Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » 2018 » February (page 18)

Monthly Archives: February 2018

केवल वयस्कों के लिएः होली आ रही है

एक महोदय ने कहा होली आ रही है कुछ लिखिए। चलो भाई निराश नहीं करता लिखे देता हूं । लेख लिखने से पहले एक खुलासा करना जरूरी है। मेरे सिर के लम्बे बाल, लम्बी दाढ़ी-मूंछ देखकर कहीं आप इस भ्रम में न पड़ जायें कि मैं सन्त हूॅं , महन्थ हूॅं। मैं सोलहों आने या यों कहें कि सौ टन्च (शुद्ध) गृहस्थ हूॅं-वशिष्ठ की तरह, अत्रि जी की तरह, गौतम ऋषि की तरह। मैं यकीन भी इसी में करता हूॅं -सन्त, महन्थ का जीवन जिया जाये किन्तु जीवन संगिनी को साथ रखकर। मैं महन्थ की गद्दी सम्हाल और चिकनी-चिकनी शिष्याओं को परदे के पीछे बुलाऊं यह मेरे वश में नहीं। मैं गृहस्थ सन्त हूॅं ,महन्थ हूॅं। नाती-पोतों-परपोतों से हरे भरे परिवार वाला सन्त-महन्थ हूॅं। मेरा यह लेख इसी टाइप के गृहस्थ द्वारा लिखा गया लेख है।
मेरे इस लेख पर लेखक संघ का यह निर्णय कि यह लेख केवल वयस्कों के लिए है, कोई मायने नहीं रखता। फिल्म में अवयस्क ताक-झांक करते हैं इस लेख में भी ताक-झांक करेंगे, तो फिर ‘‘केवल वयस्कों के लिए’’ प्रमाणपत्र जारी करने की फार्मेलिटी वृथा है। अब तो इन्टरनेट का जमाना है, सबके लिए सब उपलब्ध है। यहां तक कि पे्रक्टिकल भी। बढ़ती आयु के साथ जो मीठा-मीठा दर्द आटोमेटिक बढ़ता था, सब कुछ आटोमेटिक होता था। कुछ पढ़ने पढ़ाने की आवश्यकता नहीं थी, उस स्व-उत्पन्न सेक्स को अब पाठ्यक्रमी कर दिया गया है। अब स्कूलों में सेक्स शिक्षा के बिना शिक्षा अधूरी है, ऐसा उन्नतिशील चिन्तक मानते हैं। ये उन्नतिशील चिन्तक, चिन्तक कम राजनेता अधिक हैं ,उस पर भी पाश्चात्य संस्कृति से सराबोर। मतलब करेला उस पर भी नीम चढ़ा। भला हो हमारे पूर्वजों का जिन्होंने बिना सेक्स शिक्षा के आटोमेटिक उत्पन्न मीठे मीठे दर्द के साथ स्वस्थ रहे-सण्ड मुसण्ड रहे और स्वस्थ सण्ड मुसण्ड सन्तानें पैदा की। अब शायद सरकार-सरकारें ऐसा नहीं मानती। उन्हें लगता है कि बिना पढ़ाई लिखाई के आटोमेटिक उपजने वाला मीठा दर्द बिना प्रेक्टिकल शिक्षा के किसी काम का नहीं। अब तो सरकार-सरकारें सभी प्रकार के सेक्स जायज करने पर तुली हैं जिसमें समलैंगिकता को मान्यता देना भी एक है।

Read More »

