Friday, May 2, 2025
Breaking News

महापौर ने निगम अधिकारियों संग निर्माण कार्यो की देखी प्रगति

फिरोजाबाद। नगर निगम के वार्ड नं. 20 के मौहल्ला कृष्णा नगर व सुदामा नगर में 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत सम्पन्न कराए गये निर्माण कार्यों का महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों संग निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित स्थानीय निवासियों की समस्याओं का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही पेयजल के संबंध में समस्याएं प्राप्त होने पर मौके पर उपस्थित रामबाबू राजपूत (महाप्रबंधक-जल) को समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद सुबोध दिवाकर, पार्षद गेंदालाल राठौर, राजेश कुमार (सहायक अभियंता) आदि मौजूद रहे।

Read More »

 पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पकड़े पांच बाइक चोर,नौ बाइक और तमंचे बरामद

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद और मक्खनपुर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने पांच बाइक चोरों से चोरी की 9 बाइक बरामद की हैं। इनके पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं। शातिर चोरी की बाइकों को कबाड़िया को बेच देते थे और उसके बाद पल भर में बाइक पार्ट्स में बदल जाती थी।

Read More »

खारजा नहर के कटान से कई गांव पानी-पानी, जलभराव से गिरा मकान

फिरोजाबाद। जिले के एका क्षेत्र में इन दिनों खारजा नहर जो कभी सूखी रहती थी, वह आज तबाही मचाने को तैयार है। नहर में आए अचानक पानी के बाद कटान हो गया और करीब दर्जन भर गांव इसकी चपेट में आ गए। खेतों से होता हुआ नहर का पानी अब गांव की ओर बढ़ने लगा है।

Read More »

सपा छात्र सभा ने सीएमएस को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह वर्मा व प्रदेश सचिव छात्रसभा जगमोहन यादव के नेतृत्व में जिला अस्पताल के सीएमएस को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि कोरोना काल में वर्तमान में महाविद्यालय में परीक्षाएं चल रही है।

Read More »

प्रधान संघ की बैठक 30 को

फिरोजाबाद। जिला प्रधान संघ के पूर्व जिला महासचिव रामनिवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के समस्त सम्मानित प्रधानों की एक आवश्यक बैठक 30 जुलाई को प्रातः 10 बजे एम.जे.डी. मैरिज होम (पुलिस लाइन के पास) राष्ट्रीय राजमार्ग पर आहूत की गई है।

Read More »

विधिक साक्षरता एवं जागरूक शिविर में ग्रामीणों को दी जानकारी

फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय जिला जज संजीव फौजदार के आदेशानुसार पीएलवी मनोज गोस्वामी, पंकज चतुर्वेदी और राजकुमार के द्वारा राजा के ताल पर विधिक साक्षरता एवं जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पर्चे बांटकर विधिक सहायता एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में प्रमोद कुमार, विपिन कुमार, गोपी चौहान, संजीव, राजू, गुड्डी देवी, राखी, रानू, गोलू, राकेश आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

Read More »

युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासम एवं प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव के निर्देश पर बढ़ती महंगाई, पेगासस जासूसी कांड तथा मीडिया को तानाशाही तरीके से दबाने के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चांद कुरैशी ने कहा आज देश में बैठी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है उसे आम जनमानस की कोई फिक्र नहीं हैं। देश के चौथे स्तंभ मीडिया को भी दबाने का कार्य कर रहे हैं।

Read More »

शिक्षक-कर्मचारियों की सामूहिक समस्याओं को लेकर संयुक्त लड़ाई लड़ेंगे परिषद व यूटा

फिरोजाबाद। प्रदेश में 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, फ्रीज मंहगाई भत्ते के एरियर, रिक्त पदों के सापेक्ष समयवद्ध प्रमोशन, कैशलेश चिकित्सीय सुविधा व बीमा धनराशि बढ़ाने जाने जैसी सामूहिक समस्याओं को लेकर शिक्षक व कर्मचारी संगठनों द्वारा अलग-अलग आंदोलन करने की बजाय अब संयुक्त रूप से एक साथ आंदोलन किया जाएगा। जिसकी रणनीति शीघ्र ही तय होगी।
यूटा के जिलाध्यक्ष जया शर्मा ने बताया है कि बेसिक शिक्षा के नियंत्रणाधीन कार्यरत शिक्षकों के हितों के लिये संघर्षशील शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर के प्रस्ताव के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद ने अब यूटा को सम्बद्धता प्रदान कर दी है। यूटा को परिषद से सम्बद्धता प्रदान करने के बाबत पत्र निर्गत करते हुए परिषद के प्रांतीय महामंत्री अतुल मिश्रा ने कहा है कि अब प्रदेश के कर्मचारियों व शिक्षकों के हक की लड़ाई वे एक मंच से लड़ेंगे।

Read More »

 अश्वनी जैन को किया साइंस एक्टिविस्ट की उपाधि से विभूषित

फिरोजाबाद। नगर पंचायत जसराना के कार्यालय में अध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक एवं एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन को विगत वर्षों से विज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने एवं कोविड-19 में शासन द्वारा निर्धारित योजनाओं में जागरूकता अपील, वर्चुअल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, कोरोना योद्धाओं की सम्मान श्रृंखला, भारतीय वैज्ञानिकों की जीवनी श्रंखला के साथ विज्ञान के लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने का विशिष्ट योगदान प्रदान करने के लिए उन्हें साइंस एक्टिविस्ट की उपाधि से विभूषित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया

Read More »

भाजयुमो के वॉकिंग कार्यक्रम की सुभाष तिराहे से हुई शुरूआत

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेशाध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में आयोजित वाकिंग कार्यक्रम सुभाष तिराहे से प्रारम्भ होकर गांधी पार्क में समापन हुआ। जिसमें समस्त भाजपा के पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं प्रकल्प ने भाग लिया। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह कार्यक्रम युवा मोर्चा द्वारा किया जा रहा है। इससे स्वास्थ्य के साथ-साथ देश के जो प्रतिभागी ओलंपिक में भाग ले रहे हैं उनको भी प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा आज जो वॉकिंग का प्रोग्राम भाजयुमो द्वारा किया जा रहा है वह सभी के जीवन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेगा। देश में जो भयंकर कोरोना महामारी के प्रति लड़ने की शक्ति भारत की जनता को देगा। इससे शरीर रूपी मंदिर ऊर्जावान और स्वस्थ बना रहेगा।

Read More »