Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

एक बार फिर एनएसएस वॉलिंटियर्स ने लहराया जीत का परचम

हाथरस। शहर में चलने वाला निस्वार्थ सेवा संस्थान, जो अपने सामाजिक कार्यों के लिए तो सुप्रसिद्ध है। अब वह मनोरंजन के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगा है। निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा एनएसएस प्रीमियर लीग सीजन 2 का आयोजन किया गया। जिसमें निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार की ही 4 टीमों ने हिस्सा लिया, एक ही दिन में तीन मैच खेले गए। फाइनल के विजेता रहे एनएसएस वालंटियर टीम जिसके कप्तान सुभाष उपाध्याय, सीजन वन के भी विजेता रहे।

Read More »

मतगणना को लेकर डीएम, एसपी ने लिया जायजा,चाकचौबन्द सुरक्षा के सख्त निर्देश

हाथरस। एम.जी. पॉलिटेक्निक में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की 10 मार्च को होने वाली मतगणना को सकुशल, निष्पक्षपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के साथ मतगणना से संबंधित समस्त तैयारियों एवं सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेटिंग स्थल आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंध प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों, मीडिया कार्मिकों तथा अन्य व्यक्तियों के बैठने हेतु बनाए गए पंडाल एवं सुरक्षा की दृष्टि से की गई बैरीकेटिंग स्थल सहित समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित समस्त प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक समस्त व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किये गये कार्मिकों एवं प्रभारी अधिकारियों से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारीपूर्वक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो उसका समाधान तत्काल कर लें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में कोई भी व्यक्ति बिना पास के प्रवेश नहीं करेगा। साथ ही मतगणना परिसर के मुख्य द्वार पर गहनता से जाँच करने के उपरान्त ही व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, अस्त्र-शस्त्र, पानी की बोतल, माचिस या अन्य कोई ज्वलनशील पदार्थ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होने बैरीकेटिंग स्थलों एवं आने जाने वाले सभी लोगों की प्रत्येक गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक तथा सीओ सिटी को मतगणना के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना परिसर से निर्धारित दूरी पर स्थित समस्त दुकानों को बंद कराना सुनिश्चत करें तथा मतगणना स्थल एवं किये गये बैरीकेटिंग के मध्य छोटी-छोटी गलियों पर भी बैरीकेटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अनधिकृत वाहन प्रथम बैरीकेटिंग के अन्दर प्रवेश नहीं करना चाहिए।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल की ओर शहर से आने वाले मुख्य मार्ग पर प्रथम बैरीकेटिंग डीआरबी इंटर कॉलेज तिराहे के पास तथा द्वितीय बैरीकेटिंग यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के पास बनाई गई है। हाथरस तथा सिकन्द्राराऊ की ओर से आने वाले मतगणना से संबंधित व्यक्तियों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था डीआरबी इंटर कॉलेज के पास की गई है। इसी प्रकार मतगणना स्थल की ओर सादाबाद से आने वाले मुख्य मार्ग पर प्रथम बैरीकेटिंग खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के पास तथा द्वितीय बैरीकेटिंग पुरानी पुलिस लाईन मैदान के पास बनाई गई है। पुरानी पुलिस लाईन के मैदान पर ही सादाबाद की ओर से आने वाले मतगणना से संबंधित व्यक्तियों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दोनों तरफ की द्वितीय बैरीकेटिंग से केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेगें। मतगणना केन्द्र के मुख्य द्वार पर मोबाईल जमा करने की व्यवस्था की गई है। मतगणना केन्द्र में मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित होगा।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बसन्त अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजकुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा, सीओ सिटी रूचि गुप्ता, जिला पंचायतराज अधिकारी जी.डी. जैन, ईडीएम मनोज उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Read More »

मंडी समिति दुकानों में चोरी की घटनाओं का खुलासा,3 दबोचे

हाथरस। हाथरस गेट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत मंडी समिति में तीन गल्ला दुकानों को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना घटित करने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी की हुई नगदी व घटना में प्रयुक्त लोहे की सरिया, बैलचा आदि बरामद किये हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा चोरी की घटना करने वाले चोरों को दूसरी चोरी की योजना बनाते समय 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

Read More »

ट्रैक्टर ट्राली ने बच्चे को रोंदा,रेफर

हाथरस। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव सठिया में आज घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु आगरा ,रेफर किया गया है। गांव सठिया निवासी देवेन्द्र कुमार का करीब 4-5 वर्षीय पुत्र कृष्णकांत उर्फ कान्हा अपने घर के बाहर आज दोपहर खेल रहा था, तभी गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसे रौंद दिया।

Read More »

