Thursday, November 28, 2024
Breaking News

महिला किसान.. महिला सम्मान की हकदार..?

यूं तो महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है और बड़े बड़े आयोजन भी होते हैं उस दिन लेकिन फिर भी कहीं न कहीं लोग मूल मुद्दे से भटक जाते हैं। महिला दिवस मेरी समझ से मूल्यों, स्त्री हकों और उनके उत्थान के लिए प्रयासरत और जो आवाज उठाती हैं, जागरूकता पैदा करती हैं वो ही महिला दिवस को सार्थक करते हैं। आज एक पिछड़े तबके की ओर ध्यान ले जाना चाहूंगी जो समाज में कार्य की दृष्टि से पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहीं हैं और कहीं ज्यादा मेहनती भी हैं लेकिन उनका दर्जा दोयम है। मैं बात कर रही हूं महिला किसानों की।
महिला किसान दिवस 15 अक्टूबर को मनाया जाता है। महिला किसान दिवस जिसका उद्देश्य महिलाओं में खेती किसानी में भागीदारी को बढ़ावा देना है। मेरी नजर में महिला दिवस के दिन महिला किसान की बात ना करके उनके साथ अन्याय करना होगा। महिला किसान जो बीजारोपण, रोपाई, उर्वरक वीटा, फसल कटाई और भंडारण वगैरह में पुरुषों के साथ बराबरी में काम करती है और एक बात स्पष्ट कर देना चाहूंगी कि किसान महिला खेतों में काम करने के बाद घर भी संभालती है और वहीं पुरुष अपना समय में मनोरंजन में व्यतीत करता है। पुरुषों के मुकाबले में महिला किसान ज्यादा काम करती है तो उसे भेदभाव का सामना क्यों करना पड़ता है? क्यों उन्हें किसान का दर्जा नहीं मिल पाता है? किसान की पत्नी के रूप में ही क्यों पहचानी जाती हैं? सबसे बड़ा भेदभाव उनकी मजदूरी को लेकर होता है।

Read More »

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करे: डीएम-एसपी

फ्री एण्ड फेयर निर्वाचन के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध: डीएम-एसपी
रायबरेली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभाकक्ष में जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष निर्भीक भयरहित शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन सम्बन्धी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के साथ ही उड़नदस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी आदि टीमें पूरी तरह से सक्रिय रहे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन फ्री एण्ड फेयर पीसफुल तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने ने कहा कि किसी भी माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान में लेकर नियमानुसार कार्यवाही करें। निर्वाचन की सुचिता को बनाये रखने के लिए प्रयोजनार्थ निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र मे अत्यधिक प्रचार खर्चे, रिश्वत आदि पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पूरे मनोयोग व टीम भावना से कार्य कराना होगा। टीम में लगे अधिकारी परस्पर एक दूसरे से बेहतर सामाजस्य बना लें। टीमों को क्या करना है इसे भली-भांति जान लें अवैध रूप से चुनाव प्रचार सामग्री पैसा, साड़ी, मोबाईल आदि का वितरण जिससे निर्वाचन कार्य प्रभावित हो सकता है इसकी जांच करते रहें।

Read More »

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल ₹25000 का इनामी बदमाश

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा लोकसभा के चुनाव नजदीक आते देख आरोपियों और बदमाशो की धड़पकड़ तेज हो गयी है। पुलिस जनपद में शांति का माहौल बनाये रखने के लिए बदमाशों के साथ मुठभेड़ कर आरोपियों के जेल में बंद कर रही है।
इटावा पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने कल बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो को पकड़ा था उसी दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया जिसको आज इटावा पुलिस और क्राइम ब्रांच की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी की कल मुठभेड़ में फरार हुआ बदमाश अतुल चौधरी सुनवारा बाइपास के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही इटावा जनपद के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गयी पुलिस को देख अतुल ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश को गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गया पुलिस ने बदमाश को पकड़कर जिलास्प्ताल में भर्ती कराया है पकड़े गये बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था।

Read More »

