Sunday, November 17, 2024
Breaking News

मुड़िया पूर्णिमा मेला शांतिपूर्वक, सकुशल व सफलता के साथ संपन्न

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । मुड़िया पूर्णिमा मेला 2023 में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा गया विशेष ध्यान। राजकीय मेले को भव्यता के साथ संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने किए थे सभी पुख्ता इंतजाम। सुदृंढ़ व्यवस्थाओं हेतु डीएम पुलकित खरे व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने किए निरंतर भ्रमण तथा नियमित रूप से ली अधिकारियों की बैठक। बस, सड़क, पार्किंग, पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि व्यवस्थाओं को मेले से पूर्व ही किया गया था सुदृंढ़।
जिलाधिकारी पुलकित खरे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 09 मई 2023 को मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में प्रथम बैठक ली थी।

Read More »

एक माह से हैंडपंप खराब होने से करीब दस घरों के परिवार को पानी की समस्या

सरवनखेड़ा, कानपुर देहात । विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगरौली के मजरा भेल्सी गांव में विगत एक माह से हैंडपंप खराब होने से करीब दस घरों के परिवार को पानी की समस्या से जूझना पड रहा है और दूर लगे हैंडपंप से लाना पडता है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव से कई बार कहने के बाद भी ठीक नही कराए जाने से पेय जल का संकट छाया है। सरवनखेड़ा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगरौली के मजरा भेल्सी गांव के कालीदीन पासवान व दीपक शुक्ला सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि कालीदीन पासवान के दरवाजे के पास लगा इंडिया मार्का हैंडपंप विगत एक माह से खराब पडा है

Read More »

चौराहे पर गोली मारने वाले आरोपियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

किशनपुर। थाना क्षेत्र के थुरियानी मजरे रायपुर भसरौल गांव में बने चौराहे पर शनिवार की देर शाम दो युवक ने एक युवक को गोली मार दी थी। जिसके बाद परिजनों की दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित के पिता का आरोप है कि शनिवार की देर शाम करीब छः बजे मिहुआपुर गांव निवासी रामबरन निषाद का लड़का मिश्रीलाल थुरियानी चौराहे पर बैठा था। उसी दौरान गांव के रहने वाले नीरज व सुनील आए और मिश्रीलाल से गाली गलौज करने लगे। जिस पर मिश्रीलाल ने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त दोनों आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए तमंचा निकाल मिश्रीलाल को गोली मार दी।

Read More »

विष्लेषणः महाराष्ट्र आया राम गया राम

⇒सियासी पटकथा की कहानी 3 महीने पहले दिल्ली में लिख दी गई थी..
नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। महाराष्ट्र में जिसे करीब-करीब असंभव समझा जाता था उस विपक्षी गठबंधन को एक मंच पर लाने वाले मराठा क्षत्रप शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। उनके ही भतीजे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजीत पवार ने उनकी पार्टी को न सिर्फ दो फाड़ कर दिया है बल्कि एकनाथ शिंदे सरकार में भी अपने विधायकों के साथ शामिल हो गए हैं। अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की पार्टी तोड़ दी और 29 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए।

Read More »

रसूलाबाद के गांधी नगर वार्ड मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

रसूलाबाद, कानपुर देहात। कस्बे में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में पहुंचे मरीजों ने डॉक्टरी परामर्श ली और उनको दवाएं भी वितरित की गईं। रसूलाबाद कस्बे के गांधी नगर वार्ड में स्थित राही गार्डन में प्रवक्ता आफताब आलम के सौजन्य से व सभासद प्रतिनिधि बलराम संखवार के नेतृत्व में लीलावती हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 1 सैकड़ा से अधिक मरीजों ने डॉक्टरी परामर्श ली और उनको निःशुल्क दवाएं दी गईं।

Read More »

युवक जहर खुरानी का हुआ शिकार

⇒पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कराया भर्ती
रसूलाबाद, कानपुर देहात। नवयुवक जहरखुरानी का शिकार हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद में भर्ती कराया और उसके परिवार जनों को सूचना दी। रसूलाबाद कस्बे के झींझक मार्ग पर सड़क पर एक नवयुवक मूर्छित अवस्था मे पड़ा मिला। दिल्ली वाली डबल डेकर बस से युवक दिल्ली से अपने घर फफूंद जा रहा था। अंशुल यादव पुत्र ब्रजेंद्र सिंह निवासी पुरवा घासी दशहरा औरैया मूर्छित अवस्था में पड़ा मिला। जब इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी गई मौके तो पर तत्काल उपनिरीक्षक शीलेश कुमार यादव पहुंचे और उस नवयुवक को उपचार के लिए महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

Read More »

वनों को बढ़ाने एव वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम, किया गया वृक्षारोपण

कानपुर देहात। प्रदेश भर में चल रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को मलासा ब्लॉक परिसर में वनों को बढ़ाने एव वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम प्रभागीय वनाधिकारी कानपुर देहात ए०के० द्विवेदी के नेतृत्व में विकास खण्ड मलासा में स्वयं सहायता समूह की महिलाओ, ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जनजागरूकता कार्यक्रम के पश्चात वृक्षारोपण व वृक्ष बारात भी निकाली गई।

Read More »

बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी ने मनाया लालटेन दिवस

फिरोजाबाद। प्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सुभाष तिराहा जैन मन्दिर के सामने धरना प्रदर्शन कर लालटेन दिवस मनाया। साथ ही शहर के बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सबाल उठाये। रविवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नूर मुहम्मद सिद्दीकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुभाष तिराहे पर हाथो में लालटेन लेकर धरना प्रदर्शन किया।

Read More »

नवागत सीएमओं ने संभाला चार्ज

फिरोजाबाद। नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामबदन ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका बुकें देकर स्वागत किया। नवागत सीएमओ ने चार्ज ग्रहण करने के बाद कहा कि उनका प्रयास अधीनस्थ अधिकारियों के सहयोग से लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी योजनाओं को लागू करने पर रहेगा। ताकि लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। उनका प्रयास रहेगा कि जिला अस्पताल के साथ-साथ जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में दवाई एवं जांच की सुविधाएं उपलब्ध हों। अन्य जो भी समस्याएं होंगी, उनको हर संभव निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा।

Read More »

गठबंधन से बीजेपी पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क, 300 से अधिक सीट लगाकर बनेगी सरकारः डॉ अनिल जैन

फिरोजाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा डाक्टर्स डे पर एक कार्यक्रम का आयोजन होटल पैराडेार में किया गया। जिसमें चिकित्सकों के कोरोना काल के कार्यों को याद करते हुए चिकित्सकों को धरती का भगवान बताया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन ने कहा कि चिकित्सकों के कार्यों की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। उनके द्वारा लोगों को जीवन दिया जाता है। जहां आस नहीं रहती, वहां जीवन रूपी सांस को देने का काम चिकित्सक करते हैं। गठबंधन के सवाल पर कहा उत्तर प्रदेश में गठबंधन से बीजेपी पर कोई फर्क नही पड़ेगा।

Read More »