कवि सम्मेलन व मुशायरा के आयोजन के लिए बैठक की

⇒शहाबगंज ब्लाक के बड़गांवा गांव में 21 फरवरी को रात्रि 8 बजे से होगा आयोजन
⇒ नामचीन कवि सहित मुशायरा गायक कलाकार लेंगे भाग
चन्दौली शहाबगंजः जन सामना ब्यूरो। क्षेत्र के बड़गांवा गांव में आगामी 21 फरवरी को कौमी यकजहती आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसको लेकर शनिवार को गांव निवासी अयूब अहमद के आवास पर आयोजन कमेटी की बैठक हुई इसमें आयोजन को लेकर रणनीति बनाई गई साथ ही कमेटी के सदस्यों को दायित्व सौंपा गया।
कार्यक्रम स्थल की युद्ध स्तर पर साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों पर विचार विमर्श हुआ। वक्ताओं ने कहा कि गांव-गिरांव में मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। भागमभाग की जिंदगी में संगीत बेहद जरूरी है। संगीत को सुनने से मन और चित्त स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया। आयोजन समिति के मुताबिक, मुख्य अतिथि अशोक बागी चेयरमैन नगर पंचायत चकिया होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार, भाजपा नेता शिवशंकर सिंह पटेल, बसपा नेता उस्मान गनी खां मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन में झगड़ू भैया, रामजी नयन, बंधु पाल बंधु, फलक सुल्तानपुरी, फरमोद इलाहाबादी, हेना अंजुम, डा.तारिक अनवर, परवेज अशरफ, विभा शुक्ला, रंजना राय समेत दर्जनभर से ज्यादा कवि, कवियत्री और मुशायरा गायक कलाकार प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

परिजनों की लापरवाही से बिछड़ा दो वर्षीय मासूम

कानपुर में चाइल्डलाईन ने दिया सहारा
कानपुरः जितेन्द्र कुमार। सेन्ट्रल स्टेशन पर अपने परिजनों की लापरवाही से मासूम दो वर्षीय बच्चा बिछुड़ गया जो कि स्वयं सेवक रवि गुप्ता के माध्यम से चाइल्डलाईन कार्यालय के सम्पर्क में बच्चे को लाए। बच्चे से उसके घर के बारे में जानकारी हासिल करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन बच्चा छोटा होने के कारण कुछ बता पाने में असमर्थ है। वह इशारे में उधर उधर कर घर का पता बता रहा है। लेकिन वह स्पष्ट नहीं बता पा रहा है जिसका सन्दर्भ गृहण करते हुए चाइल्डलाईन के कार्याकर्ताओं द्वारा सेन्ट्रल स्टेशन पर बच्चे के परिजनों को ढूँढने का काफी प्रयास किया गया लेकिन परिजन नही मिले। जिसके पश्चात चाइल्डलाईन कानपुर ने बच्चे को सहारा दिया है और बच्चे के परिजनों को खोजने का प्रयास अपने स्तर से कर रही है। बच्चे की चाइल्डलाईन कार्यकर्ताओं द्वारा काउसलिंग की लेकिन बच्चा अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ है। बच्चे ने सफेद ऊनी स्वेटर हल्की हरी टी शर्ट पहन रखी है। इस बच्चे का रंग गेंहुआ है। बच्चे की सूचना डायल 100नम्बर पुलिस कन्ट्रोल रुम को व थाना बाबूपुरवा में भी दी जा चुकी है। चाइल्डलाईन के समन्वयक विनाय कुमार ओझा ने जानकारी दी कि इस बच्चे के परिजनों की खोज का प्रयास अपने स्तर से कर रही है और उन्होने बताया कि चाइल्डलाईन को सुपुर्द करने वाले स्वयं सेवक रवि गुप्ता से जानकारी हुई कि बच्चा दो दिन से प्लेट फार्म नं० पाॅच पर भटक रहा था लेकिन बच्चे के परिजनों की आशंका के कारण किसी का ध्यान नहीं गया और आज जब जानकारी हुई कि बच्चा अपने परिजनों से बिछुड़ गया है तो रवि गुप्ता बच्चे के परिजनों से मिलवाने के उद्देश्य से बच्चे को चाइल्डलाईन कार्यालय में लाए।

Read More »

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत डाक विभाग ने 202 गाँवों को बनाया सुकन्या समृद्धि ग्राम

बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही सुकन्या समृद्धि योजना -डाक निदेशक केके यादव
डाक विभाग की पहलः कोलासर गाँव बना बीकानेर का दसवाँ सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम
जोधपुरः जन सामना ब्यूरो। आज का दौर बेटियों का है। बेटियाँ समाज में नित नये मुकाम हासिल कर रही हैं। बेटियाँ पढेंगी तो बेटियां बढ़ेंगी, पर इसके लिए जरुरी है कि उनकी उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध किये जाएँ। श्बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओश् के तहत ही डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना आरंभ की गयी है। उक्त उदगार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर जिले के कोलासर गाँव को ‘‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि योजना ग्राम’’ घोषित करने के अवसर पर 17 फरवरी, 2018 को आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। श्री यादव ने कहा कि सभी योग्य 126 बालिकाओं के सुकन्या खाते खोलकर राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के 202 वें ‘‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि योजना ग्राम’’ के रूप में कोलासर गाँव अन्य गाँवों के लिए एक नजीर बनेगा।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुड़ा हुआ है। इस योजना के आर्थिक के साथ साथ सामाजिक आयाम भी महत्वपूर्ण हैं। इसमे जमा धनराशि पूर्णतया बेटियों के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगी। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ने के बाद डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) योजना के तहत अब डाकघर बचत खातों में ‘गैस सब्सिडी’ और ‘प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना’ की राशि भी जमा होगी। ‘गैस सब्सिडी’ हेतु खाताधारक को आधार नंबर के साथ एक सहमति पत्र भर कर देना होगा जिससे डाकघर बचत खाते को एलपीजी सब्सिडी हेतु अधिकृत किया जा सके। इसी प्रकार श्प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनाश् के अंतर्गत सरकार पहले जीवित बच्चे के जन्म के लिए गर्भवती और स्तनपान करने वाली माताओं को 5,000 रुपए की सहायता प्रदान करवाएगी। इसके लिए माताओं को डाकघर में बचत खाता खुलवाकर आधार नंबर से अपडेट करवाना होगा। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने उपभोक्ताओं से डाकघर में खुले अपने बचत खाते को आधार और मोबाइल नंबर से शीघ्र जुड़वाने की अपील की, जिससे भविष्य में आने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ग्राहकों को मिल सके। मोबाइल नंबर को खातों में जुडवाने से प्रत्येक जमा एवं निकासी की सूचना भी एसएमएस द्वारा उनके मोबाइल पर आ जाएगी।

Read More »

नगर पालिका कार्यालय से नौ जोड़े सामूहिक विवाह के लिए रवाना

घाटमपुर, कानपुरः शीराजी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार सुबह नगर व क्षेत्र के नौ जोड़ों को सजाने संवारने के बाद और फल फूल व मिष्ठान दे कर दो बसों द्वारा अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने उन्हें बृजेंद्र स्वरूप पार्क कानपुर के लिए रवाना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत स्थानीय नगर पालिका कार्यालय में करीब 15 लोगों द्वारा नामांकन कराया गया था। पात्र पाए गए 9 जोड़ों का पंजीकरण करके प्रमाण पत्र सौपे गए, जिसमें कस्बे के मोहल्ला नौबस्ता पूर्वी निवासी अफसाना संग आमिर, आशमीन संग रईस बाबू, रिजवाना खातून संग अकबर, नूरी बेगम संग मूवीन, किरण देवी संग अशोक कुमार, नीता संग धीरज, पूनम देवी संग सानू, सीमा संग सोनू कुमार तथा ज्योति कुमारी संग रामजीवन का पंजीकरण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र सौंपे गए। भावी वर-वधू 9 जोड़ों को अधिशाषी अधिकारी नीलम चैधरी ने उनके वैवाहिक जीवन की बधाई दी और उनके मंगलजीवन की कामना की। इस अवसर पर नौ दुल्हनों का श्रृंगार अधिशासी अधिकारी नीलम चैधरी द्वारा किया गया तथा 9 दूल्हों को पालिका कर्मी दीपक गुप्ता, बदरुद्दीन ,पिंटू, अतुल द्वारा सजाया गया।

Read More »

महामस्तिकाभिषेक में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। नयागंज स्थित श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में दो दिवसीय महामस्तिकाभिषेक में बडी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए थे। मथुरा चैरासी से आये आशुतोष भईया जीं द्वारा मंदिर में नित्य नियम पूजन और विधान के साथ-साथ सामूहिक आरती और महामस्तिकाभिषेक संगीतमय नृत्य के साथ कराया था। अपने प्रवचन के दौरान आशुतोष भईया जी ने कहा कि जैन कुल में जन्म लेने वाले लोगों को 24 घंटे में एक बार जिनेन्द्र देव के दर्शन अवश्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढी के लोग भटक रहे है। समाज के जिम्मेदार लोगों को अपनी भूमिका का निर्वाहन करना होगा। महामस्तिकाभिषेक प्रथम कलश लालता प्रसाद जैन, उमाशंकर जैन, द्वितीय राजकुमार जैन लोहिया, तृतीय कलश धन्य कुमार सौगानी व चतुर्थ कलश पवन जैन अमीन, शांति धारा की सबसे बडी बोली राजेश जैन व अंकुर जैन तथा सामूहिक आरती की बोली मधु जैन द्वारा ली गई थी। श्री 1008 नेमीनाथ भगवान को एक वर्ष पूर्व पुनः वेदी में विराजमान किया गया था। इसी उपलक्ष्य में आयोजित महामस्तिकाभिषेक में बडी संख्या में अभिषेक के लिए समाज के लोगों की भीड उमडी हुई थी। समारोह में प्रमुख रूप से संरक्षक लालता प्रसाद जैन मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष कै

