Sunday, April 28, 2024
Breaking News

पुलिस अधीक्षक ने थाना भदोखर का किया निरीक्षण

भदोखर,रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के द्वारा थाना भदोखर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर/ आगन्तुक रजिस्टर/कोविड-19 हेल्प डेस्क, माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष,पेयजल की व्यवस्था,परिसर की साफ-सफाई व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की गयी तथा स्टोर व हवालात का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु थाना भदोखर प्रभारी को रात्रि चेकिंग/पिकैट ड्यूटी/बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Read More »

नेशनल योग ओलंपियाड में एक किसान की बेटी का हुआ चयन, बीईओ ने दी बधाई

यूपी की टीम में कम्पोजिट विद्यालय कलंदरपुर की छात्रा का हुआ चयन 

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनसीईआरटी की तरफ से नई दिल्ली में आयोजित कराएं जाने वाले नेशनल योग ओलंपियाड में एक किसान की बेटी का चयन हुआ। राही ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय कलंदरपुर में पढ़ने वाली छात्रा खुशी का चयन यूपी टीम में किया गया है। यूपी की तरफ बनी टीम में चार छात्राओं का चयन किया गया है। इसमें रायबरेली की खुशी का भी चयन योग टीम में किया गया है।बता दें, एनसीईआरटी की तरफ से अप्रैल महीने में नेशनल योग ओलंपियाड में चयन के लिए प्रदेशों से कहा गया था, जिसके बाद में उत्तर प्रदेश की तरफ से चयन प्रक्रिया की गई थी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए खुशी के साथ में चार बेटियों का चयन किया गया है, जिसमें आखिरकार खुशी का भी चयन हुआ है। बच्ची को आगे बढ़ाने में विद्यालय के अनुदेशक विवेक रावत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने खुशी को योग सिखाकर अन्य प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया। इसके बाद में आखिरकार उसका चयन बड़ी प्रतियोगिता में हो गया है।

Read More »

आम जनमानस यातायात नियमों और संकेतों का पालन करें : माला श्रीवास्तव

यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक बने और सुरक्षित रहे

मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन लेकर घर से निकलें तो हेलमेट व सीट बेल्ट का करें प्रयोग : डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा माह 18 जून तक चलाया जा रहा है जिसमें जनमानस को यातायात नियमों के पालन करने के लिए पप्लेट/होर्डिग/ फोल्डर आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जब भी मोटर साइकिल व चार पहियावान लेकर घर से निकले तो हेलमेट व सील्ट बेट अवश्य लगायें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से आवाहन करते हुए कहा कि यातायात नियमो को जाने तथा उनका पालन खुद करें। अपने परिजन व दूसरो को भी कराये। उन्होने युवाओ से कहा कि यात्रा के बड़े दुश्मन शराब, तेज रफ्तार, सड़कों पर स्टंट, मोबाईल फोन और अधिक भार है। यातायात नियमो और संकेतो का पालन करे। चढ़ाई चढ़ने वाले वाहन को पहले रास्ता दे। ओवर टेकिंग न करे तथा अपने लाईन से चले। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर अपने तथा अपने सह-यात्रियों की जान माल की सुरक्षा करें तथा अपना बहुमूल्य जीवन बचाए व चौराहा पार करते समय ट्रैफिक संकेत को देखे तथा पास मिलने पर ही रास्ता तय करे।

Read More »

ब्लॉक के अंदर भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत, गौशाला के चारा भुगतान में कर्मचारी मांग रहे हिस्सा

