Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

युद्ध स्मारकों को जातीय चश्में से न देखा जाए

नया साल हर तीन सौ पैंसठ दिनों के बाद आ जाता है लेकिन 2018 के पहले दिन को हम इस लिहाज से अलग कह सकते हैं कि इस दिन ने देश के दो युद्ध स्मारकों को भी जातीय बहस का हिस्सा बना डाला। 200 वर्ष पहले 500 महारों की ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी ने हजारों पेशवा सैनिकों को धूल चटाकर मराठा शासन को इस देश से खत्म किया था। उन वीर लड़ाकों की याद में अंग्रेजों ने वैसा ही युद्ध स्मारक भीमा कोरेगांव में ‘जय स्तंभ’ (विक्ट्री पिलर) के नाम से बनाया जैसा देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट के नाम से बनवाया गया है। यह अंग्रेजों की परम्परा रही है। ऐसे विजय के प्रतीक देश के अन्य स्थानों पर आज भी मिल जाएंगे। दिल्ली के नजदीक नॉएडा के गाँव छलेरा में भी ऐसा ही एक युद्ध स्मारक है जिसे स्थानीय लोग ‘विजय गढ़’ कहते हैं। युद्ध में शहीद सैनिकों के गाँव के आस-आस ब्रिटिश हुकूमत ऐसे स्मारकों का निर्माण करवा दिया करती थी।
1 जनवरी 1818 को छोटी सी महार सैन्य टुकड़ी द्वारा अनुशासित, प्रशिक्षित और सुसज्जित मानी जाने वाली विशाल पेशवा सेना पर प्राप्त किए गए विजय के भारत के दलित समाज के लिए अनेक मायने हैं। 19वीं सदी के पेशवा राज में दलितों की सामाजिक स्थिति को समझे बिना, कोरेगांव विजय का दलितों के लिए महत्त्व को नहीं समझा जा सकता है भारतीय इतिहास का यह वही कलंकित दौर था जब जाति विशेष के लोगों के गले में हांडी और कमर में झाड़ू बंधा होता था। जब जाति को छिपाना अक्षम्य अपराध की श्रेणी में आता था। पेशवा शासकों द्वारा इंसानों के एक समुदाय को अछूत घोषित कर उनपर लम्बे समय से शोषण और भेदभाव किया जा रहा था।

Read More »

विकलांग की पुकार-मिलन फाउंडेशन का साहित्य संगम सम्पन्न

अकादमी साहित्य की अभिवृद्धि के लिए सदैव समर्पितः प्रो नन्दलाल पाठक
विकलांग की पुकार का कार्य सराहनीयः प्रेम शुक्ल
अश्विनी कुमार मिश्र, ह्रदयेश मयंक, महेश दुबे, राजेश विक्रांत, अनिल गलगली, डॉ अनन्त श्रीमाली, खन्ना मुजफ्फरपुरी, चन्द्र प्रकाश पांडेय हुए सम्मानित
मुंबईः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र विकलांग की पुकार द्वारा साहित्य, समाज, कला, संस्कृति व खेलकूद की बेहतरी के प्रति समर्पित संस्था ष्मिलन फाउंडेशन आयोजित एक शाम साहित्य के नाम में कार्यक्रम के अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष प्रो नन्दलाल पाठक ने कहा कि अकादमी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को प्रोत्साहित करती रहेगी। अकादमी साहित्य की अभिवृद्धि के लिए सदैव समर्पित है। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा कि अकादमी ने इस वर्ष जिन लोगों को पुरस्कार दिया है उसमें पारदर्शिता है और इसके लिए महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का निर्णय प्रशंसनीय है उन्हें सम्मानित कर विकलांग की पुकार और मिलन फाउंडेशन ने अच्छा काम किया है।
सांताक्रुज के मौलाना आजाद हाल में सम्पन्न इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा 2016-17 के लिए पुरस्कृत होने वाले साहित्यकारों / हिंदी सेवियों इंद्र बहादुर सिंह, प्राचार्य व शिक्षाविद, अश्विनी कुमार मिश्र, संपादक निर्भय पथिक, ह्रदयेश मयंक, कवि व संपादक चिंतन दिशा, महेश दुबे, व्यंग्यकार एवं हास्य कवि तथा पत्रकार व्यंग्यकार राजेश विक्रांत को साहित्य मिलन सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही मिलन फाउंडेशन के कैलेंडर तथा विकलांग की पुकार के साहित्य मिलन विशेषांक (अतिथि संपादक आफताब आलम, संपादक पत्रकारिता कोश) का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।

