कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में सरकारी संस्थाओं कृषि, डीपीआरओ, सीएमओ, डीआईओएस, बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कृषि विपणन अधिकारी, तहसील स्तर, ब्लाक स्तर, खाद्य विपणन अधिकारी, डीएसओ सहित विभिन्न बैंक के साथ ही कई निजी संस्थायें भी फसली ऋण मोचन योजना का प्रचार प्रसार कर रही है निजी संस्थायें कृषकों को पम्पलेट, पोस्टर, बैंनर देकर प्रदेश सरकार की किसान के लिए लाभ परक योजना फसली ऋण मोचन योजना प्रमाण पत्र वितरण आदि की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ बड़ौदा आदि कई बैंकों की शाखाओं में एलडीएम के माध्यम से 200 बैंनर लगवाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सूचना विभाग की 80 होर्डिंग जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन कार्यालय, रोडवेज बस स्टेंट, समस्त सीएचसी, पीएचसी, ब्लाक, तहसील, रूरा रोड हिन्दी भवन के पास, माती रोड, स्टेडियम आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर फसली ऋण मोचन योजना की जानकारी किसानों को दी जा रही है। तहसील दिवस, विभिन्न गोष्ठियों, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों आदि में भी पम्पलेट, पोस्टर के माध्यम से जानकारियां दी जा रही है। सरकार द्वारा किसानों को फसली ऋण मोचन योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है जो किसान योजना हेतु पात्रता रखते है उनके ऋण मोचन सहायता प्रणाली के तहत आधार कार्ड से भी लिंक करवाना जरूरी है अतः जिनके पास आधार कार्ड नही है वे किसान शीघ्र ही आधार कार्ड बनवा कर जिस बैंक से ऋण लिया है वहां लिंक करा ले ताकि उनको द्वितीय चरण का लाभ मिल सके।
Read More »