Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मानसी गोल्ड मेडलिस्ट खिताब से हुई नागपुर में सम्मानित

फिरोजाबाद। इंसान के अंदर किसी काम को लेकर केवल जुनून होना चाहिए। उसी जुनून से हर मंजिल पायी जा सकती है। सुहाग नगरी की एक बेटी को गोल्ड मेडलिस्ट कॉलेज टॉपर के खिताब से सम्मानित किया गया। इसे लेकर तमाम लोग परिवार के लोगों को बधाई देते दिख रहे है। सुहाग नगरी के लहरी परिवार से अनिल लहरी की भतीजी व उनके छोटे भाई अजय लहरी की बेटी मानसी लहरी नागपुर में एमबीबीएस कर रही थी।

Read More »

सराफा व्यवसायी से हुई लूट पर आक्रोशित व्यापारियों ने दिया धरना

व्यापारियों ने जमकर की नारेबाजी, बांधी काली पट्टी, सीओ सिटी के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त
फिरोजाबाद। बुधवार की रात्रि उत्तर क्षेत्र के टाट वाले बाबा कोटला चुंगी के पास सराफा व्यवसायी को गोली मारकर लूटपाट की गई थी। गुरूवार को सराफा बाजार कमेटी आसफाबाद ने सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में गुस्सा जताकर अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर व्यापारियों के साथ धरने पर बैठ गए। काफी देर तक नारेबाजी हुई। इस दौरान सीओ सिटी ने पहुंच अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र करने और लूट का माल बरामद करने का आश्वासन दिया, तब जाकर धरना समाप्त हुआ।
सराफा बाजार कमेटी आसफाबाद द्वारा बुधवार को टाट वाले बाबा कोटला चुंगी चौराहा के पास सराफा व्यवसाई के गोली मारकर लूट के अपराध के खिलाफ गुरूवार को व्यापारियों का एक विशाल धरना साईं मार्केट आसपास रेलवे क्रॉसिंग पर शुरू हुआ। इस दौरान काफी देर तक नारेबाजी होती रही। धरना स्थल पर महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे। सुफियान कुरैशी युवा महानगर अध्यक्ष, राजपाल यादव, मनोज कटारिया, अभिषेक दीक्षित, अनिल गुप्ता अमीना, सुभाष यादव के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर व्यापारियों की समस्या को सुना और फिर धरना स्थल पर बैठ गए। क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह को अवगत कराया। हरि मोहन सिंह ने व्यापारियों से वार्ता कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। सीओ हरिमोहन सिंह के साथ थाना रसूलपुर इंस्पेक्टर, थाना उत्तर प्रभारी, थाना रामगढ़ प्रभारी, एसओजी प्रभारी की पुलिस भी मौजूद रही। वहीं व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी पूर्ण रूप से सुरक्षा की जाएगी। अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। सीओ सिटी के आश्वासन पर व्यापारियों ने धरना समाप्त किया। सीओ सिटी द्वारा धरना पर बैठे बाजार कमेटी के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया। धरना में राम लखन चौहान अध्यक्ष, अनुज यादव, हरेश्वर यादव, सोनू राठौर, गोपाल चौहान, मोहन चौहान, गजेंद्र चौहान, गोविंद चौहान, दयाल, नाथूराम मुनीमजी, सोनू यादव, मोनू यादव, सचिन चक, राजकुमार वर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Read More »

धूमधाम से मनाई सपाईयों ने बाबा साहब की जयंती

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र चंचल के नेतृत्व में गुरूवार को दबरई स्थित जिला कार्यालय पर दलितों शोषितों, गरीबों एवं नारी मुक्ति दाता भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। तत्पश्चात आयोजित विचार गोष्ठी में बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, महानगर अध्यक्ष योगेश गर्ग, वीर सिंह प्रधान, गुलाब सिंह प्रधान, कमलेश यादव, गौरव यादव, चंद्रकांत, अशोक यादव, संजय मलिक, दीपू यादव, अकील अंसारी, राजू यादव, जगमोहन यादव, सम्मी कपूर, योगेंद्र यादव उर्फ सोनू, रविंद्र, अखिलेश यादव, सतीश, नीरज यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

बार एसोसिएशन ने मनाया संविधान निर्माता डा. अम्बेडकर का जन्मदिन

फिरोजाबाद। बार एसोसिएशन द्वारा बार हॉल में संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर ने गरीब, दलितों की आवाज को सड़क से ससंद तक पहुंचाने का काम किया। धर्मसिंह यादव एडवोकेट ने कहा कि गीता, कुरान, बाइबिल की तरह अधिवक्ता का ग्रंथ संविधान है। बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में सभी को आर्थिक व समाजिक रूप से समानता की व्यवस्था दी है। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के महासचिव, देवेंद्र यादव, चुनाव अधिकारी कुंवर बहादुर यादव, के.के. चौहान, ज्ञान सिंह, श्रीनिवास, उदय राम, संजय सिंह, गिरेंद्र सिंह, घनश्याम यादव, क्षत्रपाल बाबा आदि ने संबोधित किया।

Read More »

यूपीसीए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी

फिरोजाबाद। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित यूपीसीए रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से प्रारंभ हुए थे। जिसकी यूपीसीए ने अवधि बढ़ाकर 20 अप्रैल 2022 तक कर दी है। अतः जो खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए हैं। वह अपना रजिस्ट्रेशन ओम ग्लास क्रिकेट ग्राउंड राजा का ताल पर सायं 4 से 6 बजे के बीच करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए संतोष यादव, राहुल यादव से सम्पर्क कर सकते है।

Read More »

एबीबीपी कार्यकर्ताओं ने संगठन मंत्री विश्वेन्द्र का किया स्वागत

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला कार्यालय पर फिरोजाबाद विभाग के नये विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र का कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया।विभाग संघठन मंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रहित एवं बेहतर व्यक्तित्व निर्माण में कार्य करता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद की कार्यगति बढ़ाने एवं अधिक से अधिक शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

Read More »

 सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई बाबा साहब की जयंती

फिरोजाबाद। संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 131 वीं जयंती भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामाजिक समरसता दिवस के रूप में अंबेडकर महाविद्यालय नगला करन सिंह में मनाई गई।कार्यक्रम में सांसद डा. चंद्रसेन जादौन, विधायक सदर मनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए कहा कि भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकार, उत्कृष्ट विधिवेत्ता, अशक्त, शोषित व वंचित समाज के प्रखर स्वर, भारत रत्न बाबा साहब डा.. भीमराव आंबेडकर थे। इस दौरान जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश व प्रदेश में ऐसे महान विद्वान, दार्शनिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी भारत रत्न से अलंकृत बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप मना रहे है।

Read More »

भाजपा कार्यालय में मनाई डा. अम्बेडकर जयन्ती

⇒बाबा साहब ने पूरा जीवन देश को किया अर्पित-सांसद गीता शाक्य
हाथरस। आज भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य की अध्यक्षता में भारत के संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती गीता शाक्य रहीं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती गीता शाक्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डा. भीमराव अम्बेडकर पंचशील तीर्थ बनवाया गया है। भारतीय जनता पार्टी में सभी वर्गों का समायोजन है। बाबा साहेब ड़ा अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। उनका मूल नाम भीमराव था। उन्हें प्रारंभिक शिक्षा लेने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा, लेकिन इन सबके बावजूद भी अंबेडकर ने न केवल उच्च शिक्षा हासिल की बल्कि, स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री बने। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम अर्पित कर दिया था। डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज में दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। अंबेडकर के विचारों ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया और उनके विचारों पर चलकर कई युवाओं की जिंदगी बदली है।

Read More »

चिकित्सकों का प्रतिनिधि मंडल मिला पुलिस कप्तान से और बताईं अपनीं समस्यायें बताईं

हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा आज पुलिस कार्यालय में इण्डियन मेडिकल एसोशिएसन के प्रतिनिधि मण्डल से भेंट कर डॉक्टर्स की समस्याओं के सम्बन्ध में वार्ता कर सभी अधिकारियों को निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में डॉक्टरों की समस्याओं को लेकर इण्डियन मेडिकल एसोशिएसन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान इण्डियन मेडिकल एसोशिएसन प्रतिनिधि मण्डल के डॉ. एस.के. राजू गावर, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. मनोज कुमार आदि तथा पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग में आये डॉक्टरों का स्वागत किया गया तथा डाक्टरों से उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना। डॉक्टरो द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि हॉस्पीटल में इलाज के दौरान किसी मरीज की स्थिति गम्भीर व मृत्यु हो जाने पर उनके परिजन उग्र हो जाते हैं और कभी कभी अस्पतालों में अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो जाती है तथा बताया गया कि अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की स्थिति गम्भीर व मृत्यु हो जाने पर पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दिये जाने पर सम्बन्धित डाक्टरों के विरूद्ध बिना किसी जांच, एक्सपर्ट की सलाह के अभियोग पंजीकृत नहीं होना चाहिये।

Read More »

बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलिः देवेश सिसोदिया

सिकंदराराऊ, हाथरस। स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131 वां जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया । प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव के साथ बाबा साहब के छवि चित्र पर फूल माला पहनाकर दीप प्रज्वलित किया।
बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि हम बाबा साहब को तो मानते हैं लेकिन उनके बताए हुए रास्तों पर नहीं चलते । बाबा साहब ने पढ़े लिखे और सभ्य समाज का सपना देखा था तथा नशा मुक्त भारत के लिए उन्होंने अपनी पुस्तकों में प्रेरणा दी है। किंतु हम उनके अनुयाई होते हुए भी उनके बताए हुए रास्ते पर नहीं चलते हैं, यही हमारे दुख का कारण है।

Read More »