Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

‘तलाक’ पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: अब पति-पत्नी को नहीं करना होगा 6 महीने का इंतजार

राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने आज सोमवार को तलाक पर अहम फैसला सुनाया है। शीर्ष कोर्ट ने कहा है कि अगर पति-पत्नी के रिश्ते बिगड़ जाएं और शादी का जारी रहना संभव न हो, तो वह सीधे अपनी तरफ से तलाक का आदेश दे सकता है। कोर्ट ने कहा कि वह भारत के संविधान के आर्टिकल 142 के तहत बिना फैमिली कोर्ट भेजे तलाक को मंजूरी दे सकता है। इसके तहत शादीशुदा जोड़े को तलाक लेने के लिए छह महीने तक इंतजार करने की जरूरत नहीं रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने तलाक से जुड़ी एक याचिका पर व्यवस्था दी कि अगर रिश्तों में सुधार की गुंजाइस नहीं बची है तो दंपति को 6 महीने की जरूरी प्रतीक्षा अवधि के इंतजार की जरूरत नहीं है। जस्टिस एसके कौल की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने कहा, ‘हमने अपने निष्कर्षों के अनुरूप व्यवस्था दी है कि इस अदालत के लिए किसी शादीशुदा रिश्ते में आई दरार के भर नहीं पाने के आधार पर उसे खत्म करना संभव है. यह सरकारी नीति के विशिष्ट या बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन नहीं होगा।’
यह फैसला जस्टिस एसके कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस एएस ओका और जस्टिस जेके माहेश्वरी की संविधान पीठ ने सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने आपसी सहमति से तलाक पर ये फैसला सुनाते हुए गाइडलाइन भी जारी की है। कोर्ट ने गाइडलाइन में उन वजहों का जिक्र किया है जिनके आधार पर पति-पत्नी का रिश्ता कभी पटरी पर ना आने वाला माना जा सकता है। कोर्ट की ओर से जारी गाइडलाइन में रखरखाव, एलिमनी यानी गुजारा भत्ता और बच्चों के अधिकारों के संबंध में भी बताया गया है।

Read More »

चरम पर पहुंचा बिटटू भैया का चुनाव प्रचार

मथुरा; श्याम बिहारी भार्गव । कांग्रेस के अधिकृत मथुरा-वृंदावन नगर निगम मेयर पद के अनुभवी प्रत्याशी श्याम सुंदर उपाध्याय बिटटू भैया का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। वह जिस गली, मुहल्ला और बाजार में होकर भ्रमण करने के लिए निकल रहे हैं, वहीं उनको अपार जन समर्थन मिल रहा है। मतदाता उनको विजयश्री का आशीर्वाद दे रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी श्याम सुंदर शर्मा बिटटू भैया ने सोमवार को अपने चुनाव प्रचार का शुभारंभ गांव गिरधर पुर की ब्रह्मपुर कालोनी से की। प्रधान रामजीत सिंह की अगुवाई में सैकड़ों महिला पुरुषों ने उनका स्वागत किया और कहा कि अब जनता ने भी मान लिया है कि मेयर के चुनाव में बिटटू भैया की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने चार मई को जनता बिटटू भैया के पक्ष में मतदान करके नगर निगम की सत्ता को बदलने का काम करेगी। यहां से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी ने शिवाशा एस्टेट में जनसपंर्क किया। कालोनी के लोगों ने कुलदीप और सुंदर सिंह के नेतृत्व में प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में पीएफ कमिश्नर ने लगाया जन सुविधा कैम्प