Read More »

सीडीओ ने किया जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण

बाहरी दवा लिखने पर डा. राजीव अग्रवाल के खिलाफ कार्यवाही के दिये निर्देश
चिकित्सक ने सफाई में कहा कि बाहरी लोग चिकित्सक के पास बैठकर लिखते है बाहर की दवा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में आज सुबह मुख्य विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें एनसीडी विभाग में गन्दी चादरों, बाहरी दबा लिखने व एक चिकित्सक के नदारत मिलने पर काफी नाराज नजर आये। वही एक चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही करने के सीएसएस को आदेश करते हुए रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। लगभग एक घण्टा रूकने पर अस्पताल प्रशासन में हडकम्प मचा रहा।
शुक्रवार की दोपहर कोहरें के कारण हर कोई खुद को सर्दी के बचाने के लिए प्रयास कर रहा था। वही जिला अस्पताल में अचानक औचिक निरीक्षण के लिए मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पहुंचे पर अस्पताल प्रशासन में हडकम्प मच गया। वृद्ध ओपीडी में पहुचे के बाद मरीजों के नीचे बिछी फटी चादरों को देख नाराज हुए वही चर्मरोग चिकित्सक के अवकाश पर जाने पर उनके स्थान पर डा0 प्रमोद कुमार की डयूटी लगायी गयी थी। वह कक्ष में नही मिले उसके बाद ओपीडी में जाने से पर्व रजिस्टेशन खिडकी लगी भीड को देख पूछने पर लोगो ने शिकायत की कि पर्ची नही बनायी जा रही है। जिसको लेकर सीडीओ सहाब ने सीएमएस डा0 आर0 के0 पाण्डे पर फोन पर बात की पता चला कि आज हाफ डे है। छुट्टी के कारण 11.30 पर पर्ची बनना बन्द कर दी गयी है। उसके बाद कक्षें में चिकित्सको को बैठा देखा दवा वितरण कक्ष पर एक महिला ने शिकायत की उसको बाहर की दवा लिखी गयी है। कुछ की देर में काफी लोगो को बाहरी दवा लिखी पर्ची मिलने पर कक्ष संख्या 10 में बैठै चिकित्सक डा0 राजीव अग्रवाल की शिकायत मिलने पर सीडीओ सहाब के समाने पेश किया गया। जहां उनसे आगे बाहर की दबा न लिखने की हिदायत दी गयी। उसके बाद वार्ड नम्बर चार में भी गन्दी चादरों को देख काफी नाराज हुए।

Read More »

घने कोहरे की धुंध ने रोकी वाहनों की रफ्तार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शुक्रवार को बीते दिन की अपेक्षा गलन और अधिक रही। इतना ही नहीं घने कोहरे के कारण सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी धीमी रही। इस मौसम के चलते कई एक अपने घरों से दोपहर तक धूप निकलने के बाद ही निकले। इसलिए कामकाज भी लेट ही शुरू हुये।
बीते दिन से सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जहां बीते दिन कोहरे की धुंध से परेशान किया था तो शुक्रवार को घने कोहरे के साथ बढ़ी गलन और दोपहर तक ओस की हल्की हल्की बूंदे टपकते रहने से सड़कांे पर चलते लोग काफी परेशान हुये। वहीं घरों में लोग रजाईयां से बाहर नहीं निकले, जब दोपहर धूप निकलने के बाद मौसम थोड़ा साफ हुआ उसके बाद ही लोगों ने अपने घरों से निकलना बेहतर समझा। शहर के प्रमुख चैराहों व सड़कों पर छायी कोहरे की धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही तो कई एक जगह तो लोग तापने को कुछ न मिलने पर अखबार जलाकर ही तापते दिखे।

Read More »

