Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1230)

JAN SAAMNA DESK

घर में सो रहे अधेड की संदिग्ध मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। घर में सो रहे अधेड की संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में चोेट लगने से मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
घटनाक्रम के अनुसार जय प्रकाश पुत्र किशनुलाल बुधवार की रात को अपने घर की दूसरी मंजिल स्थित कमरे में सो रहा था।रात को अचानक अधेड की चीख सुनकर अलग-अलग कमरे में सो रहे अन्य परिजन मौके पहुंचे तो जयप्रकाश के सिर से खून बह रहा था। वह कुछ बोल पाता उससे पूर्व उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।

Read More »

स्कूल की दीवार के नीचे दबकर मासूम की मौत

कैंजरा स्थित शिवानंद स्कूल के संचालक के विरूद्व केस दर्ज
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टुण्डला क्षेत्रांर्गत एक निजी शिक्षण संस्थान के शौचालय की दीवार ढह जाने से एक मासूम की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। परिजनों ने स्कूल संचालक के विरूद्व केस दर्ज कराया है।
थाना टूण्डला क्षेत्रांर्गत गांव अलीनगर कैंजरा स्थित शिवानंद उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय के शौचालय की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पडी। दीवार गिरने से वहां मौजूद कक्षा केजी का छात्र अंकित उर्फ अक्कू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छात्र की मौत के बाद स्कूल में हडकंप मच गया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते स्कूल परिसर में हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंची सीओ टूण्डला धर्मेद्र सिंह ने स्थिति को जैसे तैसे संभाला। घटना की जानकारी मिलने पर एमएलसी दिलीप यादव भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर स्कूल संचालक के विरूद्व मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

कानपुर देहात: गणेश विसर्जन यात्रा में जमकर उड़ा गुलाल

2017.08.31. 01 ssp newsशिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। बम भोला समिति की ओर से कस्बा के प्राचीन मंदिर माँ अथैया माता दरबार में गणेश विर्सजन का आयोजन किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भक्ति गीतों पर झूमते रहे। गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगते रहे। पुरुषों महिलाओं सहित नव युवकों ने गणपति बप्पा को नाच गाने के साथ विदा किया और जयकारे लगाते रहे कि गणपति बप्पा अब की बरस जल्दी आना। यात्रा में भक्तगण रंग गुलाल की बौछार करते रहे। गणेश महोत्सव के समापन पर शोभायात्रा निकली गयी। अथैया देवी मंदिर प्रांगण में स्थापित गणेश जी की मूर्तियों सहित साकेत नगर मोहल्ले में श्री साकेत बिहारी मंदिर धाम परिसर में साकेत भक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापित गणेश भगवान का भक्तो द्वारा हर्षोल्लास के साथ पुष्प हल्दी चंदन रोली अक्षत यज्ञोपवीत इत्यादि समर्पित कर श्रद्धापूर्वक भोग लगाया गया और प्रसाद वितरण कर अलग अलग स्थानों पर गणेश चतुर्थी के पर्व पर 25 अगस्त शुक्रवार को प्रतिष्ठित की गई गौरीनंदन गजानन महाराज की मूर्तियां सिद्धपीठ अथैइया माता दरबार परिसर में एकत्र हुईं और विशाल गणपति विसर्जन यात्रा का सिलसिला शुरू हुआ जो कारवां बनता चला गया गणेश भक्त अबीर गुलाल उड़ा रहे थे और डी जे की धुनों पर थिरक रहे थे। इधर विसर्जन यात्रा का कारवां धीरे धीरे नगर के देव स्थानों की परिक्रमा करते हुए शिवली नगर की गलियों से होते नगर भ्रमण करते हुए विसर्जन यात्रा लाव लश्गर के साथ पांडव नदी तट के निकट स्थित सिद्ध पीठ श्री जागेश्वर धाम पहुंची। जहां भारी संख्या में श्रद्धालु गणेश भक्त युवा वृद्ध महिलाएं पुरुष एवं बच्चो ने शिव दरबार मे मत्था टेक जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और डी जे की धुनों पर जमकर थिरके नगर भ्रमण पर वाहनों के काफिले के साथ निकली विसर्जन यात्रा ने संपूर्ण नगर का माहौल गजाननमय कर दिया।

Read More »

संचाई विभाग की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने हेतु अभियान चलाया जायेः मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के नहरों की सिल्ट सफाई में ड्रोन तकनीक का उपयोग करने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेशों के अनुपालन की रिपोर्ट प्राप्त कर अवगत कराया जाये कि निर्देशों का अनुपालन कितने प्रतिशत अभी तक सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि अनुपालन आख्या एवं विभागीय रिपोर्ट भी विभागीय वेबसाइट पर कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु अपलोड कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सिंचाई विभाग के नहरों, अतिरिक्त भूमि व भवनों पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा का उत्पादन कराने हेतु अन्य राज्यों से अध्ययन कर आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने कहा कि तटबन्धों के स्थायित्व के लिये जूट अथवा जियो टेक्सटाइल जैसी कम कीमत वाली तकनीकी के प्रयोग हेतु विभागीय प्रस्ताव पर तकनीकी विशेषज्ञों का परामर्श प्राप्त किया जाये।

Read More »

इलाहाबाद शहर सहित कुंभ मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था हेतु कराया जाये एलईडी का प्रयोगः राजीव कुमार

