Friday, September 20, 2024
Breaking News

नोडल अधिकारी ने निरीक्षण कर जानी वृक्षोरापण अभियान की जमीनी हकीकत

फिरोजाबाद। उ.प्र. सरकार के अपर मुख्य सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनेतिक पेंशन विभाग तथा जनपद नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने शनिवार को जनपद में चलाए जा रहे वृृक्षारोपण महाभियान का निरीक्षण किया। उन्होने जनपद के विभिन्न स्थलों का दौरा कर वृक्षारोपण की जमीनी स्थिति को जाना और स्वंय भी उन स्थलों पर पौधारोपित कर जनपदवासियों को वृक्ष लगाने का संदेश दिया।
उन्होंने सबसे पहले ब्लॉक फिरोजाबाद के शंकरपुर वन ब्लॉक प्रथम पहुंचे। जहां 10 हैक्टेयर में वन विभाग द्वारा 16000 पौधेरोपित किए जा रहे थे। इसके बाद शंकरपुर के प्राथमिक विद्यालय, शंकरपुर वन ब्लॉक द्वितीय, आयुष वन चन्द्रवार, इन्द्रप्रस्थम कॉलोनी जलेसर रोड आदि का निरीक्षण किया।

Read More »

जन्माष्टमी से पहले मथुरा में हाई अलर्ट

मथुरा। कान्हा की नगरी मथुरा को जन्माष्टमी पूर्व ही हाई अलर्ट पर रखा गया है। बीते बुधवार को पहले गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में आतंकी होने की सूचना और फिर देर रात दक्षिण एक्सप्रेस में बम होने की सूचना ने पुलिस के हाथ पांव फूल दिए। इधर, देश भर के अलग-अलग हिस्सों से लगातार आतंकी, पीएफआई सदस्यों की गिरफ्तारी हो रही है। ऐसे में मथुरा को अलर्ट पर रखा गया है। आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार ने बुधवार को मथुरा का दौरा किया। इस दौरे में उनका पूरा फोकस कान्हा की नगरी में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रहा। इधर, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने अधीनस्थों को ट्रेनों के संबंध में मिली सूचनाओं के आधार पर अलर्ट किया है।

Read More »

छात्र-छात्राओं ने लिया यातायात नियमों के पालन का संकल्प

मथुरा। शनिवार को राजीव इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं एआरटीओ मथुरा नीलम ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा उपायों के साथ ही यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम सड़क सुरक्षा उपायों पर अमल कर स्वयं तथा दूसरे का जीवन सुरक्षित कर सकते हैं।
छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि नीलम ने बताया कि मानव जीवन अनमोल है और भाग्य से मिलता है। इस जीवन को देश और मानव के काम में आना चाहिए। हमारी छोटी सी लापरवाही जहां किसी की जान ले सकती है वहीं सावधानी किसी के प्राणों की रक्षा कर सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक लाइट तथा विभिन्न ट्रैफिक चिह्नों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि से यातायात से जुड़े कई प्रश्न पूछे जिनके उन्होंने उत्तर दिए।

Read More »

लखनऊ में होने वाले नारी शक्तिपेंशन अधिकार महासम्मेलन में प्रतिभाग करेंगी मातृशक्तियां

कानपुर देहात। अटेवा पेंशन बचाओ मंच कानपुर देहात की सरवनखेड़ा ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों एवं सक्रिय पेंशनविहीन साथियों की समीक्षा बैठक आज सरवनखेड़ा के चौहान मार्केट में स्थित दक्ष्य एकेडमी के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ सरवनखेड़ा ब्लॉक इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार कटियार ने की। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महिला मोर्चा सह प्रभारी ज्योति शिखा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी, प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सह प्रभारी राजेश सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ के मंडल उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष पंकज संखवार, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, विमल अवस्थी उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन ब्लॉक महामंत्री आलोक दीक्षित द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जनपद कानपुर देहात के जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने बैठक में उपस्थित मातृशक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 30 जुलाई को लखनऊ की धरती पर पूरे प्रदेश एवं देश भर से पेंशनविहीन मातृशक्ति एकत्र होंगी एवं नारी शक्ति पेंशन अधिकार महासम्मेलन के माध्यम से पुरानी पेंशन की आवाज को बुलंद करेंगी।