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में लखनऊ मण्डल के पीएफ कमिश्नर ने अपनी पूरी टीम के साथ जन सुविधा कैम्प का आयोजन किया। जिसमें टीम के साथ स्वयं भी उपस्थित रहकर पीएफ विभाग आपके द्वार जैसी भावना को साकार किया। पीएफ कमिश्नर ने ऊंचाहार परियोजना में कार्यरत श्रमिकों के पीएफ सेटलमेंट में आ रही समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही निस्तारण किया।
इतना ही नहीं, उन्होंने सभी एजेंसियों से अपील की कि सभी श्रमिकों की पीएफ संबंधी सुविधा के प्रति सजग व संवेदनशील रहें, क्योंकि श्रमिक किसी भी उद्योग की प्रगति के मूल आधार होते हैं। इसलिए सभी श्रमिकों का न्यूनतम वेतन, उनकी सामाजिक सुरक्षा तथा अन्य सुविधाओं को प्रदान करने की हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पीएफ कमिश्नर ने एनटीपीसी की कार्य संस्कृति की भूरि-भूरि सराहना करते हुए श्रमिकों के पीएफ अदायगी पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर पीएफ कमिश्नर ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि ईपीएस – 95 पेंशन के निर्धारण में पीएफ डिपार्टमेंट से अपेक्षित सहयोग में उनकी ओर से भरपूर सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Read More »

जन अधिकार पार्टी का चुनाव कार्यकाल खुला

कानपुर देहात। जिले के तहसील सिकंदरा क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा सिकंदरा में निकाय चुनाव को लेकर जन अधिकार पार्टी ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। जन अधिकार पार्टी ने सिकंदरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद से डॉ वीरेंद्र सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। चुनावी कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष मोहर सिंह कुशवाहा द्वारा फीता काट कर किया गया। जिलाध्यक्ष मोहर सिंह कुशवाहा ने वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा और सपा उम्मीदवारो से कड़ी टक्कर होने के उपरान्त जन अधिकार पार्टी विजयश्री हासिल करेगी। चुनावी कार्यालय उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष लल्लन सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष मोहर सिंह कुशवाहा, आकाश सक्सेना, अनुराग सिंह, पप्पू, मोहन, मोहित, रानू, श्यामू, रोहित इत्यादि मौजूद रहे।

Read More »

मजदूर अधिकारों में कटौती के खिलाफ वामपंथी ताकतें आंदोलन तेज करेंगी-वामदल

चकिया; चन्दौली। मोदी सरकार जब से आई है लगातार मजदूर अधिकारों में कटौती करती जा रही है, जिसके खिलाफ वामपंथी ताकतें संघर्ष तेज करेंगी। उक्त बातें आज मजदूर दिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वामपंथी नेताओं ने कही।
वामपंथी नेताओं ने आगे कहा की वर्तमान दौर की डबल इंजन की सरकार मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान सबके अधिकारों में कटौती कर रही है और जब लोग आवाज उठा रहे हैं तो उनकी आवाजों को बंद करने के लिए दमन का सहारा ले रही है। दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों के न्याय के लिए आवाज उठा रहे लखनऊ में आइसा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया जो उनके दमनकारी चरित्र को उजागर करता है।
सभा शुरू होने से पहले वामपंथी कार्यकर्ता 1 मई मजदूर दिवस जिंदाबाद,मजदूरों के अधिकारों में कटौती बंद करो,यौन शोषण के आरोपी को बचाना बंद करो, मजदूर किसान एकता जिंदाबाद, दुनिया के मजदूरों एक हो सहित तमाम नारे लगाते हुए चकिया स्थित काली पोखरे से जुलूस निकाल चकिया के तमाम गलियों से होते हुए गांधी पार्क पहुंचे।

Read More »

जाति-संप्रदाय से परे नवोदय विद्यालयों में सिर्फ नव उदय की राष्ट्रीय भावनाः कृष्ण कुमार यादव

लखनऊ। नवोदय विद्यालय समिति के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य की क्षेत्रीय एल्मुनी मीट -2023 का आयोजन लखनऊ स्थित बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया। देश-विदेश से पधारे नवोदय विद्यालय के तमाम पुरा विद्यार्थियों ने जहाँ अपने यादगार अनुभव साझा किये वहीं नवोदय विद्यालय की प्रगति के विभिन्न आयामों पर भी चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में नवोदय विद्यालय समिति के संयुक्त आयुक्त ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि यह गर्व की बात है कि नवोदय के विद्यार्थी आज देश-दुनिया में महत्वपूर्ण पदों पर हैं। अप्रैल, 1986 में दो नवोदय विद्यालयों से आरंभ हुआ यह सफर आज 649 तक पहुँच चुका है। बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी नवोदयन्स सदैव से अव्वल रहे हैं। नवोदय शिक्षक सेवा भाव से कार्य करते हुए भारत के सुनहरे भविष्य को गढ़ने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विभिन्न नवोदय विद्यालयों के पुरा विद्यार्थियों का डाटा बेस तैयार करने हेतु एक पोर्टल भी लांच किया।
नवोदय के पुरा छात्र और संप्रति लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि हमारे व्यक्तित्व और कैरियर के निर्माण में नवोदय का बहुत बड़ा योगदान रहा है। यदि मैं नवोदय में नहीं रहता तो शायद ही यहाँ तक पहुँच पाता। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में नवोदय का अहम योगदान है।

