Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

21 को राजकीय आईटीआई गोरा बाजार में एक दिवसीय रोजगार मेला

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोराबाजार परिसर, रायबरेली के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 21 जुलाई 2022 को किया जा रहा है। रोजगार मेला में, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल, पुखराज हेल्थ केयर, स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट प्रा0लि0, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0, द्वारा डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट मैनेजर, ब्लाक ऑफिसर्स, वेलनेस एडवाइजर, टेनी आपरेटर, सेल्स रिर्पेसेन्टेटिव पद हेतु चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। आयु 18 से 35 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते है। उपरोक्त कम्पनियां लगभग 312 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है।

Read More »

हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा हरिद्वार

हरिद्वार,उत्तराखंड। पवित्र सावन माह में हरिद्वार के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोल बम और हर.हर महादेव का जयघोष गूंजने लगा है। सावन मास की शिवरात्रि नजदीक आते ही जल लेकर लौट रहे शिवभक्तों में भी इजाफा होने लगा है। मंगलवार को शिव के जयकारों से हाइवे गूंज उठा। शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर अपने गतंव्य की ओर बड़ने लगे हैं। शिव की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इससे पूर्व हरिद्वार से जल भरकर अपने शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों की कतार बढ़ती जा रही है। शिवभक्तों में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं। शिवभक्तों द्वारा लाई गई मनमोहक झांकियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। साथ ही शिवभक्त दिन.रात बोलबम का नारा लगाते हुए अपने.अपने शिवालयों की ओर कदम बढ़ाते जा रहे हैं।

Read More »

पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र सिंह जाटव बने भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला उपाध्यक्ष

सिकंदराराऊ।भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह व जिला अध्यक्ष ठाकुर राम कुमार जादौन के नेतृत्व में विजेंद्र सिंह जाटव पूर्व जिला पंचायत सदस्य को किसान यूनियन भानु का जिला उपाध्यक्ष हाथरस मनोनीत किया गया है । उनके मनोनयन पर स्थानीय किसानों एवं यूनियन के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत किया।उन्होंने कहा कि वह किसानों की समस्याओं को लेकर सदैव गंभीर रहेंगे और किसान हित में संघर्ष करेंगे। किसी भी किसान का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। विभाग द्वारा बिजली कटौती जमकर की जा रही है। जिससे साफ जाहिर है कि किसानों एवं ग्रामीण लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। बढ़ती महगांई ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। बिजली न आने के कारण धान के किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। महंगा डीजल खरीद कर सिंचाई के लिए ट्रॉली इंजन चलाना पड़ रहा है। धान की फसल सूख रही है।

Read More »

अज्ञात वाहन ने विक्षिप्त को रौंदा,मौत

हाथरस। थाना चन्दपा क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गांव नगला भुस के पास बीती रात्रि को एक अज्ञात वाहन द्वारा एक विक्षिप्त व्यक्ति को रौंद दिया गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई तथा पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। मृतक सालों से गुमनामी की जिंदगी जी रहा था।

Read More »

सर्प पहले मासूम के साथ खेला, फिर डसा:गंभीर

हाथरस। थाना हसायन क्षेत्र के गांव नगला बांण में एक मासूम को सर्प ने डस लिया। जिससे परिजनों में भारी हड़कंप एवं खलबली मच गई तथा मासूम को तत्काल गंभीर अवस्था में बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की मानें तो सर्प घंटांे बच्चे को डसने से पूर्व उसके साथ खेलता रहा, उसके बाद उसे डस लिया।

Read More »

प्रधान ने दबंगई के बल पर निकाला चक मार्ग,परेशान किसान करेगा आमरण अनशन

हाथरस। तहसील क्षेत्र के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मान महौ में एक दबंग ग्राम प्रधान द्वारा एक छोटे किसान के खेत में से जबरन चक मार्ग निकाल दिए जाने से किसान की खेती का रकबा जहां कम हो गया है। वहीं किसान द्वारा अधिकारियों के लगातार चक्कर काटने के बावजूद उसे न्याय नहीं मिलने पर अब किसान द्वारा 27 जुलाई से तहसील प्रांगण में क्रमिक अनशन व आमरण अनशन किए जाने की चेतावनी दी गई है।
तहसील सदर क्षेत्र के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मान महौ निवासी एक लघु किसान राजकुमार पुत्र प्यारेलाल ने कहा है कि प्रार्थी के मौजा ग्राम दतोरा में गाटा संख्या 22 व 24 का मालिक है और इसके मध्य चक मार्ग गाटा संख्या 23 है। लेकिन चिं

Read More »

मनमानी व नियम विरूद्ध कार्यों के खिलाफ सहपऊ के सभासदों का कलेक्ट्रेट पर धरना,मांग

