Saturday, June 29, 2024
Breaking News

सुहागनगरी में धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की पालकी यात्रा

⇒पालकी यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल समिति द्वारा नाग पंचमी के दिन बाबा महाकाल की पांचवी पालकी यात्रा गाजे-बाजे के साथ राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गई। पालकी यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बाबा महाकाल की पालकी यात्रा का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया। दीप प्रज्जवलन डॉ मयंक भटनागर ने किया। पालकी यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, सिनेमा चौराहा, बर्फखाना चौराहा, जलेसर, पुराना डाकखाना चौराहा होते हुए गंज मौहल्ला स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। पालकी यात्रा में बाबा महाकाल की भव्य झांकी के अलावा राधाकृष्ण, रामदबार, हनुमान जी, महाकाली की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा मार्ग को रंग-बिरंगे परिधानों से सजाया गया।

Read More »

एस. आर. के. पीजी कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग का हुआ शुभारंभ

फिरोजाबाद। एस.आर.के.(पीजी) कॉलेज में सोमवार को कॉलेज से कम्युनिटी अभियान के अन्तर्गत यूपीएससी सिविल सेवा, यूपीपीसीएस एवं यूजीसी नेट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये निःशुल्क कोचिंग का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर प्रो. सीरौठिया ने कहा कि कॉलेज से कम्युनिटी अभियान के अन्तर्गत यूपीएससी सिविल सेवा, यूपीपीसीएस एवं यूजीसी नेट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये प्रतिभावान एवं होनहार विद्यार्थियों के लिये यह कोचिंग निःशुल्क प्रारंभ की जा रही है। समाज के किसी भी वर्ग के प्रतिभावान एवं होनहार विद्यार्थी जो बड़े शहरों में मँहगी कोचिंग के अभाव में अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं। उनके लिये यह निःशुल्क कोचिंग एक वरदान साबित होगी।

Read More »

पेंशन बचाओं संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग

फिरोजाबाद। पेंशन बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर नई पेंशन स्कीम का विरोध प्रकट करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। जिलाध्यक्ष अटेवा धर्मेंद्र कुमार कृष्ण ने एक अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि कर्मचारी एवं शिक्षक काफी संख्या में भागीदारी निभा रहे है और आंदोलन को गति दे रहे हैं। यह सब आपके सहयोग एवं एकजुटता के कारण संभव हुआ है। प्रेम प्रकाश कुशवाह जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ ने गेट ने कहा कि जुलूस, पदयात्रा, रथयात्रा एवं धरना प्रदर्शन से पुरानी पेंशन का बहाली का संघर्ष निर्णायक दौर में है।

Read More »

महिला महानगर व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महिला महानगर की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष आकृति सहयोगी की अध्यक्षता में विनायक कॉम्प्लेक्स कोटला रोड पर संपन्न हुई। कार्यक्रम में एसडीएम सदर विकल्प ने महिला कार्यकर्ताओं को मनोनीत पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने एसडीएम को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान हरिशंकर अग्रवाल वरिष्ठ महामंत्री, दीक्षा अग्रवाल, रिकी शर्मा, स्वाति कश्यप, रामबाबू झा नगर महामंत्री, प्रियंका चक्र, डॉली सिंह, ममता गुप्ता, सरिका गुप्ता, रमाशंकर दादा, निरंजन, मीरा देवी, मीनाक्षी मिश्रा, सपना राणा, पूनम तिवारी, परशुराम लालवानी,

Read More »

नाग पंचमी पर भगवान भोलेनाथ का हुआ श्रृंगार

फिरोजाबाद। छोटे हनुमान महाराज मंदिर हनुमान रोड दुर्गा नगर नाग पंचमी के अवसर पर भगवान भोलेनाथ का भव्य फूल बंगला, श्रृंगार दर्शन तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। सावन मास की नाग पंचमी के अवसर पर भक्तों ने छोटे हुनमान मंदिर पर भगवान भोलेनाथ के फूल बंगला, श्रृंगार दर्शन एवं नाग देवता के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा। प्रातःकाल से ही भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ रही। शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दूध, दही, गंगाजल, शहद, फूल, धतूरा, माला आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना की।

Read More »