पूर्व महिला प्रधान ने अधिकारियों को पत्र भेजकर लगाए आरोप, डीएम से भी की शिकायत 
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता ।बीते एक साल से गोशाला में मवेशियों के लिए खरीदे गए चारा का भुगतान अब तक रुका हुआ है। तत्कालीन प्रधान से गांव में तैनात वीडीओ चारा भुगतान के लिए हिस्सेदारी मांग रहे है। जिसके कारण भुगतान नहीं कर रहे हैं ।मामला जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटरा बहादुर गंज का है, गांव की पूर्व प्रधान राजकुमारी का कहना है कि नवंबर 2020 में प्रधानों के अधिकार सीज करके हर पंचायत के संचालन हेतु चुनाव तक समिति गठित की गई थी। इस दौरान कोटरा बहादुर गंज गांव की गोशाला में मवेशियों के चारा के लिए अधिकारियों ने उनको निर्देशित किया था। एक नवंबर से लेकर 31 मई 2021 तक उन्होंने गोशाला के लिए चारा की खरीद की थी। जिसमे करीब ढाई लाख रुपए का भुगतान लंबित है। इस भुगतान के लिए निवर्तमान महिला प्रधान अधिकारियों के चौखट पर लगातार दस्तक दे रही है किंतु उनको भुगतान नहीं किया जा रहा है। वो बताती है कि इस मामले में जिला स्तर तक के अधिकारियों से मिलकर शिकायत की जा चुकी है। खंड विकास अधिकारी तक स्वीकार करते हैं कि भुगतान करने में कर्मचारी लापरवाही कर रहे है। बीडीओ लगातार आश्वासन दे रहे हैं किंतु एक साल से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है।

Read More »

नए थाना बनते ही नए थाना प्रभारी ने चलाया क्षेत्र में कारोबारी अभियान

कानपुर। कमिश्नरेट में नए गुजैनी थाना बनते ही नए थाना प्रभारी ने चलाया क्षेत्र में कारोबारी अभियान . आज ही कानपुर कमिश्नरेट के नए गुजैनी थाने का उद्घाटन कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा द्वारा किया गया। नए थाना प्रभारी रवि कुमार त्रिपाठी ने आज ही चार्ज थाने का चार्ज लिया, गुजैनी थाना प्रभारी ने आज शाम थाना क्षेत्र में कारोबारी अभियान चलाया गया, जिसमे आनंद साउथ सिटी के पास शराब ठेके के बाहर रोड में गाड़ी खड़ी करके शराब पीते हुए 20 लोगों को पकड़ कर गुजैनी थाने भेजा गया।

Read More »

अब राष्ट्रीय प्रदर्शनी में शामिल होगा छात्र नैतिक का प्रोजेक्ट”स्मार्ट ग्लासेस फॉर ब्लाइंड पीपल”

(दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए छात्र को बुलाया गया दिल्ली जहां IIT के विशेषज्ञ देगें सुझाव)
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आईआईटी दिल्ली में, मिनिस्ट्री आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार द्वारा आयोजित इंसपायर अवार्ड के तहत मेंटरशिप वर्कशॉप का आयोजन विगत 26-27 मई को किया गया था। जिसमें न्यूस्टैडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू महाराजगंज के चयनित छात्र नैतिक श्रीवास्तव एवं सहयोगी शिक्षक शिवांग अवस्थी ने प्रतिभाग कियाा। ज्ञात हो कि नैतिक के द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट “स्मार्ट ग्लास्सेस फॉर ब्लाइंड पीपल” राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहले ही चयनित हो चुका है। राष्ट्रीय प्रदर्शनी में शामिल होने से पहले उसे अपने प्रोजेक्ट के साथ दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए आईआईटी दिल्ली बुलाया गया है, जहां उन्हें विशेषज्ञ सुझाव देंगे इससे प्रतिभागी को अपने प्रोजेक्ट में और सुधार करने में मदद मिलेगी।

Read More »

करीब छः करोड़ के अवैध गांजा के साथ 02 तस्कर भी गिरफ्तार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ/द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 01 जून 2022 को थाना डलमऊ व एसओजी/सर्विलांस टीम रायबेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण 01-रघुनाथ गोसाई पुत्र महादेव गोसाई निवासी ताजपुर रोड जनपद लुधियाना तथा 02-संतोष राठौर पुत्र बालकृष्ण राठौर निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, जनपद लुधियाना ग्रामीण पंजाब को 06 कुंतल 12 किलोग्राम अवैध गाँजा के साथ (116 बण्डल मे),01 डीसीएम, 02 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर,03 अदद मोबाइल फोन,900 रुपया नगद के साथ थाना क्षेत्र के दीनगंज मोड़ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या एनडीपीएस अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है। बरामद डीसीएम को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज़ किया गया है।