Read More »

समय से वारिश न होने के चलते धान की रोपाई में बाधा

रसूलाबाद, कानपुर देहात। पिछले कई दिनों से तेज धूप निकलने तथा बरसाती सीजन में पानी ना गिरने से पड़ रही भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। वही किसान भाई धान की रोपाई के लिए घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। रसूलाबाद क्षेत्र के तिश्ती, सूरजपुर, मल्हपुर, बारापुर, देवहरेपुर, मुर्री, ओरिया सहित दर्जनों गांव में कड़ाके की धूप तथा बारिश ना होने के चलते धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। वही क्षेत्रीय किसानों ने यह भी बताया कि लगातार तेज धूप में रहने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं पानी न गिरने से सूखा जैसे हालात बन रहे हैं। क्षेत्र के किसान उदयवीर, गोरेलाल, नीरज, दिग्विजय यादव, सुभाष, देवकुमार, आशीष तिवारी, रविंद्र पाल, दीपक राठौर, राजेश, आदि लोगों ने बताया एक तरफ भीषण गर्मी से लोग परेशान है तो वहीं बारिश ना होने से किसानों की धान की फसल की रोपाई नहीं हो पा रहे हैं।

Read More »

हाकिम परगना एव प्रधान ने संयुक्त रूप से किया वृक्षारोपण

पुखरायां; कानपुर देहात । उच्च प्राथमिक विद्यालय चौकी क्षेत्र मलासा में हाकिम परगना भोगनीपुर एवं प्रधान पुत्र ने स्कूल परिसर में पौधा रोपण कर समाज की महिलाओं और बच्चों को ये सन्देश दिया कि सभी को एक पौधा जरूर लगाना है, और साथ ही उसकी एक बच्चे की तरह देख भाल करनी है। जिससे एक स्वस्थ पौधा तैयार हो सके। क्योंकि ये पौधे ही है जो हमें प्राण वायू देते हैं जिस वजह से हम जीवित हैं। वातावरण प्रदूषण दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। अगर हम पौधे नहीं लगाएंगे तो हमें आकसीजन कहाँ से मिलेगी ? ये बहुत ही चिंता का विषय है। हर किसी को लकड़ी का फर्नीचर चाहिए। हर किसी को फल भी चाहिए तो ये सब तो तभी संभव हो सकता है। जब हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए और अपने आस पास के लोगे को भी जागरूक करें और गाँव गाँव में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर उनका लालन पालन करके उन्हें सुरछित रखे।

Read More »

जनपद में ढोल-नंगाड़े के साथ प्रारम्भ हुआ “वृहद वृक्षारोपण अभियान-2023”

कानपुर देहात । ”प्रकृति रक्षित रक्षतः” अर्थात प्रकृति की रक्षा हम करेंगे तो प्रकृति हमारी रक्षा करेंगी। इसी सिद्धान्त पर जनपद कानपुर देहात ‘‘वृहद वृक्षारोपण अभियान-2023‘‘ का सशक्त भागीदार बना। बच्चें, युवा, वृद्ध, नेता, सम्भ्रान्त नागरिक, उद्यमी, पत्रकार सभी ने इसमें अपनी भागीदारी निभायी, सभी का उद्देश्य था कि इस धरा को प्रकृति के सुरम्य वातावरण से पुनः सृजित किया जाये।
इसी क्रम में शासन द्वारा नामित मिशन निदेशक, एन0एच0एम0/नोडल अधिकारी कानपुर देहात, डा0 पिंकी जोवेल के साथ जिलाधिकारी नेहा जैन एवं जनपद के प्रमुख अधिकारी, प्राथमिक विद्यालय नबीपुर नागिन जसी परिसर में छोटे बच्चों के साथ इस वृहद अभियान का हिस्सा बनें, जहां पर नोडल अधिकारी पिंकी जोवेल ने गुड़हल का पौधा लगाया। वहीं जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने इस अभियान में अपनी सहभागिता निभायी। इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने छोटे बच्चों को पर्यावरण के महत्व को बताने के लिए उपहार स्वरूप फलदार पौधें भेट किये। इसके पश्चात नोडल अधिकारी पिंकी जोवेल बनस अमूल डेयरी गयी, जहां पर उन्होंने पौध रोपण किया, साथ ही मियॉ-वाकी पद्धति से लगाये गये पौधों का अवलोकन किया।

Read More »

आई फ्लू से स्कूली बच्चे हुए बेहाल, स्कूल से घर तक कोहराम !

