Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » 2018 » February (page 4)

Monthly Archives: February 2018

जिला सहकारी संघ के निदेशक पद हेतु भाजपा प्रत्याशी ने कराया नामांकन

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण जिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता, जिलामहामंत्री शिवशंकर सैनी, जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार के साथ नवाब सिंह गौतम ने जिला सहकारी संघ के निदेशक पद हेतु कोपरगंज स्थित कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर तमाम समर्थक सदस्य भी मौजूद थे जिनको इस चुनाव में वोट करना है । जिला महामंत्री शिवराम सिंह ने कहा हमारे भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है, ज्ञात हो कि अभी पिछले दिनों हुये सहकारिता के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिली थी जिससे सभी लोग उत्साहित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक सहकारी संघों में समाजवादी पार्टी का वर्चस्व रहा है, किन्तु अब देश और प्रदेश में भाजपा सरकार होने के कारण परिदृश्य कुछ भाजपा के ही पक्ष में बदलता प्रतीत हो रहा है। जिसके कारण ज्यादातर सहकारी संघों में भाजपा का ही कब्जा हो सकता है ऐसा प्रतीत होता है।

Read More »

इंदौर में भव्य सेंट्रल माॅल एचडी का री-लाॅन्च

इंदौरः जन सामना ब्यूरो। यूचर ग्रुप ने इंदौर मध्य में ग्रैंडर, बिगर और बैटर ‘ट्रेजर आइलैंड नेक्स्ट मॉल‘ को री-लांच किया है, जिसका वादा है कि वो इंदौर के फैशन बेंचमार्क को हमेशा के लिए बदल देगा। ये माॅल 75,000 वर्ग फुट के विशाल एरिया में फैला है। री-लांच किया गया नए अवतार वाला माॅल अपने ‘हाई डेफिनिशन‘ आॅफर्स, विश्व स्तरीय डिजाइन और लेटेस्ट ट्रेंड्स के 500 से ज्यादा ब्रांडों के साथ खरीददारी करने वाले उन लोगों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन बनने जा रहा है, जो हमेशा वक्त के साथ चलना पसंद करते हैं। यह प्रतिष्ठित लाॅन्च कार्यक्रम बाॅलीवुड अभिनेत्री ऐली अवराम के साथ होगा, जिससे इस इवेंट में स्टाइल और ग्लैमर का जोड़ लगेगा। रेडियो चैनलों के सेलिब्रिटी आरजे, इस विशाल इवेंट का हिस्सा बनेंगे। रेडियो सुनने वाले अपने पसंदीदा आरजे को सुन सकेंगे और स्टोर के बारे में अपना अनुभव साझा करेंगे।
ऐसे आयोजनों में बाॅलीवुड की हस्तियां और आरजे अपना अलग ही आकर्षण और जलवा बिखेरते हैं। इसके अलावा ग्राहकों के लिए हमेशा नए आॅफर्स भी एक पुरस्कार जैसा है, जो बड़े स्तर पर उत्सवी भावना को उजागर करता है। 3,000 रुपए की खरीददारी करने वाले ग्राहकों को मार्च, अप्रैल और मई के महीने के लिए 1500 रुपए (500 रुपए में) का गिट वाउचर मिलेगा। इसके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार्ड धारक ग्राहकों को 2,000 रुपए की शॉपिंग पर 500 रुपए की छूट मिलेगी। पहले 1,000 खरीददार को सेंट्रल माॅल से एक टी-शर्ट प्राप्त होगी, वो भी मुत में। ‘पे-टीएम‘ और ‘मोबिकविक‘ के उपयोगकर्ताओं के लिए भी कई तरह की कस्टमाइज्ड आॅफर्स हैं। निजी आमंत्रण वाले ग्राहकों को 4,000 रुपए की खरीददारी पर 500 रुपए की छूट है। बड़े क्लब और सोसायटी के ग्राहकों के लिए भी आॅफर प्रदान किया गया है। माॅल का री-लाॅन्च आयोजन का दिन 360 डिग्री का है, जो खास है और हर किसी के लिए अविस्मरणीय है।
इस आयोजन के बारे बताते हुए सेंट्रल माॅल के सीईओ श्री विष्णु प्रसाद ने कहा, ‘आज भारत के अधिकांश लोग फैशन के प्रति जागरूक और फैशन केंद्रित हैं। इंदौर को अकसर फैशन की अगली राजधानी के रूप में जाना जाता है। इसलिए, व्यवसायिक स्तर पर, सेंट्रल माॅल को भव्य स्तर पर एचडी-अवतार में री-लांच करना आवश्यक था।‘

Read More »

