्ढे से अनियंत्रित होकर पलटी कार

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र महराजगंज में बीती देर रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे तालाब को पारकर गेहूं के खेतों में जा पहुंची और पलट गई। जिसमें महराजगंज थाना क्षेत्र के सलेथू निवासी गोलू बछरावां की तरफ से दो लोग कार से अपने घर जा रहे थे, तभी हरदोई चौराहे के निकट सड़क पर गड्ढा होने के कारण तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और 50 मीटर दूर गेहूं के खेत में जा पहुंची। गनीमत रही कि हल्की-फुल्की चोटों के बाद दोनों कार सवार सुरक्षित है और कार क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार की सुबह 9 बजे के आसपास महाराजगंज निवासी एक व्यवसाई परिवार समेत बछरावां जा रहा था, जिसका अगला टायर गड्डे में पहुंचने पर फट गया फिर भी चालक कार रोकने में सफल रहा और बड़ा हादसा होने से बच गया। सड़क के बीचो-बीच बने गड्ढे के कारण एक माह के भीतर कई लोग घायल हो चुके हैं।

Read More »

बरसाना में कार्यवाही को पहुंची विप्रा की टीम का लोगों ने किया विरोध

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बरसाना में हलचल है। विकास प्राधिकरण ने बरसाना और आसपास में विकसित की गई अवैध कालोनियों सहित अन्य निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू की है। बुधवार को तय कार्यक्रम के तहत विप्रा की टीम जेसीबी के साथ पहुंची तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। लोगों के विरोध को देखते हुए विप्रा ने कार्यवाही रोक दी। अब शुक्रवार को सभी कालोनियों के प्लाट व मकान मालिकों को रजिस्ट्री लेकर पीडब्ल्यूडी के सभागार में बुलाया गया है। बरसाना में करहला रोड पर अवैध निर्माणों पर बुधवार को विप्रा का बिल्डोजर चलना था। करहला रोड पर बनी कालोनियों में छोटे छोटे प्लाट खरीद कर मजदूर व मध्यम वर्ग के लोग अपना घर बनाकर रह रहे हैं। लोगों ने अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई से एक एक पैसा जोड़ प्लाट व मकान बनाये हैं। जैसे ही लोगों को विप्रा की जेसीबी मकानों और प्लाटों पर चलने की खबर मिली तो लोगों के होश उड़ गये।

Read More »

सामूहिक विवाह में इस बार केवल 28.16 प्रतिशत तक लक्ष्य प्राप्त हुआ

मथुरा। जनपद में सामूहिक विवाह योजना अपने लक्ष्य से पिछड गई है। इस योजना के तहत जनपद को मिले लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 28.16 प्रतिशत को ही अभी तक प्राप्त किया जा सका है। हालांकि योजना का लाभ लेने के लिए हुए आवेदनों की संख्या में कमी नहीं आई है बल्कि आवेदनों पर की गई जांच पडताल भारी पड रही है। इस बार समाज कल्याण विभाग के तहत कराई जाने वाले सामूहिक विवाह के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे गये हैं। 1100 से अधिक आवेदन हुए लेकिन जांच पड़ताल में करीब 60 प्रतिशत आवेदनों को निरस्त कर दिया। चालू वित्त वर्ष के फरवरी माह के अंत तक समाज कल्याण विभाग की ओर से करीब 400 शादियां इस योजना के तहत कराई गई हैं। एक शादी पर सरकार कुल 51 हजार रुपये खर्च कर रही है। जिनमें से 35 हजार कन्या के खाते में भेज दिये जाते हैं। 10 हजार का सामान दिया जाता है। इस राशि में से छह हजार रूपये आयोजन में खर्च कर दिये जाते हैं।

Read More »

598 जोड़ों का सामूहिक विवाह पुलिस लाइन मैदान में हुआ सम्पन्न

कानपुर देहात। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर प्रज्ञा शंकर ने अवगत कराया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में 28 फरवरी 2024 को कुल 598 (सामान्य वर्ग के 08, अनुसूचित जाति के 475, अन्य पिछड़ा वर्ग के 106, अल्पसंख्यक वर्ग के 09) जोड़ों का सामूहिक विवाह पुलिस लाइन मैदान में सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में भानु प्रताप वर्मा राज्य मंत्री भारत सरकार, प्रतिभा शुक्ला राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, पूनम संखवार विधायक रसूलाबाद, नीरज रानी अध्यक्ष जिला पंचायत, मनोज शुक्ला, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर-वधू को आशीर्वाद दिया गया एवं उपहार स्वरूप सामग्री भेंट की गयी।

Read More »

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पालक, चुकंदर के रंगों से बने गुलाल की सांसद ने की सराहना

मथुरा। सांसद हेमा मालिनी ने गांव अड़ींग में बीते दिनों बृज नारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सब्जिओं के रंगों से बनाए हर्बल गुलाल की सराहना की। लोगों से अपील की कि गांव-की बहू बेटियों द्वारा पालक, चुकंदर, गेंदे के फूल के रस से रंगे हर्बल गुलाल का प्रयोग करें। इससे मेहनतकश मातृशक्ति का उत्साह आवर्धन होगा। सांसद हेमा मालिनी ने एक सोच फाउंडेशन की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे हर्बल गुलाल को लेकर चर्चा की साथ ही उन महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। एक सोच फाउंडेशन के अजय सुमन शुक्ला ने बताया कि आधा दर्जन गांवों में महिलाएं हर्बल गुलाल बना रही हैं। कार्यक्रम में मथुरा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र राणा व राधाकुण्ड मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की उपस्थिति में अलग अलग दलों के दर्जनों से अधिक कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

Read More »