गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक- डॉ उमाकांत बाजपेयी
घर का अहसास देने वाला कार्यक्रम- देवमणि पांडेय
विकलांग की पुकार व सिद्धि टेलीविजन का होली मिलन समारोह सराहनीय आयोजन -अभिजीत राणे
शिवजी सिंह, अमर त्रिपाठी, अनिल गलगली, वकील प्रसाद पांडेय, विष्णु मिश्र तथा जिज्ञासा पटेल को एक्सीलेंस अवार्ड
कार्यक्रम में रवि प्रकाश सिंह, डॉ लक्ष्मण शर्मा वाहिद, विष्णु मिश्र व शिवशंकर शिबू ने समाँ बांधा
मुंबई, जन सामना ब्यूरो।। राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक विकलांग की पुकार और आध्यात्मिक चैनल सिद्धि टेलीविजन के होली मिलन समारोह के अध्यक्ष के रूप मेंआशीर्वाद के निदेशक डा उमाकांत बाजपेयी ने कहा कि मुंबई महानगर उत्सवधर्मी प्रकृति से सराबोर रहता है जहां होली और दिवाली में हफ्तों तक आयोजन होते रहते हैं। यह कार्यक्रम गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक है।विशेष अतिथि मुंबई मित्र और वृत्त मित्र दैनिक के समूह संपादक अभिजीत राणे ने सुन्दर कार्यक्रम करने के लिए आयोजक गण सरताज मेहदी और सुरजीत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि दोनों आयोजक पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। इसलिए वे समाज को अच्छी तरह से समझते हैं। होली मिलन में विविध क्षेत्रों की विभूतियों को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित करना एक बढ़िया पहल है। सांताक्रुज पूर्व के मौलाना आजाद सभागार में सम्पन्न इस कार्यक्रम में मंचस्थ आशीर्वाद के निदेशक डॉ उमाकांत बाजपेयी प्रख्यात कवि व शायर देवमणि पांडेय, मुंबई विश्वविद्यालय के गरवारे संस्थान में पत्रकारिता के प्राध्यापक सैयद सलमान और मुंबई मित्र वृत्त मित्र के समूह संपादक अभिजीत राणे द्ववारा द्वीप प्रज्ववलन के बाद कवि रवि यादव की सरस्वती वंदना तथा काव्य प्रस्तोता रवि प्रकाश सिंह व डॉ लक्ष्मण शर्मा वाहिद के काव्य पाठ तथा कमलेश उपाध्याय की गीत गजल की प्रस्तुति इस समारोह का विशेष आकर्षण रही। ये दौलत भी लेलो ये शोहरत भी लेलो,चिठ्ठी आयी है आयी है चिठ्ठी आयी है, होली खेलत कन्हाई हो रामा तथा वक्त का ये परिंदा रुका है कंहा आदि पं कमलेश उपाध्याय गायक भजन व गजल ने प्रस्तुत किया।
JAN SAAMNA DESK
समाजवादी विचार धारा से सामाजिक परिवर्तन लाना चाहते थे डा.लोहिया
जयंती पर विशेष- डॉ. राममनोहर लोहिया का जन्म 23 -03-1910 में अकबरपुर गाँव में हुआ था। उन्होंने राजनीति में प्रवेश सन् 1920 में तिलक दिवस पर मुम्बई में एक विद्यालय में हड़ताल करवाकर की थी तथा सक्रिय राजीनीति की शुरुआत सन् 1928 में साइमन कमीशन वापस जाओ आंदोलन में भाग लेकर की थी।
डॉ. लोहिया समाजवादी विचार धारा के जरिये सामजिक परिवर्तन लाना चाहते थे।
डॉ. लोहिया कहते थे कि हे भारत माता शिव का मस्तिष्क दो, कृष्ण का ह्रदय तथा राम का कर्म और वचन दो।
डॉ. लोहिया का मानना था कि सामजिक और आर्थिक समानता एक स्वस्थ समाज के लिए पहली जरूरत है जिसके बिना बिना मानव का सर्वांगीण विकास हो पाना सम्भव नहीं है।
डॉ. लोहिया के समाजवाद के चिंतन में समाज की सबसे निचली पायदान पर खड़ा व्यक्ति सबसे अधिक महत्व पूर्ण था परंतु आज के समय समय में निचले पायदान पर रहने बाले व्यक्तियों का शोषण हो रहा है जिसकी दशा पर चिंतन करने वाला कोई नहीं है। डॉ. लोहिया ने अपने जीवन में निजी राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं को कभी महत्व नहीं दिया समाज के हर तबके के साथ एकाकार होकर चलना ही उनकी राजनीति थी।
संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड ने लगायी फॉसी, मौत
कानपुर, अर्पण कश्यप। थाना बर्रा क्षेत्र के गुंजन बिहार के रहने वाले तनुश वर्मा पुत्र सरवन कुमार का पत्नी अनीता से अक्सर मारपीट व झगड़ा होता रहता है जिसके चलते कुछ समय पहले परिवार से अलग किराये पर रह रहा था बीती रात मृतक का पत्नी अनीता से किसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ था जिससे आक्रोशित हो छत पर जा कर कपड़े को पाईप में बॉध कर फॉसी लगा ली वही मृतक के शरीर में कई जगह चोट व खून लगा होने से मामला संदिग्ध लग रहा है। मृतक के भाई सचिन ने बताया कि मृतक पाईल्स से भी पीड़ित था व आटो चलाता था। गलत संगति के कारण शराब का भी लती था, अक्सर लड़ाई झगड़ा गाली गलौच किया करता था जिसके कारण कुछ समय पहले घर से निकाल दिया था मृतक का ढाई साल का बेटा भी है।
राज्यपाल के हांथों पदक पाकर चहक उठे छात्र-छात्राएं
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जो बैठ जाता है उसका भाग्य भी बैठ जाता है, जो खड़ा होगा उसका भाग्य भी खड़ा हो जाता है जो सो जाता है उसका भाग्य भी सो जाता है इसलिए, मानव तुम चलते रहो- चलते रहो जीवन में सिद्धान्त के साथ ही साथ उद्देश्य भी होना चाहिए। जो काम करते हो उसे और अच्छा करने के लिए सोचना चाहिए, किसी की अवमाननाध्आलोचना नही करनी चाहिये। यह बात आज माननीय राज्य पाल उत्तर प्रदेश श्री राम नाइक ने चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौधोगिक विश्व विद्यालय कानपुर के 18 वें दीक्षांत समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं के सम्बोधन में दीप प्रज्जलित कर उद्घाटन करते हुए कही, उन्होंने कहा कि इस विश्व विद्यालय की स्थापना 1975 में हुई थी इससे पूर्व दीक्षान्त समारोह समय-समय पर नही हुये है। यह मेरा इस विश्व विद्यालय का तीसरा दीक्षान्त समारोह है। उन्होंने कहा कि 42 वर्ष बाद 18 वां दीक्षान्त समारोह मनाया जा रहा है इससे स्पष्ट होता है कि पूर्व में समय पर दीक्षान्त समारोह नही किये गये है। उत्तर प्रदेश में कुल 29 विश्व विद्यालय है जिसमें 4 नये बने है तथा 25 विश्व विद्यालयों में 23 दीक्षान्त समारोह अब तक हो चुके है शेष माह अप्रैल तक पूर्ण हो जाएगे, इससे शिक्षा, प्रवेश, परिणाम एवं नकल विहीन परीक्षा में सुधार होगा। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश की गाड़ी अब पटरी पर आयी है।
सरकारी मशीनरी के पुराने ढर्रे में बदलाव लायें योगी
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए। सभी प्रदेशों की सरकारें बन गईं लेकिन उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिले प्रचण्ड बहुमत ने भाजपा के सामने कई चुनौतियां भी खड़ी कर दीं हैं। ऐसा माना जाता है कि देश की राजनीति उत्तर प्रदेश से चलती है लेकिन यहां की जनता परिवर्तन करने में देर नहीं लगाती। बिगत कई उदाहरणों ने स्पष्ट कर दिया है कि यहां की जनता परिवर्तन करने में जरा भी हिचक भी नहीं रखती। भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिलना इसका जीता जागता उदाहरण है। पिछली सपा सरकार के कार्यकाल की अगर बात करें तो ‘काम बोलता है’ को पूरी तरह से