Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » 2017 » September » 01

Daily Archives: 1st September 2017

नशा करोबारियों से एक करोड की अफीम बरामद

2017.09.01. 05 ssp news skc 1फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद मे मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले गिरोह के तीन सदस्यो को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। तीनो के पास से पकडी गई अफीम की अन्र्तराष्ट्रीय कीमत एक करोड रूपया बताई गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया है कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह के निर्देशन मे क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी नीरज कुमार मिश्रा, सर्विलान्स प्रभारी शैलेन्द्र कुमार, थाना रामगढ प्रभारी प्रवीन्द्र कुमार को सूचना मिली की जिले मे मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्य मोटर साईकिल पर सवार हो कर सांती रोड पर जा रहे है। पुलिस टीम ने सांती रोड बबलू ईट भटटा के पास से अपाचे बाइक पर सवार तीन लोगो को पकंड लिया। जामा तलाशी के दौरान तीनों के पास से तीन किलोग्राम अफीम जिसकी कीमत लगभग एक करोड रूपए बताई जा रही है। बरामद की गई वहीं आरोपियों के पास से छुरी बरामद की है।

Read More »

35 ए जैसे दमनकारी कानूनों का बोझ देश क्यों उठाए ?

भारत का हर नागरिक गर्व से कहता कि कश्मीर हमारा है लेकिन फिर ऐसी क्या बात है कि आज तक हम कश्मीर के नहीं हैं?
भारत सरकार कश्मीर को सुरक्षा सहायता संरक्षण और विशेष अधिकार तक देती है लेकिन फिर भी भारत के नागरिक के कश्मीर में कोई मौलिक अधिकार भी नहीं है?
2017 में कश्मीर की ही एक बेटी चारु वलि खन्ना एवं 2014 में एक गैर सरकारी संगठन वी द सिटिजंस द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35ए के खिलाफ याचिका दायर की गई है जिसका फैसला दीवाली के बाद अपेक्षित है।
आज पूरे देश में 35ए पर जब बात हो रही हो और मामला कोर्ट में विचाराधीन हो तो कुछ बातें देश के आम आदमी के जहन में अतीत के साए से निकल कर आने लगती हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के यह शब्द भी याद आते हैं कि, ‘कश्मीरियत जम्हूरियत और इंसानियत से ही कश्मीर समस्या का हल निकलेगा’।
किन्तु बेहद निराशाजनक तथ्य यह है कि यह तीनों ही चीजें आज कश्मीर में कहीं दिखाई नहीं देती।
कश्मीरियत, आज आतंकित और लहूलुहान है।
इंसानियत की कब्र आतंकवाद बहुत पहले ही खोद चुका है
और जम्हूरियत पर अलगवादियों का कब्जा है।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह 8 सितंबर को

एक से 8 सितंबर तक विभिन्न गति साक्षरता के संबन्ध में गतिविधियां होगी संचालित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। एक सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक जनपद में साक्षरता समारोह मनाया जायेगा। इसके मनाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त खंड शिक्षाधिकारियों, खंड विकास अधिकारी, बीएसए/सचिव, लोक शिक्षा समिति आदि को दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि 1 सितंबर को साक्षरता प्रभात फेरी 2 सितंबर को ग्राम पंचायत लोक शिक्षा समिति की बैठक/गोष्ठी 3 सितंबर को लोक शिक्षा केन्द्र पर खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन, 4 सितंबर को पत्र लेखन प्रतियोगिता, 5 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 6 सितंबर को न्याय पंचायत स्तर पर साक्षरता जुलूश, 7 सितंबर को विकास खंड स्तर पर साक्षरता रैली का आयोजन करे। 8 सितंबर को जनपदस्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन करे तथा विकास खंड पर चयनित 5-5 प्रेरकों के अतरिक्त 30-30 प्रेरकों के साथ जनपद में आयोंजित होने वाले समारोह में प्रतिभाग करने के साथ ही अन्य गतिविधियों को भी संचालित करें।

Read More »

फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र प्रिन्ट कराने में नियमानुसार सावधानी बरती जाये: डीएम

