Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » शिक्षा (page 6)

शिक्षा

फिरोजाबादः स्कूल खुलने पर बच्चे ही करते हैं साफ -सफाई

नगर क्षेत्र विद्यालयों में सफाई करते है बच्चे सफाई करने के लिए नही किया कोई तैनात
जन सामना संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय स्टेशन रोड बालक नगर क्षेत्र में छोटे- छोटे मासूम बच्चे पढ़ाई से पूर्व झाडू लगाते है। इतना ही नही बच्चे पीने के पाने के लिए घर-घर जाते है। उक्त मामले की समस्या पर प्राधानाचार्या ने मिडियाकर्मी से फोन पर की अभद्रता कहा कि वही खडे रहना अगे बढ़ने की नही कोशिश नही करना।
जहां सरकार बच्चो की बेहतर शिक्षा कें लिए लाखो करोडो रूपये शिक्षको पर बरबाद करती है। वही शिक्षक बच्चो से चपरासी वाला कार्य करते रहते है। विरोध करने पर शिक्षक शिकायत कर्ता को धमकाने का कार्य भी करते है। येसा ही मामला उस समय देखने को मिला। जब क्षेत्रीय लोगो द्वारा मीडियाकर्मियों से प्राथमिक वि़द्यालय स्टेशन रोड बालक नगर क्षेत्र की प्रधानाचार्या की करतूत की जानकारी दी गयी। स्कूल में बच्चे ताला खोल कर स्वय झाडू लगा रहे थे।
जब उक्त समस्या की जानकारी प्रधानाचार्या तरून्नम आरा से बात की तो भडकते हुए मिडियाकर्मी से कहा कि आगे मत बढ़ना वही खडा रहना में अभी आ रही हूॅ। बच्चे नही तो झाडू में लगाऊगी, डीएम सहाब से बात कर मेरी समस्या को हल क्यो नही कराते बच्चो को टोफी दूगी तो झाडू भी लगवाऊगी।

Read More »

लाॅर्ड कृष्णा में बच्चों ने सजाए दीप एवं पूजा की थाली

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। लाॅर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में हाउस वाइज दीप, पूजा की थाली एवं कलश सजाओ प्रतियोगिता हुई। जिसमें चारों हाउस कृष्णा, केशव, गोविंद और माधव हाउस के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने प्रतियोगिता के दौरान निरीक्षण किया और बच्चों को दिशा-निर्देश देने के साथ कार्य को निष्ठा से निष्पादित करने हेतु प्रेरित किया। सीनियर वर्ग के लिए कलश सजाओ प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों ने आकर्षक ढंग से कलश सजाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कृष्णा हाउस की ऋतु कुमारी ने प्रथम, माधव हाउस की अंशिका रावत ने द्वितीय व कृष्णा हाउस की सलौनी चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग के बच्चों के लिए पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों ने भारतीय संस्कृति को समादरित करते हुए पूजा की थाली सजाकर सभी का मन मोह लिया। जूनियर वर्ग में गोविंद हाउस के कृष्ण शर्मा ने प्रथम, माधव हाउस वंश वाष्र्णेय ने द्वितीय तथा केशव हाउस के यश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Read More »

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

सासनी, जन सामना ब्यूरो। विजयगढ रोड पर स्थित यूनियन पब्लिक स्कूल में ग्रीटिगं कार्ड दीपसज्जा तथा रंगोली सजाओ मेंकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के छविचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यापर्णकर किया। कार्यक्र के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रबन्धक एनपी सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा मंे निखार आता है प्रतियोगिताओं में विजयी होता हुआ प्रतियोगी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ अपने देश और समाज का नाम ऊंचा करता है। इसलिए विद्यालयों में या सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन करना अति आवश्यक है। प्रतियोगिताओं में कु. यशी वाष्र्णेय, कु. नन्दनी, रिषभ, विधु चन्देल, सौभ्या मिश्रा, रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दीपसज्जा प्रतियोगिता में कक्षा तीन से कक्षा 6 तक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें कक्षा 3 के शगुन, कुनाल, झलक ने प्रथम तथा द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 के तनवी नितिन, ने प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 के युगदेव अर्जुन जादौन जतिन सेंगर ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 के महिका, वैष्णवी जादौन, काकुल वाष्र्णेय ने प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 के शीतल , लक्ष्मी एंव रोशन नंे प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 के प्रशंसा , मनीशा एंव सौभ्या, प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा छात्र-छात्राओ को पुरस्कृतकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।

Read More »

छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया गया जोर

सकारात्मक सोच के लगन से कार्य करें छात्राएं तो सफलता उनके कदम चूमेगी
कानपुर, जन सामना संवाददाता। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से आज एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी काॅलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल विषय पर हुई कार्यशाला में छात्राओं को व्यक्तित्व परीक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। 10 दिवसीय इस कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅक्टर पूर्णिमा त्रिपाठी ने किया। कैरियर काउंसलिंग विभाग की यंग प्रोफेशनल डायरेक्टर शिवानी शर्मा ने छात्राओं को कई महत्वपूर्ण बातों से रूबरू कराया। रोजगार कार्यलय लखनऊ के रीजनल सेवा योजना अधिकारी भुकिया कासिम ने केंद्र सरकार की चल रही योजनाओं के विषय में बताते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति की छात्राएं सरकार द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ अपने कैरियर को सफलता की ओर ले जा सकती हैं ।
कार्यशाला में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता अभियान, बाल श्रमिक एवम शिक्षा के महत्व विषय पर छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

Read More »

भारत को जानो प्रतियोगिता में पहले स्थान पर प्रबल चौहान

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में जरौली में जिला स्तरीय प्रतियोगिता भारत को जानो आयोजित की गई। कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी जरौली फेस वन कानपुर के सीनियर केटेगरी में प्रबल चौहान एवम सनी दास ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया और प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया जो कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 5 नवंबर को इटावा में होनी है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव सचिव पी एन वर्मा एवम् के के शक्ल ने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में कानपुर शहर के 13 विद्यालयों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत द्विवेदी और अध्यापक अमित कॉलरा मौजूद रहे। पुनीत द्विवेदी ने सभी बच्चो का हौंसला बढ़ाया।

Read More »

पूर्व सैनिक ने नौनिहालों को शिक्षित करने का उठाया बीड़ा

गरीब परिवार के बच्चों को दी जा रही है मुफ्त किताब, बस्ता व अन्य सुविधाएं।
मो. अफसर खांः धानापुर (चन्दौली)। शिक्षा के बिना सभ्य समाज की कल्पना बेमानी है। अगर हमें अपने समाज व राष्ट्र के विकास को गति देना है तो इसके लिए हमें सर्व समाज के नन्हें-मुन्ने बालकों को शिक्षित करना होगा। कहते हैं कि बच्चे ही राष्ट्र के` भविष्य होते हैं। इसी क्रम में आभाव में जीने वाले गरीब इंसानों की बस्ती में खिलखिला रहे भारत के इन मासूम भविष्य को इकट्ठा कर पढ़ाने का छोटा प्रयास खड़ान गाँव के हरिजन बस्ती में शुरू किया है पूर्व सैनिक अंजनी सिंह ने। धानापुर विकास खण्ड के खड़ान गाँव निवासी अंजनी सिंह आम इंसान की जरूरतों में सदैव शामिल रहते हैं। जात-पात और भेद-भाव मुक्त समाज की कल्पना के साथ ही ये समाज के दबे कुचले तबके के कल्याण के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं। इस बार इनका फोकस शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करना है।

इन्होंने कुछ युवाओं की मदद से खुद के खर्च पर कापी, किताब, बैग आदि का इंतजाम कर गांव के हरिजन बस्ती के बच्चों को एक जगह इकट्ठा कर शिक्षा का लौ जगाने का प्रयास किया है। वैसे तो केंद्र व राज्य सरकार ने सब पढ़े, सब बढ़े के नारे के साथ सबको शिक्षित करने का मुहिम जरूर छेड़ रखा है मगर उसकी हकीकत सबके सामने है!

Read More »

कल्पनाओं के संसार में थिरके बच्चे

कानपुर, जन सामना संवाददाता। लाला लाजपत भवन प्रेक्षागार में ‘कल्पनाओं के संसार’ विषय पर समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नगर के 19 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को सीनियर एवं जूनियर में विभाजित किया। नृत्य के माध्यम से विभिन्न कल्पनाओं को प्रस्तुत किया पंचतंत्र की महिमा, अलिफ लैला, अलादीन का चिराग बच्चो के नृत्य देखते ही दर्शक झूमने पर मजबूर होगये पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा। नृत्य कला बच्चों का देखते ही बनता था। प्रतियोगिता का शुभारंभ रोटरी मण्डल 3110 की प्रथम महिला रो0 सीमा अस्थाना और अतिथियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष रो0 मुकेश श्रीवास्तव तथा रोट्रैक्ट अध्य्ाक्षा रो0 साक्षी चन्देल ने किया। नगर आयुक्त अविनाश सिंह द्वारा बच्चो को पुरस्कृत किया।

Read More »