नकारते हुए सूबे की जनता ने मोदी में अपनी रूचि दिखाई और अनुमान से अधिक सीटों पर विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया। अबकी बार के चुनाव नतीजों पर यह कहना अनुचित नहीं होगा कि मोदी ने भावनात्मक बयार को फैलाते हुए सूबे की जनता को अपने विश्वास में लिया और अखिलेश व राहुल के गठबन्धन की धज्जियां उड़ा दीं। कहने का मतलब है कि सूबे की जनता धार्मिकता को ज्यादा पसन्द करती है, शायद इसी लिए पार्टी के चर्चित चेहरों को जो मुख्यमंत्री की दौड़ में आगे दिख रहे थे सबको किनारे करते हुए मोदी जी ने कट्टर हिन्दूवादी छवि रखने वाले योगी जी को सूबे की कमान सौंप दी है। हालांकि पार्टी में सन्तुलन साधने के लिए दो उपमुख्यमंत्री भी बनाये गए, वहीं मन्त्रिमण्डल में भी जातीय सन्तुलन को ध्यान में रखा गया।
क्यों होते हैं डार्क सर्किल
आंखें कभी झील हो जाती हैं, कभी सागर। कभी मयखाना तो कभी जीने का बहाना। कुल मिलाकर आंखें खूबसूरती का पैमाना होती हैं। लेकिन डार्क सर्किल सारी आँखों की खूबसूरती खत्म कर देते हैं इसका सलूशन लेकर आई है ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता।
शालिनी कहती हैं खूबसूरत आंखे देखने वाले को अपनी और खींच लेती हैं। लेकिन अगर आँखों के नीचे झुर्रियां हो तो चेहरे की खूबसूरती फीकी पड़ जाती हे। आँखों के नीचे की त्वचा काफी नाजुक होती है और इनमे oil glandes न होने की वजह से इस जहा सबसे पहले झुर्रियां आ जाती हैं।स्टीम या भाप चेहरे पर- चेहरे पर भाप लेने से आँखों के नीचे को कोशिकाएं को काफी नुकसान होता है। आँखों पर गुलाब जल का फाया रखने से ठंडक जरुर मिलती है लेकिन भाप से हुए नुकसान सही नहीं होता और न ही केवल खीरा या आलू का टुकड़ा रखने से फायदा होता है। इसलिए आलू या खीरे को कद्दुकस करके उसके छल्ले या रस निकाल के आँखों पर रखें। ये काफी फायदा करता है।
इन बातों का ध्यान रखें –
-आँखों के नीचे या आस पास कभी भी कोई फेस पैक न लगाये। जब पैक सूखता है तो उससे त्वचा में खिचाव होता है जिससे झुर्रियां हो जाती हैं।
– चेहरे की मालिश के बाद आँखों के आस पास अंडर आई क्रीम से मालिश करें या अगर नार्मल क्रीम से मालिश की है तो मालिश के बाद ultra क्रीम को गीली रुई से साफ कर दे।
बीएसए आॅफिस पर बीटीसी छात्रों का हंगामा, प्रदर्शन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज बीएसए कार्यालय पर काउंसलिंग के दौरान हाथरस जिला के बीटीसी छात्रों का जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों ने अधिकारी पर जिले के बीटीसी छात्रों की नियुक्ति न कर अन्य जिलों के छात्रों की नियुक्ति सत्ता पक्ष के चलते करने का आरोप लगाया। छात्रों ने जमकर अधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और हंगामा काटा। गुस्से में छात्रों को देख अधिकारियों ने पुलिस फोर्स बुला लिया। पुलिस से भी छात्रों की तीखी नोक-झोंक हुई। काफी मनाने पर भी छात्रों का गुस्सा नहीं उतरा और विरोध प्रर्दशन करते रहे।
बता दें कि आज बीएसए आॅफिस पर बीटीसी के छात्रों की नियुक्तियों को लेकर काउंसलिंग चल रही थी। सुबह से ही छात्र-छात्राओं का तांता लगा हुआ था और अपनी-अपनी किस्मत खुलने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब जिले के छात्रों को इस बात का पता चला कि अधिकारियों ने जिले के बीटीसी छात्रों की एक भी नियुक्ति नहीं की है और सभी नियुक्तियां अन्य जिलों के छात्रों की कर दी गई हैं तो उनके सब्र का बांध टूट गया।
