Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1024)

मुख्य समाचार

कोविड संवेदीकरण नियंत्रण तथा लक्षण युक्त व्यक्तियों को टीकाकरण से सम्बन्धित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर। शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रवीणकुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम मे कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड संवेदीकरण एवं नियंत्रण तथा कोविड रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों/नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चो/60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियो के चिन्हीकरण के लिये कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ विभाग के अलावा पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास, बाल विकास योजना, नगर निकाय, कृषि, विश्व स्वास्थ संगठन तथा सूनिसेफ के प्रतिनिध उपस्थित रहें। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में कोविड संवेदीकरण, कोविड के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु में कोविड टीके पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्धता किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। प्रदेश के सभी जनपदो में यह कार्य आगामी 24 2022 से 29 जनवरी तक (26 जनवरी को छोड़कर) संचालित किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि इस समेकित प्रयास में गृह भ्रमण दलो द्वारा कोविड के विषय में संवेदीकरण के साथ ही कोविड के लक्षणयुक्त व्यक्ति, नियमित टीकाकरण से छूटे, दो वर्ष से कम आयु बच्चें, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण की कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक सर्वेक्षण टीम द्वारा प्रातः 08 से अपरान्ह 02 बजे तक भ्रमण कार्य किया जायेगा।

Read More »

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर एनटीपीसी में नेताजी पार्क का हुआ लोकार्पण

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार में आजादी के अमृत महोत्सव को एक नया आयाम देते हुए आजाद हिंद फौज के नायक महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए परियोजना के आवासीय परिसर में एक पार्क का नामकरण उनके नाम पर किया गया। नामकरण अवसर पर अपने भाव व्यक्त करते हुए परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी ने कहा कि देश को आजाद करवाने में सुभाष चंद्र बोस का योगदान न केवल अविस्मरणीय है बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है। आवासीय परिसर स्थित इस पार्क में नई पीढ़ी के लोग आएंगे तो उन्हें सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व से प्रेरणा मिलेगी और वे देश सेवा तथा सामाजिक सरोकारों के प्रति उन्मुख होंगे।

Read More »

विजेता व उपविजेता होंगे सम्मानित, खिलाड़ी 25 जनवरी तक कराएं एंट्री

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक दिवसीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता 26 जनवरी को इंपीरियल परिवार द्वारा आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता स्व. किरण देवी गुप्ता एवं स्व. सूरजभान गुप्ता की स्मृति में लगातार तीसरी वर्ष आयोजित की जा रही है।
यह जानकारी जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डीसी गुप्ता एवं आयोजन सचिव अनिल लहरी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में अंडर-19, ओपन वैटरन्स में एवं महिला वर्ग ओपन में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में सिंगल मैन में विजेता ट्रॉफी स्व. देवेंद्र गुप्ता की स्मृति में 1000 रूपये नगद संजय गुप्ता, अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। उप विजेता ट्रॉफी स्व. देवी गुप्ता की स्मृति में अमोल गुप्ता, अमरीश गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। अंडर-19 वॉयस डबल्स स्व. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की स्मृति में एक हजार रूपये अमोल गुप्ता, अमरीश गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। रनर डबल्स स्व. जगदीश प्रसाद गुप्ता की स्मृति में मनोज गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। मेंस डबल्स विजेता ट्रॉफी स्व. सत्यवती गुप्ता की स्मृति में एक हजार रूपये मुकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, डीसी गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। रनर डबल्स स्व. मोती देवी गुप्ता की स्मृति में संजीव गुप्ता, दीपक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता गुड्डा द्वारा प्रदत्त है। वूमेंस सिंगल स्व. किरण देवी गुप्ता की स्मृति में प्रकाश गुप्ता, सत्यवती गुप्ता द्वारा एक हजार रुपए विजेता ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वूमेंस सिंगल्स उपविजेता ट्रॉफी स्व. देवी गुप्ता की स्मृति में अमोल गुप्ता, अमरीश गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। ओपन वॉयस विजेता ट्रॉफी एक हजार रुपये स्व. सतीश चंद्र गुप्ता बाबूजी की स्मृति में मुकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, डीसी द्वारा प्रदान की जाएगी। रनर ट्रॉफी स्व. देवेंद्र गुप्ता की स्मृति में संजय, अमित, सुमित गुप्ता द्वारा प्रदत है।

Read More »

गांव में चोरों के हौसले बुलंद सामने के दरवाजे से घर में घुसकर की चोरी, कैमरे में कैद हुआ चोर

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद क्षेत्र में काफी समय से मोबाइल चोरों का आतंक चल रहा है। कोतवाली क्षेत्र के आसपास के गांवों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पूर्व में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच सकी है और नई वारदात सामने आ रही है। बीती रात खुर्रमपुर ग्रामसभा के कोटेदार के घर में चोर ने घुसकर घर में रखा लैपटॉप व मोबइल फोन चुरा ले गया। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने कोतवाली में नामज़द तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं कोटेदार के घर की दीवार में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीरें भी कैद हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गाँव निवासी राजेन्द्र कुमार चौरसिया सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान चलाता है। शुक्रवार की रात चोर सामने के रास्ते से घर में घुसकर घर में रखा मोबाइल फोन व लैपटॉप चुरा कर भाग गया। लेकिन दीवार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीरें कैद हो गई। शनिवार को कोतवाली पहुंचकर पीड़ित कोटेदार ने नामज़द तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, अभी किसी प्रकार की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जांच कराई जा रही है जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Read More »