2017.08.28. 04 ssp newsलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि वर्ष 2019 में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले अर्द्धकुंभ मेले में इलाहाबाद नगर के साथ-साथ मेला क्षेत्र में यातायात की सुगमता हेतु सड़कों को चैड़ा किये जाने, जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, पैन्टून ब्रिज, ओवरब्रिज एवं अन्य जरूरी निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों की गहन समीक्षा कर आवश्यक स्वीकृति प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि अर्द्धकुंभ मेला का सफल आयोजन कराने हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ-साथ भीड़ नियंत्रण हेतु ड्रोन का प्रयोग भी आवश्यकतानुसार कराया जाये। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये बेहतर यातायात नियंत्रण एवं मेला क्षेत्र की निगरानी हेतु केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष एवं कमाण्ड सेन्टर भी खोला जाये।

Read More »

बगाही भट्टा प्रांगण में पधारे गजानन्द

2017.08.28. 03 ssp newsकानपुर, श्यामू वर्मा। शहरभर में गणेशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शहर की हर गली मुहल्ले में प्रथम पूज्य भगवान गणेश को बाबा आनन्देश्वर कमेटी के तत्वावधान में विराजमान किया गया है। इसी मौके पर बाबा कुटिया बगाही भट्टा प्रांगण में गजानंद को विराजमान किया गया है। कमेटी के प्रबन्धक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 30 तारीख तक हर रोज रोज भजन कीर्तन किया जायेगा। 31 अगस्त को विसर्जन किया जायेगा। इस अवसर पर हिमांशु गुप्ता, अंकित गुप्ता, जगदीश गुप्ता, अमित प्रजापति, सानू पंडित, आलोक जायसवाल, रिंकू प्रजापति, नितेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित कर हर रोज भक्तिमय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Read More »

आॅनलाइन आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाकर रिक्त आवासों को प्राथमिकता के साथ आवंटन कराने की कार्यवाही पूर्ण कराई जाये: राजीव कुमार

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि राज्य सम्पत्ति विभाग के नियंत्रणाधीन आवासीय भवनों के आवंटन कार्य में पारदर्शिता लाने हेतु अधिनियम एवं नियमावली के अधीन निहित प्राविधानों के अनुसार आॅनलाइन आवंटन किये जाने की कार्यवाही आगामी 1 माह में लागू कर दी जाये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सचिवालय भवन के अवशेष कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ आगामी अक्टूबर, 2017 तक पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने बटलर पैलेस कालोनी में निर्माणाधीन श्रेणी-5 के 48 आवासों के द्वितीय बहुखण्डीय भवनों का निर्माण दिसम्बर, 2018 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आॅनलाइन आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाकर रिक्त आवासों को प्राथमिकता के साथ आवंटन कराने की कार्यवाही पूर्ण कराई जाये ताकि प्रतीक्षा सूची न्यूनतम हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रतीक्षा सूची को विभागीय वेबसाइट पर अवश्य अपलोड यथाशीघ्र करा दिया जाये।

Read More »

क्विज प्रतियोगिता में दिखी स्वच्छ भारत की तस्वीर

एनसीआर इंटर काॅलेज में भारत छोडो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर हुई क्विज प्रतियोगिता
टूंडला, जन सामना संवाददाता। भारत छोडो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर एनसीआर इंटर काॅलेज में शपथ समारोह व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने स्वच्छ भारत, गरीबी और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की तस्वीर बनाई। नए भारत निर्माण के लिए संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्या संगीता यादव ने छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं को नए भारत निर्माण का संकल्प दिलाया। साथ ही 2022 तक भारत को स्वच्छ, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, सांप्रदायवाद एवं जातिवाद मुक्त करने की शपथ दिलाई।

Read More »

बल्देव छठ पर दाऊजी मंदिर पर सजा भव्य फूल बंगला

2017.08.28. 02 ssp news⇒सुबह से देर सायं तक लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता
⇒56 भोग प्रसाद संग बांटा गया पूड़ी-अन्नकूट का प्रसाद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बल्देव छठ के शुभ अवसर पर बड़ा बाजार शिकोहाबाद स्थित दाऊजी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जिसमें सबसे पहले दाऊजी महाराज का भव्य फूल बंगला सजाया गया। उसके बाद 56 छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया तथा पूड़ी तथा अन्नकूट की सब्जी का वितरण किया गया।
इस भव्य आयोजन के दौरान शिकोहाबाद की रास मण्डली द्वारा भगवान शिव की कथा तथा कृष्ण सुदामा प्रसंग तथा शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया।

Read More »

सिक्का बंद होने की अफवाह से परेशान हो रहे दुकानदार

टूंडला, जन सामना संवाददाता। एक का छोटा सिक्का बाजार में बंद होने की अफवाह से दुकानदार परेशान हैं। सिक्का न लेने पर आए दिन मारपीट और झगडे हो रहे हैं। प्रशासन ने सिक्का चलन में होने की बात कही है। साथ ही सिक्का न लेने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की बात कही है।
एक के छोटे सिक्के चलन से बाहर किए जाने की अफवाह को लेकर आए दिन दुकानदार और ग्राहकों में मारपीट की नौबत आम बात हो गई है। सबसे अधिक परेशानी छोटे दुकानदारों को हो रही है। सिक्के को लेकर आॅटो चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

Read More »