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भण्डाफोड़

चोरी की सात बाइकों असलहों के साथ तीन गिरफ्तार
मुगलसराय/चन्दौली, दीपनारायण यादव। मुगलसराय चन्दौली पुलिस ने बिहार औरंगाबाद के रहने वाले तीन लोगो के पास से विभिन्न कम्पनियों की सात चोरी की बाइकें बरामद करने का दावा किया है। इनके पास से दो तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है। इस बरामदगी पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।
बतादें कि पिछले कुछ दिनों से मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र में में बाइक चोरों का गिरोह तेजी से सक्रिय़ हो गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस इस गिरोह को पकडने के लिए प्रयासरत थी। मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक चोरों का गिरोह वाराणसी मुगलसराय रोड पर एक स्कूल के पास किसी लूट कांड की योजना बना रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।जिनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल मिली, पूछताछ में पता चला है कि ये लोग यूपी से चोरी की बाइक को बिहार में बेचते थे। तीनों युवक औरंगाबाद बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं। जिनके बताने पर पुलिस ने पड़ाव क्षेत्र से पांच और मोटरसाकिलें बरामद की है। गिरोह का सरगना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में रहकर गैंग को चलाता था।

Read More »

सीमा कपूर चोपड़ा तेजस्विनी अवार्ड से सम्मानित

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। ‘आगमन’ समूह द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उर्दू घर ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में ‘The Fantastic Females ( Season-2) ‘प्रतिभाशाली महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुस्तक विमोचन एवं काव्य संध्या का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती निधि कटारिया द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सीमा कपूर चोपड़ा गुजरात को तेजस्विनी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती निधि कटारिया एवं श्रीमती मोनिका चावला ने महिलाओं को प्राइड ऑफ़ वीमेन अवार्ड, Inspiring woman अवार्ड, युवा तेजस्विनी अवार्ड से सम्मानित किया।
इस अवसर पर निधि मिथिल भंडारे के उपन्यास ‘घूँघट‘, रश्मि अभय के काव्य संग्रह ‘कुछ अहसास तेरे मेरे दरमयां, शावर भक्त ‘भवानी के काव्य संग्रह ‘अरुणोदय‘ एवं प्रीति भारती के काव्य संग्रह ‘स्वप्निल हकीकत‘ का लोकार्पण भी संपन्न हुआ।
समारोह में अनेक सुधीजनों की गौरवमय उपस्थति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की, सम्मान समारोह का सफल सञ्चालन डॉ स्वीट एंजेल एवं आगमन की ब्रांड एम्बेसडर प्रीती सक्सेना ने किया।

Read More »

चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे व्यापारी

कानपुर। प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने रिजर्व बैंक के सामने होली के त्यौहार में चीनी वस्तुओं के पूर्ण बहिष्कार की मांग को लेकर हाथों में चीन निर्मित पिचकारियां लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया और आतंकवाद की मदद का आरोप लगा कर चीन सरकार का झंडा दहन भी किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि मण्डल से जुड़े व्यापारी होली में न ही खुद चीनी वस्तु खरीदेंगे और न ही उसका व्यापार करेंगे।साथ ही व्यापारियों के परिजन और कर्मचारियों भी चीनी वस्तु न ही खरीदेंगे और न ही उसका व्यापार करेंगे। संगठन द्वारा चीन सरकार और चाइनीज सामानों के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए उसके बहिष्कार का आह्वान किया गया। गौरतलब है कि होली त्यौहार आते ही पूरा बाजार चाइनीज सामानों से पट गया है। इनमें पिचकारी से लेकर मुखौटे, गुलाल आदि शामिल हैं। घटिया क्वालिटी होने के बावजूद सस्ती कीमत की वजह से होली में भारत मे चीनी वस्तुओं खासकर पिचकारियों का बाजार बहुत बड़ा हैं। विश्व के मानचित्र पर चीन सरकार द्वारा भारत का जिस तरीके से विरोध किया जा रहा है उससे देश का हर व्यापारी नाराज है। अभिमन्यु गुप्ता का मानना है कि चीन पाकिस्तान के कंधों पर बंदूक रखकर भारत को निशाना बना रहा है। पाकिस्तान की सैन्य ताकत को चीन दिन-प्रतिदिन मजबूत करता जा रहा है और आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम भी सबसे ज्यादा चीन कर रहा है जिसका नतीजा है पुलवामा समेत हर आतंकवादी हमला। चीन पाकिस्तान की सेना, आतंकवाद और अन्य ताकतों को भारत के खिलाफ बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहा है। भारत की सीमाओं में डोकलांम, अरुणाचल, कश्मीर समेत कई जगहों में लगातार चीन दखलंदाजी कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद के खिलाफ भारत की हर मुहिम का चीन खुलेआम विरोध करता है।

