Friday, November 29, 2024
Breaking News

क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने जंगलों में की सघन काम्बिंग

ग्रामीणों को दिलाया गया सुरक्षा का भरोसा
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। नौगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के निर्देश पर नक्सल क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी जगत राम कन्नौजिया के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस,पीएसी व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की संयुक्त टीम ने नक्सल क्षेत्र नौगढ़ के घनघोर जंगलों में सघन काम्बिंग की। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों की टोह में जंगल में राहगीरों, चरवाहों व ग्रामीणों से जानकारी हासिल करते हुए जन चौपाल लगा करके समस्याओं के बाबत पूछताछ की। जवानों ने स्थानीय थाने के समीप से कांबिंग अभियान शुरू कर हिनउतघाट, राजदरी, देवदरी, बुढ़न जंगल, धुसरिया पहाड़ी और बलिहारी पहाड़ी के जंगल का भ्रमण करते हुए समीपवर्ती जिला सोनभद्र के गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ जन चौपाल लगाया।इस दौरान पुलिस, पीएसी व बल के जवानों की संयुक्त टीम ने पगडंडियों के रास्ते जंगलों, पहाड़ों, नदी, नाला को पार करते हुए गुफाओं, अड़ारो व जल स्रोतों तक पहुँचकर राहगीरों, चरवाहों व ग्रामीणों से नक्सली गतिविधियों के बारे में जानकारी लिया। जगह-जगह गांव में ग्रामीणों के साथ आयोजित जन चौपाल में क्षेत्राधिकारी ने कहा कि नक्सलियों के आवागमन व किसी की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में तत्काल विश्वास पर अंकित थाने व पुलिस चौकियों के मोबाइल फोन व पी.आर.बी. 112 पर सूचना दिया जाए। सूचना देंने वाले का नाम व पता पूर्णतया गोपनीय रखा जायेगा। वही जेल से रिहा हुए कुछ नक्सलियों के रहन-सहन के बारे में भी जवानों ने जानकारी हासिल किया।काम्बिंग के दौरान इंस्पेक्टर स्वामी नाथ प्रसाद, बी. के. सिंह सहित पुलिस, पीएसी व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान साथ रहे।

Read More »

बढ़ते अपराध व दुष्कर्म के विरुद्ध वाणिज्य कर प्रांगण से गुरदेव पैलेस चौराहे तक कैंडल मार्च

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। परिषद ने सैकड़ों की संख्या में कैंडल मार्च निकाल कर दुष्कर्म पीड़िता के प्रति शोक संवेदना दिलाने की मांग की, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में राज्य कर्मियों ने भारी संख्या में वाणिज्य कर प्रांगण से गुरदेव पैलेस चौराहे तक कैंडिल मार्च निकालकर संदेश देने का कार्य किया है कि केवल कर्मचारी समस्याओं के लिए ही नहीं अपितु समाज के प्रति संवेदनशील लेकर मानवता समाज सेवा में भी परिषद की भूमिका एक अग्रणी संस्था के रूप में स्थापित हुई है। इन जघन्य कृत्यों के समापन के लिए सभी शिक्षण संस्थाओं में नैतिक शिक्षा को अनिवार्य किया जाने की मांग की गई। कैंडल मार्च में प्रमुख रुप से एएन द्विवेदी, प्रत्यूष द्विवेदी, सुरेश चंद यादव रतिकांत पाल, सुरेश कुमार, अरुण मिश्रा, संतोष तिवारी, पीके सिंह, धर्मेंद्र अवस्थी, संजय तिवारी, कौशल भरद्वाज, श्याम अविनाश दीक्षित, कोमल सिंह, अजय चंदेल, अजय सिंह, एस एम  जेड नकवी, प्रभात त्रिपाठी अंकुर श्रीवास्तव, जितेंद्र, पवन, अनुज आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

गरीब बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। ओम जन सेवा संस्थान व एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के द्वारा गरीब बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को गर्म कपड़ों व जरूरतमंद सामान  बांटना था, बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा बच्चे जरूरतमंद सामान पा करके बहुत खुश हुए। कार्यक्रम की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरी( सीमा) ने  बताया कि ठंड को देखते हुए हम लोगों ने गरीब बच्चों को गर्म कपड़े वितरण करने का  कार्यक्रम निश्चित किया,ओम जन सेवा समिति  व एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के द्वारा कार्यक्रम किया गया। एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि समाज में गरीबों बच्चों की मदद करने से मन खुश हो जाता है। दान देने से कभी धन की कमी नही आती है, धन दिन दुगना रात चौगुनी बढ़ता है।