प्रथम चरण 5 हजार किसानों को मिलने वाले फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की भली भांति समीक्षा कर ले: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के तैयारियों के सिलसिले में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में 9 सितंबर को स्टेडियम प्रागंढ़ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पात्र 5 हजार किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र जनपद के प्रभारी मंत्री व प्रदेष के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, सांसद, विधायकगण आदि के माध्यम से दिलाया जायेगा। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारीगण फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ले। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थी प्रमाण पत्रों का विवरण फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र प्रिन्ट कराने में नियमानुसार सावधानी बरती जाये। प्रिन्ट कराने हेतु निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विशेष दिशा निर्देश सलाह दी है जिनका अध्ययन जानकारी कर प्रिन्टिंग की कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में अवमुक्त धनराशि को कृषकों के खातों में समायोजित करते हुए सफली ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत संबंधित कृषक की अर्हता की जांच समस्त बैंक शाखाओं के जिला समन्वयक बैंकर्स जांच पुनः अंतिम रूप से कर ली जाये यदि शाखा के संज्ञान में कोई ऐसा मामला आता है जिससे किसी अनर्ह कृषक के खाते में धनराशि प्राप्त हो रही है तो ऐसे कृषकों को प्राप्त धनराशि को रोकते हुए इसकी सूचना संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी एवं जिलास्तरीय समिति को भी दी जाये। किसी भी दशा में अनर्ह कृषकों के खाते में योजना अन्तर्गत प्राप्त हुयी धनराशि को समायोजित नही किया जाये।

Read More »

जी एस टी रिटर्न समय से ना जमा करने पर लगेगा दो सौ रुपये प्रतिदिन का अर्थदण्ड

2017.09.01. 04 ssp newsकानपुर , स्वप्निल तिवारी। KCAS Study Circle द्वारा आज शुक्रवार को एक रेस्टोरेंट में चार्टेड एकाउंटेंट आशीष बंसल ने जी0एस0टी0के अंतर्गत दाखिल होने वाली मासिक विवरणीयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जी0एस0टी0 में मासिक तीन रिटर्न उन कर दाताओं को दाखिल करने है जो समाधान स्कीम के अंतर्गत नही है। जी0एस0टी0आर-1 अगले महीने की 10 तारीख तक दाखिल करना है। जुलाई से अगस्त माह के लिए सरकार ने इसमें दाखिल करने की तिथि 5 सितंबर एवं 20 सितंबर निर्धारित की है। इस मासिक रिटर्न में जो भी टैक्स, इनवाइस, डेबिट नोट, केडिट नोट, निर्गत हुआ है जो भी अग्रिम प्राप्त हुआ है उसका विस्तार पूर्वक विवरण देना है। इसके अलावा पंजीकृत व्यापारी को की गई बिक्री का विपत्र अनुसार विवरण देना है। माह में कुल कितने डेबिट नोट बाकी सब की कुल संख्या भी देनी है

Read More »

दलित मेधावियों का सम्मान 8 को-विधायक

दयाराम शीतल भाजपा अनु. मोर्चा के जिला संयोजक बने
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी समारोह वर्ष 2017 के उपलक्ष्य में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला संयोजक दयाराम शीतल के कैम्प कार्यालय बी.एच. मिल रोड पर पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान के नेतृत्व में बैठक हुई।
बैठक में कार्यक्रम प्रभारी विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि जिले में अनु. मोर्चा भाजपा का मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 8 सितम्बर को दोपहर 1 बजे से रमणकुंज मैंडू रोड, बिजली मिल के पास होगा। जिसमें अनु. जाति के मेधावी छात्र-छात्राओं व प्रोफेसरों का सम्मान किया जायेगा।

Read More »

हाथरस: शहर को जल्द मिलेगा आधुनिक पार्क

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शहरवासियों को जल्द ही एक खूबसूरत मनोरंजन पार्क की सौगात मिलेगी। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी मंजूरी करा ली है। शहर के किसी एक पार्क को इस खूबसूरत पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसके बाद इसे विकसित करने के लिए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को प्रस्ताव भेजा जायेगा।
यह जानकारी देते हुए सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने बताया कि इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए सुख-सुविधाएं होंगी। लोगों के बैठने के लिए बैचें और नहाने के लिए स्वीमिंग पूल भी बनाया जायेगा। विधायक ने बताया कि उन्होंने इस बारे में सीएम से मंजूरी ले ली है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कहा है कि वह किसी एक पार्क का चयन करते हुए उन्हें अवगत करा दें।