Read More »

मानीटर्स एवम् प्रीफेक्टस को डायरेक्टर ने किया सम्मानित

हाथरस। श्याम कुंज स्थित एम. एल. डी. वी. पब्लिक कालेज में पूरे सत्र अनुशासन एवम् व्यवस्था बनाने वाले मानीटर्स एवम् प्रीफेक्टस को प्रतीक चिन्ह एवम् प्रशस्ति पत्र देकर संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये श्री गुप्त ने आशा व्यक्त की कि जिस प्रकार इन बालक-बालिकाओं ने कुशल नेतृत्व से विद्यालय में अनुशासन बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है इसी प्रकार निकट भविष्य में वह अपनी नेतृत्व प्रतिभा के बल पर सफलता का परचम लहरायेगें।
इस अवसर पर कालेज के प्रीफेक्टस अमित, रजत, ललित, पारूल, दीपाली, राहुल, रोहित, प्रांजल, मोहक, रितिक, अभिषेक, काजल, अद्वितीय, अकिंत, गगन, हर्षित, किशन, तुषार, भूमिका, विश्वजीत, रोहित, रितिक, सनी, प्रांशी, भास्कर, तमन्ना, मनस्वी, अनुप्रिया, शगुन, एवम् शिखर को प्रशस्ति पत्र एवम् प्रतीक चिन्ह दिये गये तथा नर्सरी से इण्टरमीडीयेट तक के मानीटर्स को सम्मानित किया गया।

Read More »

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन

हाथरस। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देनेे एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु सरस्वती शिशु मंदिर लेवर कॉलोनी में  सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संसद पत्नी स्वेता दिवाकर ,विशिष्ट अतिथि वार्ड 23 की सभासद अंजली शर्मा ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर एवं विद्यालय के प्रबंधक रामवीर सिंह दादू ने मां सरस्वती के चित्र पर दीपप्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित कर की।विद्यालय के छात्रों से सभी अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर एवं चंदन तिलक लगाकर स्वागत किया। श्री राम सेवा संस्थान के कलाकरों ने नुक्कड़ नाटक ‘जरा संभल के’ का मंचन कर यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया।कलाकरों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा दोनो अपने हाथ है,जब हेलमेट अपने साथ है….जैसे गीतों के माध्यम से  सड़क पर चलते समय सावधानियां रखने के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर लेख कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगियो को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि सांसद पत्नी श्वेता दिवाकर ने सड़क सुरक्षा को जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यातयात नियमों का पालन कर हम सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकते है। विशिष्ट अतिथि सभासद अंजली शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की हमे मदद करनी चाहिए । ऐसे पीड़ितों के जीवन की रक्षा करना हमारा कर्त्तव्य ही नही जिम्मेदारी भी है।अधिकतर दुर्घटनाए नियमो को तोड़ने से होती है इसलिये हमे स्वयं और लोगो को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।विद्यालय प्रबंधक रामवीर सिंह दादू ने स्वास्थ्य एवं सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने को सभी से आह्वान किया।

Read More »