Read More »

निर्विरोध चुने गये सहकारी संघ के सभापति

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। विकास खंड सासनी में ब्लाक यूनियन सहकारी संघ के सभापति और उपसभापति का चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध किया गया। जिसमें नवीन सहकारी संघ सासनी में राजवंश सिंह को सभापति और आयुष रावत को उपसभापति के रूप में चुना गया। चुनाव के दौरान एआरओ मूलचंद तथा आरओ अखिलेश यादव खंडशिक्षाधिकारी रहे। इसके साथ ही अमरपाल सिंह, रूपाली सिंह, मनूश यादव, आदेश पाठक, मुकेश शर्मा, जगवीर सिंह, श्रीमती रूपवती, श्रीमती दीप सिंह, चंद्रपाल सिंह को सदस्य के रूप में चुना गया। इस दौरान रामप्रकाश नगाई, महेन्द्र सिंह सोलंकी, रामबाबू सिंह, अजब सिंह, भीकमपाल सिंह, सतेन्द्र सिंह,हरीशंकर वाष्र्णेय, रामवीर सिंह, आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर सहकारी संघ शाहपुर में कोमल सिंह तोमर सभापति तथा दीपक पाठक को उपसभापति के रूप में चुना गया। इस चुनाव में निर्वाचन अधिकारी डा. रामपाल सिंह व सह चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार मौजूद थे।

Read More »

दबंगों से ग्रामीण परेशान

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। रेवना पुलिस दबंगों से ग्रामीण परेशान क्षेत्र के ग्राम बारादौलतपुर निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि बीती 15 फरवरी की रात वह अपने कमरे में पत्नी के साथ सो रहा था। तभी रात करीब 10 बजे गांव के राकेश, सुरेंद्र व सुरेश उसके कमरे में घुस आए और गाली गलौज कर पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगे, शोर सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने हम दोनों को बचाया, जब हम इसकी शिकायत करने पुलिस चैकी रेव ना पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस ने गाली गलौज करके हम लोगों को भगा दिया, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनकी तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। रेवना निवासी कोटेदार मोहम्मद असलम ने शिकायत की है।

Read More »

वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट मुकदमा दर्ज

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार अपराहन नगरपालिका तिराहे पर वर्चस्व को लेकर दो युवक गुटों में हुई मारपीट के बाद बाइक को तोड़ फोड़ दिया गया था। आज पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला आछीमुहाल निवासी लक्ष्मी शंकर के पुत्र मोनू ने पुलिस को बताया कि वह नगर पालिका रोड में बैठा था । तभी मोटरसाइकिल से पहुंचे हिमांशु सचान उर्फ गोलू, फारुख मंसूरी गुलवेल, प्रशांत, वसीम ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की वहीं दूसरे पक्ष के कासिम पुत्र पीर मोहम्मद निवासी मोहल्ला कजियाना ने पुलिस से लिखित शिकायत की है कि वह मोटर साइकिल से जा रहा था।

Read More »

भाई ने भाई को मारी गोली

सिकंद्राराऊ, हाथरसः ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव गिनोली किशनपुर निवासी एक युवक को घर में घुसकर उसके छोटे भाई ने ही गोली मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु गांव गिनोली किशनपुर निवासी बोबी पुत्र नत्थू ने दी तहरीर में कहा है कि वह घर पर कार्य कर रहा था। इसी बीच उसका छोटा भाई कुँवरपाल आया और गाली गलौज देने लगा। विरोध किया तो भाई ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया। तमंचे से निकली गोली उसके पैर में जा लगी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

Read More »