कटखने बंदर पर इनाम घोषित

चंदा करा कर पकड़ने वाले को दे रहे इनाम
नगर निगम व वन विभाग ने बॉध रखी है ऑखों पर पट्टी
कानपुरः जन सामना संवाददाता। बर्रा क्षेत्र में इन दिनों बन्दरों को आतंक देखने को मिल रहा है। लेकिन एक कटखने बन्दर के आतंक से परेशान लोगों ने उसे पकड़ने वाले पर इनाम घोषित कर दिया है। कटखने बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने कटखने बंदर को पकड़ने के लिये पोस्टर वार शुरू कर प्रशासन के मुह पर तमाचा मार दिया है । इसके साथ लोग खुद ही लाठी डंडा लेकर सुरक्षा करने को मजबूर है। बर्रा विश्व बैंक के एच ब्लाक निवासी मोहर सिंह चट्टा संचालक है व दूध का व्यापार करते है। उन्होंने बताया कि आज सुबह वो दूध देने जा रहे थे। अंधा कुआ के पास एक काले मुह का बंदर उनकी बाईक पर आकर बैठ गया। जब तक मोहर सिंह कुछ समझ पाते बंदर ने उनके कान को अपने मुह में भर लिया व जोर से काटने लगा। शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने बंदर को दौड़ाया। लोगों को आता देख बंदर भी रफूचक्कर हो गया।

Read More »

शीत लहर के चलते ठंड के कारण 2 की मौत

कानपुरः अर्पण कश्यप। नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास निवासी भाभूति प्रसाद सविता (48) घर से गुरुवार को दुकान में सामान लेने निकले थे घर वापस आते ही ठंड की वजह से भाभूति सविता के पेट मे दर्द होने लगा और रात में हालात खराब हो गई। दर्द इतना बढ गया कि आज सुबह तड़के उनकी मौत हो गई। परिवार में पत्नी छीद्दन बेटा शुभम् और सत्यम है जो कि मजदूरी का काम करते हैं।
दूसरा मामला आवास विकास निवासी रामेश्वर शाहू (52) जो कि सब्जी का ठेला लगा कर अपना परिवार पालते थे। पत्नी माया देवी ने बताया कि कल शाम को रामेश्वर ठेला लगा कर लौटे थे और परिवार के साथ खाना खाकर सो गए देर रात हालात खराब होने लगी और अचानक उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी गरीबी का आलम यह रहा कि मोहल्ले के लोगों ने चन्दा करके अंतिम संस्कार किया।

Read More »

भाजपा सांसद मुरलीमनोहर जोशी का जन्मदिन मनाया

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। आज भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक नेता व सांसद डॉ0 मुरलीमनोहर जोशी जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर दक्षिण जिला इकाई ने बर्रा 2 रामजानकी मंदिर में जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता के नेतृत्व में भारी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर मंदिर के पुजारी से हवन पूजन करवाया। सभी ने मंत्रोच्चार के साथ ही हवन में आहुति अर्पित की, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुराना नारा लगाते हुये खुशी जाहिर की। इस मौके पर ‘भाजपा की तीन धरोहर, अटल, आडवाणी, मुरलीमनोहर’ का उद्घोष किया गया। हवन के उपरांत कार्यकर्ताओं में गुलगुले, किसमिस और मिश्री प्रसाद रूप मे बांटा गया, डॉ0 जोशी के जन्मदिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप मे महापौर प्रमिला पांडेय ने अपने उदबोधन में बताया जिनको हम बचपन में कार्यकर्ता के रूप मे सिर्फ पोस्टरों में देखते थे

Read More »

नशेबाज ने गर्भवती के पेट में मारी लात, गर्भस्थ बच्चे की मौत

दरवाजे से गाड़ी हटाने की शिकायत पर दबंग ने महिला को पीटा
मारपीट में महिला का तीन महीने का गर्भ गिरा
दस वर्षीय बच्ची को भी नही छोड़ा
कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में एक नशेवाज ने एक महिला के पेट में लात मार दी जिससे उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई।
बर्रा दो निवासी पुष्पा सिंह को अपने दरवाजे से गाड़ी हटाने को कहना मंहगा पड़ गया और उसकी जान पर बन आई। बताया गया पड़ोस के रहने वाला वीर बहादुर नशेड़ी व झगड़ालू प्रवति का है जिसे अपनी गाडी हटाने में बेइज्जती महसूस हो रही थी। आवेश में आकर वो महिला को भद्दी भद्दी गालियॉ बकने लगा। शोर सुन कर पुष्पा की दस वर्षीय बेटी सौम्या भी बाहर आ कर रोने लगी। इस बीच वीर बहादुर ने पुष्पा के पेट में लात मार दी जिससे पुष्पा गिर गयी व दर्द से बुरी तरह कराहने लगी वहीं रक्तस्राव भी होने लगा। उसकी हालत बहुत गंभीर हो गयी बेटी सौम्या ने सौ नम्बर डायल किया। मौके पर पहुची पुलिस ने पुष्पा को कांशीराम अस्पताल भिजवाया जहॉ ईलाज के दौरान ये पता चला कि पुष्पा के पेट में पल रहे तीन महीने के बच्चे की मौत हो गयी। बताया गया कि पुष्पा बदहवासी में बेड़ पर पड़ी हुयी है। मात्र दरवाजे के सामने से गाड़ी हटाने को लेकर बात यहॉ तक पहुच गयी कि अजन्मे बच्चे ने दुनिया में आने से पहले ही इस दुनिया से अलविदा कर लिया। इतने पर ही मामला समाप्त नहीं हुआ इसके बाद नशेड़ी के परिजनों ने भी कहर ढाया।