लूट के टैक्टर व रायफल सहित अन्तर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर व सिरसागंज पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के 6 लुटेरों को सोमवार की रात्रि में गिरफ्तार कर मंगलवार को 27 फरवरी को हुये भूसे से लदी टैक्टर ट्राली लूट मामले व सिरसागंज क्षेत्र में 10 फरवरी को होमगार्ड़ से रायफल लूटने की घटनाओं का खुलासा किया है। जवकि इनके दो साथी भागने में सफल रहे। पकड़े गये लुटेरों का आपराधिक इतिहास है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के नगला खंगर की तरफ से आ रहे भूसा से लदे एक टैक्टर ट्राली को बैगनार सवार बदमाशों ने टैक्टर चालक को बंधक बनाकर लूट लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। सोमवार की रात्रि क्राइम ब्रांच प्रभारी कुलदीप सिंह टीम के अपराधियों की तलाश में थे तभी उन्हें मुखविर द्वारा भूसे से लदी टैक्टर ट्राली लूटने के बदमाशों के बारे में जानकारी दी गई। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने थाना प्रभारी नसीरपुर जितेन्द्र सिंह के साथ बैगनार गाड़ी व मोटर साईकिल सवार 6 बदमाशों को पकड़ लिया। जवकि इनके दो साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने टैक्टर ट्राली लूट को स्वीकार करते हुये बताया हम लोग टैक्टर ट्राली को बेचने के लिये जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गये लुटेरों के कब्जे से लूटा हुआ टैक्टर मय ट्राली, एक गाडी बैगनार, तीन मोटर साईकिल, दो तमंचा व कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने पकडे़ गये लुटेरों के नाम श्यामप्रताप यादव उर्फ छोटे उर्फ रवि पुत्र जयपान सिंह नगला गुलाल नगला खंगर, राजबहादुर उर्फ महीपथ यादव पुत्र सिलेटी सिंह हरीया थाना नसीरपुर, समर सिंह यादव उर्फ समरा पुत्र लायक सिंह निवासी फतेहपुरा हाथबंत, संजू उर्फ संजय यादव पुत्र लायक सिंह छैछापुर नसीरपुर, परमाल यादव पुत्र सूरतराम यादव छैछापुर नसीरपुर व बवलू उर्फ भुल्ला यादव पुत्र बृहमदेव सौरभ नसीरपुर बताये है। पुलिस ने इनके फरार साथियों के नाम विकास उर्फ सकटा व अजय बताये है। पुलिस इनकी तलाष कर रही है।

Read More »

राष्ट्रीय लोकअदालत 13 को

फिरोजाबाद। सतीश कुमार, अध्यक्ष/जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजाबाद के निर्देशानुसार 12 फरवरी 2019 को जूनियर हाईस्कूल ग्राम बिल्टीगढ, फिरोजाबाद मे विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्राधिकरण की सचिव सीमा कुमारी ने अवगत कराया कि समाज के निर्धन एवं निर्बल वर्ग को इस प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा की व्यवस्था की गयी है, इसके अंतर्गत उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने अवगत कराया कि अ0जा0, जनजाति, अनैतिक अत्याचार के शिकार लोग जिनसे बेगार करायी जाती है, महिलायें व बच्चे, मानसिक रोगी व विकलांग, अनपेक्षित अभाव जैसे बहुविनाश, जाति हिंसा, बाढ, सूखा, भूकम्प या ओद्योगिक विनाश की दशाओं के अधीन सताये हुए व्यक्ति या शहीद सैनिक के आश्रित, औद्योगिक श्रमिक, कारागार, राजकीय किशोर गृह, मनोचिकित्सीय अस्पताल या परिचर्या ग्रह में अभिरक्षा में रखे गये व्यक्ति या ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम है। निःशुल्क विधिक सेवा के पात्र हैं। उन्होनें स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ व पोक्सो, पीडित क्षतिपूर्ति योजना आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होनें यह भी अवगत कराया कि इस कार्यालय द्वारा ऐसे सभी व्यक्ति जिनका मुकदमा किसी भी न्यायालय में विचाराधीन नहीं है, वह एक प्रार्थनापत्र देकर अपना प्रीलिटीगेशन वाद इस कार्यालय में देकर सुलह समझौते से वाद का निस्तारण करा सकते हैं।

Read More »