Monday, November 18, 2024
Breaking News

अधिकार यात्रा निकालेंगे व्यापारी

कानपुर। राज्यवार कृषि कानूनों को लागू करने व इनमे संशोधन के तहत मंडियों के अंदर 0.25 प्रतिशत मंडी शुल्क लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को 10 लाख पत्रकों को भेजने के महाहस्ताक्षर अभियान व सत्याग्रह प्रदर्शन किया। आयोजन में 1300 व्यापारियों ने पत्रकों पर हस्ताक्षर किए। बताया गया कि इसी मुद्दे को लेकर 20 नवंबर को गांधी प्रतिमा घंटाघर कानपुर से लखनऊ तक अधिकार यात्रा निकाली जाएगी। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश व वरिष्ठ महामंत्री व उप्र खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिंदर सिंह, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने व महेश सोनी और युवा वरिष्ठ महामंत्री व कलक्टरगंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मिश्र के नेतृत्व में राज्यवार कृषि कानूनों को लागू करने व इनमे संशोधन के तहत मंडियों के अंदर 0.25 प्रतिशत मंडी शुल्क लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को 10 लाख पत्रकों को भेजने के महा हस्ताक्षर अभियान व सत्याग्रह प्रदर्शन किया गया।
इस आयोजन में 1300 व्यापारियों ने पत्रकों पर हस्ताक्षर किए। उत्तरप्रदेश से 10 लाख पत्रकों को प्रधानमंत्री को भेजने को लेकर महाहस्ताक्षर अभियान व सत्याग्रह प्रदर्शन में बाजारों में भी जाकर व्यापारियों द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित 1300 पत्रक हस्ताक्षर करवाए गए।

Read More »

एचपीसीएल ने ‘‘पानी’’ की बोतल को किया लांच

कानपुर। एच पी सी एल क्लब द्वारा रिटेल मार्किट में पहला कदम रखा गया। क्लब ने नामचीन पानी कंपनियों को टक्कर देने के लिए‘‘पानी’’ नाम से वाटर बोतल लांच की गई। लांचनिंग में एच पी सी एल क्लब के ई डी रिटेल संदीप माहेश्वरी, ज़ोन के जनरल मैंनेजर संजय मल्होत्रा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। संदीप माहेश्वरी ने हमीरपुर रोड स्थित नारायण ऑटोमोबाइल्स में ‘‘पानी’’ की वाटर बोतल का उद्घाटन किया। इस मौके पर संदीप माहेश्वरी ने कहा एच पी सी एल क्लब के पानी को डबल फ़िल्टर कर बनाया गया है जिससे इसका स्वाद बाकी नामचीन कंपनियों की तुलना में थोड़ा प्राकृतिक व मीठा है। बताया गया कि उत्तर प्रदेश में पहली लॉन्चिंग कानपुर में की गई हैं।

Read More »

भागवत सुनकर होता है कर्तव्य का बोधः चन्द्रदास

कानपुर। बिधनू कठेरुआ स्थित पंचमुखी हनुमंत धाम में श्रीमद्भागवत कथा का तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने भक्ति की गंगा में डुबकी लगाई। इस मौके पर, मनुष्यों का क्या कर्तव्य है इसका बोध भागवत सुनकर ही होता है। विडंबना ये है कि मृत्यु निश्चित होने के बाद भी हम उसे स्वीकार नहीं करते हैं। निस्काम भाव से प्रभु का स्मरण करने वाले लोग अपना जन्म और मरण दोनों सुधार लेते हैं। यह बात बिधनू कठेरुआ स्थित पंचमुखी हनुमंत धाम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक मलूकपीठाधीश्वर राजेन्द्र दास देवाचार्य महाराज के शिष्य चन्द्रेश महाराज उर्फ चन्द्रदास ने कही। उन्होंने कहा कि प्रभु जब अवतार लेते हैं तो माया के साथ आते हैं। साधारण मनुष्य माया को शाश्वत मान लेता है और अपने शरीर को प्रधान मान लेता है। जबकि शरीर नश्वर है। उन्होंने कहा कि भागवत सिखाती है कि कर्म ऐसा करो जो निस्काम हो वहीं सच्ची भक्ति है। उन्होंने बताया किसी भी स्थान पर जाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जहां आप जा रहे हैं, वहां आपके माता पिता और गुरु का अपमान न हो।

Read More »

किट्टी पार्टी का किया भव्य आयोजन

कानपुर। ड्रीमगर्ल्स द्वारा पोकर्स एंड जोकर्स थीम पर धमाकेदार किट्टी पार्टी का आयोजन एमवीआर ग्रैंड में संपन्न हुआ। इस मौके पर सभी मेंबर्स ने नए नए कैसिनो गेम्स का आनंद उठाया। संस्थापक डिंपल अग्रवाल, सुखविंदर कौर और रश्मि जैन समय समय पर ऐसे ही नए नए थीम का आयोजन कर किट्टी को बेहद यादगार बनाती हैं। महिला सशक्ति करण पर इस माह केयर एंड क्योर की संस्थापक ने महिलाओं को त्वचा की देखभाल के तरीके बताए। अध्यक्ष आंचल सिंह ने हस्त निर्मित उत्पादों का वितरण किया।

Read More »

आमजन को सुलभ व सुगम न्याय उपलब्ध कराने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का होता है आयोजन – जिला जज