क्षेत्र की वैभव संपन्नता के लिए दी गई यज्ञ में आहुति

हाथरस। श्रीबलभद्र महायज्ञ में आहुतियां देकर क्षेत्र में वैभव संपन्नता की कामना माता रेवती और भगवान बलभद्र से की। बृहस्पतिवार को सायं 4 बजे यज्ञ में पूर्ण आहुति तो भगवान रेवतीरमण के भव्य फूल-बंगला और छप्पन भोग व अलौकिक महाआरती होगी। यज्ञ में आहुति और वेद-मंत्रों की ध्वनी से बुधवार को भी पुरातात्विक धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज सनातन के सत्य में डूबा रहा।क्षेत्र में सुख और संपन्नता के लिए हो रहे अनुष्ठान श्रीबलभद्र महायज्ञ के यज्ञाचार्य पं.उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी व उनकी टीम ने मंत्रोच्चारण के साथ यजमानों को आहुतियां दिलाई तो नगर एवं क्षेत्र के लोगों से 10 मार्च को अंतिम दिन उपस्थित हो पुण्यलाभ कमानेअपील की। उन्होंने बताया कि यज्ञ वेदियों की परिक्रमा से भी घर-परिवार में सुख, संपन्नता और वैभव बड़ेगा।

Read More »

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का महायज्ञ, मतगणना के साथ होगा पूर्ण

सादाबाद व सिकन्द्राराऊ के नये माननीयों का होगा निर्णय
मतगणना स्थल एमजी पॉलीटैक्निक पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम,बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेशःमतदाता परिणाम को लेकर उत्सुक
हाथरस। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पिछले एक माह से चल रहे चुनावी महायज्ञ आज पूर्ण हो जाएगा और 10 मार्च को मतगणना के साथ ही चुनाव परिणाम जहां सामने आएगा वहीं होली के त्यौहार पर जनता ने किस पर भरोसा जताते हुए अपना गिफ्ट दिया है और किस की उम्मीदों पर पानी फेरा है का भी निर्णय सामने आ जाएगा और उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोजर चलता रहेगा या खड़ा हो जाएगा, यह भी तय हो जाएगा। हालांकि अभी तक सभी सूरमा अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। लेकिन अब चंद घंटों के इंतजार के बाद चुनाव परिणाम हम सब आपके सामने होगा। मतगणना के लिए मतगणना स्थल एमजी पॉलिटेक्निक पर जहां सभी तैयारियों को पूर्ण कर अंतिम रूप दे दिया गया है वहीं सुबह से ही आगरा रोड पर जहां वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वहीं चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे और बिना अनुमति के कोई भी कहीं पर प्रवेश नहीं कर सकेगा।

Read More »

कोल्ड स्वामी ने आलू व्यापारी पिता-पुत्र के खिलाफ कोर्ट के आदेश से कराया मुकदमा दर्ज

सादाबाद। एक शीत ग्रह में विगत 2021 को शीत ग्रह स्वामी का आलू व्यापारी पर आलू खरीदने के संबंध में लगभग 95 लाख रुपए का लेन-देन का हिसाब होने के उपरांत 6 वर्ष पूर्व हिसाब होने के बाद भी लगभग ₹3000000 शेष रहने से लंदन का मामला सुलझ नहीं पाया ,तो सीट गृह स्वामी ने आलू व्यापारी के खिलाफ कोर्ट के आदेश से थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

Read More »

पति के साथ मारपीट और अपहरण का महिला ने गांव के कुछ लोगों पर लगाया आरोप

ऊँचाहार/रायबरेली.पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के गौरैयापुर गांव निवासी एक महिला ने पैसे के लेनदेन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों पर पति के साथ मारपीट कर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

बीआरसी केंद्र सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

ऊँचाहार/रायबरेली.पवन कुमार गुप्ता। नगर स्थित बीआरसी केंद्र सभागार में ई.सी.सी.ई की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया |जिसमें प्रत्येक ग्राम सभा की आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री, प्राथमिक विद्यालय के नोडल शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी. ए.आर पी अश्वनी शुक्ला ,शैलेंद्र कुमार पांडे, प्रधानाध्यापक अतीश कुमार ,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह नोडल शिक्षक संकुल संदर्भदाता ज्ञान प्रकाश पांडे ,उमेश चंद गुप्ता ,मुकेश कुमार, राकेश कुमार वर्मा, एवं भूपेंद्र कुमार सिंह आदि की उपस्थिति में कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

Read More »

मवेशी से टकराकर बाइक सवार बुजुर्ग समय दो लोग गंभीर रूप से घायल

ऊँचाहार/रायबरेली.पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के ऊँचाहार सलोन मार्ग पर मसौदाबाद के निकट मवेशी से टकराकर बाइक सवार बुजुर्ग समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।क्षेत्र के माधवपुर सुल्तान निवासी पवन कुमार 22 वर्ष अपने रिश्तेदार कंधई 80 वर्ष निवासी अगिहा थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़ को बाइक से लेकर सलोन क्षेत्र के पूरे कुशल गांव में निमंत्रण में शामिल होने गया था और बुधवार की शाम वापस लौट रहा था।

Read More »