प्रत्याशी चुनाव आयोग की निर्धारित दरों पर ही विभिन्न सामग्रियों पर व्यय पर लेखा टीम करें कार्यः वरिष्ठ कोषाधिकारी

कानपुर देहात। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में खड़े होेने वाले प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन के दौरान विभिन्न मदों में व्ययों की दरों के निर्धारण के सम्बन्ध में कलेक्टेªट कोषागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने उपस्थित लेखा टीम से कहा कि समस्त दलों के प्रत्याशी नामाकंन से लेकर मतगणना अवधि में बाजार में सर्वे से प्राप्त कोटेशन दरों पर ही प्रतिदिन होने वाली जनसभा, रैली आदि के लिए माइक, लाउडस्पीकर, पंडाल, वाहन, झंडा, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, नाश्ता आदि का निर्धारण करेंगे और निर्धारित दर अधिक होने पर तत्काल अपनी आपत्ति प्रस्तुत करें, इसके लिए लेखा टीम अच्छे से निगरानी करेंगे।

Read More »

नेता जी की मूर्ति का किया जीर्णाेद्धार

कानपुर, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर दक्षिण के कार्यकर्ताओं द्वारा आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती से एक दिन पूर्व बर्रा-8 में स्थित नेता जी की मूर्ति का जीर्णाेद्धार किया गया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री आशुतोष मिश्रा, प्रांत एसएफएस संयोजक गोपाल मिश्रा, जिला सह संयोजक दिग्विजय सिंह,नगर सह मंत्री अभिषेक चौहान, नगर सह मंत्री रोशन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Read More »

डा0 प्रेमचन्द सोनी के एक दिन में 600 टीकाकरण करने पर जिलाधिकारी ने की प्रशंसा

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने वैक्सीनेशन के प्रथम डोज के 100 प्रतिशत लोगों को लगाये जाने पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ टीम सहित कोविड टीकाकरण में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों कोटि- कोटि बधाई दी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया, तो वही अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह ने सीएमएस डा0 वंदना सिंह को पुष्पगुच्छ देकर उनके योगदान को कृतज्ञता के साथ स्वीकार किया। सभी स्वास्थ्य टीम को पुष्प गुच्छ देकर अधिकारियों ने सम्मानित किया, तत्पश्चात उनके सम्मान में एक भोज का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी भी उनके साथ इस भोज में शामिल हुए, इस मौके पर सभी डाक्टरों ने अपने अपने अनुभवों को शेयर किया, इसी दौरान प्रेमचन्द सोनी जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवनखेडा में नियुक्त है, इन्होंने एक दिन में 600 लोगों को टीका लगाने का रिकार्ड बनाया, जो अपने आप में एक विशिष्ट उपलब्धि है। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह ने जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मान को पाकर हम सब अभिभूत है।

Read More »

सीडीओ ने नोडल अधिकारियों संग की बैठक

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण सम्बंधित कार्यक्रम पर नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनवरी से होने वाले प्रशिक्षण का माइक्रो प्लान तैयार कराया गया। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाये, प्रशिक्षण छोटे-छोटे समूह में प्रदान किया जाये। उन्होने ट्रैफिक नियंत्रण एवं सफाई व्यवस्था हेतु उपायुक्त श्रम रोजगार-मनरेगा, एव अपर आयुक्त नगर निगम को जिम्मेदारी सौपी।
उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपनी टीम के साथ थर्मल स्केनिंग मास्क एवं हैण्ड सेनेटाइजिंग की व्यवस्था आदि की पूर्ण कर लें। मतदान अधिकारी की उपस्थिति के प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक सत्र की उपस्थिति संग्रहीत करके उपलब्ध करायेगें तथा अनुपस्थित कर्मचारियों को एक मौका प्रदान किया जायेगा। यदि वह फिर भी अनुपस्थित रहते है तो एफ.आई.आर. की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि मेडिकल बोर्ड 25 जनवरी को विकास भवन सभागार में स्थापित किया जाएगा,

Read More »

आईएएस सूर्यपाल गंगवार होंगे फिरोजाबाद के डीएम व एसएसपी आशीष तिवारी

फिरोजाबाद। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई अधिकारियों के ट्रांसर्फर किये। जिसमें फिरोजाबाद के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह को हटाकर उनकी जगह आईएएस सूर्यपाल गंगवार को भेजा है। अब जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी आईएएस सूर्यपाल गंगवार होंगे। वहीं एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल की जगह आशीष तिवारी को फिरोजाबाद का एसएसपी बनाया गया है।

Read More »

विस चुनाव 2022 को लेकर सुभाष तिराहे पर चला संघन चेकिंग अभियान

पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में सीओ सिटी ने करायी सैकडों वाहनों की जांच
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशन में जगह-जगह पुलिस टीमों का चेकिंग अभियान जारी रहा। वहीं गाड़ियों में लगे हूटर को भी हटवाया गया।
शनिवार को शहर के सुभाष तिराहे पर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों वाहनों को गंभीरता से चेक किया गया। सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने बताया कि विस चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह हमारा चेकिंग अभियान जारी है।

Read More »