Sunday, November 17, 2024
Breaking News

नवाचार महोत्सव ‘नवांकुर’ का किया आयोजन

कानपुर नगरः जन सामना डेस्क। कार्यालय जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान नर्वल कानपुर जनपद स्तरीय कला संस्कृति, नवाचार महोत्सव ‘नवांकुर’ का आयोजन कार्यालय जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान नर्वल कानपुर नगर डाइट में शिक्षण प्रकिया में कला संस्कृति एवं नवाचार माध्यम से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य राजेश वर्मा के कर कमल के द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण से आरंभ हुआ। कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार सरोज प्रवक्ता कला सह संचालक कर्ता रूप में संगीता गौतम प्रवक्ता दीपिका पाठक प्रवक्ता एवं निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर रिचा सक्सैना जोहरी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज की एसिस्टेंस प्रोफेसर एवम डाइट कानपुर नगर के कला प्रवक्ता संतोष कुमार सरोज कला प्रवक्ता रहे। प्रतियोगिता प्रथम स्थान ब्लॉक चौबेपुर तथा द्वितीय स्थान शिवराजपुर एवं तृतीय स्थान घाटमपुर ब्लॉक को घोषित किया गया।

Read More »

भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी पर कार्रवाई की मांग

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बसपा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें जैन संतों एवं अनुयायियों को गिरनार में धमकाने वाले भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी व सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें कहा है कि गुजरात के जूनागढ़ जिले में जैन धर्म का गिरनार नामक तीर्थ क्षेत्र है। जहां पर भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। 28 अक्टूबर 2023 को महेश गिरी ने जूनागढ़ में एक सम्मेलन आयोजित किया। जहां जैन धर्म के अनुयायियों के विरुद्ध तीखी नारेबाजी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया तथा सम्मेलन में महेश गिरी ने जैन संतों एवं अनुयायियों के गिरनार आने पर गले काटने की धमकी दी है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। गुजरात सरकार ने भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी को अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं किया है।

Read More »

कांग्रेसियों ने इन्दिरा गांधी व सरदार बल्लभ भाई पटेल को किया याद

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में घर संसार कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर तथा पूर्व गृहमंत्री, भारत रत्न स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तथा प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मनाई गई। इस अवसर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि इंदिरा गांधी को उनके कड़े फैसलों, मजबूत इरादों तथा जनता के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए दुनिया में लोग उन्हें आयरन लेडी के नाम से जानते थे। पीसीसी सदस्य मनोज भटेले ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद अपने तीव्र निर्णय के कारण देश को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ने में मदद की। इन्ही कारणों से गांधी जी ने सरदार पटेल को लौह पुरुष की उपाधि दी।

Read More »

छात्र-छात्राओं ने लिया राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का संकल्प

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ लगाई और शपथ ग्रहण कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संकल्प दोहराया।
सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल बौधाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने बिखरी हुई 365 रियासतों को भारत गणराज्य में विलय कराकर राष्ट्रीय एकता के लिए अमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई। रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ लगाई।

Read More »

राष्ट्रीय एकता दौड़ एवं सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। भारत सरकार के निर्देश पर एन टी पी सी ऊंचाहार में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी, उनके परिवारजन तथा बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इसके अलावा केन्द्रीय सर्तकता आयोग के निर्देश में मनाए जा रहे सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत परियोजना में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें सतर्कता प्रभात फेरी आयोजित हुई, जिसका नेतृत्व महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी ने किया। इसी दौरान फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 भी आयोजित की गई। इस फ्रीडम रन में पुरुष, महिला, बच्चे तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों के लिए अलग-अलग दौड़ संपन्न हुई। विजेताओं को पुरस्कृत करके उनका हौसला बढ़ाया गया। परियोजना प्रभारी आलोक कुमार त्रिपाठी ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये सभी कार्यक्रम स्वास्थ्यवर्धक हैं और एक स्वस्थ व्यक्ति के अंदर काम करने की जो इच्छाशक्ति होती है। उससे उत्पादकता वृद्धि में सहायता मिलती है। भारत सरकार ऐसे आयोजनों की श्रृंखला आयोजित करके स्वस्थ भारत और स्वच्छ भारत का संदेश दे रही है। इसे हम सबको अपने जीवन में अपनाना है।