Read More »

ऑक्सफोर्ड पब्लिक जूनियर हाई स्कूल का परिणाम हुआ घोषित

♦ रिजल्ट व पुरस्कार मिलने के बाद खिल उठे बच्चों के चेहरे
इटावा। शिवा कॉलोनी स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के मेधावी छात्र छत्राओं को स्कूल के प्रबंधक प्रवक्ता आर के चौधरी ने बच्चों के रिजल्ट घोषित होने के बाद मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया और विद्यालय के स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि अब आपकी मेहनत से इन बच्चों ने अच्छा स्थान पाया है इससे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी और यह बच्चे अच्छे कार्य में अपना ज्ञान व समय देंगे। बच्चों ने अध्यापक को सम्मान दिया और कहा कि हमारा विद्यालय बहुत अच्छा है और हमारे अध्यापक अच्छी पढ़ाई कराते हैं जिससे आज हमने अपने क्लास में उच्च स्थान प्राप्त किया है। ऐसे अध्यापक बहुत कम मिलते हैं जो निःस्वार्थ बच्चों को पढ़ाते हैं। कक्षा -8 में प्रथम स्थान पर अमन राज, द्वितीय स्थान पर खुशी, तृतीय स्थान पर रौनक, कक्षा -7 में प्रथम स्थान पर यासमीन, द्वितीय स्थान पर मेघा, तृतीय स्थान पर आयुष ,कक्षा- 6में प्रथम स्थान पर आकांक्षा, द्वितीय स्थान पर आदित्य ,तृतीय स्थान पर अभिषेक कक्षा 5- में प्रथम स्थान पर सुनीति, द्वितीय स्थान पर सुमित, तृतीय स्थान पर शीलू ,कक्षा -4 में प्रथम स्थान पर राशि, द्वितीय स्थान पर हिमांशु शर्मा, तृतीय स्थान पर तान्या कक्षा -3 में प्रथम स्थान पर दीपाली, द्वितीय स्थान पर प्रगति, तृतीय स्थान पर मोहम्मद शमशाद।

Read More »

“महिलाओं को नई दिशा और बेटियों को सही समझ दे रहा है पिंकीश फ़ाउंडेशन”

