Monday, November 18, 2024
Breaking News

पुनीत कार्य: बस स्टैंड पर निःशुल्क प्याऊ कैंप का संचालन कर रही स्काउट गाइड की संस्था

सलोन, रायबरेली। विगत 25 मई 2024 से लगातार रोडवेज बस स्टेशन सलोन में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा निःशुल्क प्याऊ का संचालन राज्यपाल अवार्डेड शिक्षिका डॉक्टर साधना शर्मा जिला गाइड कमिश्नर की देखरेख में संचालित है। प्रतिदिन इस बस स्टेशन पर लगभग सात दर्जन बसों का आवागमन होता है। बच्चे मुसाफिरों को सेवा भाव से पानी पिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। यह एक पुनीत कार्य है जो स्काउट गाइड संस्था की ओर से किया जा रहा है। सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माईल खान ने कहा कि भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में मुसाफिरों को पानी पिलाना एक पुनीत कार्य है, इसमें सभी को सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें इससे देश सेवा की सीख मिलती है।

Read More »

छाता बिजली घर पर ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए लगाए गए कूलर

मथुरा। विद्युत व्यवस्था को व्यवधान मुक्त बनाने के लिए करोड़ों रुपये मेंटेनेंस पर खर्च किये गये हैं। पिछले तीन साल में दो बार पूरे जनपद भर में तार बदले गये हैं। अब स्टील और प्लास्टिक लेयर वाली आर्मर्ड केबल डाली जा रही है। अधिकांश काम पूरा हो चुका है। इससे पहले नंगे तारों को हटाकर कवर्ड केबिल डाली गईं थीं और अब उन्हें भी हटा दिया गया है। विद्युत ट्रांसफार्मर पर लोड कम किया गया है। फीडरों की संख्या बढ़ाई गई है। इस सबके बावजूद जितनी हाय तौबा इस बार मची हैं, पहले देखने को नहीं मिलती थी। यह सब इसके बाद है कि विभाग लगातार लाइन लॉस कम किये जाने के दावे कर रहा है। भीषण गर्मी में विद्युत उपकरण हांप रहे हैं। कहीं कूलर लगा कर तो कहीं पानी की बौछार कर उपकरणों को ठंडा रखने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि यह मुसीबत आगे भी बरकरार रहनी है। महानगर में बिछाई गई अंडरग्राउंड केबल अब मुसीबत बनने लगी है।

Read More »

स्वीप आईकॉन राकेश रौशन और स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद ने दिलाई शपथ

चहनियां, चन्दौली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को क्षेत्र के दरियापुर गांव के ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को जिला स्वीप आइकॉन राकेश रौशन और स्वीप सहयोगी फैयाज अहमद के द्वारा अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला स्वीप आईकॉन राकेश रौशन ने कहा कि मतदान से ही राष्ट्र का निर्माण होता है। अच्छे व्यक्ति को मतदान करने से अच्छी सरकार भी बनती है, जो क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। प्रत्येक व्यक्ति अपने वोट का महत्व समझते हुए मतदान जरूर करे।लोकतंत्र का महापर्व मतदान आगामी 01 जून को चंदौली में होना है। मतदान हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है।

Read More »

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

बिंदकी, फतेहपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राजकीय रक्त केंद्र जिला चिकित्सालय व वीसी टीवी प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है और इससे लोगों को जीवन दान मिलता है। मंगलवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय रक्त केंद्र जिला चिकित्सालय फतेहपुर तथा वीसी टीवी प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। शिविर का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने फीता काटकर के किया। रक्तदान शिविर में अमजद खान के अलावा देवेंद्र प्रताप सिंह संदीप कुमार तथा कमल सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र भी दिए।

Read More »

एनएचएआई ने बंद किया संपर्क मार्ग, सड़क को खुलवाये जाने के लिए ग्रामीणों ने मंत्री, विधायक व अधिकारियों को भेजा पत्र