Read More »

शिकायत मिलने पर एसडीएम ने तीन रूई के मशीनों को करवाया सीज

बिंदकी/फतेहपुर। उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की उपस्थिति में राजस्व तथा पालिका की टीम ने मिलकर प्रदूषण फैला रहे रुई की तीन संचालित मशीनों को सीज कर दिया गया जिससे अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया और हड़कंप मच गया।
मोहल्ला मीरखपुर में रुई मशीनों के चलने से हो रहे वायु प्रदूषण तथा कंपन के कारण मकानो में पड रही दीवारों में दरार की लगातार शिकायत मिलने के कारण एसडीएम बिंदकी अनिल कुमार यादव के आदेश पर संचालित तीन रुई की मशीनों को पुलिस की मौजूदगी में राजस्व विभाग तथा नगर पालिका विभाग की टीम ने सीज कर दिया। गौरतलब हो कि मोहल्ला मीरखपुर निवासी दिनेश कश्यप, भोला कश्यप, सोनू कश्यप तथा प्रमोद कुमार आदि ने मिलकर उपजिलाधिकारी को पूर्व में लिखित ज्ञापन के रूप में शिकायत दर्ज करवाया था, जिसमें कहा गया था कि रुई की मशीनों के चलने से वायु प्रदूषण फैलता है और लोग बीमार हो रहे हैं,

Read More »

डिप्थीरिया आउटब्रेक की रोकथाम के लिये चलेगा अभियान

कानपुर नगरः जन सामना डेस्क। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक रंजन ने बताया कि जनपद में डिप्थीरिया आउटब्रेक की रोकथाम हेतु दिनांक 01 नवम्बर 2023 से 10 नवम्बर 2023 तक गैर टीकाकरण दिवस यथा 2-3 नवम्बर 2023 एवं 6-7 नवम्बर 2023 को समस्त राजकीय एवं निजी स्कूलों में डिप्थीरिया कंटेनिंग वैक्सीन का स्कूल आधारित टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। छूटे हुए विद्यालयों/बच्चों को आच्छादित करने के लिये 09 एवं 10 नवम्बर को टीकाकरण सत्र नियोजित किये जायेंगे। अग्रेतर प्रत्येक वर्ष स्कूल आधारित डीपीटी/टी0डी0 टीकाकरण अभियान माह अप्रैल के तृतीय एवं चतुर्थ सप्ताह में आयोजित किया जायेगा।

Read More »

नाबालिग छात्राओं के साथ की जा रही है छेड़छाड़

बकेवर/ फतेहपुर। बकेवर से कुछ किलोमीटर दूर मुसाफा चौकी के अन्तर्गत ग्रामसभा भैंसौली में महिला सशक्तिकरण की धज्जियां सरेआम सड़कों पर तो कहीं घर की छतों पर चढ़कर तार-तार की जा रही है। जिले का महकमा भले ही थाने चौकियों को अपने थानाक्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कैम्प लगाकर जागरूक करने पर जोर देर रहा हो, लेकिन जब उसकी हकीकत से पर्दा उठा तो पर्दे के पीछे की हकीकत कुछ और ही निकल कर सामने आई। ग्राम सभा भैंसौली में स्कूल जाने वाली नाबालिग छात्राओं के साथ गांव का ही एक व्यक्ति आये दिन छेड़छाड़ जैसी वारदातों को सरेआम अंजाम देता है जो कि दिन पर दिन बढ़ती जा रहीं उसकी कारगुजारियां तो वहीं छात्राएं स्कूल जाने में भी डरी व सहमी जाती दिखाई पड़ती हैं। कुछ छात्राएं लोक लज्जा के चलते अपने माता पिता से अपनी बात नहीं कह पातीं तो किसी की छात्रा ने अपनी माता से इस सम्बन्ध में बताया जिसकी शिकायत जिले के अपर पुलिस अधीक्षक से 16 अक्टूबर को की गई, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने उक्त के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने को लेकर आश्वासन भी दिया लेकिन कार्यवाही के नाम पर परिणाम शून्य ही रहा जैसे मानो की बकेवर थाने की पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही के बजाय उन्हें संरक्षण प्रदान कर रही हो।

