Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 717)

मुख्य समाचार

मनमानी व नियम विरूद्ध कार्यों के खिलाफ सहपऊ के सभासदों का कलेक्ट्रेट पर धरना,मांग

हाथरस। नगर पंचायत सहपऊ में विकास कार्यों व अनियमितताओं, मनमानी व तानाशाही तथा नियम विरुद्ध कार्य करने को लेकर नगर पंचायत के सभासद आज जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गए हैं और सभासदों द्वारा नियम विरुद्ध किए गए कार्यों को निरस्त करने की मांग की जा रही है।
नगर पंचायत सहपऊ के सभासदों द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपनी मनमानी व तानाशाही रवैया को अपनाकर नियम विरुद्ध बोर्ड बैठक आयोजित कर अपनी मनमानी तरीके से निर्णय लिए जा रहे हैं और सभासदों को सूचना तक भी नहीं दी जा रही है। धरने पर बैठे सभासदों ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि सभी सभासदों द्वारा बजट बैठक और अनियमितता व भुगतान के संबंध में पूर्व में की गई शिकायतों के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के द्वारा जांच कराई गई और जांच अधिकारी ने स्वयं सहपऊ आकर संबंधित दस्तावेजों को अपने साथ ले गए। जिस जांच में सभासदों द्वारा की गई शिकायत की पुष्टि हुई, पुष्टि के क्रम में अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा 8 जून को कूटरचित तरीके से बोर्ड के सदस्यों की अनुपस्थिति में जो बजट पास किया गया था, उसको जांच अधिकारी द्वारा निरस्त कराते हुए पुनः बजट बैठक सूचना जारी कराई गई।

Read More »

एक मां के दर्द को नहीं समझ सका बेदर्द कोतवाल

पुत्र भी गया और ब्याज में पुलिस ने मुकदमा भी दिया
संवेदनहीन कोतवाल से पीड़ित परिवारी जनो में रोष
रसूलाबाद/कानपुर देहात। एक माँ जिसका 23 वर्ष का जवान बेटा कथित ट्रेन हादसे का शिकार हो गया हो जो मां सबूतों के अभाव में अभी भी यह मान रही हो कि उसका बेटा जिंदा है और उसके आरोपी के खिलाफ कार्यवाही हो । पुलिस की हीलाहवाली के बीच बेटे के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर परिवार वालो ने रोड पर जाम लगा दिया तब रसूलाबाद के कोतवाल शिव ठाकुर ने पुलिस कप्तान की डांट खाने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । खिसियाये कोतवाल ने एक मां के दर्द को नही समझा और जाम लगाने का मुकदमा भी परिवारिजनो के खिलाफ दर्ज कर दिया ।एक तो वैसे भी परिवार बच्चे के गम में गमगीन था दूसरा उन्ही पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी जिससे परिवारजनो में भारी आक्रोश व्याप्त है ।

Read More »

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे को, भाजपा नेता ने बताया राजनीतिक विद्रोहियों की साजिश

जमीनी विवाद और राजनीतिक विद्रोह के कारण रची जा रही साजिश – भाजपा
ऊंचाहार, रायबरेली बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के विरुद्ध एक बड़ा मामला दर्ज हुआ है । ऊंचाहार ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध लगातार नियमों को मुखर हो रहे भाजपा नेता के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है ।भाजपा नेता क्षेत्र पंचायत सदस्य है और उन्होंने ब्लाक प्रमुख का चुनाव लडा था। जिसमे बहुत कम मतों के अंतर से उन्हे हार मिली थी। उसके बाद भाजपा नेता ने बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्यों का समर्थन हासिल किया और ब्लाक प्रमुख को कड़ी चुनौती दी थी। हाल ही में संपन्न हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक को नियम विरुद्ध बताकर बीसीसी सदस्यों के साथ डीएम को शिकायती पत्र दिया था, जिसमे बैठक में पारित प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की थी । इन सबके बीच न्यायालय में क्षेत्र की एक महिला ने शिकायती पत्र देकर उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। न्यायालय ने मामले में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना का आदेश दिया है। अब मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। सीओ डलमऊ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में न्यायालय के आदेश का पालन किया जा रहा है। विवेचना प्रचलित है। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । वहीं भाजपा नेता अभिलाष चंद्र कौशल ने बताया कि पूर्व में एक महिला द्वारा हमारी करीब पांच बिसवा जमीन पर कब्जा किया जा रहा था जिसको लेकर विवाद था और इसके साथ ही कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा विद्रोह करके हमारे खिलाफ एक  साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Read More »

नगर की गलियों में घूम रहे मनचलों से लोग परेशान

ऊंचाहार, रायबरेली  नगर के वार्ड नं 10 में मनचलों की कार्यशैली से परेशान सभासद ने कोतवाली में मामले की शिकायत की है। सभासद मंसूर फातिमा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उनके मुहल्ले में पिछले कुछ दिनों से मनचलों का जमावड़ा रहता है देर रात तक वहां से गुजरने वाली महिलाओं पर भी फब्तियां कसते है और मना करने पर गालीगलौज व मारपीट पर आमादा हो जाते है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