कानपुर देहात। आई फ्लू बड़ी संख्या में बच्चों को चपेट में ले रहा हैं। आंख लाल होने के साथ दर्द से बेहाल बच्चों का स्कूल से घर तक हाल बेहाल है। अस्पतालों में 50 फीसदी मरीज कंजक्टिवाइटिस के पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में छात्रों के बीमारी के चपेट में आने के बाद भी स्कूलों में उन्हें छुट्टी नहीं दी जा रही है जबकि यह एक संक्रामक बीमारी है। अगर एक बच्चें को यह बीमारी होती है तो उसके संपर्क में जितने भी बच्चे आते हैं और उसे देखते हैं तो यह बीमारी सभी को अपनी चपेट में ले लेती है। ऐसे में यह अत्यंत ही आवश्यक है कि अगर किसी भी विद्यालय में इस बीमारी से ग्रसित कोई भी बच्चा है तो उसे तुरंत ही छुट्टी प्रदान कर देनी चाहिए और जब तक वह पूर्णतयः स्वस्थ ना हो जाए तब तक विद्यालय में नहीं आने देना चाहिए। बच्चों में आई फ्लू तेजी से पैर पसार रहा है। बच्चों के साथ अभिभावक और विद्यालय स्टाफ भी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं ऐसे में संबंधित अधिकारी को स्पष्ट आदेश जारी करते हुए इस बीमारी से ग्रसित बच्चों को विद्यालय न भेजे जाने का निर्देश देना चाहिए क्योंकि यह रोग एक दूसरे के संपर्क में आने से बढ़ रहा है।

Read More »

आने वाली पीढी के लिये एक वृक्ष अवश्य लगायेंः निधि कटियार

सन्दलपुर, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत पूरे सूबे मे 35 करोड वृक्षों का वृक्षारोपण होना है जिसकी शुरुआत 22 जुलाई से होकर 15 अगस्त तक अभियान चलना है जिसके चलते आज माँडल ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर की ग्रामप्रधान निधि कटियार ने ग्राम विकास अधिकारी मनोज कनौजिया के साथ साथ सम्मानित सक्रिय ग्रामवासियों के साथ वृहद वृक्षारोपण कर उनकी रख रखाव की शपथ दिलाई। हमारे संवाददाता से बातचीत में श्रीमती कटियार ने बताया कि हम सभी यदि आगे आने वाली पीढी को सवसे उत्तम उपहार दे सकते हैं तो वो है वृक्ष। तभी हम अपने पूर्वजों से प्राप्त वृक्ष के रुप मे अमूल निधि का ऋण चुका सकते हैं।

Read More »

पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ अभियान का हुआ आगाज

कानपुर देहात। वृक्षारोपण अभियान के दृष्टिगत शनिवार को जनपद के सभी कार्यालयों में पौधारोपण का कार्य किया गया। इस दिन प्रदेश के समस्त सरकारी कर्मियों द्वारा कम से कम एक पौधा घर या घर के बाहर या पार्क में या सड़क के किनारे अनिवार्य रूप से लगाए जाने के निर्देश थे। मुख्यमंत्री द्वारा 35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है किसके तहत आज यानि 22 जुलाई 2023 को 30 करोड़ और आगामी 15 अगस्त को 5 करोड़ पौधों को रोपित किया जाना है। सभी विभागों के लिए अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। वृक्षारोपण महाभियान के लिए इस बार प्रदेश के 85 विभागों को लगाया गया है। वन विभाग सर्वाधिक 14 करोड़ पौधे लगाएगा। जनसामान्य के सहयोग से वन भूमि, सामुदायिक भूमि व अन्य राजकीय भूमि के साथ ही कृषि व निजी भूमि पर वृक्षारोपण का खाका तैयार किया गया है। इस अभियान में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ, हर खेत पर मेंड़-हर मेंड़ पर पेड़ और पेड़ रहेगा तो जीवन रहेगा जैसे कई नारे लोगों को जोड़ने के लिए दिए गए हैं। विभागों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप माइक्रोप्लान बनाकर पौधारोपण किया गया।

Read More »