Read More »

बिचौलिए ऋण दाताओं को मार्ग में रोंककर वसूलते हैं अतिरिक्त खर्च

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।वर्ष 2018-19 के बीच लोगों ने अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए व्यवसाय हेतु कहीं न कहीं से कुछ ऋण तो लिया ही है। चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच आम जनमानस बैंकों से लिया हुआ ऋण अब पुनः धीरे-धीरे वापस कर रहा है। बावजूद इसके बैंको ने कुछ बिचौलिए भेज कर अपने ग्राहकों का फिजूलखर्ची करवा रहे हैं।बताते चलें कि पुणे वाला फिनकॉर्प लिमिटेड पूर्व में मैग्मा था। जिन्होंने कुछ गाड़ी सीज़रों को मुख्य मार्गों पर छोड़ रखा है। जिनका काम है कि जो ऋण दाता ऋण नहीं दे रहा हो तो उसकी गाड़ी को सीज कर यार्ड में गाड़ी खड़ी करवाते है। जो ऋण दाता अपना ऋण भर रहा हो या चुका रहा है उसे भी लगातार इन गाड़ी सीजरो के द्वारा गाड़ी को रोक कर क्लीयरेंस मांगने की धमकी देकर जबरन पैसा वसूला जा रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में लोग बैंकों से ऋण लेकर ऐसे ही बिचौलियों का सहारा लेकर अपनी गाड़ी सड़क पर दौड़ाएंगे क्योंकि जिस हिसाब से यह बिचौलिए फाइनेंस कंपनी के ग्राहकों को बताते है कि यार्ड में गाड़ी खड़ी होगी तो बकाया राशि किस्त के साथ कई हजार अतिरिक्त खर्च भी देना होगा और ऐसी गणित लगाते हैं कि कुछ ना कुछ वाहन मालिक से धन वसूल ही लेते हैं। इस दरमियान गाड़ी सीजर संबंधित बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों से बात भी नहीं करना चाहता और वाहन चालक व मालिक का मोबाइल फोन लेकर किसी से बात न करवाने की धमकी देते हैं। इस तरह का धंधा रायबरेली जनपद के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र और ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में पिछलेे दो दिनोंं से देखने को मिल रहा है।

Read More »

तमंचा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत मिल एरिया पुलिस ने आज एक तमंचा और तीन कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है । इनके विरुद्ध पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है।पुलिस ने शारदा नहर पुल के पास से क्षेत्र के पूरे महावल मजरे अमावा निवासी समरजीत मौर्य और पूरे भुंड मजरे अमावा निवासी त्रिवेणी प्रसाद को गिरफ्तार किया है । इनके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा तथा तीन कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

Read More »

गरीब परिवार की महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत किसी भी गरीब, मजदूर परिवार में पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है। आज देश में अधिकांश महिलाओं को अल्पपोषण का सामना करना पड़ता है। अल्प पोषण व रक्त अल्पता अधिकतर महिलाओं में पाया जाता है। अल्पपोषित माता अधिकांशतः कम वजन वाले शिशुओं को ही जन्म देती है। यदि गर्भवती महिला कुपोषित है तो बच्चों का कुपोषण गर्भावस्था से ही शुरू होता है तो जीवन भर चलता रहता है और ज्यादातर अपरिवर्तनीय होते हैं। अक्सर आर्थिक एवं सामाजिक तंगी के कारण मजदूरी करने वाली कई गरीब महिलायें अपनी गर्भावस्था के आखिरी दिनों तक अपने परिवार के लिए जीविका अर्जित करना जारी रखती हैं। इसके अलावा वे बच्चे को जन्म देने के बाद, स्वस्थ होने से पहले काम करना शुरू कर देती है, जबकि उनका शरीर इसके लिए तैयार नहीं रहता। इस तरह आर्थिक परेशानी के कारण धात्री महिलायें पूरी तरह स्वस्थ भी नहीं हो पाती और अपने शिशु को स्तनपान कराने में समर्थ भी नहीं हो पाती है। इससे माँ और शिशु दोनों कमजोर रहते हैं और विभिन्न रोग घेरने लगते हैं।

Read More »