Sunday, September 22, 2024
Breaking News

रोजगार मेले का आयोजन 21 फरवरी को

कानपुर देहात। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकमरपुर एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात के संयुक्त तत्वाधान में पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनांक 21/02/2023 स्थान आई०टी०आई० परिसर अकबरपुर कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे अप्रेंटिस मेले एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक हैं जिसे सरल प्रक्रिया द्वारा बेवसाइट से किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपने पंजीयन आईडी की सहयता से उपरोक्त बेवसाइड पर लॉगिन करें एवं रिक्तियों की जानकरी प्राप्त कर उनके मानकों के आधार पर दिनांकरू 20/02/2023 तक ऑनलाईन आवेदन करे।
नोट यह रोजगार मेला / अप्रेंटिस मेला पूर्णतया ऑफलाइन है।

Read More »

चोरों ने पार की नगदी व जेवरात

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव हरबंधनपुर पूरे लोधन मजरे जब्बारीपुर का है। गांव के निवासी हरकेश वर्मा के घर के पीछे की एक कच्ची दीवार गिरी हुई थी। गुरुवार की रात इसी दीवार के सहारे चोर छत पर पहुंच गए और छत के रास्ते से उनके घर में घुस गए। चोरों ने पूरे घर के कमरों को खंगाला और घर में रखी संदूक का ताला तोड़ दिया। उसके बाद उसमें रखे जेवरात और नगदी लेकर चले गए। शुक्रवार की सुबह जब परिजन सो कर उठे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ देखकर दंग रह गए। मामले की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ उनके घर में एकत्र हो गई। उसके बाद पीड़ित परिवार ने कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित तहरीर दी है।

Read More »

जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से जनपद निवेश के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में नित नई सोच के साथ विकसित हो रहा है जनपद कानपुर देहात। उनके द्वारा नियमित रूप से होने वाली उद्योग बन्धु की बैठको से अग्रणी उद्यमियों, औद्योगिक संगठनो एवं व्यापारियों प्रत्येक वर्ग के साथ अलग-अलग आयोजित बैठको से प्रत्येक उद्यमी की समस्याओं को समझते हुए उसके निस्तारण हेतु कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा कानपुर देहात के देहात शब्द को उद्योगो से जोड़ते हुये एक नयी परिभाषा दी- District as Export Hub Affirming Transformation, जिससे कहीं न कहीं सोचने का नज़रिया बदला है व उद्यमी जनपद में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित करने हेतु नए एम0ओ0यू0 व इंडेंट हस्ताक्षर किये गए हैं। जिलाधिकारी के उद्योगो के प्रति समर्पण एवं झुकाव को देखते हुये उद्यमियों ने ग्रेटर कानपुर तक की कल्पना कर ली, जिस हेतु पत्रावली मंडलायुक्त के यहां जा चुकी है। उद्यमियों की राजस्व की सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिये एक उपजिलाधिकारी को नियुक्त किया जो अपर जिलाधिकारी प्रशासन के नेतृत्व में राजस्व से सम्बंधित समस्याओं पर तवरित निर्णय लेते हुये अनेक समस्याओं का समयबद्व ढंग से निस्तारण किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निवेश मित्र पेार्टल की नियमित समीक्षा की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप किसी भी विभाग का कोई भी प्रकरण डिफाल्टर श्रेणी में नही होने पाया।

Read More »

मानसिक प्रदूषणः सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग?

बहुत तरह के प्रदूषण की चर्चाएं होती हैं जैसे ध्वनि जल थल वायु आदि किंतु सबसे खतरनाक प्रदूषण का कोई चर्चा का विषय नहीं बनाता यह मानसिक प्रदूषण है।
हर मानव ही मानसिक प्रदूषण से पीड़ित है और समाज में तेजी से इसे फैलाने का योगदान भी निभा रहा है किंतु अनजाने में इसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है और इसीलिए यह चर्चा का विषय भी नहीं बन पाता है।
मानसिक प्रदूषण प्राचीन काल से मौजूद है ।मानसिक प्रदूषण पूरी मानव जाति के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि यह अन्य प्रदूषण का जनक है और इसके दुष्प्रभाव से मुक्ति के लिए मनुष्य को बहुत संयम से काम लेना पड़ेगा, मानसिक प्रदूषण का जन्म होता है इस वाक्य से-
सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ?
क्या कहेंगे लोग इस चक्कर में इंसान इतना मानसिक प्रदूषित हो रहा है और समाज में फैला रहा है।
यह विनाशकारी भावनाएं मनुष्य में मानसिक प्रदूषण का जन्म देती हैं। मानसिक प्रदूषण मानव मन और व्यक्तित्व को हानि पहुंचाने वाली प्रक्रिया को बाधित करता है मन प्रदूषित तो तन,पर्यावरण ,समाज सब धीरे-धीरे प्रदूषित हो जाता है यह विभिन्न तत्वों से उत्पन्न होता है जैसे उदाहरण -अत्याचार, क्रोध, काम, लोभ, ईर्ष्या आदि ।

Read More »