बेटे पर लगाये गये आरोप को बताया निराधार
हत्या के दिन छोटू दिल्ली गया हुआ था-हरीओम यादव
उत्पीडन बन्द नही हुआ तो होगा आन्दोलन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अपने पुत्र और जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर आसीन विजय प्रताप उर्फ छोटू यादव की पैरोकारी में उनके पिता और सिरसागंज विधान सभा से नवनिर्वाचित विधायक हरिओम यादव उतर आए हैं। शनिवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान हरिओम यादव ने विजय प्रताप उर्फ छोटू को निर्दोश बताते हुए इसे सिरसागंज से भाजपा प्रत्याशी रहे ठा जयवीर सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया।
सिरसागंज क्षेत्र के विधायक हरीओम यादव द्वारा एक वार्ता का आयोजन नगर के एक होटल में किया। उन्होने कहा कि गत 14 मार्च की रात्रि में थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला गुलाल निवासी 60 वर्षीय पुरूषोतम सिंह पुत्र दामोदर सिंह की अज्ञात लोगो द्वारा गोली मार कर हत्या की गई।
भाजपाईयों ने मनाया विजय दिवस
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी की उ.प्र. सहित चार राज्यों में ऐतिहासिक व भव्य जीत पर प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय के नेतृत्व में जिला कार्यालय मथुरा रोड पर विजय दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने कहा कि उ.प्र. में जो भाजपा की 325 सीटें भाई हैं और भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वह लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। इस जीत पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।
नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय ने कहा कि उ.प्र. सहित चार राज्यों में भाजपा ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की है। उ.प्र. की जनता ने जाति पाति से उठकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के तीन साल के विकास कार्यो पर अपनी मोहर लगा दी। जाति व धर्म की राजनीति करने वाली सपा व बसपा को उ.प्र. की जनता ने उखाड फेंका है। सपा की गुण्डागर्दी और बसपा की धर्म की राजनीति को यहां की जनता ने सिरे से नकार दिया है। आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा 2014 से भी ज्यादा सीटे लाकर दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। इसी जीत पर भाजपा ने आज पूरे उ.प्र. के साथ हाथरस में भी विजय दिवस मनाया है।
बाइकें आपस में भिड़ीं दो घायल
सासनी, हाथरस, ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव ऊतरा के निकट दो बाइक आपस में टकरा गई। जिससे दो लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ रेफर कर दिया गया।
गांव ततारपुर छौक निवासी दिनेश पुत्र देवेन्द्र अपने साथी अनुज पुत्र धर्मेन्द्र के साथ बाइक द्वारा गांव अकबरपुर में स्थित गैस ऐंजेंसी से सिलेंडर भरवाकर अपने गांव जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह गांव ऊतरा के निकट आया तो गांव की गली से निकल रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे अनुज और दिनेश सडक पर गिरकर घायल हो गये। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और ग्रामीणों की भीड जुट गई।