Read More »

लाभार्थियों के लिये जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

कानपुर नगरः जन सामना डेस्क। वन नेशन, वन राशन कार्ड योजनान्तर्गत शताब्दी भवन एच0 बी0 टी0 यू0 बेस्ट कैम्पस में लाभार्थियों के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मा0 विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेन्द्र मैथानी, आई0 आर0 टी0 एस0 निर्देशक मूवमेंट भारत सरकार अंबर प्रकाश सिंह, अपर आयुक्त खाद एवं रसद उ0 प्र0 जी0पी0 राय, सयुक्त आयुक्त खाद्य कानपुर मण्डल अखिल सिंह, ए0 डी0 एम0 न्यायिक सूरज यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व लाभार्थीगण उपस्थित रहे। दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने कार्यक्रम में वन नेशन वन कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि खाद्य सुरक्षा की समस्या से निपटने के लिये भारत सरकार ने वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना की शुरुआत की है। एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना को 09 अगस्त, 2019 को चार राज्यों में एक प्रायोगिक परियोजना के तौर पर शुरू किया गया था। ओ0 एन0 ओ0 आर0 सी0 प्रौद्योगिकी से संचालित एक योजना है और इसे केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्डों की देशव्यापी पोर्टेबिलिटी के लिए लागू किया गया है।
एम0 एल0 सी0 अरुण पाठक ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे याद है वह दिन जब राशन लेने के लिए लम्बी-लम्बी लाइन लगा करती थी, राशन लेना एक बहुत बड़ा काम था। राशन लेने के लिए संघर्ष करना पड़ता था। लेकिन आज आप देश के किसी भी कोने में किसी भी राशन की दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं।

Read More »

तुम झूठ को सच लिख दो, अखबार तुम्हारा है….

किशनपुर/फतेहपुर। श्री रामलीला महोत्सव में कवि सम्मेलन इस बार वीर रस के युवा कवि राम भदावर के नाम रहा। कमेटी की ओर से बुलाए गए सभी रचनाकारों को सराहा गया, शानदार मंच,बैठने की व्यवस्था, जगमग रोशनी के बीच कवि सम्मेलन बेहद सफल रहा।विधायक कृष्णा पासवान ने इस वर्ष भी सभी रचनाकारों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।
कवि सम्मेलन में वैसे तो सभी रचनाकारों ने शानदार काव्य पाठ किया लेकिन वीर रस के युवा कवि राम भदावर मैन ऑफ द मैच रहे। मेला कमेटी के अध्यक्ष उत्तम सिंह के नेतृत्व में धनंजय सिंह,अखिलेश अग्रवाल, राजा अग्रवाल सहित कमेटी के लोगों ने मंच पर शानदार स्वागत किया। सभी कवियों का भी गुलाब की माला के साथ फाल्गुन गिरी बाबा के चित्र तथा विधायक कृष्णा पासवान की ओर से अशोक स्तंभ भेंट किया गया। परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन एवं कवियत्री प्रियंका शुक्ला ने सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।
इस बार के कवि सम्मेलन की रौनक कुछ लग रही जहां अन्य कवियों ने रचनाओं के माध्यम से बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को प्रभावित किया,वहीं राम भदावर की वीर रस की रचनाओं ने कवि सम्मेलन में चार चांद लगा दिए।रीवा मध्य प्रदेश से आए हास्य कवि अमित शुक्ला ने रचनाओं के साथ-साथ शानदार संचालन किया और श्रोताओं को पूरी रात बांधे रखा-चरण जब भी पड़ेंगे प्रभु के मंदिर में तो यह डर है,शिलाएं पैर से छूकर कहीं नारी न बन जाएं।

Read More »