Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

ऐश पॉन्ड की उड़ती राख से परेशान ग्रामीणों ने मार्ग को अवरुद्ध करके किया प्रदर्शन

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी के राख संकलन केंद्र (ऐश पांड) से हवा के साथ असमान की उड़ती राख से परेशान किसानों ने शनिवार की दोपहर बाद रास्ता रोककर प्रदर्शन किया है।
ऊंचाहार क्षेत्र के गंगा नदी के किनारे अरखा गांव के पास एनटीपीसी का ऐश पांड बना हुआ है। गर्मी के दिनों के पश्चिम दिशा से चलने वाली हवाएं इस ऐश पांड की राख लेकर उड़ती हैं। जिससे गंगा नदी के किनारे के कई गांवों के लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है। राख न उड़े इसलिए एनटीपीसी द्वारा लगातार जल छिड़काव की व्यवस्था की गई है। किंतु ठेकेदारी प्रथा के तहत होने वाले इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। इसी बात को लेकर शनिवार को ग्रामीणों के सब्र का पैमाना छलक गया और दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने ऐश पांड को जाने वाले मार्ग को अवरूद्ध करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान राख ढोने वाले कई वाहन वहां खड़े हो गए थे। काफी देर बाद एनटीपीसी के अधिकारियों ने दूरभाष पर ग्रामीणों से बात करके उनको संतुष्ट किया। तब आवागमन बहाल हुआ है।

Read More »

विधान परिषद सदस्य के लिये 18 मतदान केन्द्रों पर हुआ मतदान

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। 9-रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के मतदान के लिए आज जनपद के 18 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक मतदान हुआ। जिस पर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सम्बन्धित अधिकारी सभी मतदान केन्द्रों पर भ्रमण शील रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। जनपद में कुल 99.35 प्रतिशत मतदान हुआ।

Read More »

सड़क किनारे पड़ी बालू में बाइक फिसलने से हुये हादसे में महिला घायल

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। क्षेत्र में राख लेकर निकल रहे ट्रक और डंफरों से मार्ग में धूल ही धूल उड़ती रहती है यहां तक कि इन वाहनों के ऊपर लदे राख को ठीक से ढंका भी नहीं जाता है। उसके बावजूद इन राख से भरे ट्रकों के चालक राजमार्ग पर ही कहीं भी अपने मनमाने तरीके से वाहन को खाली भी कर देते हैं और हवा चलने पर वही धूल उड़ती रहती है। इसके साथ क्षेत्र में जामो गैस एजेंसी से थोड़ी दूर पर ही खुले धर्मकांटे पर वजन कराते समय भी सड़क पर ही कुछ राख गिराकर वजन को घटाते बढ़ात रहते हैं जिसकी वजह से आने जाने वाले वाहनों से हवा लगने पर वह धूल सड़क पर ही उड़ती है और लोग हादसे का शिकार होते हैं और जिसका डर था आज वही हुआ।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर जामो गैस एजेंसी के सामने एक बाइक फिसलने से बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Read More »

सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में आज ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा निखरकर सामने आई, जिन्होंने आर्ट एण्ड क्राफ्ट, साइन्स प्रोजेक्ट, गीत-संगीत, इंग्लिश स्पीकिंग, खेलकूद, कम्प्यूटर आदि विभिन्न विधाओं में अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परचम लहराया तथापि छात्रों की सृजनात्मक क्षमता व रचनात्मकता प्रतिभा को देख अभिभावक गद्गद हो गये। इस अवसर पर अभिभावकों ने बड़ी दिलचस्पी से सी.एम.एस. की टीचिंग एवं लर्निंग व्यवस्था को नजदीक से देखा और विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षा पद्धति से रूबरू हुए। इस अवसर पर सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर श्री रोशन गाँधी ने अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति से छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
‘ओपेन डे समारोह’ का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त वादन, गायन, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों में भी छात्रों की प्रतिभा देखते ही बनती थी।

Read More »

बेटा-बेटी एक समान, शिक्षा है सबका अधिकार आदि नारों से सुसज्जित प्रदेश में स्कूल चलो अभियान प्रारम्भ

