Sunday, November 17, 2024
Breaking News

वैश्य समाज की युवा कार्यकारी के प्रदेश अध्यक्ष बने समाजसेवी अमित गुप्ता

फिरोजाबाद। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डॉ नीरज बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक अनुपमा जयसवाल, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक रमेश जयसवाल के निर्देश पर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिलीप सेठ, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सचिन गोयल, युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने फिरोजाबाद निवासी समाजसेवी अमित गुप्ता रक्तवीर को युवा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। अमित गुप्ता रक्तवीर ने उत्तर प्रदेश का युवा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर कहा कि मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्व को निभाउंगा। हमेशा वैश्य समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन से समाज के सभी उप वर्गो को संगठित कर संगठन और समाज की सेवा करूंगा और वैश्य समाज को नई उंचाई तक पहुंचाने का प्रयत्न करता रहूंगा।

Read More »

धूमधाम से मनाई जायेगी महावीर जयंती

» 21 अप्रैल को निकलेंगी नयनाभिराम रथ यात्रा
फिरोजाबाद। दिगम्बर जैन महावीर जयंती महोत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर जयंती 21 अप्रैल से धूमधाम से मनाई जायेगी। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। समिति के अध्यक्ष संजीव जैन विक्की, महामंत्री संजय जैन रैमजा ने महावीर जयंती को लेकर होने वाले त्रिदिवसीय कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की 2623 वीं जन्म जयंती की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 21 अप्रैल को प्रातः छह बजे निर्भय सागर पाठशाला के बच्चे एक प्रभात फेरी के रूप में अहिंसा स्थल से कन्हैयालाल की जीन तक भगवान महावीर का उद्घोष करते हुये निकालेंगे। प्रातः आठ बजे से विभिन्न झांकियों ढोल नगाड़ों के साथ नयनाभिराम रथ यात्रा राजा दालमिल रसूलपुर से निकाली जायेगी। जो कि विभिन्न मार्गो से होते हुए नसिया जी स्थित मेला स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न होगी।

Read More »

शक्ति रथ पर सवार होकर जयंत चौधरी हुए अपने दादा की कर्मभूमि के लोगों से रूबरू

बागपत। देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को उत्तर प्रदेश में मिली दो सीटों में से अपनी पुस्तैनी सीट बागपत को वापस पाने के लिए रालोद मुखिया जयंत चौधरी पूरे जी जान से जुट गए है। वे इस सीट को हरसंभव गठबंधन के साथ ही अपनी झोली में चाहते हैं। यही वजह है कि गुरुवार को जयंत चौधरी अपने दादा व देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि छपरौली से शक्ति रथ पर सवार होकर अपने मतदाताओं व जनता से रूबरू होने निकले हैं।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन होने के बाद राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी के सामने कई चुनौतियां आ खड़ी हुई है। पहली चुनौती तो उनके सामने भाजपा हाई कमान के सम्मुख वेस्ट यूपी में राष्ट्रीय लोकदल के वर्चस्व को बरकरार रखना है तो दूसरी चुनौती में उनको अपनी खोई हुई पुश्तैनी बागपत लोकसभा सीट को वापस भी लाना है। शायद यही वजह है की जयंत चौधरी इस सीट को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और वे इसमें कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते है।

Read More »

पत्नी ने अपने प्रेमी के मिलकर कर दी पति की हत्या

कानपुर नगरः अवनीश सिंह। नौबस्ता थानाक्षेत्र निवासी मेडिकल स्टोर संचालक की पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर उसकी हत्या कर दी। यह खुलासा तब हुआ जब मेडिकल स्टोर संचालक के पिता ने थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई और पुलिस ने गहराई से छानबीन की। पुलिस ने आरोपी महिला व उसके प्रेमी को जेल भेज दिया और बच्चों को परिजनों को सौंप दिया।
बुधवार को एडीसीपी अंकिता शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि नौबस्ता थाना क्षेत्र निवासी मेडिकल स्टोर संचालक प्रतीक शर्मा 6 मार्च को अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ अयोध्या अपनी ससुराल गए थे। 12 मार्च को प्रतीक की पत्नी अपने बच्चों को साथ लेकर ससुराल लौटी तो परिजनों ने बहू से प्रतीक के बारे में पूंछा तो जिस पर उसने परिजनों को बताया कि प्रतीक की गाड़ी बाराबंकी में खराब हो गई है। दो-तीन दिन बाद आयेंगे। इस बीच परिजनों द्वारा लगातार प्रतीक के नम्बर पर सम्पर्क किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हुअ। 16 मार्च को वह अपने बच्चे को दवा दिलाने की बात परिजनों से कहकर ससुराल से चली गई। दो तीन दिन तक बेटे व बहू से सम्पर्क न होने के चलते परिजनों ने 21 मार्च को प्रतीक व बच्चों की गुमशुदगी की तहरीर थाना नौबस्ता में दी।

Read More »

