Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » शिक्षा (page 6)

शिक्षा

बच्चों को दीं गई पुस्तकें व बस्ते

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाना है क्योंकि ये हमारे देश के भविष्य हैं, श्रमिकों के बच्चों को यहां उच्च स्तर की शिक्षा देना हम सब का दायित्व होना चाहिये, इसके लिये सभी को आगे आना होगा तभी इनका भविष्य बनेगा। यह बात मण्डलायुक्त पी के महान्ति की पत्नी श्रीमती इलम महान्ति ने महिला समाख्याउत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विहान बालिका आवासीय विद्यालय आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता में बच्चों को फल मिठाई तथा स्कूली बैग वितरण करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के हौसले बुलन्द करते हुए कहा कि आज महिलाओं को समाज में हर क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिला है पुरुषों के मुकाबले महिलाएं हर क्षेत्र में बढ चढ़ कार्य कर रही हैं। हमें देश में बालिकाओं को अच्छी शिक्षा देना है ताकि वे समाज में आगे बढ़ सकें। इस विद्यालय में दूर दूर के श्रमिकों के बच्चों को स्कूल में पढ़ाया जाता है और आवासीय व्यवस्था की गयी है तथा इनकी कार्यकुशलता के लिए नये नये गुण भी दिये जाते है।

Read More »

डीपीएस हाथरस में फ्रेन्च स्टूडेंट्स का कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम

हाथरस, जन सामना ब्यूरो।इंडो फ्रेंच कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आज 25 अक्टूबर को फ्रांस के स्कूली छात्रों ने सीबीएसई संबद्ध दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
यह डीपीएस हाथरस के लिए स्वर्णिम अवसर था जब किसी अन्य देश के छात्र यहाँ के विद्यालय, यहाँ की संस्कृति व सभ्यता से रूबरू होने के लिए यहाँ आए और विविध कार्यक्रमों का हिस्सा बने।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मोर्निंग असेम्बली में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात डीपीएस हाथरस के छात्र-छात्राओं ने अंगे्रज़ी व फे्रंच भाषा के साथ सुविचार, भाषण, कविता आदि प्रस्तुत की। लघु नाटिका, संगीत व नृत्य आदि प्रस्तुतियों ने इस कार्यक्रम को भव्यता देने का प्रयास किया। इसके अतिरिक्त फ्रांसीसी छात्रों ने यहाँ होने वाली कई एक्टिविटीज जैसे आर्ट एण्ड क्राफ्ट आदि में भाग भी लिया। साथ ही एक फ्रेंडली फुटबाॅल मैच का आयोजन भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया जिसमें सभी छात्रों ने जमकर लुत्फ़ उठाया।

Read More »

नये बस्ते मिलने से छोटे-छोटे छात्र- छात्राओं के खिले चेहरे

पशुपालन मत्सय विभाग मन्त्री ने प्राथमिक स्कूल के बच्चो को बंाटे बस्ते
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पढे -बेटियों बढे -बेटियों अभियान के चलते सर्व शिक्षा अभियान के तहतः सरकारी विद्यायलों में किताबों के साथ यूनीफार्म बांटी गयी। इसी के चलते आज नारखी ब्लाक में प्राथमिक विद्यालयों के सैकडों बच्चो को स्कूल के बैग भी वितरण किये गये।

नारखी ब्लाक के रैपुरा प्राथमिक विद्यालय में ब्लाक के सभी प्राथमिक स्कूलों के बच्चो को भाजपा सरकार में आये स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के पशुपालन मत्सय विभाग मन्त्री प्रो0 एस0पी सिंह बघेल ने कहा कि बच्चो को अच्छी शिक्षा के साथ बच्चो को साफ-सफाई अच्छे कलर की ट्रेस व बैग मिलने से उनके अन्दर एक अच्छी खुशी देखने को मिल रही है। पूर्व में जो स्कूल के बच्चो की ड्रेस का कलर स्टार, बैच लगने पर अच्छा लगता है। बिना स्टार, बैच के खाकी पहने से बच्चे अपने को अलग से महसूस करते थे। वर्तमान ड्रेस को पहन कर बच्चा एक अजीव से खुशी दिख रही है। आज नारखी ब्लाक के सभी प्राथमिक विद्यालयों में सर्वशिक्षा अभियान के बस्ते वितरण किये गये।

Read More »

