Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1280)

JAN SAAMNA DESK

परचून व्यापारी से दो लाख रूपये लूटे

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। निकटवर्ती खानपूर निवासी ऋषि कुमार गोयल औरंगाबाद से साप्ताहिक भुगतान लेकर शाम को वापस जा रहा था। गांव भटपुरा के पास बाईक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसकी कार को ओवर टेक करके रोक लिया और उसके थेले में रखी दो लाख रूपये की रकम लूट लिये उसकी गाड़ी की चाबी भी लुटेरे छीन ले गये। तभी यात्रियों से भरी बस आकर रूक गयी। जिसमें करीब 40 यात्री सवार थे। बदमाशों ने यात्रियों को तमंचा दिखाकर बेवस कर दिया। खेतो मे काम कर रहें किसानो ने भी रोक ना भी चाहा तो बदमाशो ने उन्हे भी तमंचा दिखा दिया।

Read More »

फ्लैग मार्च निकालकर मतदान की अपील की

2017.01.12.1 ssp. rajesh goelऔरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। यहां कस्बे में परगना अधिकारी अरूण कुमार यादव के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गो से सी आर पी एफ के जवानों द्वारा फलैग मार्च निकाला गया। मतदाताओ से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।

Read More »

बाईक सवार को ट्रक ने रौंदा

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। यहां निकटवर्ती ग्राम सेरयां झायां निवासी नन्हे लोधी का पुत्र दिनेश सुबह बाईक से गाव के ही टीकाराम पुत्र लक्खी सिंह को साथ सिकंन्द्रबाद जा रहा था। जैसे ही वह औरंगाबाद में थाने के पास पहुंचा बुलन्दशहर से आ रही प्राईवेट बस ने उसकी बाईक को टक्कर मार दीं जिससे दोनों युवक गिर गये। इसी बीच स्याने की तरफ से आ रहे गन्नों से भरे ट्रक ने दोनो को रौंद दिया।

Read More »

आ गया चरणवंदगी का दौर

उत्तर प्रदेश सहित अन्य चार राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी दलों ने दांव पेंच आजमाना शुरू कर दिया है। जनता का विश्वास पाने के लिए भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी दलों के नेताओं ने अपने अपने खासमखासों को वोट बटोरने की जिम्मेदारी देनी शुरू कर दी है। सदन की कुर्सियों पर नेताओं की निगाहें टिक गई हैं और उनके सपनों में अब विजयश्री ही दिख रही है। वर्तमान में अगर गौर करें तो नेताओं को एक भिखारी में भी भगवान दिखने लगे हैं। जिनसे नेताजी चरणवन्दगी करवाते रहे हैं उनके सामने आते ही ऐसे चरणों में गिर रहे हैं मानों उन्हें वही भगवान के दर्शन हो रहे हैं जिनकी उन्हें तलाश थी। नजारों को देखकर ऐसा लगने लगा है कि पांचवें साल में चरणवंदगी का दौर फिर आ गया है।
वहीं क्षेत्रीय प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए प्रलोभनों का दौर भी गुपचुप तरीके से चालू करवा दिया गया है। हालांकि सभी दलों के घोषणा पत्रों के द्वारा भी चुनावी समय में प्रलोभन दिए जाने की प्रथा है लेकिन नतीजे आने के बाद वही घोषणा पत्रों को दफना दिया जाता है और जनता को उनके खुद के भरोसे छोड़ दिया जाता है, हालांकि इसके जिए जन प्रतिनिधि कहलाने वाले कम दोषी हैं क्योंकि चुनाव जीतने वाले नेताओं से उनके द्वारा किए गए वादों का हिसाब किताब जनता खुद नहीं रखती है और न ही जवाब लेने के लिए वह नेताओं को कुरेदना चाहती है। चाहे यूं कहें कि आम जन को अपनी रोजी रोटी की तलाश करने के अलावा अन्य कार्यों के लिए समय ही नहीं बचता।

Read More »

20वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन विशाखापट्टनम में

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार का प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग, भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा आंध्र प्रदेश सरकार के साथ मिल कर 9-10 जनवरी, 2017 के दौरान विशाखापट्टनम में 20वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ, शिक्षाविद् और उद्योग जगत एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडूय केंद्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उप-शमन मंत्री एवं सूचना और प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू पुसापति, केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग राज्य मंत्री, डॉक्टर जीतेंद्र सिंह, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, विधि और न्याय राज्य मंत्री पीपी चैधरी और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री वाईएस चैधरी 9 जनवरी 2017 को पूर्वाह्न 10 बजे उद्घाटन सत्र के अवसर पर उपस्थित होंगे।

Read More »

दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रीट लाइट रिप्लेसमेंट कार्यक्रम होगा राष्ट्र को समर्पित

