Tuesday, June 18, 2024
Home » 2017 » September (page 15)

Monthly Archives: September 2017

शिवली कोतवाली क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। आज रविवार को शिवली कोतवाली क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। शिवली कोतवाल की मौजूदगी में की गई चेकिंग के दौरान कुल 27 वाहनों का चालान किया गया जबकी 22600 रुपया शमन शुल्क वसूला गया। हर तरफ की गई वाहन चेकिंग से वाहनों चालको के बीच हडकम्प मच गया। अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के निर्देश पर जनपद में 8 सितम्बर 17 से 25 सितम्बर 17 तक 14 बिंदुओं पर यातायात अनुशासन पर अभियान चलाया गया है। जिनमे हेलमेट सीट बेल्ट वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना तीन सवारी बैठना बिना नंम्बर प्लेट वाहन चलाना आदि का अनाधिकृत प्रयोग करना आदि शामिल है रवि वार को पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह के आदेश पर शिवली कोतवाली क्षेत्र में भेवान नहर पुल पर कोतवाल राधा मोहन की मौजूदगी में सघन वाहन चेकिंग की गई जिसमें 27 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें 22 हजार 600 रुपये जुर्माना वसूला।

Read More »

महिलाओं को सक्षम और सशक्त बनाता है, स्वयं सहायता समूह

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। जागृति महिला समिति बैरी सवाई की वार्षिक आम सभा का आज आयोजन किया गया, जिसमें समिति की महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर किस तरह से लाभ प्राप्त किया है, और क्या मदद की है इन स्वयं सहायता समूहों ने इस पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत श्रमिक भारतीय से फाउंडर उषा वार्की, वक्त की आवाज की समन्वयक राधा शुक्ला, श्रमिक भारती के कार्यकारी अधिकारी राकेश पांडे और जागृति महिला समिति के अध्यक्ष माया देवी व उमेश बाजपेई ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। श्रमिक भारती उषा ने कहा श्रमिक भारती के सहयोग से यह स्वयं सहायता समूह सशक्त बना चुके है। राकेश पांडे ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की मदद से आज महिलाएं खुद फैसले लेने में सक्षम हो रही है। 

Read More »

ऋण माफी कार्यक्रम 27 सितंबर को

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। फसली ऋण योजना के प्रथम चरण में 83 हजार से अधिक किसानों का ऋण माफ कर 498- 866 करोड़ रूपये का ऋण माफ किया जा चुका है। द्वितीय चरण के अन्तर्गत ऋण माफी कार्यक्रम 27 सितंबर को विभिन्न कैंपो के माध्यम से किया जायेगा। कृषि बीजों की उपलब्धता मण्डल के जिलों में होनी चाहिये, इसी प्रकार जनपदवार कृषि रसायनों के लक्ष्य, उपलब्धता एवं उनके वितरण की स्थिति भी ठीक होनी चाहिये। वर्तमान वर्षा कृषकों के लिये लाभप्रद है तथा नहरों की कटिंग न होने पाये, यदि किसी भी जिले में यह समस्या हो तो नहर काटने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। खरीब फसल के अच्छे उत्पादन हेतु कृषकों को ऋण वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त श्री पी० के० महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित कृषि सेक्टरों के कार्यो की समीक्षा करते हुए दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि भूमि संरक्षण, सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, नलकूप, सिचाई, भूमि सुधार निगम सभी विभागों का दायित्व है कि 2022 तक वह किसानों की आय को दुगुना करने के लिए कार्य करें, शासन की मंशा को उन्हें पूरा करना है। ऋण माफी योजना का लाभ तृतीय चरण में मण्डल के 138376 किसानों का प्रस्ताव बनाया गया है। मंडल में खरीफ फसल में इस वर्ष 5 लाख 32 हजार हैक्टेयर से अधिक फसल बोई गयी हैं जो लक्ष्य से काफी अधिक है। इसी प्रकार धान की नर्सरी में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।

Read More »

हिंदूवादियों ने पाक का पुतला दहन किया

⇒रोंहिग्या मुसलिम को लेकर किया रोष व्यक्त
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी बस स्टेंड पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने रोंहिग्या मुस्लिम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पाक पुतला दहन किया।
रोंहग्यिा मुस्लिम को लेकर विहिप एवं बजरंग दल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। इसे लेकर विहिप एवं बजरंग दल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रोंहिग्या के खिलाफ जमकर मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया और पाक पुतला लेकर जुलूस निकाला। यह जुलूस नगर कार्यालय से शुरू होकर बाजार के मुख्य मार्गो से निकलकर बस स्टैण्ड पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पुतला पर जूतो की माला डालकर दहन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि जो रोहिंग्या मुस्लिमों का समर्थन करेगा उसके खिलाफ सरकार को देश द्रोह का अभियोग पंजीकृत कर उसे देश से निकाल देना चाहिए।