ऊंचाहार, रायबरेली। निर्माणाधीन राजमार्ग के लिए ऊंचाहार में बन रहे बाईपास पर एनएचएआई द्वारा बीस से तीस गांवों को जाने वाले संपर्क मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिससे लोगों को काफी मुश्किलें हो रही है, व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। इस संपर्क मार्ग की सड़क को खुलवाये जाने के लिए पहले तो प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय के साथ मिलकर ग्रामीणों ने एनएचएआई के अधिकारियों से बातचीत की लेकिन कोई स्थायी निष्कर्ष नहीं निकला। जिसके बाद आज ग्रामीणों ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और विभाग के मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री, एनएचएआई, विधायक ऊंचाहार, राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह समेत जिला प्रशासन को संबोधित पत्र भेजकर एन.एच.ए.आई. द्वारा बंद किए गए अति महत्वूपर्ण लोक निर्माण विभाग की सड़क को खुलवाये जाने व गोल चौराहा या अण्डरपास बनवाये जाने की मांग की है।
ग्रामीणों में ग्राम पंचायत पट्टीरहस कैथवल, जब्बारीपुर, कल्यानी, कन्दरावां व उनके विभिन्न पुरवों व मजरों के मूल निवासीगण हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि लखनऊ-प्रयागराज मार्ग के मदारीगंज (ऊँचाहार) के पास से पट्टीरहस कैथवल व जब्बारीपुर से होते हुये कल्यानी व कन्दरावां ग्रामसभा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा पक्की सड़क बनी हुयी है, जिस सड़क से लगभग 30 से 35 पुरवों/मजरों के ग्रामीणों, किसानों, स्कूली बच्चों व आपात स्थिति में एम्बूलेंस, डायल-112 व कल्यानी गंगा घाट तक विभिन्न धार्मिक प्रयोजनों व अन्तिम संस्कार प्रक्रिया आदि के लिये आना-जाना होता है।

Read More »

विद्युत चोरी के खिलाफ टीम बनाकर की जा रही रात्रि पेट्रोलिंग

मथुरा। गर्मी में बिजली की मांग बढ़ गई है। इससे सिस्टम पर अतिरिक्त लोड बढ़ रहा है। विद्युत उपकरणों में जगह जगह आग लग रही है। इससे निपटने के लिए विद्युत विभाग ने नाइट पेट्रोलिंग शुरू की है। अभी तक विभाग की ओर से टीम बना कर मॉर्निंग रेड की जा रही थी। अब हालातों से निपटने के लिए नाइट पेट्रोलिंग की जा रही है। नाइट पेट्रोलिंग के दौरान गोवर्धन क्षेत्र में 19 जगह बिजली चोरी पकडी गई है।
गोवर्धन एसडीओ का पदभार संभालने वाले देवेंद्र तिवारी द्वारा इस बिजली चोरी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। एसडीओ गोवर्धन क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम बना कर रात्रि पेट्रोलिंग करा रहे हैं। साथ ही खुद भी रात को बिजलीघरों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिसके कारण अभी हाल के दिनों में बिजली विभाग को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बिजली विभाग द्वारा गोवर्धन के सौंख क्षेत्र में जेई सतीश चन्द्र द्वारा पांच जगह विद्युत चोरी पकड़ी गई है और चोरी करने वालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गईं हैं।

Read More »