Read More »

हाफ इनकाउंटर के बाद दो हत्या आरोपी हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। एक नवंबर की रात साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कुंदौली निवासी दुकानदार राम बहादुर सिंह 55 वर्ष की हत्यारों ने हत्या करने के बाद शव को खेत में दफना दिया था। हत्यारों ने मृतक के मोबाइल से उसकी पत्नी से पंद्रह लाख रुपया फिरौती मैसेज द्वारा मांगी थी। पुलिस कप्तान अनंत देव त्रिपाठी एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह एवं सीओ घाटमपुर रवि कुमार सिंह के निर्देशन में कोतवाल घाटमपुर रण बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बीती 8 दिसंबर की रात्रि ठेका देशी शराब भीतरगांव के पास रात्रि करीब 11:20 बजे मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजकुमार उर्फ पुन्ना पुत्र स्वर्गीय लालता पासवान व सिफ्फल उर्फ धर्मेंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल पासी निवासी गण ग्राम चिल्ली थाना घाटमपुर कानपुर नगर को गिरफ्तार किया। हत्या में शामिल तीसरा अभियुक्त अमर सिंह मौके से भागने में सफल रहा।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घर लौट रहे युवक की बाइक में अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हैलट कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम ललकी पुरवा निवासी सत्यनारायण का पुत्र योगेंद्र 27 वर्ष सोमवार शाम बाइक द्वारा घर लौट रहा था। घुघुआ पुल के पास मार्ग दुर्घटना में योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया, प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर उसे हैलट कानपुर भेजा गया है।

Read More »

पीएम आगमन से पहले सी एम ने बैठक स्थल व आगन मार्ग का किया निरीक्षण

कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने आज शहर का भ्रमण कर उन स्थलों, रुट का निरीक्षण किया, जहाँ भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी बैठक करेंगे एवं जिस रुट से उनका आवागमन हो सकता है। भ्रमण के पश्चात सी एस एक के सभाकक्ष में उन्होंने वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि यातायात का डाइवर्जन इस प्रकार किया जाय कि आम जनता को कम से कम कठिनाई हो। शहर को निरंतर साफ रखा जाये। खाली प्लॉट्स से कूड़ा नियमित हटवाया जाये। नदी से जलकुम्भी सहित सभी प्रकार की गंदगी को हटाया जाये। रुट वाले रोड से ब्रेकर हटाएं जाये। नगर पेंटिंग के कार्य को और तेजी से कराया जाये। प्रतिबंधित प्लास्टिक को कदापि प्रयोग में न लाएं।
इस अवसर मंन्त्री नीलिमा कटियार, मेयर प्रमिला पाण्डेय, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव मनोज सिंह, मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे , विशेष सचिव मुख्यमंत्री सुरेंद्र सिंह, एडीजी प्रेम प्रकाश, आई जी मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी विजय विस्वास पंत, एसएसपी अनंत देव, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

अलायंस एयर ने गुवाहाटी से दीमापुर और इम्फाल के लिए उड़ान भरी

नई दिल्ली। एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलायंस एयर ने आज भारत सरकार के अधीन क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना उड़े देश का आम नागरिक, आरसीएस उड़ान के तहत असम की राजधानी गुवाहाटी से नागालैंड के सबसे बड़े शहर दीमापुर और मणिपुर की राजधानी इंफाल के बीच अपनी पहली उड़ान संचालन को झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे यह इस स्कीम का 236वां रूट बन गया। उद्घाटन समारोह के दौरान मणिपुर के माननीय मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह, मणिपुर सरकार के मंत्री (पीएचईडी) लोसिड़ीखो, टूरिज्म कॉरपोरेशन ऑफ मणिपुर लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. सपम रंजन सिंह और एयर इंडिया तथा एयर एलायंस के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
दीमापुर से इम्फाल के लिए उड़ान सेवाएं क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांग रही हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 27 अगस्त, 2019 को नई दिल्ली में नागालैंड के राज्यपाल आर.एन. रवि के साथ अपनी बैठक के दौरान इस क्षेत्र में उड़ान संचालन शुरू करने का आश्वासन दिया था। यह उत्तर पूर्वी भारत में एक मजबूत हवाई नेटवर्क स्थापित करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक और कदम को चिह्नित करता है। अब तक मात्र 200 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लोगों को मणिपुर के इंफाल तक पहुंचने के लिए नागालैंड के दीमापुर से बस से 7 घंटे का सफर तय करना पड़ता था। इस रूट की स्थापना के साथ, अब लोग दीमापुर से हवाई मार्ग से 50 मिनट में इम्फाल की यात्रा कर सकते हैं और देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ गुवाहाटी से भी हवाई संपर्क प्राप्त कर सकते हैं। यह उड़ान इम्फाल से कनेक्टिविटी के पहले वैकल्पिक विकल्प की स्थापना को चिह्नित करती है, क्योंकि अभी तक, इम्फाल भारत के रेलवे नेटवर्क के साथ नहीं जुड़ पाया है।

