Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3330)

मुख्य समाचार

कैमिकल के रंगों से बचें-डा. कुनाल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। होम्योपैथिक मैडीकल एसोसियेशन आॅफ इंडिया की बैठक डा. संजय के. शर्मा की अध्यक्षता में किला गेट स्थित गणेश मार्केट में डा. कुनाल वाष्र्णेय के होम्यो क्लीनिक पर हुई। बैठक में डा. हर्ष गर्ग ने होली के समय होने वाली बीमारियों चेचक, खसरा, छोटी माता, फ्लू एवं होली के रंगों से होने वाली परेशानियों पर चर्चा करते हुये होम्योपैथिक चिकित्सा का महत्व बताया। डा. कुनाल वाष्र्णेय ने कहा कि कैमिकल के रंगों से बचना चाहिये। 10 अप्रैल को होने वाले विश्व होम्योपैथी दिवस को हर्षोल्लास से मनाये जाने के लिये भी विचार किया गया। अन्त में फूलों व गुलाल से सभी आपस में गले मिले। इस अवसर पर डा. ताराचन्द्र अरोरा, डा. एच. के. शर्मा, डा. इन्द्र वाष्र्णेय, डा. संदीप गहलौत आदि उपस्थित थे।

Read More »

वेतन न मिलने पर बिजली कर्मचारियों में गुस्सा

2017.03.06 03 ravijansaamnaनहीं करेंगे काम, बिजलीघर पर लटकायेंगे ताला 
हाथरस/सासनी, नीरज चक्रपाणि। ग्रामीण इलाकों में बनाए गये 33/11 विद्युत उपकेन्द्रों पर संविदा के रूप में तैनात एसएसओ कर्मचारियों को छह माह से वेतन न मिलने के कारण भारी उवाल है। संविदा कर्मियों ने आक्रोश जताते हुए ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही शीघ्र वेतन न मिलने पर बिजलीघर पर ताला लटकाने का ज्ञापन दिया। 

Read More »

मुफलिसी की भेंट चढ़ा श्रीकृष्ण

हाथरस/सासनी, नीरज चक्रपाणि। शासन प्रशासन भले ही गरीबी हटाने का दाबा कर ले मगर आज भी कई गांव और शहरों में बसे लोग मुफलिसी में अपनी जिंदगी के दिन व्यतीत कर रहे हैं इनकी ओर न तो किसी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान है और न ही शासन के किसी कर्मचारी का, आखिर मुफलिसी में दिन गुजार रहे लोगों को बीमार होने पर उचित उपचार न मिलने के कारण मौत को गले लगाना पडता है। 

Read More »

चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम के निर्देश दिए

portal head web news2मुख्य चुनाव अधिकारियों से 7 मार्च की रात्रि तक तैयारी पूरी करने को कहा गया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। चुनाव आयोग (ईसीआई) ने चुनाव वाले सभी पांचों राज्‍यों पंजाब, उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, मणिपुर और गोवा के मुख्‍य चुनाव अधिकारियों को निर्देश जारी कर 11 मार्च को मतों की होने वाली मतगणना के लिए पुख्‍ते इंतजामात करने को कहा है। यह निर्देश, आयोग द्वारा पहले जारी दिनांक 05.05.2015 को जारी पत्र संख्‍या 51/8वीवीपीएटी/ 2015-ईवीएम और दिनांक 30.4.2014 को जारी पत्र संख्‍या 470/आईएनएसटी/2014-ईपीएस के अतिरिक्‍त है। उन पत्रों के माध्‍यम ने ईवीएम के भंडारण इनकी सुरक्षा, मतगणना कर्मचारियों की नियुक्ति/ मतगणना एजेंटों और मतगणना से संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में विस्‍तृत विवरण जारी किया गया था। 

Read More »

यूआईडीएआई के पास जमा व्यक्ति गत डाटा पूर्ण रूप से सुरक्षित

बायेामेट्रिक डाटा जमा करने और इसके एन्क्रिप्शन के लिए संग्रह प्‍वाइंट पर पंजीकृत उपकरणों ने सुरक्षा विशेषताओं को बढ़ाया
आधार बोयोमे‍ट्रिक का पहचान की चोरी या वित्‍तीय हानि में कोई दुरुपयोग नहीं : यूआईडीएआई
पिछले दो वर्षों के दौरान आधार आधरित प्रत्‍यक्ष लाभ स्‍थानांतरण (डीबीटी) के कारण 49,000 रुपए की बचत
यूआईडीएआई सुरक्षा, नागरिक फ्रेंडली और समावेशी प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अनुसार पिछले पांच वर्षों के दौरान पहचान की चोरी और वित्‍तीय हानि की किसी भी घटना में आधार बायोमेट्रिक के दुरुपयोग किए जाने की जानकारी नहीं मिली है। इस दौरान आधार आधारित कोई 400 करोड़ लेन-देन का प्रमाणीकरण किया गया। 

Read More »

लखनऊ मेट्रो एमडी को अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में मिला बुलावा