नगर निगम ने फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ चलाया अभियान

⇒कई दुकानदारों एवं रेड्डी पटरी वालों का सामान किया जब्त, काटे चालान
फिरोजाबाद। शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए नगर निगम द्वारा सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। टीम ने अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों के चालान किए। जबकि दुकान के बाहर रखें फुटपाथ का सामान जब्त कर लिया गया। नगर निगम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा। सोमवार को नगर निगम व पुलिस प्रशासन टीम ने सुभाष तिराहे से अतिक्रमण अभियान का शुभारम्भ किया। टीम ने दुकाने के बाहर फुटपाथ पर रखें सामान को जब्त करते हुए चालान किये। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुबारा से अतिक्रमण किया गया, तो जुर्माने के साथ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वहीं सड़को पर खड़े ठेलेवालों को सड़को को खाली करने की सख्त हिदायत दी।

Read More »

एडीफाई वर्ल्ड स्कूल में छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। एडीफाई वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं को सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कक्षाओं में प्रथम स्थान आने पर विद्यालय परिसर में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एडीफाई बर्ल्ड स्कूल की कक्षा 12 वीं छात्रा भूमिका चेलानी ने अपनी कक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पेन इंडिया के सभी एडीफाई के विद्यालयों में भूमिका चेलानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सक्षम गुप्ता ने कक्षा दस में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्याालय का नाम रोशन किया है। इन दोनो छात्रों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

Read More »

“मेरी माटी मेरा देश“ कार्यक्रम से युवा पीढ़ी में देशप्रेम की एक नई चेतना जागृत हुई: रंजना चौधरी

रायबरेली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रयागराज द्वारा राजकीय इंटर कालेज रायबरेली में आयोजित दो दिवसीय समेकित जनसंपर्क कार्यक्रम “मेरी माटी, मेरा देश” का शुभारम्भ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रायबरेली रंजना चौधरी ने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम से युवा पीढ़ी में देशप्रेम की एक नई चेतना जागृत हुई है। आज देश की सबसे बड़ी ताकत युवा वर्ग की है। इस अभियान ने युवा वर्ग में देश की माटी का महत्व, स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को समझने का एक सुअवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि देश भर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने छात्रों से कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी युवा वर्ग की है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ऐसा आचरण करें की उनके विद्यालय और परिवार दोनों का नाम रोशन हो।

Read More »

किसानों के हक में भाकियू चढूंनी ने भरी हूंकार

⇒कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, सरकार को जमकर कोसा
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। किसानों के हक में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने कलेक्ट्रेट पर हुंकार भरी। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और संगठन के नेता सरकार पर जमकर बसरे। संगठन के कार्यकर्ता सोमवार को टैंक चौराहे से पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के पास धरना स्थल पर पहुंचे, यहां किसान नेताओं ने जमकर सरकार पर अपनी भड़ास निकाली। प्रदेश प्रभारी सुभे सिंह डागर ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा। अघोषित बिजली कटौती से लोग कराह उठे हैं, बिजली गुल होते ही एसडीओ जेई सियूजी नंबर तक को बंद कर लेते हैं। विद्युत चोरी और राजस्व वसूली के नाम पर लोगों का उत्पीड़न हो रहा है, जिसे बंद किया जाए। सरकार ने सिंचाई के लिए एक अप्रैल से मुफ्त बिजली की घोषणा की थी, जो फाइलों में दबकर रह गई है। किसान असमंजस की स्थिति में हैं।

Read More »

बिजली आ रही अधूरी, बिल आ रहे पूरे

⇒बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बिजली अधूरी, बिल आ रहे पूरे। लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि जब बिजली मिलने के घंटे आधे हो गये हैं तो बिल पिछले महीनों जितना ही या उससे भी अधिक कैसे आ रहा है। बिजली घर से गांव पैगांव बिजली घर के लिए 33 केवी की लाइन जा रही है जो हर दिन रात्रि में खराब हो जाती है। जिससे लगभग 30 गांवों की बिजली बाधित रहती है और लोग गर्मी से परेशान रहते हैं। इस बिजली की लू, धुप से बिजली विभाग के कर्मचारियों को लोग कोसते हैं। गांव पैगांव के रहने वाले अमरचंद का कहना है कि बिजली विभाग कई वर्षों पहले कोसी से पैगाम के लिए लाइन डाली गई थी। तब से अभी तक तार नहीं बदले हैं, पुराने हो जाने की वजह से आए दिन टूट जाते हैं।

Read More »