Read More »

आपातकाल में लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं को रौंदा गया था-रमापति राम त्रिपाठी

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आपातकाल में लोकतंत्र एवं भारतीय संविधान की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले लोकतंत्र सेनानियों का मंडलीय सम्मेलन मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर शिविर में आयोजित किया गया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रमापति त्रिपाठी ने आपातकाल के समय की प्रताड़ना का मार्मिक वर्णन करते हुये कहा कि उस काल में जहां लोकतंत्र की सारी मर्यादाओं को रौंदा गया, वहीं प्रेस की आजादी को भी छीन लिया था। उन्होंने कहा कि उस काल में सरकार की दमनकारी नीतियों व जबरन नसबन्दी करके आम नागरिकों के बोलने की आजादी पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।
सम्मेलन में उ.प्र. लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव ने कहा कि हमने आपातकाल की भयंकर यातनाओं को जिस पीड़ा के साथ सहा, उससे हमने लोकतंत्र की गरिमा व रक्षा के साथ न्याय पालिका की भी आजादी बनाये रखने में काफी सहयोग रहा। भाजपा के सदर विधायक हरीशंकर माहौर व सिकंद्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने भी विचार व्यक्त किए। 

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय खिताबी भारत कुमार-भारत कुमारी ऐतिहासिक कुश्ती दंगल 3 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ब्रज के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 106 वें महोत्सव में दंगल के बाद एक और दंगल पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का खिताबी महिला एवं पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता 3 सितम्बर को सायं 6 बजे से विराट मेला अखाडे में आयोजित होगी और हाथरस की धरती से देश के लिये भारत कुमार पहलवान व भारत कुमारी पहलवान का खिताब भारतीय कुश्ती संघ के मानकों के अनुसार दिया जायेगा और पहली बार गद्दे पर कुश्ती दंगल महिला व पुरूष पहलवानों का आयोजित होगा। पाॅइंट के आधार पर हार जीत का फैसला होगा तथा ओलम्पिक पदक विजेता साक्षी मलिक भी दंगल में आ रही हैं।
उक्त जानकारी आज पूर्व विधायक एवं अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान राजवीर सिंह पहलवान के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद राजेश दिवाकर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राना, भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, पूर्व विधायक राजवीर पहलवान व दंगल संयोजक भाजपा नेता देवेन्द्र शर्मा ने देते हुए बताया कि 106 वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में उ.प्र. में पहली बार भारत कुमार एवं भारत कुमारी का चयन ‘श्री राजवीर सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान वेलफेयर सोसाइटी’ के अन्तर्गत एक दिवसीय खिताबी महिला एवं पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता 3 सितम्बर को सायं 6 बजे से समस्त भारत के 80 किलो ग्राम वजन से ऊपर से पहलवान अपने दाव पेंचों से कई राउण्ड कुश्ती लडने के बाद जीतकर भारत कुमार 2017 बनेगा।

Read More »

मुख्य चौराहा बना पक्षियों का सुसाइड स्थल

2017.09.01. 03 ssp newsकानपुर, शीराजी। घाटमपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर लगा विद्युत पोल पक्षियों के लिए सुसाइड पॉइंट बना हुआ है। यहां पर दिन करीब करीब आधा दर्जन पक्षियों की मौत हो जाती है जिससे आसपास के दुकानदार बहुत दुखी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में विद्युत विभाग द्वारा 11000 वोल्ट विद्युत लाइन का पुल कई वर्षों पूर्व लगाया गया था लेकिन ढीले तारों वह तकनीकी कारणों के चलते विद्युत तारों के संपर्क में आने वाले पक्षी बेमौत काल के गाल में समा जाते हैं। पड़ोसी दुकानदार अमर सिंह सचान व नीरज कुमार बताते हैं कि प्रतिदिन लगभग आधा दर्जन गौरैया गलगली लिया या अन्य पक्षी करंट की चपेट में आकर मर जाते हैं लेकिन हम लोग पक्षियों को बचाने में अहाय हैं।

Read More »