Read More »

बरसात के कारण जगह-जगह हुआ जलभराव

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रिमझिम बरसात के कारण बिजलीघर कालोनी में जलभराव होने से लोगों के सामने एक और समस्या खडी हो गई है। यहां कुछ घरों में गंदा पानी भर जाने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोगों को इस गंदे पानी से बीमारी फैलने का डर सता रहा है। लोगों ने जल निकासी के लिए ग्राम प्रधान से गुहार लगाई है।
इसके अलावा बिजलीघर परिसर में भी जलभराव हो जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। हालांकि मौसम ठंडा हो गया मगर मच्छरों को भगाने के लिए लोगों को पंखे की हवा नहीं मिल सकी। साथ ही पीने का पानी भी लोगों को नसीब नहीं हुआ। इसके अलावा घरेलू आम जिंदगी में काम आने वाली बिजली का भी प्रयोग नहीं कर सके। 

Read More »

चामुंडा मंदिर में महामृत्युंजय यज्ञ एवं भागवत का हुआ आयोजन 

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रमनपुर स्थित मां चामुंडा मंदिर पर आयोजित भागवत कथा में बाल भक्त धु्रव जी की कथा वालब्यास पं.राधारमण जी ने बड़े ही मार्मिक ढंग से सुनाई। महामृत्युंजय यज्ञ में भगवान शिव का अभिषेक दूध, दही, घी, शहद, बूरा में अभिषेक किया गया। महंत पाताल गिरि जी ने कहा कि महामृत्युंजय यज्ञ से मनुष्यों को दीर्घायु प्राप्त होती हैं और शरीर के अंदर कभी रोग नहीं रहता है। नागा बाबा संगम गिरि जी ने बताया कि यज्ञ से वर्षा होती है। वर्षा से अन्न पैदा होता है। अन्न से राष्ट्र समृद्धशाली बनता है। अच्छे राष्ट्र के निर्माण के लिए यज्ञ भागवत जैसे अनुष्ठान होते रहने चाहिए। यज्ञाचार्य पंकज शास्त्री ने बताया कि महामृत्युंजय का जाप अनुष्ठान से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। 

Read More »

करेंट से संविदाकर्मी झुलसा, हालत नाजुक

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी में आगरा-अलीगढ राजमार्ग स्थित बिजलीघर परिसर में काम करते वक्त 33 हजार लाइन का करंट दौड गया, जिससे एक संविदाकर्मी बुरी तरह से झुलस गया। जिसे उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सासनी बिजलीघर में राजुद्दीन नामक एक कर्मचारी संविदा पर तैनात हैं। बरसात होने के कारण बिजलीघर में लाइन के नीचे पानी भर गया था। जिसे निकालने के लिए संविदा कर्मचारी लगे थे। इसी बीच लाइनों से निकल रहा 33 हजार का करंट जमीन में दौड गया। जिससे संविदाकर्मी राजुद्दीन करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

Read More »

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 27 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत जिन अभ्यर्थियों ने 22 सितंबर 2017 तक अपना आवेदन पत्र खादी एवं ग्रामोद्योग की बेसाइट केवीआईसीआॅनलाइनडाॅटजीओवीडाॅटइन पर आॅंनलाइन अपलोड कर दिये हैं, उन अभ्यर्थियों के चयन हेतु निर्धारित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन 27 सितंबर 2017 को दोपहर 12.00 वजे विकास भवन, हाथरस में किया जायेगा।

Read More »

कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार 26 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को स्वरोजगारयुक्त (उनके कौशल /तकनीकी उन्नयन हेतु) सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद हाथरस के अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रथम बैच हेतु पुरूष अभ्यर्थियों के कम्प्यूटर ट्रेड में 4 माह का प्रशिक्षण हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रावत कालौनी, हाथरस में 22 सितंबर तक आवेदन मांगे गये थे।

Read More »

ब्यूटीशियन हेतु प्रशिक्षण के साक्षात्कार 25 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को स्वरोजगारयुक्त (उनके कौशल/तकनीकी उन्नयन हेतु) सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद हाथरस के अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रथम बैच हेतु महिला अभ्यर्थियों (8वीं कक्षा उत्तीर्ण) के ब्यूटीशियन ट्रेड में 4 माह का प्रशिक्षण हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रावत कालौनी, हाथरस में 27 मई 2017 तक आवेदन मांगे गये थे एवं उनका साक्षात्कार 2 जून 2017 को हुआ था। इस संबंध में जानकारी दी गई है कि चयनित महिला अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 25 सितंबर 2017 से पुराना आर.टी.ओ. आफिस, गंगा नगर, मैण्डू रोड, हाथरस में प्रारम्भ हो रहा है।

Read More »