Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3216)

मुख्य समाचार

बैटरी दुकानों के ताले चटकायेःलाखों की चोरी

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सर्दी के मौसम में ठण्ड बढते ही चोरों ने अपनी हरकतें तेज कर दी हैं और थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ रोड पर बीती रात्रि को 2 दुकानों के ताले चटका लिये और एक दुकान में से जहां लाखों का माल ले गये वहीं दूसरी दुकान से माल पार करने में असफल रहे। उक्त घटनाओं से क्षेत्रीय दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ रोड पर हनुमान वाटिका के पास किला गेट निवासी शैजी खान पुत्र सईद खान की शैजी बैटरी हाउस के नाम से दुकान है और बीती रात्रि को उक्त दुकान के ताले चटकाकर व शटर खोलकर अज्ञात चोर लाखों रूपये कीमत की बैटरी, इनवर्टर व नगदी को चोरी कर ले गये। चोर दुकान में से 23 बैटरी कीमत करीब 1 लाख 80 हजार, 4 इनवर्टर कीमत करीब 16 हजार रूपयो तथा 32 सौ रूपये की नगदी को पार कर ले गये।

Read More »

भाजपा के विजयी प्रत्याशियों का किया गया स्वागत

⇒हमारी जीत जितनी बड़ी हुई उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भीः संजय कटियार
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर देश के नगर निकाय चुनावों में मिली सफलता के साथ ही कानपुर नगर प्रमुख प्रमिला पांडेय के चुने जाने के अलावा कानपुर के 110 वार्डों में से 59 पार्षद भी भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान पर चुनाव लड़कर नगर निगम के सदन में पूर्ण बहुमत से पहुँचने सफल रहे। इसके बाद आज भारतीय जनता पार्टी की कानपुर दक्षिण जिले की अध्यक्ष अनीता गुप्ता ने किदवईनगर कार्यालय में विजयी पार्षदों को बुलाया और जिले के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सभी विजयी प्रत्याशियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।

Read More »

देर रात्रि तक लगा रहा बधाई देने वालों का तांता

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भाजपा की मेयर के घर बधाई देने का क्रम चालू हो गया। बधाई के साथ जीती मेयर से परिचर करने के लिए भाजपा नेता अपने-फोन के नम्बर देते देखे गये। इतना ही नही अपने फोनों में जनसम्पर्क की फोटोओं को भी दिखाया।
बताते चले कि विगत दिन भाजपा की मेयर प्रत्याशी नूतन राठौर की जीत के बाद उनके घर बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया। आज सुबह छः बजे से ही मेयर नूतन राठौर अपने पिता मंगलसिंह राठौर एड0 के साथ अपने निवास स्थान पर एक कमरे में बैठ गयी। सुबह से ही बधाई देने वालों का क्रम जारी था। उसी के बीच-बीच में देखने को मिला कि भाजपा नेताओं के साथ हिन्दू संगठन के लोग भी बधाई देने के लिए पहुचे। वही कुछ लोगो को मोबाइल से मेयर सहाब को अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार करने की बात कहते हुए फोटो विडियों भी दिखायी। जिससे उनको लगे के उक्त व्यक्ति हमारे करीबी है। हर कोई मेयर के करीबी बनने का सपना देख रहा है।

Read More »