हाथरस। नगर पंचायत सहपऊ में विकास कार्यों व अनियमितताओं, मनमानी व तानाशाही तथा नियम विरुद्ध कार्य करने को लेकर नगर पंचायत के सभासद आज जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गए हैं और सभासदों द्वारा नियम विरुद्ध किए गए कार्यों को निरस्त करने की मांग की जा रही है।
नगर पंचायत सहपऊ के सभासदों द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपनी मनमानी व तानाशाही रवैया को अपनाकर नियम विरुद्ध बोर्ड बैठक आयोजित कर अपनी मनमानी तरीके से निर्णय लिए जा रहे हैं और सभासदों को सूचना तक भी नहीं दी जा रही है। धरने पर बैठे सभासदों ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि सभी सभासदों द्वारा बजट बैठक और अनियमितता व भुगतान के संबंध में पूर्व में की गई शिकायतों के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के द्वारा जांच कराई गई और जांच अधिकारी ने स्वयं सहपऊ आकर संबंधित दस्तावेजों को अपने साथ ले गए। जिस जांच में सभासदों द्वारा की गई शिकायत की पुष्टि हुई, पुष्टि के क्रम में अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा 8 जून को कूटरचित तरीके से बोर्ड के सदस्यों की अनुपस्थिति में जो बजट पास किया गया था, उसको जांच अधिकारी द्वारा निरस्त कराते हुए पुनः बजट बैठक सूचना जारी कराई गई।

Read More »

माता-पिता की छत्रछाया – कुदरत की अनमोल देन

माता-पिता ईश्वर अल्लाह का दूसरा रूप-आपके माता-पिता आपसे खुश हैं तो समझो ईश्वर अल्लाह खुश हैं – एड किशन भावनानी
भारत की मिट्टी में ही संस्कार है, भारत में जिस प्रकार के संस्कार, भाव,आस्था, परोपकार और जैसी भावना है, ऐसी हमें वैश्विक स्तर पर कहीं दिखाई नहीं देगी ऐसा मेरा मानना है। क्योंकि भारत की मिट्टी में ही ऐसे भाव होते हैं कि यहां रहने वाला हर वासी स्वभाविक ही ऐसे भाव से ओतप्रोत हो जाता है। यूं तो संस्कारों की माला में बहुत मणि मोती हैं पर हम आज उसके एक मणि मोती माता-पिता के सम्मान की उठाते हैं और उस पर चर्चा करेंगे, हालांकि वैश्विक स्तर पर दुनिया में सबसे अनमोल एक रिश्ता है जिससे कोई भी अछूता नहीं है। एक ऐसा रिशता जो अपना है,जिसमें कोई धोखा नहीं है,जिसमें स्वार्थ के लिये कोई स्थान नहींं है,जिसमें परायेपन की तो परछाई तक नहीं है,और वो रिश्ता है-माता-पिता का अपनी संतान से। य़ह एक ऐसा रिश्ता है जो दिल से जुडा होता है।परंतु बात अगर हम भारत की करते हैं तो यहां इस रिश्ते को बहुत ही मान सम्मान है।

Read More »

एक मां के दर्द को नहीं समझ सका बेदर्द कोतवाल

पुत्र भी गया और ब्याज में पुलिस ने मुकदमा भी दिया
संवेदनहीन कोतवाल से पीड़ित परिवारी जनो में रोष
रसूलाबाद/कानपुर देहात। एक माँ जिसका 23 वर्ष का जवान बेटा कथित ट्रेन हादसे का शिकार हो गया हो जो मां सबूतों के अभाव में अभी भी यह मान रही हो कि उसका बेटा जिंदा है और उसके आरोपी के खिलाफ कार्यवाही हो । पुलिस की हीलाहवाली के बीच बेटे के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर परिवार वालो ने रोड पर जाम लगा दिया तब रसूलाबाद के कोतवाल शिव ठाकुर ने पुलिस कप्तान की डांट खाने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । खिसियाये कोतवाल ने एक मां के दर्द को नही समझा और जाम लगाने का मुकदमा भी परिवारिजनो के खिलाफ दर्ज कर दिया ।एक तो वैसे भी परिवार बच्चे के गम में गमगीन था दूसरा उन्ही पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी जिससे परिवारजनो में भारी आक्रोश व्याप्त है ।

Read More »

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे को, भाजपा नेता ने बताया राजनीतिक विद्रोहियों की साजिश

जमीनी विवाद और राजनीतिक विद्रोह के कारण रची जा रही साजिश – भाजपा
ऊंचाहार, रायबरेली बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के विरुद्ध एक बड़ा मामला दर्ज हुआ है । ऊंचाहार ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध लगातार नियमों को मुखर हो रहे भाजपा नेता के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है ।भाजपा नेता क्षेत्र पंचायत सदस्य है और उन्होंने ब्लाक प्रमुख का चुनाव लडा था। जिसमे बहुत कम मतों के अंतर से उन्हे हार मिली थी। उसके बाद भाजपा नेता ने बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्यों का समर्थन हासिल किया और ब्लाक प्रमुख को कड़ी चुनौती दी थी। हाल ही में संपन्न हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक को नियम विरुद्ध बताकर बीसीसी सदस्यों के साथ डीएम को शिकायती पत्र दिया था, जिसमे बैठक में पारित प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की थी । इन सबके बीच न्यायालय में क्षेत्र की एक महिला ने शिकायती पत्र देकर उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। न्यायालय ने मामले में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना का आदेश दिया है। अब मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। सीओ डलमऊ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में न्यायालय के आदेश का पालन किया जा रहा है। विवेचना प्रचलित है। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । वहीं भाजपा नेता अभिलाष चंद्र कौशल ने बताया कि पूर्व में एक महिला द्वारा हमारी करीब पांच बिसवा जमीन पर कब्जा किया जा रहा था जिसको लेकर विवाद था और इसके साथ ही कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा विद्रोह करके हमारे खिलाफ एक  साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Read More »