Read More »

फोटो प्रभाग ने राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों की घोषणा की

नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत फोटो प्रभाग, प्रेस सूचना ब्यूरो ने 8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं।
प्रभाग हर साल फोटोग्राफी के माध्यम से कला, संस्कृति, विकास, विरासत, इतिहास, जीवन, लोक, समाज और परंपरा जैसे देश के विभिन्न पहलुओं को बढ़ावा देने के लिए और पेशेवर और अमेचर फोटोग्राफरों को प्रोत्साहित करने के लिए ये पुरस्कार प्रदान करता है।
राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार को तीन श्रेणियों – लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, व्यावसायिक फोटोग्राफरों के लिए पुरस्कार और अमेचर फोटोग्राफरों- में पुरस्कृत किया जाता है।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए रु. 3,00,000/- का नकद पुरस्कार दिया जाता है।
व्यावसायिक फोटोग्राफरों के लिए इस वर्ष की थीम ‘जीवन और जल’ है। व्यावसायिक श्रेणी के तहत पुरस्कार 1,00,000 /- रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक ‘वर्ष का व्यावसायिक फोटोग्राफर’ पुरस्कार और 50,000/ – रु. प्रत्येक के नकद पुरस्कार के साथ पांच विशेष उल्लेख पुरस्कार हैं।
अमेचर फोटोग्राफरों के लिए इस वर्ष की थीम भारत की सांस्कृतिक विरासत है। अमेचर श्रेणी के तहत पुरस्कारों में एक 75,000/- के नकद पुरस्कार के साथ ‘वर्ष का अमेचर फोटोग्राफर’ का पुरस्कार और 30,000/- के नकद पुरस्कार के साथ पाँच विशेष उल्लेख पुरस्कार हैं।

Read More »

Etawah:उन्नाव रेप काण्ड के विरोप में सपाइयों ने किया प्रदर्शन

इटावा, राहुल तिवारी। जनपद में आज समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शास्त्री चौराहे पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन योगी सरकार के नारे भी लगाए। इस अवसर पर अंशुल यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और जो लोग इस घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। जब से यह सरकार उत्तर प्रदेश में आई है तब से लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे पहले कभी भी बलात्कार लूट हत्या जैसे मामले सामने नहीं आए हैं और यही वजह है कि इसलिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस सरकार का पूरी तरह से हाथ हैं। हम चाहते हैं कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं इस प्रदर्शन में इटावा जिला अधिकारी की गाड़ी भी फस गई जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद जिलाधिकारी की गाड़ी को बाहर निकाला वहीं धरना दे रहे सपा कार्यकर्ताओं से सदर एसडीएम सिद्धार्थ में भी मुलाकात की और उनसे धरना खत्म करने की गुजारिश की वहीं इस मामले के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरने को खत्म किया ।

Read More »

सपाइयों ने योगी को काले झण्डे दिखाकर विरोध करने का प्रयास किया, गिरफ्तार

कानपुर। कानपुर मुख्यमंत्री के आगमन पर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा उन्नाव रेप कांड को लेकर काले झंडे दिखाने व विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस से तीखी झड़प हुई। सपाइयों ने आरोप लगाया कि उप्र की योगी सरकार की तानाशाही के चलते उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। बताते चलें कि उन्नाव में बलात्कार पीड़िता के अभियुक्त ने बलात्कार पीड़िता को जिंदा जला दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हृदय विदारक घटना का विरोध किया गया है। सपाइयों ने आरोप लगाया कि उ.प्र. में आये दिन हो रही बलात्कार की घटना को सरकार रोक नहीं पा रही है। अतः राज्यपाल से निवेदन करते है कि उ.प्र. सरकार को बर्खास्त किया जाये और एक महीने के अंदर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर पीड़िता को न्याय दिलाया जाये। यह भी कहा कि उ. प्र. में हो रही अपराधिक घटनाओं से पूरा प्रदेश भयभीत है। इन सब मुद्दों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ग्यापन मजिस्ट्रेट को सौपा गया।

Read More »