Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » 2018 » April » 27

Daily Archives: 27th April 2018

रामेश्वर ने ठण्डे पानी की प्याऊ का शुभारम्भ

हाथरसः जन सामना संवाददाता। तालाब चैराहे पर हर साल की भांति इस साल भी भीषण गर्मी में पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए हजारों की संख्या में निकलने वाले राहगीरों के लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने अपने मां रामवती चिलिंग एन्ड आइस प्लांट से 33000 लीटर का ठंडा आरओ के पानी का टैंकर खड़ा कराकर अपने हाथों से राहगीरों को पानी पिलाकर शुभारम्भ किया। ये टैंकर रोजाना सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खड़ा रहा करेगा। वहाँ से आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा आरओ का पानी पीने को मिलेगा।
इस टैंकर से श्रीनगर, कैलाश नगर, नई बस्ती, मधुगढ़ी, रामलीला ग्राउंड, बैनीगंज, घंटाघर, सासनी गेट चैराहा, खंदारी गढ़ी, नवल नगर, रमनपुर के लोंगो को पानी पीने को मिलेगा। यहाँ से लोग अपने घरों के लिए पानी लेकर भी जा सकते हैं। रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि माँ रामवती चिलिंग एन्ड आइस प्लांट से रोजाना 1 लाख लीटर पानी की व्यवस्था पूरे जनपद में यहाँ से करायी जाएगी। जनपद में किसी भी व्यक्ति को ठंडा आरओ के पानी की जरूरत हो तो अपने संसाधनों से निःशुल्क ठंडा आरओ का पानी लेकर जा सकते हैं।

Read More »

बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार

बताया-मना करने के बाद भी बार बार प्रेमी से थी मिलती थी
सीओ ने सिरसागंज में वार्ता के दौरान एसओ रविंद्र दुबे संग दी जानकारी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। तीन दिन पूर्व नगला नाथू में निर्ममता से अपनी बेटी की हत्या करने वाले पिता को सिरसागंज पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया। हत्या की वजह उसने दूसरी जाति के युवक से प्रेम सम्बन्ध बताया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी व अन्य पहलुओं पर पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया।
ज्ञात हो कि सिरसागंज के समीपवर्ती ग्राम नगला नाथू में मंगलवार को मुन्नालाल पुत्र बाबूलाल 60 वर्ष ने अपनी 22 वर्षीय बेटी किरन की कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी थी। उसके बाद वह परिवार समेत फरार हो गया था। शुक्रवार को सिरसागंज थानाध्यक्ष रविंद्र दुबे को हत्यारोपी पिता के करहल रोड स्थित दिहुली चैराहे पर खडे होने की सूचना मिली जिस पर वह व सीओ अजय चैहान वहां पहुंचे और वाहन का इंतजार करते समय उसे दबोच लिया। उक्त जानकारी सिरसागंज थाने में वार्ता के दौरान देते हुये सीओ अजय चैहान ने एसओ रविंद्र दुबे संग देते हुये बताया कि पुलिस उसे थाने ले आई और पूछताछ की तो उसने कहा कि तीन वर्षाें से बेटी के सम्बन्ध जाटव समाज के युवक से थे। कई बार मना किया परन्तु वह नहीं मानी। आये दिन वह उसके साथ बाईक पर घूमती थी। वह युवक के साथ शादी करने के लिए दवाब बना रही थी। साथ ही एक माह पूर्व प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराये गये मुकदमे को भी वापस लेने के लिए दवाब बना रही थी।

Read More »

नवविवाहिता की दहेज के खातिर की हत्या

6 माह पहले हुई थी शादीः10 लाख की मांग का आरोप
हाथरसः जन सामना संवाददाता। कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के गांव पापरी में आज तडके एक नवविवाहिता की दहेज की खातिर गला दबाकर हत्या कर देने से पूरे गांव में भारी सनसनी फैल गई है। मृतका की अभी करीब 6 माह पूर्व ही शादी हुई थी तथा दहेज में 10 लाख रूपयों की मांग की जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव पापरी में आज तडके एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड लग गई। घटना की सूचना पाकर जहां थाना पुलिस पहुंच गई वहीं मायके वाले भी आ गये। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की थाना चन्दपा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मृतका के भाई प्रशांत शर्मा पुत्र नरायन सिंह शर्मा निवासी राजपूत कालौनी नगर पालिका रोड टूण्डला फिरोजाबाद ने कहा है कि उसने बहिन भारती उर्फ पिंकी की शादी पूरे हिन्दू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ गत 29 नवम्बर 2017 को जितेन्द्र उर्फ जीतू शर्मा पुत्र पुरूषोत्तम शर्मा निवासी गांव पापरी के साथ की थी और शादी में स्कार्पियो कार के लिये 10 लाख रूपये नगद, घरेलू सामान, सोना चांदी के जेवरात आदि दिया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मेरी बहिन भारती उर्फ पिंकी के ससुराली खुश नहीं थे तथा अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रूपये और की मांग करने लगे और दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने आज तडके सुबह करीब साढे 5 बजे उसकी बहिन की गला दबाकर हत्या कर दी तथा उक्त घटना की सूचना उसे इसी गांव निवासी उसकी भांजी से मिली तो वह तत्काल अपने परिजनों के साथ यहां आ गया। रिपोर्ट में यह भी कहा कि उसकी बहिन पिंकी आज से 2 दिन पूर्व उसके घर आयी थी तो वह काफी उदास थी और दहेज की मांग को लेकर परेशान थी तथा उसने उससे कहा भी था।