2017.03.06.3 ssp lucknowलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ मेट्रो के प्र्र्रबंध निदेशक कुमार केशव को विशिष्ट वक्ता के रुप में दो दिवसीय ‘मिडिल ईस्ट रेल 2017‘ कांफ्रेंस में बुलाया गया है। यह सम्मेलन सऊदी अरब के दुबई में मंगलवार को सम्पन्न होगा।
मिडिल ईस्ट रेल 2017 सम्मेलन में दुनिया भर के विभिन्न मेट्रो प्रोजेक्ट में सम्मिलित अनेक दिग्गजों द्धारा भाग लिया जायेगा। जिसमें वे अत्याधुनिक तकनीकों; प्रबंध व सम्स्याओं के समाधान आदि पर चर्चा करेंगे।
श्री केशव साऊथ एशिया केश स्टडी वर्ग में “लखनऊ मेट्रोः विकास का एक इंजन” पर अपने विचार प्रस्तुत करेगे।
इससे पूर्व भी लखनऊ मेट्रो के प्रबंधक निदेशक कुमार केशव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां प्राप्त की है जिनमें क्वालिटी मेनेजमेंट में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार (क्वालिटी सम्मीट) अमेरिका द्धारा आयोजित व बर्लिन द्धारा आयोजित यूरोपियन सोसायटी फाॅर क्वालिटी रिसर्च पुरस्कार आदि मुख्य हैं।

Read More »

पत्रकारिता कोश के प्रकाशन हेतु नामों का संकलन शुरू

2017.03.06.2 ssp mumbaiमुंबई, जन सामना ब्यूरो। लिम्का बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी ‘पत्रकारिता कोश’ के 17वें अंक का प्रकाशन अप्रैल, 2017 में होगा। लगभग 700 पृष्ठों पर आधारित इस बहुपयोगी पत्रिका के प्रकाशन के लिए मुंबई सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रकाशित होने वाले विविध भाषाओं के समाचारपत्र – पत्रिकाओं / समाचार चैनलों, आदि के साथ – साथ उनमें कार्यरत लेखकों, पत्रकारों, कवियों, साहित्यकारों, स्वतंत्र पत्रकारों, प्रेस फोटोग्राफरों, प्रेस संगठनों, फीचर एजेंसियों, पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थानों आदि के नाम व पते संकलित किए जाने का कार्य तेज गति से चल रहा है।
उपरोक्त से सम्बन्धित व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपना व अपने समाचारपत्र-पत्रिकाओं, चैनलों, वेबसाइटों, आदि का संपूर्ण विवरण संपादक, पत्रकारिता कोश, भारत पब्लिकेशन, प्लाॅट नं. 6-एफ-1, पहला माला, हिंदुस्थान को-आॅप. बैंक लि. के सामने, शिवाजी नगर, गोवंडी, मुंबई- 400 043 महाराष्ट्र के पते पर 31 मार्च, 2017 तक निश्चित रुप से भेज दें ताकि उसे ‘पत्रकारिता कोश’ के नए संस्करण में शामिल किया जा सके।

Read More »

चिप डाउनलोडिंग संचालकों को लाइसेंस शुल्क जमा करने का निर्देश

JAN SAAMNA PORTAL HEADकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त चिप डाउनलोडिंग संचालक बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष जमा किये डाउलोडिंग का कार्य न करें। जिला मनोरंजन कर अधिकारी विभाग द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान किया जा रहा जिससे जो बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष में जमा किये जो संचालक चिप डाउनलोडिंग का कार्य कर रहे है जांच के दौरान पकड़े जाने उनको नोटिस, सक्षम न्यायालय में मुकदमा दायर करने आदि जारी कर कार्यवाही की जा रही है। अतः जिन चिप डाउनलोडिंग संचालकों ने अभी तक निर्धारित लाइसेंस शुल्क जमा नही किया वह तीन दिन के अन्दर निर्धारित लाइसेंस शुल्क राजकोष में जमाकर चालान की छायाप्रति जिला मनोरंजनकर अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें। अन्यथा की दशा में सक्षम न्यायालय में मुकदमा दायर कर दिया जायेगा।  दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए संचालक स्वयं उत्तर दायी होगे।

Read More »

बच्चों की प्रस्तुति पर खुशी से झूम उठे अभिभावक

2017.03.05.1 ssp arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा क्षेत्र में स्थित सूर्यांश पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पारस गार्डेन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों के कार्यक्रम देखने वालों के चहरे खिल उठे वहीं बच्चों के परिजनों ने भी ताली बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। स्कूल की प्रबंधक व कार्यक्रम आयोजक मन्जू मिश्रा ने बताया कि दो साल से दस साल के बच्चों का ये वार्षिक कार्यक्रम है व पहली बार बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिये किया गया। ऐसा ही कार्यक्रम हर साल करने के लिये प्रयासरत रहेंगे
वहीं छोटी-छोटी बच्चियों ने जब पापा मेरे पापा…. पर परफ्रारमेन्स किया तो सभी बच्चियों के अभिभावक खुशी से झूम उठे।

Read More »

प्राईवेट बसों का सासनी-अलीगढ़ आवागमन शुरू

JAN SAAMNA PORTAL HEADसासनी, हाथरस, नीरज चक्रपाणि। होली के त्यौहार को देखते हुए सासनी से अलीगढ़ के लिए प्राईवेट बसों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। इसकी जानकारी ट्रेवल्स के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि कई दिनों से प्राईवेट बसों का अलीगढ़ आना जाना बंद था। आज उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना होने के बाद बसों का आवगमन था। इससे लोंगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मजदूर वर्ग विद्यार्थी, तथा अन्य कार्यो हेतु प्रतिदिन अलीगढ़ आने जाने वालें लोगों के सामने आई समस्या को लेकर ट्रेवल्स प्रतिनिधि मंडल आईजी आगरा से मिला और लोगों की समस्या से अवगत कराया। 

Read More »