किसान के बेटे ने यूपीएससी एग्जाम पास कर किया नाम रोशन

कानपुर: अवनीश सिंह। लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित किये गये। अभ्यर्थियों ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। कानपुर के गंभीरपुर गांव के किसान के बेटे भानु प्रताप सिंह ने परिवार का नाम रोशन किया है। भानु प्रताप के कानपुर आते ही ग्रामवासियों ने भानु प्रताप को गर्मजोशी से स्वागत किया भानु ने सभी का आशीर्वाद लिया और घर जाने से पहले फत्तेपुर ग्राम स्थित नित्येश्वर मंदिर में दर्शन किए ।
भानु प्रताप के पिता का नाम त्रिभुवन सिंह जो पेशे से किसान है और माता कमलेश सिंह गृहणी है। भानु प्रताप तीन भाई दो बहन है। भानु ने 2009 में हाईस्कूल किया। 2012 में इंटर की परीक्षा पास की पहले सेना में जाने के प्रयास करते रहे असफलता हाथ लगी लेकिन प्रयास निरंतर जारी रखा उसके बाद अपना रास्ता सिविल सर्विसेज की तरफ मोड़ दिया।

Read More »

अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान प्रबंधन ने पोस्ट की कैंसर के लक्षण और बचाव की जानकारी

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। मिली जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान रायबरेली में इसी सप्ताह से कैंसर के इलाज की सुविधा शुरू की जाएंगी। इसी के मद्देनजर अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान प्रबंधन ने ट्विटर पर कैंसर के लक्षण और बचाव की जानकारी साझा करते हुए पोस्ट की।
कैंसर रोगियों को तरह-तरह के शारीरिक लक्षण होते हैं, जैसे कि दर्द, सांस फूलना, खून का रिसाव, पेशाब करने में तकलीफ, दस्त, पानी की कमी हो जाना, बेसुधी, थकान, भोजन निगलने में असमर्थता, नींद ना आना, चिंता, डिप्रेशन इत्यादि। इसके साथ-साथ उनको मानसिक परेशानियां भी होने लगती हैं।
इसलिए, कैंसर से जूझ रहे मरीजों को कैंसर का पता लगने पर जितना जल्द हो सके पैलिएटिव केयर के बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए। जो मेंटल हेल्थ को ठीक रखने में बेहद मददगार है। आमतौर पर कैंसर स्पेशलिस्ट का फोकस कैंसर को जड़ से ठीक करने या कंट्रोल करने के कारण, केवल शरीर पर ही होता है और मानसिक परेशानियों को नजर अंदाज कर दिया जाता है।

Read More »

हंस वाहिनी स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हंस वाहिनी इंटर कॉलेज हिमायूँपुर में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। बुधवार को हंस वाहिनी स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, मतदान संबंधी पोस्टर आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। स्वीप ब्रांड एम्बेसडर डॉ संध्या द्विवेदी, दिनेश राजा ने छात्र-छात्राओं को देश के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने, निष्पक्ष और निर्भीक होकर चुनाव कराने में पूर्ण सहयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आरवी शर्मा, शिक्षक धीरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, हेतराम, नितिन कुमार, अजय यादव, रमाकांत वर्मा, रंजीत सिंह, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।

Read More »

मतदाता होने पर करें गर्व महसूसः हिमांशु शर्मा

फिरोजाबाद। बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभव नगर में चौपाल लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही मतदान करने की शपथ दिलाई। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभव नगर में चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही लोगों लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है, क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही सरकारें बदल देता है। हम सबका एक वोट ही पलभर में एक अच्छा प्रतिनिधि भी चुन सकता है और एक बेकार प्रतिनिधि भी चुन सकता है। इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए और ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि चुनने के लिए करना चाहिए, जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सकें।

Read More »

धूमधाम से मनाई गई सन्त सुन्दर दास जयन्ती

मथुरा। रामनवमी के शुभ अवसर पर खंडेलवाल महिला मंडल के द्वारा सत्यनारायण जी की बगीची भूतेश्वर पर शिरोमणि संत सुंदर दास जी की 428 वी जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम का प्रारंभ सुंदर दास जी की प्रतिमा के आगे दीप जलाकर और माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक राज खंडेलवाल ने बताया कि संत सुंदर दास अष्टछाप के कवियों में है। उनके करीब 410 ग्रंथ लिखित है और इनके ऊपर अभी पिछले साल ही उप राष्ट्रपति महोदय ने 2रू की डाकटिकट भी जारी की है। संत सुंदर दास जी का जन्म दोसा जिले में हुआ था अभी हाल ही में अनूप जलोटा जी और अनीता तांम्वी के द्वारा संत चालीसा का भी विमोचन किया गया है।

Read More »

हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, धूप में तप पर बैठे रहे पक्षकार

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि प्रयागराज हाईकोर्ट में बहुत लंबी बहस चली, जिसमें हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष अधिवक्ताओं के मध्य में बहस हुई। मंगलवार को सूट नंबर एक पर हिंदू पक्षकार के अधिवकताओं की तरफ से बहस हुई और सूट नंबर एक में 7 रूल 11 पर अपना जवाब दिया गया। हिंदूवादी दिनेश शर्मा ने बताया कि पिछली डेट पर न्यायालय में मुस्लिम पक्ष की तरफ से बहस पूरी हो चुकी थी। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि सेवन रूल इलेवन के तहत यह मुकदमा चलने योग्य नहीं है, लेकिन हिंदू पक्ष कहना है कि यहां पर अतिक्रमण की भूमि है और इस जमीन पर पहले भी केस चल चुके हैं, इसलिए यह मुकदमा चलने योग्य है, उन्होंने कहा कि न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुना, सुनने के बाद में 22 अप्रैल की डेट लगा दी है।

Read More »