श्रमदान के नाम पर कराई जा रही मजदूरी

सासनी, हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारत सरकार द्वारा अनिवार्य विषय शिक्षा के माध्यम से साक्षर भारत अभियान के सपने को शिक्षक ही पलीता लगाने पर तुले हुए है। बच्चों को पढाने के नाम पर विद्यालय बुलाकर उनसे विद्यालय में मजदूरी कराई जाती है। ऐसा ही मामला कस्बा के प्रतिष्ठित विद्यालय केएल जैन इंटर कालेज में आया है। यहां मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता होने वाली है। इसे लेकर प्रधानाचार्य डा0 दीपक जैन द्वारा कक्षा आठ के छात्रों को विद्यालय के क्रीडांगन को सफाई करने पर लगा दिया। बच्चों को भी उस वक्त सफाई पर लगाया जब उनका विज्ञान का पीरियड चल रहा था। करीब एक दर्जन की संख्यां में छात्रों द्वारा ही पूरे फील्ड की सफाई की गई। इस दौरान यदि श्रमदान की बात करें तो न तो इन बच्चों के साथ कोई शिक्षक या प्रधानाचार्य या विद्यालय प्रबंधन कमेटी का कोई सदस्य मौजूद नहीं मिला। इस बावत जब प्रधानाचार्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्चों की पढाई के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाती है। और यह तो बच्चों से स्वच्छ भारत अभियान के तहत श्रमदान कराया गया है। मगर यहां छुट्टी होने के बाद कोई भी शिक्षक विद्यालय में नहीं ठहरते तो अतिरिक्त कक्षाएं कैसे लगाई जाती है। श्रमदान की बात आती है तो वहां पूरे विद्यालय के बच्चे और शिक्षकों को भी स्वयं लगना चाहिए। बच्चों को इस प्रकार श्रमदान के नाम पर मजदूरी कराकर प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है।

साथ ही श्रमदान किसी प्रतियोगिता से पूर्व नहीं उसे कभी भी किया जा सकता है। वहीं अभिभावकों और छात्रों ने बताया कि प्रधानाचार्य की तानाशाही के कारण कोई भी उनके सामने बोलने की हिम्मत नहीं कर सकता।

Read More »

स्व. ईश्वरी प्रसाद रावल का जन्मदिवस मनाया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. ईश्वरी प्रसाद रावल के सौ वें जन्मदिवस पर उनके पैतृक गांव नगला अहीर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का आरम्भ देव-यज्ञ (हवन) से हुआ। उसके बाद गांव के प्राथमिक विद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों को पेंसिल सैट, पैन, पेंसिल बाॅक्स, फल एवं मिष्ठान्न वितरित किया गया तथा वहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्व. ईश्वरी प्रसाद रावल के पुत्र राजेन्द्र सिंह रावल एवं उनके पौत्र भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व ऐसोसिएट प्रोफेसर डा. चन्द्रशेखर रावल ने विगत वर्ष में विद्यालय के कक्षा पांच में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा संगम कुमारी पुत्री मनोज कुमार, द्वितीय शिवानी कुमारी पुत्री कैलाशचन्द्र व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र विवेक कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह को भी क्रमशः रु. 2100, रु. 1100 व रु. 500 प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया तथा ऐसा प्रतिवर्ष किए जाने की घोषणा की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. चन्द्रशेखर रावल ने कहा कि किसी न किसी बहाने समाजसेवा के ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए और जरूरतमन्दों की यथासंभव सहायता करते रहनी चाहिए। इससे आत्मतोष के साथ सेवाभाव का भी विस्तार करने की प्रेरणा मिलती है।
इससे पूर्व राजेन्द्र सिंह रावल ने स्व. ईश्वरी प्रसाद रावल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समाजसेवा की प्रतिमूर्ति बताया।

Read More »

राष्ट्रपति के पैतृक गाँव में स्मार्ट क्लास का संचालन शुरू

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव परौंख गांव में डीएम, सीडीओ ने ग्रामीणों के साथ लगायी चौपाल, गाँव का किया निरीक्षण,
परौंख गांव को सड़क, विद्युत, जल, शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त करने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से और आच्छादित किया जायेगा: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव परौंख में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्मार्ट क्लासेस व बैग, पुस्तक, रजिस्टर आदि का दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही ग्रामीणों के साथ चौपाल लगायी। इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास की शुरूआत के साथ ही बच्चों को बैग आदि भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से दूर दराज के बच्चें आधुनिक तकनीकी वाली शिक्षा से जुड़ेंगे तथा अच्छी शिक्षा लेकर संर्वागीण विकास कर देश व समाज का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों से कहा कि बच्चों की शिक्षा पठन पाठन को बेहतर तरीके से कराने में सहयोग दे। बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करें। महापुरूषों के बारे में बताये। ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों के निराकरण के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि परौंख गांव गौरवशाली गांव है जहां ग्रामीणों की मूलभूत सुविधायें सडक, विद्युत, जल, शिक्षा आदि से संबंधित समस्याओं को तत्काल निराकरण करने के साथ ही परौंख और उसके आस पास के गांव को और अधिक बेहतर सुविधायें प्रदान की जायेगी साथ ही गांव को आधुनिक सुविधाओं से आच्छादित किया जायेगा।

Read More »