कभी-कभी कुछ लोगों का काम उनकी शालिन शख़्सियत के पीछे छुप जाता है, क्योंकि वो लोग वाहवाही लूटने हेतु काम नहीं करते; बल्कि सच में समाज को आगे ले जाने के लिए और लोगों को उपयोगी होने के लिए काम करते है। किसी भी अपेक्षा के बिना unconditional and औरों को appreciate करने वाला काम अगर कोई करता है तो वो है “पिंकीश फ़ाउंडेशन”
फेसबुक पर “पिंकीश फ़ाउंडेशन” द्वारा फेसबुक ग्रुप और पेज पर चल रहे लाजवाब काम को देखकर आज मन की गहराई से कुछ भावनाएँ फूट रही है। ये लेख कोई किसीको मक्खन लगाने के लिए नहीं लिख रही हूँ, बल्कि आँखों देखी घटना का विवरण है। पिंकीश से जुड़े मुझे शायद पाँच साल तो हो ही गए। जब से जुड़ी हूँ तब से पिंकीश को उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर होते देखा है।
सोशल मीडिया का सही उपयोग ऐसे भी होता है यह में समाज को समझाना चाहती हूँ। आजकल लोगों ने सोशल मीडिया को ज़हर उगलने का ज़रिया बना रखा है; ऐसे में पिंकीश फ़ाउंडेशन अपने नेक कामों का ढ़िंढोरा पिटे बिना चुपचाप अपना बेनमून काम करते आगे बढ़ रहा है। जिसके लिए आदरणीय अरुण गुप्ता सर और गोर्जियस और pure heart शालिनी जी की जितनी तारीफ़ की जाए कम है।
महज़ फेसबुक पेज द्वारा संचालन करते देश के कोने-कोने में अपनी चेइन बनाकर लोगों को नेक काम के लिए जोड़ कर प्रोत्साहित करना और अपनी गरिमामयी पहचान खड़ी करना कोई छोटी बात नहीं। पिंकीश के साथ एक से बढ़कर एक प्रबुद्ध, पढ़े-लिखे और इंटेलिजेंट लोग स्वैच्छिक तौर पर जुड़े है, जो अपना कीमती समय देते नेक काम के लिए कड़ी से कड़ी की तरह जुड़कर चेइन को आगे बढ़ा रहे है।
गाँव-गाँव, शहर-शहर बेटियों को माहवारी और स्वच्छता का सही ज्ञान देते सेनेटरी पेड़ को नि:शुल्क बाँटने का काम इतनी बखूबी निभा रहे है कि कहना पड़ेगा hats off pinkish team साथ ही पिंकीश के फेसबुक ग्रुप में लगातार कोई न कोई प्रतियोगिता और डिबेट जैसी गतिविधियों से महिलाओं को प्रोत्साहित करते रहते है।

Read More »

बागपत के अमन बने टाइम्स ग्रुप के कॉन्टेस्ट विजेता

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के ट्यौढी गांव निवासी अमन कुमार ने टाइम्स ग्रुप द्वारा आयोजित अभियान व्हाट मेकस अस वन में प्रतिभाग कर रचनात्मक जवाब दिया, जिसके लिए द टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप द्वारा उनको आकर्षक उपहार से सम्मानित किया जाएगा। अमन ने बताया कि अभियान के अंतर्गत भारत की विविधता में एकता को बनाए रखने का जवाब एक शब्द में पूछा था जिसका जवाब उन्होंने इमोशंस अर्थात भावनाएं लिखा था जिसके आधार पर टीम ने उनको ईमेल भेजकर विजेता घोषित किया।
एक युवा स्वयंसेवक के रूप में अमन द्वारा विभिन्न सामाजिक अभियानों का नेतृत्व किया जा रहा है जिसके अंतर्गत वो युवा सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा एवं साक्षरता, स्वच्छता, योग एवं खेलकूद, इंटरनेट मीडिया, सामुदायिक विकास आदि क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम संचालित करने के साथ साथ क्षेत्र के युवाओं को मोटिवेट करने में भी अग्रणी है। पूर्व में जहां विभिन्न राष्ट्रीय संस्थाओं के अधिकारियों ने अमन से विभिन्न मुद्दों पर राय ली,

Read More »

पुलिस कांस्टेबल ने मंदिर में शादी कर बनाये सम्बन्ध और अब दूसरी शादी की तैयारी की

कानपुर, जन सामना। पुलिस कमिश्नरेट के गुजैनी थाना का एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक युवक से युवती की जानपहचान हुई। दोनों में बात बड़ी तो एक मंदिर में जाकर शादी कर ली। समय गुजरा तो मन बदला और अब युवक दूसरी शादी करने जा रहा है। यह जानकारी जब युवती को हुई तो उसने पुलिस आयुक्त को एक तहरीर दी। किंतु जांच पड़ताल की आड़ में अब पुलिस मामले को रफादफा करने में जुटी है।
गुजैनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी पर कार्यवाही करने के बजाय उसे बचाने में जुटी है।
पीड़ित युवती के मुताबिक आरोपी व्यक्ति घाटमपुर थाना क्षेत्र का निवासी है, उप्र पुलिस में कांस्टेबल पद पर है और वर्तमान में आगरा में तैनात है।
यह भी बताया कि आरोपी कांस्टेबल ने एक मंदिर में शादी कर अनेक बार सम्बन्ध बनाये हैं। यह भी बताया कि वह 2015 से सम्बन्ध बनाता रहा है और अब 5 मई 2023 को दूसरी शादी करने जा रहा है।

Read More »