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय बिजली, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट कार्यक्रम (एसएलएनपी) को कल 9 जनवरी को देश को समर्पित करेंगे। यह काय्रक्रम अभी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में चल रहा है। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रीट लाइट प्रतिस्थापन कार्यक्रम है। इसका क्रियान्वयन ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा किया जा रहा है। ईईएसएल भारत सरकार का बिजली मंत्रालय के तहत काम करने वाला एक संयुक्त उपक्रम है।
इस समय एसएलएनपी कार्यक्रम पंजाब, हिमाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल,गोवा महाराष्ट्र ,गुजरात और राजस्थान में चल रहा है। अब तक पूरे देश में 15.36 लाख स्ट्रीट लाइटस एलईडी बल्बों द्वारा प्रतिस्थापित किए जा चुके हैं। परिणाम स्वरूप 20.35 करोड़ मेगावाट बिजली की बचत हुई है। इस कारण 50.71 मेगावाट क्षमता को टाले जाने से प्रति वर्ष 1.68 लाख टन ग्रीन हाउस गैस के उत्घ्सर्जन में कमी आई है। भारत में 12 अरब अमेरिकी डॉलर के ऊर्जा दक्षता बाजार के होने का अनुमान है। इससे वर्तमान उपभोग में अभिनव व्यापार और क्रियान्वयन के माध्घ्यम से 20 प्रतिशत ऊर्जा की बचत होने की संभावना है।
एसएलएनपी के तहत दक्षिणी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में अकेले दो लाख से अधिक स्ट्रीट लाइट प्रतिस्थापित किए गए हैं।

Read More »

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। किदवई नगर ओ ब्लाॅक में पद्मिनी पद्मा कल्याण समिति के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजसेविका पदमा शर्मा ने बताया कि शिविर में दांत, आंख व बीपी के रोगियों का परीक्षण निःशुल्क परीक्षण किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में डा. पूनम वर्मा, डा. प्रशान्त गुप्ता, डा. आर. कुमार ने परीक्षण शिविर में आये महिला व पुरुषों का परीक्षण किया। साथ ही जरूरतमंदों को निःशुल्क दवा भी वितरित की गई।

Read More »

ब्यूटी कैलेण्डर-2017

2017-01-07-1-ssp-shalini-guptaहर बार नया साल नई खुशियां, नई उमंग, नई उम्मीदें और जश्न मनाने के तमाम नए कारण लेकर आता है। इस जश्न में हर कोई अपने जीने के ढंग में बदलाव लाना चाहता है और अपनी गलत आदतों को अलविदा कहना चाहता है। जब हम अपनी उम्मीदों को पूरा करने के लिए खुद से कई वादे करते हैं। आइए एक और संकल्प करें ब्यूटी मंत्रों को अपनाने और साल 2017 को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता के साथ:-
जनवरी
चाय की प्याली संग कड़कड़ाती सर्दियों का मौसम अब चरम पर है। इस ठंड में गर्म पानी हम सभी की जरूरत बन जाता है लेकिन ये जरूरत कब हमारी स्किन की नमी चुरा लेती है, पता ही नहीं चलता। अपनी स्किन केयर रेजोल्यूशन को मेनटेन करने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर में शहद थोड़ा-सा खस-खस और फ्रेश क्रीम मिलाएं और रोज अपने चेहरे पर स्क्रब करें। इसके अलावा, बाॅडी की रंगत सुधारने और उसे सर्द हवाओं की मार से बचाने के लिए नियमित तौर पर पोषित कीजिए। चाहें तो 2 से 3 आॅयल्स को मिक्स करके भी लगा सकती हैं। इसके लिए बादाम, जैतून और तिल के तेल में कुछ बूंदें लैवेंडर आॅयल की मिला लें। इन सब बातों के साथ – साथ चमकदार त्वचा के लिए हरी- सब्जियां, फल, दूध या दूध से बनी चीजें खाएं और हो सके तो अंडा, मछली को भी अपनी डाइट में शामिल करें। दिन में 10 से 12 गिलास पानी जरूर पिएं।
फरवरी
फरवरी यानी प्यार के इस महीने का नाम सुनते ही चेहरा अपने आप निखरने लग जाता है। दमक लाने के लिए फेस को हफ्ते में दो बार किसी अच्छे स्क्रब से एक्सफोलिएट करती रहें। स्किन पर लाइट फाउंडेशन और आंखों पर ग्लिटर के साथ स्मोकी मेकअप को अपनाएं।

Read More »

मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब की वार्षिक बैठक 8 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब की वार्षिक बैठक 8 जनवरी को चैरसिया होटल अकबरपुर में मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जयकुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आहूत की गयी है। क्लब के प्रवक्ता हरिशंकर श्रीवास्तव ने जानकारी दी की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही क्लब की वार्षिक पत्रिका के प्रकाशन पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त नये सदस्य जुड़े विजय शंकर कौशल, योगेन्द्र यादव, करन सिंह परिहार, अनूप सचान, आशुतोष शुक्ला, चन्द्रसेन भारती को संगठन से जोड़ने व उनका स्वागत किया जायेगा।

Read More »

कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से रखे सक्रिय: जिलानिर्वाचन अधिकारी

2017-01-06-1-ssp-diokpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में बने कन्ट्रोल रूम का पूरी तरह से निरीक्षण किया, कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी विजेता को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से रखा जाये। निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की सूचना को एकत्र कर संबंधित को तत्काल भेजा जाये तथा इसकी रिपोर्ट निर्वाचन कार्यलय तथा जिलाधिकारी सहित संबंधित को भी मुहैया करायें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा युवा कल्याण अधिकारी सोशल मीडिया के वाट्सअप ग्रुप को महत्वपूर्ण जानकारी भी देते रहे। महत्वपूर्ण खबरों या इवेंट को सहायक निदेषक सूचना या जिला सूचना कार्यालय से खबरों के बारे में राय लेकर वाट्षप पर अपलोड करायें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखे। यदि सोशल मीडिया एडमीन कोई ऐसी बात चला रहा है जिससे निर्वाचन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन या आचार संहिता का उल्लघन हो रहा है तो तत्काल इसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय को करें तथा निर्वाचन के नियमों के अनुसार कार्यवाही भी करें।

Read More »