होली पर्व को लेकर कोतवाली में हुई बैठक

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्थानीय कोतवाली प्रांगण में कोतवाल देवेंद्र कुमार दुबे की अध्यक्षता में रविवार दोपहर शांति पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई । जिसमें कस्बे व क्षेत्र के गणमान्य हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत कर अपने-अपने विचार व्यक्त किए, इस्पेक्टर देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने होली का कलरफुल त्यौहार शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए क्षेत्रीय जनता का आवाहन किया। कोतवाल ने कहा कि होलिका दहन निर्धारित स्थानों पर करें ,वाद-विवाद से बचें किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें ।और हुड़दंग करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ना चलाएं और भाईचारा कायम रखें इस मौके पर नगर पालिका को साफ सफाई पेयजल व्यवस्था आदि दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। और विद्युत विभाग को भी सप्लाई सुचारु रखने के लिए कहा गया है ।

Read More »

झोलाछाप चिकित्सक के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद

फर्जी चिकित्सक के साथ-साथ शराब का कारोबारी भी निकला डा0 पीके दक्ष
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। महिला की मौत पर हंगामें की जानकारी होने पर चिकित्सक के घर पहुची पुलिस ने भारी मात्रा में घर से शराब हो बरामद किया। वही दर्जनों बोरी खाली प्लास्टिक की बोतल भी बरामद की गयी। जिससे प्रतीत होता है कि घर में शराब बनाने का भी करोबार किया जाता है। पुलिस ने बताया कि चिकित्सक का शराब को ठेका भी है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद फाटक रोड झोलाछाप चिकित्सक डा0 जे0पी दक्ष के घर गर्मवती महिला अनीता राठौर की मौत के बाद हंगामा होने की जानकारी होने पर इलाका पुलिस बल के साथ मौके पर पहुची तो चिकित्सक पुलिस को देख भाग निकला। पुलिस ने घर में चिकित्सक को खोजते हुए पीछे के दरबाजे से दबोच लिया। इसी लुपाछुपी के खेल में पुलिस को एक कामयाबी मिली कि चिकित्सक के घर से लगभग एक दर्जन पेटी शराब दर्जनों बोरी खाली बोतले भी बरामद की गयी। पुलिस की माने तो चिकित्सक के नाम से शराब का ठेका चल रहा है। शराब का ठेका चल रहा है तो खाली बोलतों से क्या मिलावाट का कार्य किया जाता था। जबकि खाली बोतलों के साथ शराब की यूपी से बाहर की कुछ ब्राण्ड की शराब भी मिली है। पुलिस ने कार्यवाकी करते हुए एक लोडर टैम्पों को भर कर शराब को थाने ले गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर काफी लोगो का हुजूम लग गया।

Read More »

साईकिल से अजमेर शरीफ के लिए निकला जयरीनों का जत्था

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद से साईकिल द्वारा राजस्थान के अजमेर शरीफ के लिए एक दर्जन से अधिक लोगो का जत्था यात्रा के लिए निकला। यात्रा पर निकले लोेगो का कहना था कि देश में अमन शान्ति के साथ-साथ फिरोजाबाद में अमन कायम के लिए दुआ करने के लिए जा रहे है अजमेर 17 जायरीन।
रामगढ़ क्षेत्र से समाजसेवी सहरोज भाई द्वारा हरी झण्डी दिखाकर क्षेत्र के 17 लोगो का एक धर्मयात्रा के लिए जत्था साईकिल पर सवार होकर अजमेर शरीफ के लिए रवाना किया। इस मौके पर यात्रा के लिए निकले अरसद भाई, सूफी भूरेखाॅ, बाबू भाई, इसरार, मौहम्मद कमालउद्दीन आदि लोगो ने बताया कि हम लोग साईकिल से आठ वीे यात्रा कर रहे है। देश के लिए अमन चैन, शहर में शान्ति बनी रहे इसी की दुआ करने के लिए अजमेर शरीफ की दरगाह पर चादर पोशी करते है। 17 जायरीनों का जत्था पहले दिन फतेपुर सीकाी सलीम चिस्ती की दरगाह पर रात्रि में रूकता है उसके बाद दूसरी रात माहबा में एक बस्ती में रूकेगे,

Read More »

नगर निगम के कर्मचारियों की लड़ाई लड़ेगा सयुक्त मोर्चा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन एवं उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ, ठेका पम्पचालक संघ नगर निगम द्वारा एक सयुक्त मोर्चे का गठन करते हुए वार्ता के दौरान बताया कि अब सभी संगठन एक बेनर के नीचे बैठकर समस्यों का निदान दिलाने का काम करेगें।
वार्ता के दौरान स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राशिद अली, ठेका सफाई कर्मचारी संगठन के विनय वाल्मीक, ठेका पम्पचालक संघ के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने सयुक्त रूप से बताया कि हम लोगो की एक जैसी समस्यें एक परिवार की समस्यें होती है विभिन्न बेनरों के नीचे बैठकर अलग-अलग माॅग उठाते ह ैअब प्रदेश के आहवान पर सभी एक जुट होकर सयुक्त मोर्चा का रूप लेकर एक बैनर के नीचे अपनी समस्यों को रखकर काम करेगे। नगर निगम के किसी भी कर्मचारी का दोहन नही होने देगे।

