Sunday, November 17, 2024
Breaking News

मतगणना स्थल का लिया जायजा, दिए निर्देश

2017.02.08.5 ssp dio knpकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड स्नातक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक के मतगणना जो की 10 मार्च को पालीटेक्निक में सम्पन्न होनी है इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन, डीआईजी राजेश मोदक, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पालीटेक्निक पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में यहां की सुरक्षा व्यवस्था में कोई अव्यवस्था न हो पाये इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस व्यवस्था करायी जाये तथा इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि डियूटी कार्ड से ही प्रत्येक व्यक्ति की परिसर में इंट्री होगी। किसी भी दशा में अव्यवस्था न बिगड़ने न पाये इस बात का विशेष ख्याल रखा जाये तथा किसी भी जरूरी वस्तुओं की कोई कमी न हो तथा जो कर्मचारी व अधिकरी डियूटी में लगे हो उनके खाने की व्यवस्था भी दुरुस्त कर ली जाए। मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा में मतगणना स्थल तक लाया जाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये तथा बिजली के लटकते तारों को कसवा दिया जाये।

Read More »

दुकानदार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने पीटा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कसबा पाढ़म में व्यापार मंडल अध्यक्ष ने ही एक दुकानदार की पिटाई लगा दी। भाई एवं अन्य समर्थकों के साथ पहुंचे व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने जान से मारने के लिए फायरिंग कर दी। बाद में अन्य दुकानदारों के आने से चार लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
कस्बा पाढ़म के व्यापारी नाजिम पुत्र रियाज हुसैन ने पाढ़म के व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पालीवाल पुत्र महेंद्र मुदगल, आशीष पुत्र महेंद्र मुदगल, फईम अख्तर पुत्र रियाज हुसैन एवं इकरार हुसैन पुत्र रियाज हुसैन के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है। दर्ज कराए अभियोग में कहा है कि 7 फरवरी को वो दुकान पर बैठा था कि तभी देवेंद्र एवं आशीष आए और उनकी दुकान में घुस आए।

Read More »

शौच को गये व्यक्ति की गोलीमार कर हत्या

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव कमलपुर में शौच को गये एक युवक कीे संदिग्घ हालत में गोली लगने से मौत हो गयी। परिजनों ने हत्या करने की आशंका जाहिर की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव कमलपुर निवासी 45 वर्षीय चन्द्रपाल पुत्र बाबूराम बुधवार की तडके अपने घर से शौच करने के लिए खेत की ओर गया था। उसी दौरान उसकी संदिग्घ हालत में गोली लगने से मौत हो गयी। काफी समय तक वह घर नही लोटा तो परिजनों ने उसको खोजा तो पता चला के खेत पर जाने वाले रास्ते में उसका शव पडा हुआ है।

Read More »

चुनाव सम्पन्न कराने सम्बन्धी बैठक कर मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश

2017.02.08.4 ssp dio knpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। यह सुनिश्चित किया जाये कि विधान सभा चुनाव अवश्य ही निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं आदर्श चुनाव आचार सहिता का पालन कड़ाई से किया जाये और किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति द्वारा इसके आदेश की अवेहलना ना की जाये। ईवीएम मशीन जमा होने के बाद भी अधिकारी की डियूटी समाप्त नही होती हैं। बाहर से आने वाले पुलिस फोर्स जैसे सीपीएफ आदि के साथ अच्छा समन्वय रखा जाये ताकि उनके उपयोग से भरपूर सहयोग लिया जाये। जिन मतदेय स्थलों का विधुतिकरण नही हो पाया है तो वहां पर उचित विधुत हेतु जनरेटर की व्यवस्था की जाये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक जिसमे पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे, को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि हेल्प लाइन के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उस में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये जो भी सम्पर्क करता है उनकी शिकायतो का निस्तारण कर कृत कार्यवाही से उसको भी सूचित किया जाये जिससे प्रशासन के सम्बध में एक अच्छा वातावरण बने। कानपुर नगर का हेल्प लाइन नम्बर 0512 2303165 है इस पर चुनाव से सम्बन्धी समस्याओ को निस्तारित कराया जा सकता है। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले पुलिस बल के आगमन से पूर्व ही उनके प्रदर्शन का कार्य सुचारू रूप से कर लिया जाये ताकि उनका भरपूर लाभ प्रशासन उठा सकें अतः सबसे पहले इनका रूट चार्ट स्थानीय स्तर जैसे थानाअध्यक्ष एवं उपजिलाधिकरी के सहयोग से तैयार करा लिया जाये ताकि उनके आते ही कार्य प्रारम्भ हो जाये।