रायबरेली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन विगत दिवस को दीवानी न्यायालय परिसर रायबरेली में किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्धाटन माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। जिला जज द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि न्याय व्यवस्था में वादकारियों का हित सर्वाेच्च होता है। वादकारियों के मध्य सुलह-समझौते के आधार पर लम्बित मामलों को निपटाने व आमजन को सुलभ व सुगम न्याय उपलब्ध कराने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष, स्थाई लोक अदालत कृष्णकान्त पाण्डेय, प्रथम अपर जिला जज पंकज जायसवाल, अपर जिला सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिला जज त्रिपुरारी मिश्रा, अपर जिला जज विद्याभूषण पाण्डेय (नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत), मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विमल त्रिपाठी व अन्य न्यायिक अधिकारीगण, अपर जिलाधिकारी पूजा मिश्रा, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री अमरेन्द्र सिंह व विभिन्न बैंक के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Read More »

अपराधियों के सत्यापन की कार्ययोजना बनाने के निर्देश

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली ने अपने आवास पर स्थित कमाण्ड हाउस में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों, क्षेत्राधिकारी कार्यालय के हेड आरक्षी तथा अपराध मुंशियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को आगामी नगर निकाय चुनाव, अपराधों की रोकथाम, अपराधियों के सत्यापन की कार्ययोजना एवं उन्हे आगामी नगर निकाय चुनाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, पुलिस कार्यवाही के संबंध में विस्तार से बताया। इस दौरान एसपी आलोक प्रियदर्शी ने समस्त क्षेत्रधिकारियों से कहा कि अपराधियों के सत्यापन हेतु प्रत्येक थानों पर एक रजिस्टर तैयार किया जाए, जिसमें बीट के पुलिस कर्मी अपराधियों, चोर, लुटेरों, नकबजन आदि की जानकारी एकत्रित करें। उक्त रजिस्टर में थानाक्षेत्र का प्रत्येक अपराधी आकर अपने हस्ताक्षर बनाएगा और अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा।

Read More »

बेहतर जीवन के लिए शिक्षा के साथ स्वास्थ्य भी जरूरी है-जय प्रकाश शर्मा

⇒प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों ने पहलवानों का खूब हौसला बढ़ाया
संतकबीरनगर। भारत भीम जनार्दन सिंह और रवींद्र सिंह की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज खजनी के द्रौपदी देवी इंटर कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता के पहले रॉउण्ड में 76 किलो भार में नन्दनी नगर की सोनिया प्रथम रही तथा द्वितीय नॉर्थ इस्ट रेलवे की अन्शु तोमर रही। इसी प्रकार तृतीय में कानपुर की वर्षा राजे रही ने बाजी मारी। इसी क्रम मे दूसरे रॉउण्ड में 68 किलो भार में आमजगढ़ की सेजल मौर्या प्रथम रही तथा कानपुर की कल्पना राव द्वितीय व बलिया निवासी सुरभि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि तीसरे राण्उड मे 59 किलो भार में मेरठ की स्वेता प्रथम स्थान, मुरादाबाद की अंजली ने द्वितीय स्थान तथा संतकबीरनगर की निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में 55 किलो भार में नन्दनी नगर के अनूप कुमार प्रथम, वाराणसी के निदेश द्वितीय तथा मेरठ के धीरज तृतीय, कुशीनगर के विकास को चतुर्थ स्थान मिला। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष व समाजसेवी जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि बेहतर जीवन के लिए शिक्षा के साथ स्वास्थ्य भी जरूरी है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेलना बहुत जरूरी है। जो इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं वें अपना समर्पण दें।

Read More »

अहिंसा सेवा ट्रस्ट ने किया गायक मोहित को सम्मानित

बागपत, जन सामना संवाददाता। चाँदीनगर क्षेत्र के खट्टा प्रहलादपुर गांव के श्री सिद्ध पीठ समाधि शिव मंदिर में अहिंसा सेवा ट्रस्ट की ओर से सुप्रसिद्ध गायक मोहित कौशिक के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उसे फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन एडवोकेट रणवीर चौधरी व अध्यक्षता महावीर पूरी महाराज जी ने की। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि मोहित कौशिक गायकी के क्षेत्र में एक उभरता हुआ सितारा है जिसने हम सभी का नाम रोशन किया है। राकेश जैन ने कहा कि आज हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है केवल उन्हें निखारने एवं हौसला अफजाई करने की जरूरत है।

Read More »

अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

डलमऊ, रायबरेली। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग के दौरान मुखविरखास की सूचना पर अभियुक्त नायाब आलम पुत्र साबिर अली निवासी मिया टोला थाना डलमऊ जनपद रायबरेली को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। डलमऊ थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त को एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Read More »

तेरे बगैर मेरा गुजारा नहीं हुआ…हम जो भी चाहते थे हमारा नहीं हुआ…

⇒साहेब स्मृति फाउंडेशन द्वारा जश्न ए मौजशाही का शानदार आगाज
कान्ति शरण निगमः कानपुर। एक नक्श है ख्याल में उसको संवार दो, तुम खुद को मेरे साथ जमीं पर उतार दो, देखो जरा ये दिल की तलब चाहता है क्या, जर्रे को जर्रा रहने दो लेकिन संवार दो। उक्त हुजूरे साहेब के पाक कलाम खानकाह के सूफी गजल गायक प्रदीप श्रीवास्तव ने साहेब स्मृति फाउंडेशन द्वारा आयोजित एकादश जश्न ए मौजशाही कवि सम्मेलन एवं मुशायरा के मौके पर प्रस्तुत किया। सूफी गायन के बाद फाउंडेशन की संस्थापिका डाक्टर इरा मिश्रा जिन्हे माई साहिबा के नाम से लोग जानते हैं, इनके द्वारा ‘मसनवी आजाद कलंदर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।

Read More »