Read More »

दिव्यांगों के लिये रोजगार मेला का आयोजन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। रावत शिक्षा समिति वीरेश मैमोरियल एकेडमी मूक वधिर, दृष्टिहीन, मानसिक विशेष विद्यालय के तत्वावधान में जनपद के शिक्षित बेरोजगार दिव्यांगों को रोजगार हेतु रोजगार मेला का आयोजन दिल्ली की मानी हुई संस्था सार्थक एजूकेशन ट्रस्ट जो भारत वर्ष के समस्त प्रदेशों में कार्य कर रही है। जो दिव्यांगों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ प्रशिक्षण देकर जानी मानी कम्पनियों एवं सरकारी विभागों में नौकरी देने का कार्य सम्पूर्ण भारत वर्ष में कर रही है। जनपद की एकमात्र दिव्यांगों के हित में कार्य करने वाली संस्था रावत शिक्षा समिति दिव्यांग विशेष विद्यालय/प्रशिक्षण केन्द्र के अनुरोध को स्वीकार करते हुये जनपद में रोजगार मेला लगाने हेतु आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में अलीयावर जंग राष्ट्रीय श्रवण संस्था नई दिल्ली के अपर निदेशक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त निदेशक व सार्थक एजूकेशन संस्था नई दिल्ली के निदेशक, संस्थापक एवं भारत की जानी मानी 22 कम्पनियों के जनरल मैनेजर व कर्मचारी भाग लेकर जनपद के दिव्यांगों की शैक्षिक योग्यता एवं दक्षता को देखते हुये मौके पर चयनित करेंगे।

Read More »

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा कर योजनाओं के कार्यों में गति लाने हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि विभिन्न शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के पात्र लोगों को लाभान्वित कराने हेतु अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ एवं अनुभवी अधिकारियों तथा विशेषज्ञों का थिंक टैंक गठित कर लार्ज स्केल पर अनुसूचित जातिध्जनजाति वर्ग के लोगों को लाभान्वित कराने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जातिध्जनजातियों के सदस्यों द्वारा दर्ज एफ0आई0आर0 का नियमानुसार पारदर्शिता के साथ निस्तारण की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराते हुये प्रभावित परिवारों को नियमानुसार आर्थिक सहायता निर्धारित अवधि में अवश्य उपलब्ध करा दी जाये। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न केन्द्रों के कार्यों में और अधिक गति एवं सुधार लाने हेतु मुख्यालय पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार निरीक्षण हेतु फील्ड में अवश्य भेजा जाये।  मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के निर्धन व्यक्तियों तथा सामान्य वर्ग की निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजनान्तर्गत नियमानुसार पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता पर लाभान्वित कराया जाये। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उद्यमियों को स्वरोजगार हेतु ऋण तथा लघु उद्योग स्थापित करने के लिये जमीन रियायती दर पर उपलब्ध कराने हेतु पात्र व्यक्तियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातिध्जनजाति वर्ग को उच्च शिक्षा हेतु रियायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु नियमानुसार कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। श्री राजीव कुमार ने यह भी निर्देश दिये कि वर्ततमान वित्तीय वर्ष के माह मई तक प्रदेश के समस्त वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों का आॅनलाइन भौतिक सत्यापन कार्य जनपद स्तर पर अवश्य पूर्ण करा लिया जाये।

Read More »