रंगोली प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभारंगोली प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। गीतांजली इंटर काले नगला ताल में छात्राओं द्वारा रंगोली दीप सजाओ जैसी विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढचढकर हिस्सा लिया।  प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती और बाबा जाहरवीर के छवित्रि और प्रतिमा के सामने दीप जलाकर तथा माल्यार्पण कर किया गया। प्रतियोगिता में करीब 120 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए प्रधानाचार्य गौरव शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतियोगी विजयी होते हुआ अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ अपने देश और समाज का नाम रोशन करता है।

Read More »

फिरोजाबादः स्कूल खुलने पर बच्चे ही करते हैं साफ -सफाई

नगर क्षेत्र विद्यालयों में सफाई करते है बच्चे सफाई करने के लिए नही किया कोई तैनात
जन सामना संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय स्टेशन रोड बालक नगर क्षेत्र में छोटे- छोटे मासूम बच्चे पढ़ाई से पूर्व झाडू लगाते है। इतना ही नही बच्चे पीने के पाने के लिए घर-घर जाते है। उक्त मामले की समस्या पर प्राधानाचार्या ने मिडियाकर्मी से फोन पर की अभद्रता कहा कि वही खडे रहना अगे बढ़ने की नही कोशिश नही करना।
जहां सरकार बच्चो की बेहतर शिक्षा कें लिए लाखो करोडो रूपये शिक्षको पर बरबाद करती है। वही शिक्षक बच्चो से चपरासी वाला कार्य करते रहते है। विरोध करने पर शिक्षक शिकायत कर्ता को धमकाने का कार्य भी करते है। येसा ही मामला उस समय देखने को मिला। जब क्षेत्रीय लोगो द्वारा मीडियाकर्मियों से प्राथमिक वि़द्यालय स्टेशन रोड बालक नगर क्षेत्र की प्रधानाचार्या की करतूत की जानकारी दी गयी। स्कूल में बच्चे ताला खोल कर स्वय झाडू लगा रहे थे।
जब उक्त समस्या की जानकारी प्रधानाचार्या तरून्नम आरा से बात की तो भडकते हुए मिडियाकर्मी से कहा कि आगे मत बढ़ना वही खडा रहना में अभी आ रही हूॅ। बच्चे नही तो झाडू में लगाऊगी, डीएम सहाब से बात कर मेरी समस्या को हल क्यो नही कराते बच्चो को टोफी दूगी तो झाडू भी लगवाऊगी।

Read More »

लाॅर्ड कृष्णा में बच्चों ने सजाए दीप एवं पूजा की थाली

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। लाॅर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में हाउस वाइज दीप, पूजा की थाली एवं कलश सजाओ प्रतियोगिता हुई। जिसमें चारों हाउस कृष्णा, केशव, गोविंद और माधव हाउस के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने प्रतियोगिता के दौरान निरीक्षण किया और बच्चों को दिशा-निर्देश देने के साथ कार्य को निष्ठा से निष्पादित करने हेतु प्रेरित किया। सीनियर वर्ग के लिए कलश सजाओ प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों ने आकर्षक ढंग से कलश सजाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कृष्णा हाउस की ऋतु कुमारी ने प्रथम, माधव हाउस की अंशिका रावत ने द्वितीय व कृष्णा हाउस की सलौनी चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग के बच्चों के लिए पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों ने भारतीय संस्कृति को समादरित करते हुए पूजा की थाली सजाकर सभी का मन मोह लिया। जूनियर वर्ग में गोविंद हाउस के कृष्ण शर्मा ने प्रथम, माधव हाउस वंश वाष्र्णेय ने द्वितीय तथा केशव हाउस के यश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Read More »

