Saturday, May 11, 2024
Breaking News

दिवाली सफाई बनाम मजदूरी

“हाय – हाय यह मजबूरी,
यह दिवाली सफाई और मजदूरी”
त्योहारों का आगमन हम महिलाओं के लिए ढेर सारा काम ले आता है। अब कामचोर औरतों की बात अलग है। वो तो सब बाजार से ले आती हैं पर उन लोगों का क्या किया जाए जिनको सब घर में ही बनाने की आदत है और सबसे बड़ा भ्रष्टाचार तो घर में ही होता है। तारीफ का पुलिंदा बांधकर मस्त चूना लगाते हैं हमें। अरी भाग्यवान! तेरे हाथों में तो अन्नपूर्णा का वास है तुमसे खराब बनता ही कहां है?

Read More »

दस का दम स्वच्छता हर दम पर विशेष बल दिया जाएः-अपर सचिव

कानपुर देहात।अपर सचिव पेयजल स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 की स्थिति एवं ओ०डी०एफ प्लस घटक आदि की समीक्षा की गयी, जिसमे व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय विशेष रूप से ग्राम पंचायतों में शोक पिट/सामुदायिक शोक पिट, सामुदायिक खाद गड्ढे के क्रियान्वयन कराये जाने पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए कि जनपद में कोई भी परिवार सामुदायिक शौचालय से वंचित न रहे साथ ही जनपद के सभी ग्राम वासियों को योजना से लाभान्वित किया जाए।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा

कानपुर देहात।  मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सरवनखेड़ा ब्लाक में स्थित ग्राम पंचायत मनेथू को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करना है, इसको लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह गांव सांसद भानू प्रताप सिंह वर्मा द्वारा गोद लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारीगण इस गांव में सभी मूलभूत एवं आधारभूत सुविधाओं को विकसित करें, उन्होंने इसके लिए विभागवार आये हुए अधिकारियों से उनके द्वारा इस गांव में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बैठक में पीडी दिनेश यादव ने बताया कि आईटीआई प्रिसिंपल, सीएमओ, डीएसओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रम विभाग, क्रीडाधिकारी, विद्युत, डीएसओ आदि विभागों द्वारा अभी कार्ययोजना नही उपलब्ध करायी गयी है।

Read More »

अखिलेश के गढ़ में पहुंचे राजा भैया

इटावा। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा के चुनाव में जिसको लेकर राजनीति पार्टियां ताल ठोकती हुई दिखाई दे रही है। वही आज जनसत्ता दल एस के संस्थापक राजा भैया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गढ़ इटावा में पहुंचे, जहां पर उनका जगह जगह पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि जनता ने हम पर भरोसा किया ,है इसीलिए हम इटावा आए हैं। गठबंधन के बयान पर उन्होंने कहा अभी तक हम किसी से गठबंधन की बात नहीं कह सकते हैं।

Read More »

अहोई अष्टमी व्रत संतान की मंगलकामना का पर्व

भारत में हिन्दू समुदाय में करवा चौथ के चार दिन पश्चात् और दीवाली से ठीक एक सप्ताह पहले एक प्रमुख त्यौहार ‘अहोई अष्टमी’ मनाया जाता है, जो प्रायः वही स्त्रियां करती हैं, जिनके संतान होती है किन्तु अब यह व्रत निसंतान महिलाएं भी संतान की कामना के लिए करती हैं। ‘अहोई अष्टमी’ व्रत प्रतिवर्ष कार्तिक कृष्ण अष्टमी को किया जाता है। स्त्रियां दिनभर व्रत रखती हैं। सायंकाल से दीवार पर आठ कोष्ठक की पुतली लिखी जाती है। उसी के पास सेई और सेई के बच्चों के चित्र भी बनाए जाते हैं। पृथ्वी पर चौक पूरकर कलश स्थापित किया जाता है। कलश पूजन के बाद दीवार पर लिखी अष्टमी का पूजन किया जाता है।

Read More »

संकीर्ण विचारधारा का बोझ

पार्वती की शिक्षा ग्रहण करने और दायित्वों के निर्वहन के साथ नौकरी पाने में अत्यधिक विलंब हुआ, पर जीवन की अभिलाषाओं का कोई अंत नहीं। शिक्षा, कैरियर और अब विवाह की बारी। पार्वती की अत्यधिक उम्र होने के कारण अब उसे विवाह में आने वाली कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा था। परिवार को पैसो की अत्यधिक आवश्यकता थी इसलिए पार्वती ने नौकरी को पहले प्राथमिकता दी और विवाह को बाद में। अब सरकारी नौकरी के बाद शुरू हुआ विवाह तय करने का सिलसिला। पार्वती नौकरी के चलते ही ट्रान्सफर के बारे में भी सोचा करती थी। इसी कारण उसने यह प्रक्रिया भी शुरू कर रखी थी।

Read More »

पनकी मंदिर के महंत बालक दास पर रुपए चुराने का लगा आरोप

कानपुर। पनकी के पंचमुखी हनुमान मंदिर में सोमवार को मंदिर खुलने के बाद गर्भ ग्रह में पुजारी बालक दास मौजूद थे इस बीच गर्भ गृह के पास रखे दानपात्र से पुजारी बालकृष्ण पर रुपए निकाल लेने का वीडियो वायरल हुआ था।
कानपुर का पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर काफी समय से विवादों में घिरा हुआ है आपको बता दें सोमवार दोपहर महंत बालक दास पर चोरी का आरोप लगा है।

Read More »

11 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद।  शिकोहाबाद पुलिस ने विगत रात्रि में मखबिर की सूचना पर हारजीत की बाजी लगा रहे 11 जुआरियों को मीरखलील के प्लाट के समीप से दबोच लिया। जिसके पास से हजारों की नगदी तांस के पत्ते भी बरामद किये। शिकोहाबाद पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मीर खलील के प्लाट के समीप से छापामार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 11 जुआरियों/सटोरियों को दबोच लिया। जिनके पास से 12 हजार 10 रूपये की नगदी।

Read More »

पुलिस ने दो लुटेरों को लूट की बाइक नगदी सहित दबोचा

फिरोजाबाद। मक्खनपुर पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान दो लुटेरों को लूट के सामान सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है।थाना मक्खनपुर पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान नया बाइपास सॉती पुल के नीचे से मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को बाइक सहित दबोच लिया।

Read More »

नवबंर माह में चलेगा विशेष पुनरीक्षण अभियान

फिरोजाबाद। जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक से 30 नवम्बर तक व्यापक स्तर पर विशेष पुनरीक्षण अभियान चलेगा। अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार पर पुनरीक्षण अभियान में छूटे हुए मतदाता अपना बढवा सकते है। माह नवम्बर की विशेष अभियान तिथियां 7, 13, 21 व 28 नवम्बर को निर्धारित की गयीं है। जिसमें क्षेत्र के मतदान केंद्रोें पर बीएलओ सहित तैनात किए गए सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहकर निर्धारित फॉर्म-6, फॉर्म-7, फॉर्म-8, फॉर्म-8क प्राप्त करेंगे। पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी मा. प्राप्त राजनैतिक दल अपने-अपने बूथ लेबिल एजेन्ट को भी नियुक्त करंें।

Read More »