Read More »

नहीं थम रहा लूट-चोरी का सिलसिला

कानपुरः अर्पण कश्यप। शहर का दक्षिणी इलाका चोरी और लूट से कराह रहा है। आये दिन हो रही चोरी और लूट से जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है वही मित्र पुलिस कही जाने वाली पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम दिख रही है। वही देखा जाये तो अपराधी ही पुलिस के लिए दलाली कर दिन भर थाने-चैकी में ही कुर्सी तोड़ा करते हैं।
ताजा मामला थाना बर्रा के बर्रा 6 के पाल टावर के पास का है, जहाॅ से आज दोपहर बारह बजे मीतासराय की रहने वाली अनीता तिवारी गुजर रहीं थीं। साथ ही उसके विष्णू व भास्कर बेटे भी थे । पेशे से शिक्षिका अनीता बर्रा 6 की रहने वाली अपनी सहेली के घर जा रही थी कि तभी पीछे से काली स्पैलेंडर पर सवार दो युवकों ने अनीता से झप्पटा मार कर उनका मोबाइल छीन लिया और बर्रा हाईवे की तरफ भाग निकले। कुछ दूरी पर बैठे प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक मोटर साईकिल पर स्कैज पैन से यूपी 77 नम्बर लिखा हुआ था वहीं सूचना पर पहुची सौ नम्बर पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Read More »

बिहार से दिल्ली जा रही टूरिस्ट बस अनियन्त्रित होकर पलटी दो दर्जन से अधिक सवारिया घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना नगला खंगर क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सपे्रस वे पर बिहार से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस अनियंन्त्रि होकर पलट गयी। जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिसमें 22 लोगो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगो को हल्की चोट आने से मौके से ही अपने घर के लिए निकल गये।
बिहार प्रान्त से दिल्ली के लिए अशोक ट्रेवल्स की टूरिस्ट बस सावारियों को लेकर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे होते हुए गुजर रही थी। उसी दौरान नगला खंगर थाना क्षेत्र एक्सप्रेस वे पर रात्रि में अनियन्त्रित होकर पलट गयी। जिसमें सवार दर्जनों सबारिया बस में दब कर चीख-पुकार करने लगी। सवारियों की चीख-पुकार सुनकर मौके से गुजर रहे लोगो ने रूक कर घटना की जानकारी इलाका पुलिस के साथ 108 की एम्बुलैन्स के लोगो को दी।

Read More »

शौचालय के अंदर से रु. 70000 की चोरी

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्थानीय तहसील मुख्यालय के बगल में स्थित शौचालय के अंदर से रु. 70000 सहित बैक चोर उठा ले गए, पीड़ित पैसों की तलाश के लिए इधर उधर भटकता रहा । प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवना पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर निवासी शिवपाल सिंह का पुत्र चरणजीत सिंह दिल्ली में रहकर शादी विवाह के मौको पर ठेका ले कर खाना बनाने का कार्य करता है । सरंजीत होली का पर्व गांव में मनाने के लिए अपने गांव के ही दो सहयोगियों के साथ वापस गांव जा रहा था । सुबह करीब 9 बजे पेट में गैस बनने पर सरनजीत तहसील गेट के बगल में स्थित शौचालय के अंदर लैट्रिन दरवाजे पर बैग रख कर अंदर बैठ गया तथा उसके साथी शिवकुमार वह जीतेंद्र बगल में स्थित गुमटी में गुटखा खरीदने चले गए, जब सरनजीत लैट्रिन से बाहर आया तो उसका बैग नदारद था । यह देख उसके होश उड़ गए, पीड़ित ने काफी खोजबीन की पूछताछ की लेकिन उसके बैग का कहीं पता नहीं चला।

Read More »

अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, लाखों का माल बरामद

जनलेवा थी शराब केमिकल से होती है तैयार
होली में होनी थी बिक्री, वर्षों से कर रहे नकली शराब का धन्धा
कानपुरः अर्पण कश्यप। नौबस्ता पुलिस ने एक मकान में छापा मार कर भारी मात्रा में बनी व अधबनी अवैध शराब शराब बनाने का केमिकल व अन्य सामग्री जब्त कर दो आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए दोनों आरोपी राजेश कुमार व अनिल कुमार जीजा-साले हैं। दोनों वर्षों से अवैध शराब का धन्धा कर कानपुर सहित अन्य जिलो में सप्लाई करते थे जिन्हे आज मुखबिर की सटीक सूचना पर नौबस्ता थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह, चौकी ईंचार्ज विवेक कुमार, सिपाही राम प्रताप मौर्या व उनटीम ने छापेमारी कर दो लोगों को धर दबोचा।

Read More »