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

सासनी, जन सामना ब्यूरो। विजयगढ रोड पर स्थित यूनियन पब्लिक स्कूल में ग्रीटिगं कार्ड दीपसज्जा तथा रंगोली सजाओ मेंकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के छविचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यापर्णकर किया। कार्यक्र के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रबन्धक एनपी सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा मंे निखार आता है प्रतियोगिताओं में विजयी होता हुआ प्रतियोगी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ अपने देश और समाज का नाम ऊंचा करता है। इसलिए विद्यालयों में या सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन करना अति आवश्यक है। प्रतियोगिताओं में कु. यशी वाष्र्णेय, कु. नन्दनी, रिषभ, विधु चन्देल, सौभ्या मिश्रा, रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दीपसज्जा प्रतियोगिता में कक्षा तीन से कक्षा 6 तक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें कक्षा 3 के शगुन, कुनाल, झलक ने प्रथम तथा द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 के तनवी नितिन, ने प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 के युगदेव अर्जुन जादौन जतिन सेंगर ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 के महिका, वैष्णवी जादौन, काकुल वाष्र्णेय ने प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 के शीतल , लक्ष्मी एंव रोशन नंे प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 के प्रशंसा , मनीशा एंव सौभ्या, प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा छात्र-छात्राओ को पुरस्कृतकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।

Read More »

छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया गया जोर

सकारात्मक सोच के लगन से कार्य करें छात्राएं तो सफलता उनके कदम चूमेगी
कानपुर, जन सामना संवाददाता। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से आज एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी काॅलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल विषय पर हुई कार्यशाला में छात्राओं को व्यक्तित्व परीक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। 10 दिवसीय इस कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅक्टर पूर्णिमा त्रिपाठी ने किया। कैरियर काउंसलिंग विभाग की यंग प्रोफेशनल डायरेक्टर शिवानी शर्मा ने छात्राओं को कई महत्वपूर्ण बातों से रूबरू कराया। रोजगार कार्यलय लखनऊ के रीजनल सेवा योजना अधिकारी भुकिया कासिम ने केंद्र सरकार की चल रही योजनाओं के विषय में बताते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति की छात्राएं सरकार द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ अपने कैरियर को सफलता की ओर ले जा सकती हैं ।
कार्यशाला में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता अभियान, बाल श्रमिक एवम शिक्षा के महत्व विषय पर छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

Read More »

भारत को जानो प्रतियोगिता में पहले स्थान पर प्रबल चौहान

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में जरौली में जिला स्तरीय प्रतियोगिता भारत को जानो आयोजित की गई। कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी जरौली फेस वन कानपुर के सीनियर केटेगरी में प्रबल चौहान एवम सनी दास ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया और प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया जो कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 5 नवंबर को इटावा में होनी है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव सचिव पी एन वर्मा एवम् के के शक्ल ने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में कानपुर शहर के 13 विद्यालयों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत द्विवेदी और अध्यापक अमित कॉलरा मौजूद रहे। पुनीत द्विवेदी ने सभी बच्चो का हौंसला बढ़ाया।

Read More »

पूर्व सैनिक ने नौनिहालों को शिक्षित करने का उठाया बीड़ा

गरीब परिवार के बच्चों को दी जा रही है मुफ्त किताब, बस्ता व अन्य सुविधाएं।
मो. अफसर खांः धानापुर (चन्दौली)। शिक्षा के बिना सभ्य समाज की कल्पना बेमानी है। अगर हमें अपने समाज व राष्ट्र के विकास को गति देना है तो इसके लिए हमें सर्व समाज के नन्हें-मुन्ने बालकों को शिक्षित करना होगा। कहते हैं कि बच्चे ही राष्ट्र के` भविष्य होते हैं। इसी क्रम में आभाव में जीने वाले गरीब इंसानों की बस्ती में खिलखिला रहे भारत के इन मासूम भविष्य को इकट्ठा कर पढ़ाने का छोटा प्रयास खड़ान गाँव के हरिजन बस्ती में शुरू किया है पूर्व सैनिक अंजनी सिंह ने। धानापुर विकास खण्ड के खड़ान गाँव निवासी अंजनी सिंह आम इंसान की जरूरतों में सदैव शामिल रहते हैं। जात-पात और भेद-भाव मुक्त समाज की कल्पना के साथ ही ये समाज के दबे कुचले तबके के कल्याण के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं। इस बार इनका फोकस शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करना है।

इन्होंने कुछ युवाओं की मदद से खुद के खर्च पर कापी, किताब, बैग आदि का इंतजाम कर गांव के हरिजन बस्ती के बच्चों को एक जगह इकट्ठा कर शिक्षा का लौ जगाने का प्रयास किया है। वैसे तो केंद्र व राज्य सरकार ने सब पढ़े, सब बढ़े के नारे के साथ सबको शिक्षित करने का मुहिम जरूर छेड़ रखा है मगर उसकी हकीकत सबके सामने है!

Read More »