Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » 2019 » January » 22 (page 2)

Daily Archives: 22nd January 2019

गैस अलाव हुए फेल, लकडी जलाकर लोगो ने लगाये अलाव

पानी बन्द होने के बाद सुबह से बाजार में जले लकडी के अलाव
फिरोजाबाद। विगत रात्रि में अचानक बारिस के साथ तेज हवा के चलते सर्दी बढ़ने लगी। वही नगर निगम द्वारा सर्दी के लिए लगाये गये गैस अलाव फैल होते दिखायी दिये। लोगो ने आज तडके से ही लकडी जलकर अलाव लगाये और सर्दी से खुद को बचाने का कार्य किया।
सर्दी के चलते नगर निगम द्वारा शहर के अधिकांश चैराहों पर गैस अलावों की व्यवस्था की गयी थी। जिससे लोगो को रात्रि में गुजरने वाले लोगो को गैस अलाव से राहत मिल सके। लेकिन एक ही बारिस, तेज हवा ने गैस अलावों की हवा निकाल दी। हवा से गैस की जलती आग बुझ गयी। बारिस के कारण अलाव की सुरक्षा में लगे कर्मचारी भी खुद को बचाते नजर आये। सुबह होते ही सर्दी से बचने के लिए घण्टाघर चैराहा, उर्वशी चैराहा टीला मौहल्ला, जलेसर रोड आदि स्थानेा पर लग लकडी जलाकर खुद को सर्दी से बचाते नजर आये।

Read More »

एसएसपी ने किया थाने का निरीक्षण

फिरोजाबाद। विगत रात्रि में जहाॅ लोग बारिस तेज हवा के चलते अपने घरों में सो रहे थे। वही एसएसपी द्वारा टूण्डला में जाकर थाने को औचक निरीक्षण कर लिया। निरीक्षण के दौरान हवालात के साथ कार्यालय रजिस्टर नम्बर चार, आठ मालखाना रजिस्टर एच-एस रजिस्टर तहसील दिवस रजिस्टर आदि चैक कर डाले।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल विगत रात्रि में थाना टूण्डला पहुच गये। जिनको देख थाने में हडकम्प मच गया। जिनको देख थाना पुलिस अपने-अपने कार्य में एक दम सर्तक हो गयी। थाना प्रभारी सहित उ0नि0 थाने पर पहुच गये। जहां निरीक्षण के दौरान हवालात के साथ कार्यालय रजिस्टरों को चैक किया वही चार नम्बर रजिस्टर के साथ आठ नम्बर रजिस्टर को चैक करने के काद मालखाना रजिस्टर चेक किया।

Read More »

समाजसेवी राम नरेश सिंह ने निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करवाया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज मंगलवार को ग्राम पोवा छोटी कहिंजरी में समाजसेवी राम नरेश सिंह ने डॉ. जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय कानपुर के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करवाया जिसमे 176 लोगों का निःशुल्क चेकअप किया गया। जिसमे से 72 लोगों को मोतियाबिंद निकला, 49 लोगों को आपरेशन कराने के लिए कानपुर अस्पताल भेजा गया।
मारूफ खान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर डॉ जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय रसूलाबाद ने बताया इन मरीजों का ऑपरेशन निःशुल्क होगा। उसके साथ ही सभी के आने जाने के लिए एम्बुलेंस की भी निःशुल्क व्यवस्था कराई गई है। आँखों में लेन्स भी निःशुल्क डाला जायेगा एवं खाने रहने की भी व्यवस्था होगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रसूलाबाद के प्रतिनिधी हाजी मुईन खान मौजूद रहे।

Read More »