सरकारी पैसे का जिला अस्पताल में किया जा रहा हैै दुरुपयोग

साफ दीवारों पर लेखन कार्य पर करायी जा रही है पुताई
फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। सरकारी खजानों में रूपया आने पर विभाग के लोग उसका सदप्रयोग के स्थान पर कमीशन के लिए र्दुप्रयोग भी कर देते है।
ऐसा ही माला सरकारी अस्पताल में देखने को मिला। कि रंगाई पुताई के साथ-साथ नये श्लोको का लिखा जाना है। जिसके लिए सरकार द्वारा अस्पताल में रूपया भी भेजा गया। लेकिन जिला अस्पताल प्रशासन उस पैसे का सदप्रयोग न करते हुए उसका र्दुप्रयोग करने में लगा हुआ है। दीवारों से कुछ समय पूर्व ही सरकारी खजाने से पैसा आने पर पट्टिकायों के साथ दीवारों पर श्लोको का खिलवाया गया था। लेकिन पुनः पैसा आने पर उनको पुतवाने के बाद दुबारा श्लोको का दीवार पर लेखन कार्य कराया जा रहा है। जिससे की सरकारी खजाने से निकला पैसे का कमीशन के रूप में र्दुप्रयोग किया जा सके। सरकारी ट्रामा सेन्टर में नई-नई गेट पर लगी पट्टिकायों को हटवाते हुए उनके स्थान पर नई पट्टिकायें लगवायी गयी। वही पुरूष अस्पताल के साथ-साथ महिला अस्पताल में भी उक्त कार्य कराया जा रहा है। जहां दीवार पर लेखन किया जायेग वहां भी लेखन कार्य किया जा रहा है। जहां पूर्व से ही लेखन कार्य हुआ है। उसको साफ कराने के बाद पुनः लेखन कार्य कराया जा रहा है।

Read More »

ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाए अपने हुनर

लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। लालगंज कस्बे के चिकमण्ड़ी स्थित डा0 रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में रायबरेली जिला ताइक्वाण्डो सघ्ंा द्वारा एक दिवसीय जिला इन्टर ब्रान्च ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का आयेजन किया गया जिसमे पूरे जनपद से 160 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता मे 110 अंक के साथ मार्डन रेल कोच प्रथम स्थान पर रहा 95 अंक के साथ लालगंज द्वितीय तथा 36 अंक के साथ महराजगंज ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ सघ्ंा के सचिव अताउर रहमान ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सुनील कुमार, संदीप कुमार, मो0 इरफान, विनोद कुमार, पूनम यादव, बृजेश त्रिपाठी, दिवाकर सोनी ने निभाई। प्रतियोगिता में बालक वर्ग 18 किलोग्राम के अन्दर भार वर्ग मे वैभव ने गोल्ड राम सिंह ने सिल्वर तथा रितुराज ने ब्राउन्स मेडल जीता 21 किलो मे विनायक सोनी ने गोल्ड अभिमन्यु ने सिल्वर तथा अविनाश ब्राउन्स 23 किलो में रिषभ सिंह ने गोल्ड दक्क्ष पाण्डेय ने सिल्वर अंश सिंह तथा विवेक ने ब्राउन्स 25 किलो में तरुन ने गोल्ड तथा शनी ने सिल्वर मेडल हासिल किया 27 किलो में अधिराज गोल्ड अमन ने सिल्वर 29 किलो में यश कदम ने गोल्ड नितेश ने सिल्वर अमन वर्मा तथा वत्सल ने ब्राउन्स 32 किलो में अभिजीत गौतम गोल्ड हर्षित ने सिल्वर 35 किलो में आदर्श गुप्त ने गोल्ड सूजल ने सिल्वर अनुराग, निखिल ने ब्राउन्स 38 किलो ने हर्ष ने गोल्ड व रिषभ ने सिल्वर तथा प्रथम, रितेश ने ब्राउन्स मेडल जीता

Read More »

नगर पंचायत का दोगूनी गति से कराया जायेगा विकास-सत्येन्द्र सिंह

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नसीरा बाद नगर पंचायत के चुनाव में नव निर्वाचित अध्यक्ष अनीसा बानों की जीत की खुशी में समाज सेवी सत्येन्द्र सिंह व विकास श्रीवास्तव ने लड्डू खिलाकर एक दूसरे को जीत की दी बधाई। और कहा कि यह जीत नसीराबाद के नगर पंचायत के मतदाताओं की जीत है। अनीसा बानांें के अध्यक्ष चुने जाने पर नसीराबाद नगर पंचायत में अब तेज गति से विकास कराया जायेगा। समाज सेवी सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि नगर पंचायत नसीराबाद में अभी तक धीमी गति से काम चल रहा था। जिस कारण नगर पंचायत का विकास नहीं हो पाया है। अब अनीसा बानों के अध्यक्ष बनने पर लोगों को उनसे काफी उम्मीद है। मै उनकी उम्मीदों को कभी टूटने नहीं दूंगा।

Read More »