Read More »

स्कूल में चावल की बोरी उठाते समय छात्र का टूटा हाथ

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सरकार बच्चो की शिक्षा को बेहतर बाने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय व छात्रों पर करोडो रूपया खर्च कर रही है। लेकिन शिक्षक बच्चो को पढ़ाई के स्थान पर मजदूर बना रखा है। बेहतर शिक्षा को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है।
येसा ही मामला उस समय देखने का मिला। जब थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव मौहम्मदई निवासी जीवाराम का 13 वर्षीय पुत्र देवेश शिक्षा पाने के लिए घर से स्कूल पढ़ने के लिए जाता है। जहां उसको शिक्षा के स्थान पर गेंहू- चावल की बोरियों को उठाया जाता था। जिससे आज उसका हाथ चावल की बोरी उठाते समय गिरने से टूट गया। घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित परिजनों ने छात्र का सरकारी अस्पताल में उपचार करने के बाद शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कह रहे है।

Read More »

टूर्नामेंट में लिटिल इंटरनेशनल की टीम रही विजयी

2017.02.08.3 ssp firozabadफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद के लेबर कालोनी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में लिटिल इंटरनेशनल और अदनान 11 की टीम के बीच मैच खेला गया।
लिटिल इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 107 रन बनाये। जबाव में खेलने आयी अदनान 11 की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। 104 रन पर ढेर हो गयी। जिसमें सुमित यादव ने 25 रन बनाये। चाइनीज ने 15 रन बनाये। जीशान मैन आॅफ द मैच रहे। जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुये बीस रन बनाये और चार विकेट भी झटके। ट्राफी मयंक भटनागर ने प्रदान की।

Read More »

सिद्दीकी समाज ने सपा को दिया समर्थन

2017.02.08.2 ssp firozabadवार्ता के दौरान मीडिया को दी जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला फिरोजाबाद सिद्दीकी समाज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास कार्यो से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री के करीबी फिरोजाबाद जिले के प्रभारी उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामवृक्ष यादव के आग्रह पर समाजवादी व कांग्रेस गठबंधन के लिये चुनाव के संबंध में जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी फिरोजाबाद सदर अजीम भाई के हक में समर्थन देकर जिताने का फैसला किया है।
ये जानकारी मीडिया के सक्षम सिद्दीकी जमाअत फिरोजाबाद के अध्यक्ष शेख वकारउद्दीन अहमद ने वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सिद्दीकी समाज पहले बहुजन समाज पार्टी से प्रभावित था, मुख्यमंत्री की सभा में शामिल हुये नौशाद अली सिद्दीकी, जमात के सदर डा. वकार उद्दीन सिद्दीकी, प्रत्याशी आवेदक फिरोज अलीम, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सर यामीन अहमद खां, डा. जेड ए खान इस्लाम सिद्दीकी, पप्पू खां साहब, इकबाल एडवोकेट, आसिफ सिद्दीकी के अथक प्रयासों से सिद्दीकी समाज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीम भाई के हक में वोट देने का फैसला कर चुका है।

Read More »

भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने किया जनसम्पर्क

2017.02.08.1 ssp bjpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। सीसामऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने आज जनसंपर्क के दौरान हरसहाय स्कूल में अध्यापकों के साथ मुकालात की तथा उनसे शिक्षा व्यवस्था के बारें में चर्चा की। इसके बाद उन्होंने गुमटी नं. 5 में स्थित गुरु गोविंद सिंह चैक पर सिख समुदाय से मुलाकात उनसे वोट देने की अपील की। साथ ही वार्ड 94 में प्रशांत नर्सिग होम, ब्रहम नगर गुदड बस्ती, वार्ड 65 वनखन्डेश्वर मंदिर, दर्शनपुरवा स्थिति छग्नीं लाल हाता, फजलगंज खोया मंडी, सेन्ट्रल पार्क में उन्होंने जनसंपर्क किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक राकेश सोनकर, विजय गुप्ता, उमेश श्रीवास्तव, संजय कुमार, शंकर, विक्की छाबड़ा, मो. रईस, रन्जीत भदौरिया, उमाकान्त गुप्ता, गंगा प्रसाद यादव, सुनील जायसवाल, बृजेश निगम, विजय मधुपिया आदि लोग प्रमुखता से उपस्थित रहे।