Read More »

मध्य रात्रि ट्रक में घुसा टैंपो-एक गंभीर-दो बाल बाल बचे

परिजनों का आरोप-सिगरेट के नशे में चला रहा था चालक
कई बार उसे रोका गया-नहीं माना और हो गया हादसा
डायल 100 संग लाये थे पकड़कर परिजन जिला अस्पताल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र बच्चू बाबा रोड पर बीती मध्य रात्रि एक टैम्पो खड़े ट्रक में जा घुसा। जिसमें पीछे बैठे तीन युवकों में एक को गंभीर चोटें आयीं। जबकि दो बाल बाल बच गये। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची डायल 100 टैम्पो चालक को टैम्पो सहित जिला अस्पताल लायी। जहां आॅटो रात में जाने दिया गया वहीं सुबह चालक को थाना टूण्डला ले गयी। डायल 100। घायल के परिजनों का कहना था साथ चल रहे दो दोस्तों ने बताया कि टैम्पो चालक ने नशे की सिगरेट जलाकर पी उसके बाद एक हाथ से वाहन चला रहा था तो दूसरे हाथ से उसका शीशा साफ कर रहा था। कई बार सवार युवकों ने रोका नहीं माना इसी कारण हादसा हो गया।
बताते चलें कि थाना लाइनपार क्षेत्र सोफीपुर निवासी 17 वर्षीय विकास पुत्र ख्यालीराम, थाना लाइनपार क्षेत्र संत नगर निवासी राहुल पुत्र पन्नालाल, रवि पुत्र गीतम सिंह बीते दिन पूना से काम कर वापस ट्रेन द्वारा फिरोजाबाद के लिये आ रहे थे। रात आगरा कैंट पर उतर बस द्वारा टूण्डला तक आये।

Read More »

पूरी रात शहर में छाया रहा अंधकार

विद्युत कटौती से परेशान रहा हर कोई
बिजली न आने से कई घरों का नहीं भर पाया पानी
दोपहर तक हुयी आपूर्ति सुचारू-तब मिली राहत
जाटवपुरी पर हुआ बड़ा फाल्ट बताया जा रहा कारण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बीती देर रात अचानक विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी वह भी पूरे शहर की। इस कारण सुबह तक छाये अंधकार से इस सर्दी में कई घरों में लोग परेशान रहे। किसी के घर में गर्म हीटर चल रहा था तो कईयों के मोबाइल सुबह स्विच आॅफ जाते रहे। कामकाज भी सुबह प्रभावित हुआ तो कई घरों में विद्युत आपूर्ति ठप्प होने के कारण पानी तक नहीं भरा गया। दोपहर तक बिजली चालू होने के बाद ही लोगों को राहत मिली।
बीती देर रात 12 बजे से पहले ही अचानक बिजली गुल हो गयी। तब लोगों ने सोचा एक आदि घंटे में आ जायेगी, लेकिन बीच में एकादि बार महज दो चार मिनट आने के बाद यह बिजली कई घंटे तक गुल रही। जिस कारण कई लोगों के आॅफिस के इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पाये तो सुबह काम नहीं हो पाया तो कईयों के घरों में सुबह आने वाला पानी मोटर पंप से नहीं भर सका। वहीं लोग फुरसत में अपने मोबाइलों को रात में चार्जिंग पर लगा देते हैं उनके मोबाइल भी डिस्चार्ज रहे। दोपहर 12 बजे के बाद ही विद्युत आपूर्ति सुचारू हुयी तब कहीं जाकर कामकाज सुचारू हो पाये। आॅफिसों में तो सुबह से ही कामकाज में दिक्कत रही, कारण इनवर्टर चार्ज होने से कम्प्यूटर आदि कार्य नहीं हो पाये तो दिक्कत तो रही ही।

Read More »