सीएचसी में महिला स्वास्थ्य कर्मी व अधीक्षक के बीच हुआ विवाद

पवन कुमार गुप्ता,ऊँचाहार,रायबरेली  रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्वास्थ्य कर्मी व सीएचसी अधीक्षक के बीच काफी दिनों से चल रहा विवाद आखिर शुक्रवार को हाथापाई तक पहुंच गया।जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीएचसी आना पड़ा और घण्टो बन्द कमरे में बैठक चली।हालांकि सीएमओ ने मामले की जानकारी से इंकार किया है।दरअसल, वैक्सिनेशन की ड्यूटी में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी का आरोप है कि अधीक्षक द्वारा लगातार अश्लीलता की जाती है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है और ड्यूटी के अलावा भी रात में काम करने का दबाव बनाया जाता है।जिसके बाद आरोप है कि ये सिलसिला क़ई दिनों से चल रहा था।वहीं महिला स्वास्थ्य कर्मी का ये भी कहना है कि अधीक्षक ने उसे कार्यवाही संबंधी नोटिस भी दी है,वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शुक्रवार को मामले ने इतना तूल पकड़ा कि महिला स्वास्थ्य कर्मी व अधीक्षक के बीच हाथापाई भी हो गई।उसके बाद महिला स्वास्थ्य कर्मी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर मामले की शिकायत की।जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह सीएचसी पहुंचे और महिला स्वास्थ्य कर्मी व अधीक्षक के साथ बन्द कमरे में करीबन दो घण्टे बैठक चली।हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने घटना की जानकारी देने से इंकार किया है।सीएचसी अधीक्षक डॉ. कैलाश कुमार ने बताया कि अश्लीलता करने का आरोप गलत है काम को लेकर कभी कभार स्टाफ से कहासुनी हो जाती है।

Read More »

थ्रेसर की चपेट में आकर किशोर का बायां हाथ कटा

पवन कुमार गुप्ता,ऊँचाहार,रायबरेली  पुआल की कतराई करते वक्त एक किशोर का बायां हाथ थ्रेसर की चपेट में आकर कट गया।जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सौरभ यादव 13 वर्ष मंगलवार की सुबह पुआल की कतराई करते समय थ्रेसर की चपेट में आ गया।जिसका बांया हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया।परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में किशोर सीएचसी आया था।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Read More »

अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में तीन लोग हुए घायल

पवन कुमार गुप्ता,ऊँचाहार,रायबरेली  क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये।जिसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।मंगलवार की दोपहर क्षेत्र के कानपुर-उन्नाव राजमार्ग पर सुदामापुर तिराहे के निकट टेम्पो की टक्कर से बाइक सवार शिवप्रकाश निवासी बरारा बुजुर्ग थाना गदागंज व उमेश कुमार निवासी रसूलपुर थाना सलोन घायल हो गये।राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद शिवप्रकाश को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।दूसरी घटना ऊँचाहार-सलोन मार्ग पर एनटीपीसी गेट नम्बर 2 के निकट की है जहाँ मंगलवार की दोपहर बाद कार की टक्कर से बाइक सवार राकेश कुमार निवासी पूरे मालिन बहेरवा घायल हो गया।राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी लाया गया।जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोग सीएचसी आये थे। जिसमें गंभीर रूप से घायल शिवप्रकाश व राकेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Read More »

दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट का आरोपी दबोचा

सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के आरोपी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 8 जुलाई 2022 को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने रिपोर्ट लिखाई थी कि पीड़ित की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष को बहला फुसलाकर सुग्रीव पुत्र संजू व यागवेंद्र पुत्र अजय पाल निवासी नगला महारी थाना सिकंदराराऊ अपने साथ ले गए हैं।

Read More »

एएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

हाथरस। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहार श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत थाना हाथरस गेट क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार द्वारा त्यौहार श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मुख्य बाजारों, स्थानों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा गस्त के दौरान दुकानदारों, व्यापारियों, स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी की गई।

Read More »

महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या की कोशिश के मामले को लेकर सीओ रुचि गुप्ता जांच अधिकारी नियुक्त

हाथरस। कोतवाली सदर में तैनात एक महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या के लिए कोशिश किए जाने के मामले को लेकर पुलिस कप्तान द्वारा उक्त घटना की जांच के लिए सीओ पुलिस लाइन रुचि गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और तीन दिन के अन्दर जांच रिपोर्ट मंगायी है।पुलिस कप्तान कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली सदर में नियुक्त महिला आरक्षी गत 13 जुलाई को थाना कार्यालय में कार्यलेख पर थी। समय करीब 12 बजे थाना कार्यालय से अपनी ड्यूटी छोडकर चली गई। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर तस्करा अंकित किया गया है।

Read More »