Read More »

त्रिकोणात्मक संघर्ष की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश

deep shuklaडॉ. दीपकुमार शुक्ल
देश के पांच राज्यों पंजाब, गोवा, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश तथा मणिपुर में संपन्न हो रहे विधान सभा चुनाव में सर्वाधिक महत्व उत्तरप्रदेश को ही दिया जा रहा है। दरअसल इस राज्य के चुनाव परिणाम से ही आगामी लोकसभा चुनाव की दिशा तय होनी है। लोकसभा में उत्तर प्रदेश की 80 में से 71 सीटें जीतकर केन्द्र में सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश विधान सभा का चुनाव किसी परीक्षा से कम नहीं है। लोकसभा चुनाव परिणाम के दृष्टिगत भाजपा को तीन सौ से भी अधिक सीटें मिलनी चाहिए परन्तु अब तक के विभिन्न सर्वेक्षणो पर यदि निगाह डालें तो भाजपा को सरकार बनाने के लिए आवश्यक 202 सीटें भी मिलती हुई नहीं दिखायी दे रही हैं। उत्तर प्रदेश की सत्ता में बैठी समाजवादी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन करके एक नए उत्साह के साथ मैदान में डटी है। समाजवादी पार्टी को कांग्रेस से गठबंधन करने का लाभ भले ही न मिले परन्तु उसने अपना एक विरोधी जरुर कम कर लिया है। हालाकि इस गठबंधन के चलते चुनाव लड़ने से वंचित हुए अनेक समाजवादी नेताओं का भितरघात भी सपा को झेलना पड़ेगा। जिसका सीधा लाभ भाजपा को ही होगा। सर्वेक्षण के नतीजों में यह गठबंधन बहुमत से काफी दूर है। वर्ष 2012 के चुनाव में भ्रष्टाचार तथा अराजकता से त्रस्त यू.पी. की जनता ने अखिलेश यादव के विचारों से प्रभावित होकर 224 सीटें सपा की झोली में डालकर उन्हें पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का अवसर दिया था। 2012 के चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की जनता को भरोसा दिया था कि वह प्रदेश से भ्रष्टाचार तथा अपराध को हर हाल में समाप्त कर देंगे। प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार कितना कम हुआ यह तो सभी को पता है लेकिन इतना जरुर रहा कि पिता मुलायम सिंह के कार्यकाल की तरह प्रदेश दस्यु सरगनाओं की पनाहगाह नहीं बन पाया। साथ ही अपराधियों के संरक्षक की पहचान बना चुके चाचा शिवपाल सिंह को अखिलेश यादव ने न केवल अलग-थलग कर दिया बल्कि स्वयं को साफ सुथरी छवि वाला नेता सिद्ध करने में भी सफल रहे।

Read More »

पहले की शादी और अब करने लगा मारपीट

2017.02.08.1.1 ssp bjpएसएसपी से मिले पनाह संस्था के पदाधिकारी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। प्यार के झांसे में फंसाकर दूसरी शादी करने और फिर पत्नी को प्रताड़ित किये जाने को लेकर पनाह संस्था के पदाधिकारी मंगलवार को एसएसपी से मिले। एसएसपी ने इस मामले में गोविन्द नगर एसओ को मामले की पूरी जांच करके मुकदमा लिखने के आदेश कर दिए है। संस्था के मिंटू द्विवेदी ने बताया यह मामला गोविन्द नगर थाने का है। खुद को डाक्टर बताने वाले युवक ने गोविन्द नगर में किराये पर रहने वाली युवती को पहले तो प्यार के जाल में फंसाया और फिर शादी कर ली। शादी के बाद से ही वह पीड़िता को मारने पीटने लगा।
अपने को डाक्टर बताने वाले युवक ने युवती का शारीरिक शोषण भी किया। वह पीड़िता से काफी समय तक यह बात को छिपाये रहा कि वह पहले से ही शादीशुदा है। जब पीड़िता को पता चला तो वह पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने लगा। थाना चैकी से भी जब पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो पीड़िता ने पनाह संस्था से संपर्क किया।

Read More »