सफाई कर्मियों की बल्ले-बल्ले, गंदगी पड़ी है, मोहल्ले-मोहल्ले

मैथा/कानपूर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील के सबसे करीबी गांव बैरी सवाई बैरी दरियाव में गंदगी का ये आलम है की संक्रामक बीमारी को खुलेआम न्यौता दे रहे हैं। सफाई कर्मियों की सफाई कागजों पर हो रही है, ऐसे में गंदगी दूर हो तो बैरी सोसाइटी के सामने बनी आरसीसी रोड पर तो हर ओर गंदगी का बोलबाला है। जिसे जब मन किया यहां का कूड़ा वहां फेंक दिया। घर से निकले कूड़े सड़कों की शोभा बढ़ा रहे हैं। इन क्षेत्रो में सफाई कर्मियों की तैनाती तो होती है बावजूद इसके गंदगी पीछा न छोड़ रही है। बिना काम के इनका वेतन कैसे पास हो जाता न तो इसकी जांच होती न ही शिकायतें सुनी ही जाती। यह निश्चित ही कामचोरी को बढ़ावा देना है। ग्रामीणों का कहना है की क्या सफाई कर्मचारियों की मनमानी पर अंकुश लगेगा। बैरी सवाई निवासी शिवम् दीक्षित का कहना है की बैरी सवाई की सोसाइटी रोड का रोस्टर प्रत्येक सोमवार को है जिसका उल्लेख बैरी पंचायत घर में लिखे हुए रोस्टर में किया गया है। इसके बावजूद कोई भी सफाई कर्मी पूरा महीना सफाई करने नहीं आते है बैरी निवासी सुमित वर्मा का कहना है की प्रधान और सफाईकर्मी आपस में मिले हुए ग्रामीणों को जल्द ही इन समस्याओं से निजाद की उम्मीद लगाये हुए है।

Read More »

पेंशन योजनान्तर्गत कैम्प हेतु नामित हुए कर्मचारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन, दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत अवशेष पात्र व्यक्तियों की पेंशन स्वीकृत हेतु विधानसभावार समस्त विकास खण्ड एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्यालय परिसर में दिनांक 24,28 एवं 29 जनवरी 2019 को कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कैम्प में आवेदन पत्र भरवाये जाने हेतु नगर निकाय अकबरपुर हेतु नामित कर्मचारी राम सिंह कमल, सिकन्दरा नगर पंचायत में रमेशचन्द्र दीक्षित, शिवली में फिरोज अहमद, झींझक में प्रेम कुमार द्विवेदी, डेरापुर में अनिल कुमार, नगर पालिका पुखराया में पूजा, नगर पंचायत अमरौधा में रामप्रकाश पाल, नगर पंचायत रूरा में अर्पित वर्मा, नगर पंचायत रसूलाबाद में देवेन्द्र सिंह तोमर को कैम्प हेतु ड्यूटी लगाई है। उन्हेांने निर्देशित किया है कि अपने अपने नगर निकाय स्तर पर आयोजित कैम्प में उपस्थित रहकर पेंशन से सम्बन्धित आवेदकों के आवेदन पत्र भरायेंगे एवं आवेदन किये गये व्यक्तियों की सूचना जिला समाज कल्याण कार्यालय को सायं 5 बजे तक उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करेंगे।

Read More »

इच्छुक बालक एवं बालिकायें साइकिल रेस हेतु कराये रजिस्ट्रेशन जिला क्रीडा अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला प्रशासन के समन्यवय जिला खेल कार्यालय स्र्पोट्स स्टेडियम माती कानपुर देहात में 26 जनवरी 2019 को गणतन्त्र दिवस के पावन पर्व पर जिला खेल कार्यालय स्र्पोट्स स्टेडियम माती कानपुर देहात में जिला स्तरीय बालक एवं बालिका ओपिन 5 किलोमीटर साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन स्पोट्स स्टेडियम माती से जिला मुख्यालय ओवर ब्रिज तक किया जा रहा है।  उक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार चैहान ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गो में ओपिन बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की जायेगी। इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी साइकिल स्वयं लेकर प्रातः 8 बजे स्र्पोटस स्टेडियम माती में उपस्थित हो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालक एवं बालिका दिनांक 25 जनवरी 2019 तक अपना रजिस्टेªशन जिला खेल कार्यालय में करा सकते है। इन्ट्री निःशुल्क है विस्तृत जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में जिला क्रीडा अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर सकते है। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को आर्कषक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

Read More »

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित ग्राम सचिवों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के दिये निर्देश 

