Sunday, November 3, 2024
Breaking News

हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष के घर पर हमला कार्यकर्ताओं में आक्रोशःएसपी से मिले

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष पर बीती रात्रि को घर पर सोते समय हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला किये जाने से जहां भारी हड़कंप व अफरा तफरी मच गई वहीं आज दर्जनों कार्यकर्ता पुलिस कप्तान कार्यालय पर पहुंच गये और हमलावरों के खिलाफ कडी कार्यवाही व सुरक्षा की मांग की।
पुलिस कप्तान कार्यालय पर आज दर्जनों हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष बंटी चौधरी निवासी बिसावर सादाबाद के साथ पहुंचे और पुलिस कप्तान को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष बंटी चौधरी ने कहा है कि वह बीती रात्रि को कस्बा बिसावर स्थित अपने आवास पर सो रहे थे तभी लोगों ने उनके घर पर जानलेवा हमला बोल दिया और हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से हमला बोला लेकिन हमलावर सफल नहीं हो सके और चीख पुकार सुनकर मौहल्ले के लोग जाग गये और उन्हें आता देख हमलावर तमंचे लहराते हुए भाग गये। ज्ञापन में कहा गया है उक्त हमलावरों में शामिल एक हमलावर पर लूट व हत्या के मुकद्दमे दर्ज हैं।

Read More »

फरौली में विवाहिता की दहेज के लिये हत्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव फरौली में एक विवाहिता की हत्या कर शव फांसी के फन्दे पर लटका मिलने से गांव में भारी सनसनी फैल गई तथा मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोपी ससुराली फरार हैं।
बताते हैं थाना क्षेत्र के गांव फरौली में आज एक विवाहिता करीब 28 वर्षीय श्रीमती सरला पत्नी दुष्यंत सिंह उर्फ मोती की अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिलने की खबर से गांव में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर जहां ग्रामीणों की भीड लग गई और पुलिस भी पहुंच गई तथा मायके वाले भी आ गये। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

Read More »

ट्रांसपोर्टरों का 20 से चक्का जाम तयः सम्पर्क अभियान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ट्रांपोर्टरों की 20 जुलाई से पूरे देश में घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल व चक्का जाम की तैयारियों को लेकर ट्रांसपोर्टरों का कानपुर में समस्त उ.प्र. के ट्रांसपोर्ट एसोसियेशनों के पदाधिकारियों एवं परिवहन व्यवसायियों का सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें आॅल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. के. मिततल ने कहा है कि पूरे देश का परिवहन व्यवसायी एकजुट है और 20 जुलाई को अनिश्चितकालीन हड़ताल व गाड़ियों का चक्का जाम सुबह 6 बजे से होगा।

Read More »

साहित्यकार व कलाकार को समाज में जोड़ने की भूमिका निभानी चाहिये-पद्मश्री दादा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। साहित्यकार व कलाकार समाज को जोड़ने और भूले बिसरे इतिहास को संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसलिये आगे बढ़कर समाज को जोड़ने, उसे संस्कार देने और दिशा निर्देशन का कार्य करना चाहिये।
उक्त विचार कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित काका हाथरसी स्मारक भवन में संस्कार भारती के संस्थापक व संरक्षक तथा पद्मश्री योगेन्द्र दादाजी ने व्यक्त करते हुये कहा कि इसी निमित्त आगामी कुंभ मेले में संस्कार भारती कला कुंभ का आयोजन कर रही है। जो आगामी 11 जनवरी से 4 मार्च तक चलेगा।

Read More »

छात्र-छात्राओं को निःशुल्क वितरण आगामी 31 जुलाई तक सुनिश्चित कराना अनिवार्य: मुख्य सचिव

प्रदेश में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें, यूनिफाॅर्म, स्कूल बैग एवं जूते-मोजे का वितरण आगामी 31 जुलाई तक सुनिश्चित कराना अनिवार्य: मुख्य सचिव
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पाठ्य-पुस्तकें एवं विभिन्न यूनिफार्म का कराया जाए वितरण: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
जिलाधिकारी प्रतिदिन करें पाठ्य-पुस्तकों एवं यूनिफार्म वितरण की समीक्षाः मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें, यूनिफाॅर्म, स्कूल बैग एवं जूते-मोजे का वितरण आगामी 31 जुलाई, 2018 तक सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि वितरित की जाने वाली पाठ्य-पुस्तकें एवं यूनिफाॅर्म की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

Read More »

कुम्भ मेला में श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधा की असुविधा न होने पाये-मुख्य सचिव

कुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधाओं हेतु मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में एक-एक अस्थाई बैंक शाखा एवं दो एटीएम कराये जायें स्थापित: मुख्य सचिव
मेला प्राधिकरण द्वारा विद्युत विभाग की सामान्य टैरिफ दर पर बैंक शाखाओं एवं एटीएम को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराई जाय सुनिश्चितः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
मुख्य सचिव ने दिये वरिष्ठ बैंकिंग अधिकारियों को निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि प्रयाग कुम्भ मेला- 2019 में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मेला क्षेत्र के समस्त 20 सेक्टरों में से प्रत्येक सेक्टर में कम से कम एक अस्थाई बैंक शाखा एवं दो एटीएम खोलने की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधा में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि मेला प्राधिकरण द्वारा विद्युत विभाग की सामान्य टैरिफ दर पर बैंक शाखाओं एवं एटीएम को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने अस्थाई बैंक शाखा एवं एटीएम हेतु प्रयागराज प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क उपयुक्त स्थान भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Read More »

जायन्टस आॅफ ग्रुप महिला शक्ति ने लगाये पौधे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में बुधवार को जायंट्रस ग्रुप आॅफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा वृक्षा रोपण किया गया। महिला शक्ति की पदाधिकारियों द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक पौधे पोस्टमार्टम गृह के समीप लगाये गये। इस दौरान सीएमएस आर के पाण्डे भी मौजूद रहे।
बुधवार की सुबह जायंट्रस ग्रुप आॅफ फिरोजाबाद महिला शक्ति के पदाधिकारी विष्णुकान्त चैधरी, कल्पना राजौरिया के नेतृत्व में जिला अस्पताल में बनी अशोक बाटिका में वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला शक्ति संगठन की दर्जनों महिलाओं द्वारा लगभग 30 पौधे अस्पताल में लगाये। कुछ पौधो को पोस्टमार्टम हाउस के समीप भी लगाया गया। कल्पना राजौरिया ने कहा कि पेड पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। पेड़ पौधे से ही हमें शुद्व आॅक्सीजन मिलती है। साथ ही वातावरण को शुद्व रखने में सहायक होते है। बड़े पेड पौधे से छाया व फल-फूल आदि प्राप्त होते है। वहीं चारो तरफ जिला अस्पताल में हरियाली होगी तो मरीजों व तीमारदारों को आनंद की अनुभूति होगी। मरीजों के अंदर अलग ही उर्जा का संचार होगा। इस मौके पर मधुगर्ग, राखी बसंल के अलावा दर्जनों महिलायें के साथ डा. आर के पाण्डे, डा. आलोक कुमार, डा. नवीन जैन जिला अस्पताल मैनेजर आदि मौजूद रहे।

 

Read More »

प्रदूषण विभाग की टीम ने की छापेमारी

टूंडला, जन सामना ब्यूरो। बुधवार को कोर्ट के आदेश के बाद होटलों में चलने वाले बड़े-बड़े जनरेटर सेटों को सील करने आई प्रशासनिक व प्रदूषण विभाग की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। सील लगाकर लौट रहे एसडीएम की गाड़ी को व्यापारियों ने घेर लिया। व्यापारियों के कड़े तेवर देख टीम बिना कुछ बोले ही मौके से निकल गई।
ताजमहल को प्रदूषण के चलते हो रहे नुकसान को लेकर सरकार को मिली सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद प्रशासन भी सख्त हो गया है। बुधवार को डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर एसडीएम मुख्यालय देवेन्द्र सिंह व प्रदूषण विभाग के वैज्ञानिक सहायक अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टूंडला में डीजल से चलने वाले जनरेटर सेट व कोयले की भट्टियों को सील किया गया।

Read More »

किसान दिवस के दौरान भूगर्भ जल संरक्षण पर दिया जोर

जल संरक्षण के लिए वृक्षारोपण व स्प्रिकलर सिंचाई की सलाह, किसानों को दी खेतीबाडी की तकनीकि जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर में नेशनल मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलोजी के सब मिशन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित की गयी। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सुदूर क्षेत्रों से आये अन्नदाता प्रगतिशील कृषकों को उनके जज्बे के लिए नमन करते हुये कहा कि यह प्रगतिशील किसान विपरीत परिस्थितियों में भी पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ नये-नये अभिनव प्रयोग करते रहते है, इसके लिए वह बधाई के पात्र है।

Read More »

शहर को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के लिए केडीए उपाध्यक्ष ने दिलाई शपथ

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर में पर्यावरण की दृष्टि से पाॅलीथीन की वस्तुओं को लेकर संकल्प सभा आयोजित की गई। शासन व प्रशासन के अनुरूप उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण सौम्या अग्रवाल ने प्राधिकरण में संकल्प सभा आयोजित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण की दृष्टि से हानिकारक पाॅलीथीन की वस्तुओं का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया, साथ ही उपाध्यक्ष महोदया ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को यह संकल्प भी दिलाया कि वह पर्यावरण के दृष्टिकोण से हानिकारक समस्त प्रकार की पाॅलीथीन वस्तुओं का प्रयोग नहीं करेंगे एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे, तथा बाजार से सामान के लिए कपड़े के थैले का प्रयोग करेंगे।
आयोजित सभा में मुख्य रूप से सचिव के.पी. सिंह, मुख्य अभियन्ता बीरी सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, सन्युक्त सचिव, नगर नियोजक सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »