Monday, October 7, 2024
Breaking News

सपा कार्यालय पर रामगोपाल यादव ने भरी कार्यकर्ता में नई उर्जा

अधिक से अधिक जनपद में नये वोट बढ़वाने के लिए किया आग्रह
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्य सभा सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने जिला कार्यालय पर बूथ स्तर तक के कार्यकर्तायों के साथ बैठकर आगामी लोकसभा चुनाव सम्बन्धित समीक्षा की वही अपने-अपने क्षेत्रों में वोट बढ़वाने के लिए भी कहा।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आज दोपहर पार्टी के राष्टीªय महासचिव राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पार्टी के सभी फ्रन्टलों के पदाधिकारियों बूथ स्तर के सक्रीय कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय पर प्रदेश में होने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने के लिए आदेश किये। वही सभी लोगो से बैठक में कहा कि जितने भी हम अपने-अपने क्षेंत्रों में 18 वर्ष से उपर के लोगो के वोट बढ़वाने में सफल होगे। उतनी ही अधिक वोटों से हम पार्टी को जिता सकेेगे। इस मौके पर सिरसागंज विधायक हरिओम यादव ने कहा कि आज की बैठक सभी कार्यकर्ताओं के बीच उर्जा भरने के लिए की गयी है।

Read More »

मुठभेड में 2 बदमाश दबोचेः1 फरार

लूट की रकम व बाइक, हथियार बरामद
हाथरसः जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी ने बीती रात्रि को पुलिस मुठभेड के दौरान लूटपाट गिरोह के 2 शातिर बदमाशों को दबोचा है जबकि एक बदमाश भाग जाने में सफल रहा है। पुलिस ने इनसे लूट की रकम के अलावा सासनी में हुई लूट की रकम व चोरी की एक बाइक भी बरामद की है।
पुलिस कार्यालय पर आज आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया कि बीती रात्रि को थाना हाथरस गेट प्रभारी अनिल कुमार सिंह गश्त पर थे तभी उन्हें मुखबिर से मिली सूचना पर उन्होंने एसओजी को बुला लिया और किन्दौली रोड पर नहर के बीच पुल के पास बदमाशों से मुठभेड हो गई और बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर कई राउण्ड फायर किये और इसी बीच एक बदमाश भाग जाने में सफल रहा लेकिन 2 बदमाशों को पुलिस टीमों ने साहस का परिचय देकर दबोच लिया।
पुलिस कप्तान ने बताया कि पकडे गये बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम राजू उर्फ राजकुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी नगला चैखा व तरूण पुत्र हीरा सिंह निवासी नगला अलिया थाना हाथरस जंक्शन बताये हैं जबकि भागे हुए का नाम बीचू उर्फ बिच्छू निवासी चैबे वाला महादेव बताया है। पकडे गये बदमाशों के कब्जे से अनिल कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी तोछीगढ इगलास से की गई लूटपाट की रकम के 15 हजार, सासनी में की गई लूट के 37 हजार रूपये तथा चोरी की एक बाइक स्पलेण्डर के अलावा 2 तमंचा व कारतूस आदि बरामद किये गये हैं। उक्त बदमाश अलीगढ, हाथरस, मथुरा में गिरोह बनाकर घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Read More »

गणतंत्र दिवस पर इन्दिरा गांधी स्मारक मन्दिर पर होगा विभिन्न कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। किला दाऊजी मन्दिर स्थित स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी स्मारक मन्दिर के परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बडे़ धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
स्मारक मन्दिर के व्यवस्थापक पुजारी राकेश बाबू शर्मा गांधी के अनुसार 69वंे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे से आर्य समाज द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन कर देश पर मर मिटने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेंगी। दोपहर 12 बजे कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित व शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके अलावा दोपहर 1 बजे से लल्लू भजना व टीका घासी अखाड़ा कलवारी के बीच रसियों का दंगल होगा। साथ ही बच्चांे को मिठाई वितरित की जायेगी।

Read More »

योग शिक्षकों को किया सम्मानित

हाथरसः जन सामना संवाददाता। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित काका हाथरसी स्मृति भवन में योग शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आगरा पतंजलि इकाई के प्रभारी धाकरे, सतीशचन्द्र उपाध्याय, महिला मण्डल प्रभारी श्रीमती विनीता आर्या तथा सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी श्रीमती श्वेता दिवाकर, सांसद प्रतिनिधि मुकेश पौरूष ने योग शिक्षकों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र भेंट किये। हाथरस जिला प्रभारी रिषी कुमार व युवा जिला प्रभारी ने अधिक से अधिक योग कक्षायें लगाने तथा योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। किसान संगठन प्रभारी रूपेन्द्र सिंह ने किसानों को खेती के साथ-साथ योग के गुण भी सिखाये।

Read More »

संस्कार भारती का प्रांतीय साहित्य समारोह 21 को

हाथरसः जन सामना संवाददाता। संस्कार भारती की एक आवश्यक बैठक कार्यकारी अध्यक्ष डा. विजयदीप शर्मा के निज निवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी 21 जनवरी रविवार को होने वाले प्रान्तीय साहित्य समारोह स्थल दयाल सत्संग भवन, नवग्रह मंदिर अलीगढ रोड के सम्बंध में विस्तृत चर्चा हुई।
कार्यक्रम से सम्बंधित जानकारी देते हुए जिला महामंत्री तरूण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में संस्कार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बांकेलाल का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, अध्यक्षता डा. उमाशंकर शर्मा लार्ड, विशिष्ट अतिथि श्रीमती कल्पना अग्रवाल तथा स्वागताध्यक्ष के रूप में डा. राजेश कुमार सिंह जिला अध्यक्ष (अनुसूचित मोर्चा भाजपा) उपस्थित रहेंगे। इनके अतिरिक्त राजबहादुर सिंह राज (राष्ट्रीय साहित्य संयोजक), अनिल नवरंग (कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष), शशांक तिवारी (प्रांतीय महामंत्री), कुंवरपाल भंवर (प्रांतीय साहित्य सह संयोजक) भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में पूरे ब्रज प्रांत से लगभग 200 साहित्यकार भाग लेंगे।

Read More »

अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगो की मौत दो लोग घायल

बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी…….
शादी के कार्ड बाॅट रहे युवक की सड़क हादसें में मौत
दो दिन पूर्व घायल ने तोडा आगरा में दम
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में घायलों की उपचार के दौरान आज मौत हो गयी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखा गया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव भदेसरा निवासी 30 वर्षीय उमेश पुत्र दौजीराम अपनी साईकिल पर सवार होकर टाटा भट्टा पर काम करने के लिए विगत दो दिन पूर्व जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में इटावा आगरा हाईवे पर अज्ञात वाहन के रौदने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको आनन -फानन में मौके पर एकत्रित लोगो द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर पहुचे परिजन उसकी हालत चिन्ताजनक होने के कारण आगरा ले गये। जहां आज तडके उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक के शव को परिजन पोस्टामर्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र के ही गांव नगला भदौरिया उखाण्ड के समीप निवासी 19 वर्षीय विकास पुत्र राजवीरसिंह अपने साथी भाई टिक्कू पुत्र पन्नालाल निवासी शान्ति नगर थाना उत्तर, रविन्द्र पुत्र राघेश्याम निवासी नगला भदौरिया के साथ अपनी बहन संजना की शादी के कार्ड बाॅटनें के लिए बाइक द्वारा आप-पास के गांव में जा रहा था। उसी दौरान गार्ड बांटते हुए जैसे ही वह देर सांय मोहम्मदपुर अराॅव रोड पर पहुचा कि उसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गये। घायलों को आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां आज सुबह लडकी के सगे भाई विकास की उपचार के दौरान मौत हो गयी, बेटी की मौत की जानकारी होते ही राजवीर सिंह बुरी तरह से रोने लगा, क्यो कि उसके घर का वह पालन हार था। राजवीरसिंह सांॅस की बीमारी का मरीज है, अकेला विकास ही अपने चाचा जयवीर सिंह के साथ दिल्ली में फूल का काम करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। बहन की शादी के कारण वह यहां रूका हुआ था संजना की बारात दो फरवरी को जनपद आगरा के बटेश्वर से आनी है।

Read More »

विधवा महिला ने पड़ोसी पर लगाया यौन उत्पीडन का आरोप

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद के गांव कोसा का नगला में एक विधवा महिला ने लगाया पडोसी पर दुष्कर्म करने का आरोप, पुलिस ने महिला को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पीड़िता की माने तो मामला दो दिन माह पूर्व का है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव कोसा का नगला निवासी 35 वर्षीय एक महिला को आज जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण के लिए लाया गया। पीड़िता की माने तो पडोस के ही देवेन्द्र नामक व्यक्ति ने दो तीन माह पूर्व मारपीट के बाद उसको अपनी हवस का शिकार बना लिया। वही पीड़िता को घटना की जानकारी किसी को बतायी जो जान से मारदेने की धमकी भी दी।

Read More »

पत्नी पर संदेह होने पति ने चाकू से गला रेत की हत्या

मायका पक्ष ने पति के खिलाफ थाने में कराया अभियोग दर्ज
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव किशनदारपुरा में पति ने पत्नी पर संदेह होने के कारण गला रेतकर हत्या कर दी। मायका पक्ष ने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी। आरोपी पति मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव किशनदासपुरा निवासी पातीराम गुजरात में एक प्राईवेट कम्पनी में काम करता था। विगत दो दिन पूर्व वह अपने गांव लोटा, विगत रात्रि में किसी बात को लेकर पत्नी 32 वर्षीय शिवचरनी से कहासुनी हों गयी। उसी दौरान उसकी चाकू से प्रहार करते हुए गला रेत दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद पति ने मायका पक्ष को फोन पर घटना की जानकारी देने के बाद मौके से फरार हो गया। आज सुबह जनपद आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र गांव नगला महावई निवासी भाई प्रवेश पुत्र रामनरायण परिजनों के साथ अपनी बहन के घर पहुचा तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी क्यो कि उसकी बहन मृत हालत में जमीन पर लहु-लुहान डली हुई थी।

Read More »

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह एवं जेएलजी पर कार्यशाला सम्पन्न

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह एवं जेएलजी पर एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नाबार्ड, बैंक, डीआरडीए आदि से जुडी स्वयं सहायता समूह सम्बन्धित विकास की योजनाये है जो कि समाज के ऐसे लोगों के उत्थान व विकास के लिए है जोकि निचले पायदान पर खडा है। अशिक्षा कमजोर और समाजिक दुराव से गरीबों की समस्या बढ़ती है। उनके पास जो पूंजी होती है व श्रम होता है स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सरकार की योजनाओं को भली भांति रूचि लेकर बैंकर्स व अधिकारी रूचि लेकर पूरा करें। समस्याये तो कोई न कोई बनी रहती है समस्याआं के बीच हल निकालना जरूरी है। सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्याें में सुधार लाकर महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को पूरा किया जाना है। समूह को एक सरकारी मान्यता प्राप्त है जिसे भारतीय रिजर्ब बैंक तथा नाबार्ड द्वारा विशेष मंजूरी दी गई है। स्वयं सहायता समूह क्यों बनाये गये समूह के सदस्यों को क्या लाभ है यह वैसे ही जैसे बूंद बंूद से घडा भरता है और थोडी-थोडी बचत से एक बड़ी राशि बन जाती है बचत ही विकास का पहला कदम है नियमित बचत द्वारा सदस्यों के आर्थिक स्थिति में सुधार व सहयोग की भावना आपसी विश्वास तथा स्वाभिलंबन में वृद्धि होती है। यद्यपि स्वयं सहायता समूह अच्छा कार्य कर रहे है यदि थोडा सा अधिक सहयोग कर दिया जाये तो गरीब तबके के जीवन स्तर में खुशहाली आयेंगी। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्था का अंग है सरकारी कार्य में कोई अवरोध उत्पन्न करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन बैंकोें में लोन स्वीकृति का प्रतिशत कम है वे अपने कार्यो में सुधार लाये। उन्होंने निर्देश दिये कि पांच सदस्यों की कमेटी बनाकर जिसमें डीसी मनरेगा, एलडीएम, बीडीओ, परियोजना निदेशक आदि को शामिल करे तथा इसकी बैठक 30 या 31 जनवरी में पहली बैठक कर ले तथा टीम पूरी तरह से सक्रिय योगदान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। स्वयं सहायता समूह का गठन परिचालन सदस्यों की आमदनी बढ़ाने के लिए किन कार्यो के लिए ऋण बैंकों से ऋण की प्राप्ति बचत खाता, सामाजिक बुराईयों के निराकरण के कार्य आदि बिन्दुओं पर चर्चा के साथ ही आमजन व बैंकर्स व अन्य विभागों के साथ सम्बन्ध बढ़े तथा लोगों में सरकारी बैंकों के प्रति अधिक विश्वास उत्पन्न हो व पूरी तरह से पारदर्शिता से कार्य हो इस पर चर्चा हुयी।

Read More »

मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर 21 व 28 जनवरी रविवार को विशेष अभियान

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा सभी मतदेय स्थलों पर शुरू करा दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम गत 26 दिसम्बर को सभी मतदेय स्थलों पर करा दिया गया है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम गत 26 दिसम्बर 2017 से 31 जनवरी 2018 तक किया जायेगा। उक्त के साथ साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों और मतदेय स्थलों पर 21 जनवरी 2018 और 28 जनवरी 2018 रविवार को विशेष अभियान निर्धारित है उक्त अवधि में जिन व्यक्तियों ने 1 जनवरी 2018 के आधार पर 18 वर्ष आयु पूर्ण कर ली है तथा किसी के नाम में आपत्तियों ने दिनांक में संशोधन अपेक्षित व एक ही विधान सभा क्षेत्र में स्थान परिवर्तन हेतु क्रमशः निर्धारित प्रारूप 6,7,8 व 8क में जो आपेक्षित हो में अपना आवेदन सम्बन्धित मतदेय स्थल पर उपस्थित बीएलओ/पदामिहित अधिकारी को 21 जनवरी 2018 और 28 जनवरी 2018 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक के मध्य प्रस्तुत कर सकते है या सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार के कार्यालय में भी आवेदन 31 जनवरी 2018 तक प्रस्तुत कर सकते है। इसके अतिरिक्ति इस राष्ट्रीय महत्वपूर्ण कार्य में बूथ लेबिल एजेण्ट ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता आॅगनबाडी वर्कर, आशा, एएनएम, किसान सेवक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सिविल सोसाइटी संगठन स्वयं सेवक छात्रों एवं एनसीसी कैडिटों आदि से सहयोग अपेक्षित है।

Read More »