विकास कार्यों में अनियमितता पाये जाने पर होगी विधिक व शासकीय कार्यवाही: डीएम 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत विभाग के द्वारा, जनपद कानपुर देहात में कराये जा रहे विकास कार्यों की कलक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में, बिन्दुवार गहनता से समीक्षा की गई। बैठक में जिला विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार दीक्षित, समस्त डीसी व सचिव आदि उपस्थित रहे।  जिलाधिकारी द्वारा जनपद में निर्मित स्वच्छ शौचालयों को जीओ टैगिंग कर उनकी स्थिति सुनिश्चित करने के लिए जनपद में लगभग 1 लाख 41हजार शौचालयों का निर्माण किया गया है। जिसमें लगभग 17 हजार शौचालय जीओ टैगिंग के लिए रह गये है। जिसमें सम्बन्ध में बताया गया कि प्रति ब्लाक 6 खण्ड प्रेरक कार्य पूर्ण करने के लिए लगाये गये है।

Read More »

जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय ने किया कार्यभार ग्रहण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विभागीय आदेश के अनुपालन में वीएन पाण्डेय के द्वारा जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के समक्ष कानपुर देहात जिला सूचना अधिकारी पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले श्री पाण्डेय जनपद कौशाम्बी, फतेहपुर व कानपुर देहात में अपर जिला सूचना अधिकारी (प्रभारी) के पद पर कार्यरत रहकर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार कराकर जन-जन तक पहुंचाया है। इसके अतिरिक्त अपने कुशल नेतृत्व से विभिन्न प्रकार की क्रियाकलाप यथा लोक सभा निर्वाचन, विधान सभा निर्वाचन, मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रमों का भी कुशलता से निर्वाहन किया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की संस्तुति के आधार पर शासन ने श्री पाण्डेय को कानपुर देहात पर जिला सूचना अधिकारी पद पर नियुक्ति किया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा श्री पाण्डेय को बधाई देते हुए कहा कि आपका प्रेस/मीडिया से अच्छा सामंजस्य है तथा प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार की सराहना की। इस मौके पर प्रचार सहायक योगेन्द सिंह, उर्दू अनुवादक अदनाक इकबाल, लेखाकार विनोद कुमार मिश्रा, कम्प्यूटर आपरेटर सत्येन्द्र कुमार कुशवाहा, वाहन चालक नीरज चैरसिया, अनुसेवक मनीष खरे, जनपद के अधिकारी, कर्मचारियों, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धु ने भी बधाई दी है।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने मैथा चौकी की कमान सौंपी तेज तर्रार दरोगा अनिलेश यादव को

नाकामयाब साबित हुए दरोगा संतोष सोनकर को पुलिस अधीक्षक ने किया लाईन हाजिर
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकामयाब मैथा चौकी प्रभारी संतोष सोनकर को पुलिस अधीक्षक राधे श्याम ने लाइन हाजिर कर दिया उनकी जगह कोतवाली में बतौर कस्बा इंचार्ज तैनात अनिलेश कुमार यादव को मैथा चौकी का प्रभारी बनाया है। मैथा क्षेत्र में संतोष सोनकर की नियुक्ति के बाद क्षेत्र के कोढ़वा स्टेट बैंक मैथा के बगल में शराफा की दुकान व हाल ही में मदारपुर गाजी उद्दीन में बालाजी धाम में चोरी की घटनाएं हुई थी जिन घटनाओं को रोक पाने में मैथा चौकी प्रभारी संतोष कुमार पूरी तरह विफल रहे तथा आपराधिक वारदातों के बाद घटनाओं के खुलासे में भी उन्हें निराशा हाथ लगी थी हालांकि पिछले दिनों बागपुर चौकी प्रभारी द्वारा पकड़े गए चोर गिरोह के द्वारा बैंक के बगल में सराफा दुकान में चोरी की घटना स्वीकार की गई थी लेकिन मैथा चैकी प्रभारी संतोष सोनकर के द्वारा चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में कहीं सक्रिय भूमिका नहीं दिखी जिससे नाराज है एसपी ने मैथा चौकी प्रभारी संतोष सोनकर को लाइन हाजिर कर दिया और शिवली कोतवाली के तेजतर्रार दरोगा अनिलेश यादव को मैथा की कमान सौंपी है और आपराधिक वारदातों के खुलासे की जिम्मेदारी भी देकर उनके वर्क आउट का निर्देश दिया है।

Read More »