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की हुंकार रैली सम्पन्न

रामराज्य में नही थी ऊॅच-नीच की पहचान- हरिवंश सिह
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा नगर के पालीवाल हाॅल में गर्जना रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद प्रतापगढ़ कु. हरिवंश सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू, नव निर्वाचित राज्यसभा संसद विजयपाल सिंह, श्रीमती स्वाति सिंह मंत्री उप्र सरकार, सरिता भदौरिया विधायक इटावा, रामप्रताप सिंह चैहान विधायक एत्मादपुर, दयाशंकर सिंह भी प्रमुख रूप से रहे। कार्यक्रम के दौरान उक्त सभी पदाधिकारियों को फूल मालाओं से स्वागत करते हुए पगडी पहनाकर सम्मान किया गया। मुख्य वाक्ता के रूप में हरिवंशसिंह ने कहा कि आज क्षत्रिय समाज एक जुट होकर आर्थिक स्थिति के आधार पर आरक्षा के समर्थक में है। भगवान राम के राज्य में सभी लोगो को समरस्ता के आधार पर रखा गया था। जाति के आधार पर नही। भगवान राम ने भिलनी के बैर खाकर यह पहचान दी थी कि राम राज्य में कोई भी ऊॅचा नीचा नही है। सभी समान है। भगवान राम का मन्दिर निर्माण कराने के लिए क्षत्रिय समाज को आगे आना होगा। जब-जब इस धरती पर अत्याचार बढ़ा है। तब-तब क्षत्रियों ने हुकार भरी उसक नाश किया है।
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज आरक्षण्एा का विरोधी नहीं है लेकिन आरक्षण उन्हें मिलना चाहिये जिन्हें आरक्षण की वास्तविक आवश्यकता है। एक करोड़ की गाड़ी में चलने वाला दलित आरक्षण का हकदार है लेकिन झोपड़ी में निवास करने वाला गरीब इसका हकदान नहीं है। गांव और पिछड़े जाति विशेष में नहीं होते हैं। सभी जातियों में होते हैं उन गरीबों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिये। जिससे अमीरी एवं गरीबी की खाई को पाटा जा सके। साथ ही कहा कि इतिहास गवाह है क्षत्रियों ने सभी जातियों के सम्मान और स्वाभिमान के लिये संघर्ष किया है।

Read More »

बकाया राशि को लेकर ठेकेदारों ने किया धरना प्रदर्शन

भाजपा महानगर अध्यक्ष ने नगर आयुक्त संग वार्ता कर कराया समाप्त धरना
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम कें मुख्यगेट पर विगत दो दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान धरने पर बैठे ठेकेदारों ने कहा जब तक हम लोगो को 50 प्रतिशत बकाया धन नही मिलाता तब तक ये धरना समाप्त नही होगा। बाद में मौके पर पहुंचे भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बातचीत कर बुधवार को भुगतान करने की बात कही तब कहीं जाकर धरना समाप्त हुआ।
बकाया भुगतान को लेकर नगर निगम के पंजीकृत ठेकेदार धरने पर बैठे है। जिनका अभी तक बकाया भुगतान नही किया गया है। धरने के दूसरे दिन ठेकेदार विजय कुमार, मेवाराम, प्रतापसिंह, रामचन्द्र, रामदुलारी, सत्यप्रकाश, राजबहादुर ने बताया कि विगत नौ अप्रैल 2018 को हम लोगो द्वारा भूख हडताल करते हुए धरना प्रदर्शन किया था। उस समय जिलाधिकारी नेहा शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार आदि लोगो ने एक सप्ताह में भुगतान देने का अश्वास देने के बाद धरना समाप्त करा दिया था। लेकिन 12 दिन बीतने पर बकाया राशि नही मिली तो पुनः गुरूवार से धरना शुरू कर दिया गया। आज दूसरे दिन कुछ लोगो की हालत खराब होता देख स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर धरने पर बैठे लोगो का डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया। इसके बाद सायं नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार, भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, अमित गुप्ता, विकास पालीवाल, दीपक गुप्ता, अंकित तिवारी पहुंचे।

Read More »