खुशियों एवं अवसरों पर सभी का हक हैः सतीश चंद्र शर्मा

मथुरा। खुशियों पर सब का हक है। संपन्नों का ही नहीं वंचितों का भी। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र के बच्चो ने पूल पार्टी में मचाया धमाल। बच्चों के हित एवं उनके अधिकारों के लिए संकल्पित एवं काफी वर्षों से लगातार कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि खुशियों एवं अवसरों पर सभी का हक है। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केन्द्रों में गरीब झुग्गी झोपड़ी अप्रवासी मजदूरों के बच्चो को शिक्षा संस्कार शैक्षणिक भ्रमण एवम चिकित्सा की सुविधा के साथ साथ उन्हे खेलकूद, मनोरंजन एवं मस्ती के भी भी सतत अवसर प्रदान किए जाते है ताकि गरीबी के कारण ये बच्चे खुशी एवं अवसरों से वंचित न रहें। इसी श्रृंखला में बच्चो के लिए जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र लाजपत नगर पर पूल पार्टी का आयोजन कर उन्हे गर्मी से राहत एवं स्विमिग पूल का भरपूर आनंद का अवसर प्रदान किया। पूल में स्विमिंग एवम मस्ती करते हुए बच्चों के चेहरों पर असीम खुशी दिखाई दे रही थी।

Read More »

बालिकाओं को मासिक धर्म व स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर सिविल लाइन स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर एक से बढ़कर एक पोस्टर व सैल्फी पॉइंट बनाए। वूमेन वेलफेयर अधिकारी अनम अकाशा, मंडलीय कॉर्डिनेटर विद्या वर्मा, डॉ. प्रेमलता ने बताया कि मासिक धर्म एक सामान्य जैविक प्रक्रिया है जो, हर महीने दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा अनुभव की जाती है। मासिक धर्म के दौरान रक्त को सोखने या इकट्ठा करने के लिए सैनिटरी पैड, टैम्पोन, मासिक धर्म कप और पीरियड अंडरवियर आदि मासिक धर्म उत्पादों का चयन किया जा सकता है। मासिक धर्म संबंधी उत्पाद का उपयोग करने से पहले और बाद में अपने हाथ को अच्छे से धोएं। इस्तेमाल किए गए डिस्पोजेबल मासिक धर्म उत्पादों को, टॉयलेट पेपर, टिशू या अन्य सामग्री से लपेटने के बाद ही कूड़ेदान में फैंके, शौचालय में न बहाएं। अच्छे मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं को उजागर करने और मासिक धर्म उत्पादों, मासिक धर्म शिक्षा और स्वच्छता सुविधाओं तक पहुंच के महत्व के विषय में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर वर्ष 28 मई को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।

Read More »

डीएम व एसपी ने स्ट्रांग रूम मंडी समिति शिकोहाबाद का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाऐं

» मतगणना स्थल पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
» सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस व प्रशासन की नजर
फिरोजाबाद। मंडी समिति शिकोहाबाद में पुलिस व जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चार जून को आठ बजे से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी, संकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने मतगणना स्थल मंडी समिति शिकोहाबाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कानून व्यवस्था की दृष्टि से सभी बारीकियां पर ध्यान देते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए हाईवे से सर्विस रोड के प्रारंभ होते ही दोनों साइड में वेरीकेटिंग लगाई जाएगी। मतगणना कार्मिकों के वाहन रामलीला मैदान में एवं अधिकारियों के वाहन राही गेस्ट हाउस पर पार्किंग किए जाएंगे। मतगणना स्थल पर 75 हाय मेगापिक्सल के सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरा से भी सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। मतगणना स्थल को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से आच्छादित किया गया है।

Read More »

फिरोजाबाद सेवा समिति ने जनपद टॉपर को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद सेवा समिति द्वारा फिरोजाबाद क्लब में यूपी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के जनपद टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अतिथियो से सम्मान पाकर छात्र-छात्राऐं प्रफुल्लित दिखाई दिए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, शिकोहाबाद नगर पालिका अध्यक्ष रानी गुप्ता, सिरसागज़ नगर पालिका अध्यक्ष रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि जीवन में कभी मायूस नहीं होना चाहिए, हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। सपने बड़े देखो और उन सपनों को सकार करो। आज अपने जनपद में टॉप कर जनपद को गौरवान्वित किया है। मेयर कामिनी राठौर ने कहा कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करते रहना चाहिए। फल खुद व खुद हमें मिल जाएगा।

Read More »