पेमेश्वर गेट निवासी शंकरलालएरामनगर निवासी राजकिशोर कुलश्रेष्ठ को प्रशिक्षण देकर युद्ध में भेजा था
उस समय सरकार की ओर से मिले थे दो मेडल,परिवार की आर्थिक हालत खस्ताएशासन की ओर से नहीं ली गई इन परिवारों की सुध
फिरोजाबाद। 1971 में भारत.पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में फिरोजाबाद शहर के दो होमगार्डों ने अहम भूमिका निभाई थी। उनको उक्त लड़ाई लड़ने के लिए न सिर्फ भेजा था बल्कि उसके बाद दो मेडल प्रदान किए गए थे। लेकिन इन परिवारों को शासन की ओर से आज तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली। बल्कि जीवित रहते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था। होमगार्डों के परिवार आज भी मुफलिसी में जीवन व्यतीत करने को विवश हैं।भारत.पाकिस्तान के मध्य 1971 में युद्ध हुआ था।
Read More »