सीएमओ ने किया आपातकाल विभाग का निरीक्षण मिली खामियां

मरीजों के बैड पर चादर न दिखने पर नाराज नजर आये
अब हर दिन होगी मरीजों के बैड पर अलग-अलग कलर की चादरें- सीएमओ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेन्टर आपात काल विभाग का मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा औचिक निरीक्षण किया गया। जिसमें आपालकाल विभाग में काफी कमियों के साथ मरीजों के लिए बैड पर चादर न पाकर काफी नाराज नजर आये। आगे से शिकायत न मिलने की कर्मचारियों का हिदायत भी दी गयी।
बताते चले कि जिला अस्पताल में बने सरकारी ट्रामा सेन्टर पर आये दिन लोगो द्वारा शिकायत की जा रही थी। कि वहाॅ किसी प्रकार की कोई सुविधा नही होती है। कभी दबा का अभाव तो साफ-सफाई के साथ मरीजों के बैड पर चादर न मिलने की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार की दोपहर सीएमओ डा0 एस0के 0दीक्षित अपने सहयोगी के साथ औचिक निरीक्षण के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर पहुच गये। जहां आपात काल में बैठे फार्मसिस्ट जगदीश से मैनटेंन रजिस्टर के साथ दबा रख रखाव रजिस्टर का चैक करते हुए मरीजो ंके बैड पर चादरों को न देख चादर की बात की गयी तो फार्मसिस्ट ने बताया कि उनके पास कोई चादर नही है चादरों का रख रखाव सिस्टर के पास रहता है। सिस्टर को बुलाने के बाद आगे से शिकायत न मिलने की हिदायत देने के बाद ट्रामा सेन्टर के समीप गन्दगी को साफ करने के निर्देश दिये। उसके बाद महिला आपातकाल विभाग का भी निरीक्षण किया।

Read More »

प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को बांटी पानी को बोतले

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यायल पेमेश्वर गेट कन्या, टीला बालक में आज राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति द्वारा बच्चो का पानी के लिए बोतल, स्वच्छता मिशन के चलते दो डस्टबिन रखवाये। इस मौके पर लगभग 100 बच्चो को पानी की बोतल वितरित की गयी। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पेमेश्वर गेट कन्या, प्राथमिक विद्यालय टीला बालक में राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता सचिव डा. दिनेश यादव के द्वारा गर्मी को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूल के बच्चो को पानी की बोतलो का वितरण किया।

Read More »

29 को हजारों कांग्रेसी जायेंगे दिल्ली-हरीशंकर तिवारी

रामलीला मैदान में जन आक्रोश रैली में होंगे शामिल
कहा-पीएम मोदी द्वारा वायदे पूरे न करने पर जनता में आक्रोश
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। देश की मोदी सरकार द्वारा चुनाव के दौरान जनता से किये गये वायदों को पूरा नहीं करने और संविधान को समाप्त करने का कुचक्र रचे जाने से जनता में आक्रोश है और इन्हीं जन भावनाओं के चलते कांग्रेस पार्टी द्वारा 29 अप्रैल 2018 को दिल्ली के रामलीला मैदान में जन आक्रोश रैली आयोजित की गई है। जिसमें जनपद के हजारों कांग्रेसी भाग लेंगे।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने इस्लामियां इंटर काॅलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनावों के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के खाते में पंद्रह लाख रूपये भेजने, प्रतिवर्ष एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने किसानों को उनकी उपज का डेढ़ गुना मूल्य देने सहित अनेकों वायदे किये गये थे। जो आज तक पूरे नहीं किये गये हैं जिसके चलते आज लोगों में भारी आक्रोश है और वे मोदी के झूठे वायदे के छलावे में आकर भाजपा को वोट देने पर अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं तथा बेसब्री से आने वाले लोकसभा चुनावों का इंतजार कर रहे हैं कि इस संविधान विरोधी, लोकमंत्र की हत्यारी भाजपा सरकार को हटाया जाये। जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि जन आक्रोश रैली की तैयारियों के संबंध में 18 अप्रैल को दिल्ली में एक बैठक आहुत की गई थी। जिसमें एआईसीसी, पीसीसी, फ्रंटल संगठनों, जिला व शहर अध्यक्षों को प्रदेश प्रभारी गुलाम नवी आजाद एवं प्रदेशाध्यक्ष राजबब्बर द्वारा रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने कहा कि रैली में कांग्रेसियों को दिल्ली ले जाने के संबंध में विगत दिनों कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष द्वारा विधानसभावार प्रभारी नियुक्त किये जा चुके हैं जिसमें विधानसभा टूण्डला से स्नेहलता बबली, प्रेमचंद्र शास्त्री, हरिश्चंद्र माहौर, फिरोजाबाद विधानसभा से साजिद वेग, सतीश चंद्र अग्रवाल, सुबूर अली एवं अतुल चतुर्वेदी, शिकोहाबाद विधानसभा से आशीष तिवारी, पीके पाराशर, राजवीर सिंह यादव, सिरसागंज विधानसभा से सतेंद्र यादव, दिनेश चंद्र यादव एवं जसराना विधानसभा से धर्म सिंह यादव एडवोकेट, रामनाथ यादव, हरविलास यादव के द्वारा दो दो बसों से लोगों को रैली में ले जाया जायेगा तथा इसके अलावा समस्त वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी अपने अपने वाहनों से रामलीला मैदान दिल्ली को रवाना होंगे।

Read More »