विश्व प्रसिद्ध संस्था ब्रिटैनिका लर्निंग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शिक्षा के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध संस्था ब्रिटैनिका लर्निंग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। उल्लेखनीय है कि बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल समय-समय पर बच्चो में चहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने के लिये कार्यशालाओं का आयोजन कराता रहता है जो इस बात का प्रतीक है कि यह शिक्षण संस्थान न सिर्फ अपने छात्रों के विकास का ध्यान रखता है बल्कि विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षकाएँ भी समय के साथ बदल रहे शिक्षण-तकनीकों से अवगत कराता रहता है जिससे बेहतर से भी बेहतर शिक्षा बच्चों को मुहैया कराई जा सके। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षिका ब्रिटानिका लर्निंग की मैनेजर श्रीमती वैशाली ने कहा कि जो प्रशिक्षण लेकर शिक्षक जीवन भर एक ही विधि से छात्रों को पढ़ाते हैं उन्हें नये जमाने की नई तकनीकें सीखनें का भी प्रयास करना चाहिए ताकि पठन-पाठन की प्रक्रिया को रोचक बनाया जा सके।

Read More »

उलमाए इकराम की सरपरस्ती और जुलूस निकाला

इटावाः राहुल तिवारी। उलमाए इकराम की सरपरस्ती और जुलूस के आयोजक कारी सरफराज आलम निजामी की जेरे निगरानी में मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल कुरआन आजाद नगर नई बस्ती से उठे जुलूस-ए-मुहम्मदी का शहर में जगह-जगह हुआ इस्तकबाल। इटावा- अंजुमन हुसैनिया कमेटी के जेरेपरस्ती में निकलने वाले जुलूस-ऐ-मुहम्मदी नया शहर चैराहे से बड़े ही अदबो एहतराम के साथ सरकार की आमद मरहबा के नारों के साथ निकला, जुलूस में शहर के कई मोहल्लों के अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया, जुलूस को उल्माए इकराम ने झंडी दिखा कर रवाना किया।

Read More »

न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारम्भ किया गया। जिनका उद्घाटन विद्यालय प्रबन्धक शशिकान्त शर्मा एवं संयुक्त प्रबन्धिका श्रीमती रश्मि शर्मा के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक ने सर्वप्रथम क्रीड़ा ध्वजारोहणोंपरान्त मशाल प्रज्जवलित की तथा रंग विरंगें गुब्बारे छोड़कर खेलों का शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में खेलों के महत्व को बताते हुए उनके लाभों पर प्रकाश डाला।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्राइमरी विंग, जूनियर विंग एवं सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं का उत्साह दिख रहा था। खेलों की शुरूआत प्राइमरी विंग से हुई जिनमें प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों के खेल बड़े ही रोचक रहे। जिनमें साइकिल रेस, जलेबी रेस, फ्राग रेस, सिम्पल रेस, टैक्टाइल डिस्क आदि प्रमुख आकर्षक खेल रहे।

Read More »

अखिलेश के गढ़ में भाजपा को एक भी सीट नहीं

सपा के खाते में दो नगर पालिका
इटावाः राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का परिणाम घोषित हुआ है जहां पर पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर दिखाई दी, वहीं पर इटावा जिला में भाजपा को जनता ने करारा जबाब देते हुए तीन नगर पालिका और तीन नगर पंचायत पर खाता तक नहीं खुलने दिया। एक बार फिर इटावा की जनता ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए भाजपा से मुंह मोड़ लिया है।
इटावा नगर पालिका से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नौशामा खानम ने भाजपा प्रत्याशी विनीत गुप्ता को 10246 वोटों से हराया। नौशामा खानम को कुल प्राप्त मत 31425 और विनीता गुप्ता को कुल प्राप्त मत 21179।
भरथना नगर पालिका से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाकिम सिंह को 7108 और निर्दलीय प्रत्याशी 5132 मत प्राप्त हुए। वहीं हाकिम सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी अनीता देवी को 1976 वोटों से हराया।
जसवंतनगर नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार 4367 मत प्राप्त हुए और सपा के सत्यनारायण 4244 मत प्राप्त हुए। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण को 123 वोटों से हराया।
इकदिल नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ दीक्षित को कुल 2044 मत प्राप्त हुए और उमेस कुमार उर्फ डूल्ले को 1704 मत प्राप्त हुए। 

Read More »