कानपुरः अखिलेश सिंह। सब पढ़े, सब बढ़े, शिक्षा विकास की कुंजी है। कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार, घर-घर दीप जलाओ अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, पढ़ेंगे पढ़ायेंगे उन्नत देश बनायेंगे, एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा छूटा, पढ़ी लिखी नारी घर की उजियारी, आदि नारों से सुसज्जित उ0प्र0 में स्कूल चलो अभियान उ0प्र0 सरकार का बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए नजदीकी प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकरण कराकर शिक्षा देने का बड़ा कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया है। इस अभियान के तहत प्राइमरी/बेसिक शिक्षा के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक किया जाता है। शिक्षा मनुष्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है। जीवन में शिक्षा रूपी उपकरण का प्रयोग कर कुछ भी अच्छा प्राप्त किया जा सकता है।

Read More »

परिवहन विभाग की रोडवेज बसों में चल रही अवैध वसूली का जिम्मेदार कौन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। भाजपा की सरकार दुबारा बन गई और मंत्री भी बदल गए लेकिन सरकारी विभाग के कर्मचारियों का रवैया वही दशकों पुराना है। सरकारी बसों में यात्रियों को होने वाली असुविधाएं पिछली ही सरकार की याद दिलाती हैं। यात्री मजबूर होकर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसों में सफर कर रहा है यहां तक कि रोडवेज की कुछ बसों में की जाने वाली अवैध वसूली से भी परेशान होने के बावजूद यात्रियों की मजबूरी है कि इन बसों में वह सफर करे।
बताते हैं कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बसों का किराया तो बढ़ा दिया गया है, लेकिन यात्रियों की सुविधाओं को लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं। सुविधाहीन पुरानी खटारा बसों में ही सफर करना यात्रियों की मजबूरी बन चुका है। यहां तक कि रोडवेज की बसों में परिचालकों द्वारा यात्रियों से अवैध वसूली की जा रही है हम इसे अवैध वसूली इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यात्रियों को दी जाने वाली किराए की रसीद में यात्रियों से किराए के अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है और उसे पर्ची पर पेन से लिख कर दे दिया जाता है।

Read More »

एम एल सी मतदानः डीएम ने लिया मतदान स्थलों का जायजा

कानपुर। जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं पुलिस कमिश्नर विजय मीना ने संयुक्त रूप से आज एमएलसी चुनाव हेतु मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जनपद में 12 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराए जा रहे हैं जिसके लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने सबसे पहले जिला पंचायत कार्यालय सिविल लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्था का जायजा लिया सभी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से चल रही थी।

Read More »

महामना मदन मोहन मालवीय सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ

ऊंचाहार.रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । एनटीपीसी कर्मचारियों द्वारा गठित संस्था एनटीपीसी सीएसआर द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत ऊंचाहार विकास खण्ड के सभी पच्चीस पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 8 के बालिकाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण देने की योजना का शुभारंभ किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद, ऊंचाहार में शुक्रवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Read More »

घर-घर में हुई मां कालरात्रि की पूजा अर्चना

फिरोजाबाद। नवरात्रि के सातवे दिन मां कालरात्रि की पूजा अर्चना विधिविधान के साथ की गई। मंदिरों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी देखी गयी। माता-बहिनों ने मंदिर पहुंच माता रानी की आरती कर मत्था ठेका। वहीं नेजा चढ़ाने वाले भक्त नाचते गाते हुये मंदिरों पर पहुंचे।
सुहाग नगरी में नवरात्रि के सातवे दिन मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने सुबह जल्द ही अपने कार्य से निवृत होकर मंदिर की तरफ रूख करना शुरू कर दिया।

Read More »

सिरसागंज में प्रशासन का चला बुलडोजर, सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त

फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने हेतु बुलडोजर चलाया गया। पुलिस ने करीब दो करोड़ की जमीन को कब्जा मुुक्त कराया है।डीएम सूर्यप्रकाश गंगवार और एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में शासन के दिशा निर्देश पर जनपद में अवैध अतिक्रमणों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सिरसागंज में बड़ी कार्रवाई हुई।

Read More »