मुख्य सचिव ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

लखनऊ/गौतमबुद्धनगर। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस एयरपोर्ट की स्थापना से औद्योगिक अवस्थापना का संरचनात्मक विकास होगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, विनिर्माण एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा तथा हवाई यातायात सुगम होगा साथ ही पर्यटन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इस एयरपोर्ट के निकट कई औद्योगिक सेक्टरों का विकास यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में हुआ है। आनेवाले दिनों में यह क्षेत्र सबसे बड़ा औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों का केंद्र बनेगा। उन्होंने कन्सेशनेर को निर्माण कार्य समय से पूर्व पूरा कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का माह जुलाई, 2017 में साइट क्लीयरेन्स व माह मई, 2018 में इसकी सैद्धांतिक अनुमति भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई थी। महज दो वर्षों में इसके लिए 1334 हेक्टयर यानी लगभग 3300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया, पर्यावरणीय अनुमति के साथ साथ भारत सरकार की विभिन्न मन्त्रालयों और एजेन्सियों से सभी प्रकार की एन0ओ0सी0 प्राप्त कर ग्लोबल बिडिंग के द्वारा बिडर के रूप में एवीएशन सेक्टर की कम्पनी ज्यूरिक एयरपोर्ट इण्टरनेशनल एजी का चयन किया गया। निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने की उत्तर प्रदेश सरकार की यह एक महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय उपलब्धि रही है।

Read More »

साइकिल यात्रा कर भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय विचारधारा से लोगों को परिचित करा रहे शिवम: सर्वेश सिंह चौहान

रायबरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता शिवम जी- अखंड भारत श्जिसके अंतर्गत नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और पाकिस्तान आता है, की यात्रा पर निकले हैं। यह यात्रा उन्होंने लखनऊ से 25 जनवरी को प्रारंभ किया था, जिसका उद्देश्य संपूर्ण भारत के लोगों को भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय विचारधारा से परिचित कराना है तथा राष्ट्र भक्ति का भाव जागृत करना है। इसी क्रम में शिवम जी ऊंचाहार होते हुए जब सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में पहुंचे तो विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह, सर्वेश चौहान, दुर्गेश पांडेय,जय सिंह, शशि भूषण, शैलेंद्र सिंह, ओमप्रकाश पांडेय अचल नारायण गिरी, अनिल दुबे सहित अनेक लोगों ने इनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया।

Read More »

व्यापार को लेकर शाखा प्रबंधक से नेशनल बोर्ड डायरेक्टर ने की वार्ता और क्षेत्र का किया भ्रमण

जन सामना संवाददाताः महराजगंज, रायबरेली। गुरुवार को तदाशी असजुमा नेशनल बोर्ड डायरेक्टर टोयोटा किर्लाेस्कर भारतीय स्टेट बैंक महराजगंज की शाखा पहुंचे और क्षेत्र में भ्रमण किया। बता दें कि तदाशी असजुमा नेशनल बोर्ड डायरेक्टर टोयोटा किर्लाेस्कर अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्र पाली पहुंचे, जहां पर पहुंच कर क्षेत्र में क्या डिमांड है उसको समझा और साथ ही कच्चा रास्ता देखा। वाहन कंपनी टोयोटा के व्यापार को कैसे बढ़ाया जाए, जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान वह भारतीय स्टेट बैंक पहुंचे जहां पर शाखा प्रबंधक शशांक शुक्ला ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

Read More »

नायल की 15वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न

लखनऊ/गौतमबुद्धनगर। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 15वीं बोर्ड बैठक जेवर एयरपोर्ट साईट ऑफिस में संपन्न हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में निर्माण की प्रगति की मॉनिटरिंग की जाये और कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पहले पूरा कराने के प्रयास सुनिश्चित किये जायें।
इससे पूर्व बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जेवर के विकास के सम्बन्ध में हुई प्रगति को प्रस्तुत किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एयरपोर्ट डा0 अरुण वीर सिंह ने बोर्ड के समक्ष एजेंडा प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुतीकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बताया गया की विकासकर्ता जुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने परियोजना हेतु डिवेलप्मेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी और रनवे का कार्य प्रारम्भ कर चुका है।

Read More »

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की ज्वाइंट कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक संपन्न

लखनऊ/गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में गठित ज्वाइंट कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक जेवर एयरपोर्ट साईट ऑफिस में सम्पन्न हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव कहा कि कंसेशनयर सभी विभागों की आवश्यकता और प्रचलित नियमों के अनुसार कार्यवाही करायें और समस्या का समय से निस्तारण करायें। उन्होंने समन्वय समिति की अगली बैठक से पूर्व लंबित कार्यों को पूर्ण कराने और सभी संबंधित एजेंसियों को अनुपालन भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जेवर के विकास के सम्बन्ध में हुई प्रगति को प्रस्तुत किया गया। विकासकर्ता जुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि परियोजना हेतु डिवेलपमेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट द्वारा टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे का कार्य किया जा रहा है। मशीनरी और वर्क फोर्स एयरपोर्ट साईट पर बढ़ाया गया है तथा एयरपोर्ट का निर्माण समय से पूरा होगा। जेवर एयरपोर्ट के लिए सीआईएसएफ, कस्टम, आईएमडी, सीएनएसएटीएम, सिक्योरिटी से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें सम्बंधित केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Read More »

एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के कार्याे का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा चकेरी एयरपोर्ट के न्यू टर्मिनल को जाने वाले निर्माणाधीन एयरपोर्ट लिंक रोड एवं एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के कार्याे का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण के अवशेष कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाए। एयरपोर्ट लिंक रोड पर लगाए जाने वाले समस्त बिजली के पोल, तार, लाइटे इत्यादि अन्य आवश्यक समाग्री पूर्व से ही मोबिलाईस कर ली जाए तथा मार्ग में लगाई जाने वाली स्ट्रीट लाइटों का काम प्रत्येक स्थिति में एक माह में पूर्ण कराई जाए । सड़क निर्माण से पूर्व ही सम्पूर्ण स्ट्रीट लाइटे लगाने हेतु विधुत कनेक्शन संबंधी कार्याे को पूर्ण करा लिया जाए ।

Read More »