Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

कांग्रेस ने युवाओं के लिए जारी किया घोषणा पत्र

फिरोजाबाद। कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी एवं उप्र प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा युवाओं को रोजगार के लिए घोषणा पत्र भर्ती विधान के नाम से जारी किया गया है। युवाओं के इस घोषणा पत्र में प्रियंका गांधी द्वारा 20 लाख रोजगार देने का वादा अपने प्रतिज्ञा पत्र में किया गया है।
यह जानकारी घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी द्वारा बताया गया है कि माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 38 हजार पद भरे जाएंगे। उच्च शिक्षा और महाविद्यालयों में शिक्षकों के आठ हजार पद भरे जाएंगे। स्टार्टअप के लिए पांच हजार करोड़ रुपए का सीड स्टार्ट अप फंड जिसमें 30 साल से कम उम्र के उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त डेढ़ लाख पद भरे जाएंगे। बेसिक शिक्षा क्षेत्र में एक लाख प्रधान अध्यापकों की कमी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एग्जाम सेंटर तक आने जाना बिल्कुल फ्री होगा। कांग्रेस पार्टी द्वारा 2022 में उप्र में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस भर्ती प्रक्रिया में फार्म भरने की फीस, परीक्षा स्थल तक जाने का शुल्क माफ करेगी। प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए बसों एवं ट्रेन की यात्रा मुक्त होगी।

Read More »

वृद्ध जनों के बीच फल-मिठाई बांट कर मनाई नेता जी सुभाष की जयन्ती

लखनऊ । आज सुभाष जयंती के अवसर पर भारत के अमर सपूत सुभाष चंद्र बोस की जयंती राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने ओल्ड एज समर्पण होम आदिल नगर में जाकर मनाया। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी, महामंत्री (मु) रेनू मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी प्रीति पांडे ,संयुक्त मंत्री कुसुम लता यादव ने ओल्ड एज होम में रहने वाले वृद्ध जनों से मुलाकात कर उनके साथ समय बिताया ,उनका अनुभव शेयर किया, तथा फल एवं मिष्ठान का वितरण भी किया। संयुक्त परिषद की महामंत्री रेनू मिश्रा ने बताया कि परिषद की तरफ से ओल्ड एज होम को 25 किलो चावल, 20 किलो आटा, 5 किलो चीनी, 5 किलो दाल, 3 किलो सेव, 3 किलो मिठाई एवं 10 किलो रिफाइंड भी दान किया गया।

Read More »

नवागत जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने संभाला चार्ज

फिरोजाबाद। नवागत जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार पूर्वाहन सर्किट हाउस पहुंचे। जंहा पर पहले से ही इंतजार कर रहे अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह व नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर, अति.जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर के साथ साथ सभी एसडीएम व तहसीलदारो ने नवागत जिला अधिकारी का बुके भेंट कर अभिवादन किया। इसके बाद जिला अधिकारी ने जिला कोषागार कार्यालय में जाकर जिले का चार्ज लिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, कैसियर कोषागार हृदेश कुमार राजोरिया, सहायक लेखाकार अतुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Read More »

सुहागनगरी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई गई 125 वीं जयंती

फिरोजाबाद। राजनीतिक, सामाजिक एवं छात्र संगठन द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का अनुसरण किया।
रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर इकाई द्वारा महानगर सहमंत्री राज पलिया के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। एवीवीपी कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।.विभाग संयोजक रजत जैन ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था। उनका पूरा जीवन संघर्ष के दौरान बीता। वह युवाओं के प्रेरणा स्रोत व आजादी के नायक थे। आजादी के लिए अपने प्राणों को हंसते-हंसते बलिदान दे दिया। उनका एक नारा आज भी युवाओं को बहुत प्रेरित करता है। कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, जिला संयोजक अतुल राठौर जिला, महानगर सह मंत्री सुजल राठौर, सह सोशल मीडिया प्रमुख अतुल चौधरी, निर्दोष यादव, पूजा राठौर, आयुष मिश्रा, विशाल प्रजापति, सौरव राठौर, संजय जाट, जसवंत राठौर आदि मौजूद रहे।

Read More »

पीड़िता को प्रसव के लिए अस्पताल लाने में आखिर क्यों की जाती है देरी ?

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। मामला जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र में राजमार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जो कि आए दिन सुर्खियों में रहता है। यहां पर देखा गया है कि कई बार प्रसव के लिए पीड़िता को सीएचसी में लाने से पहले ही मार्ग में अत्यधिक पीड़ा होने पर एंबुलेंस के अंदर ही ईएमटी व एंबुलेंस चालक तथा आशा बहू की मदद से सुरक्षित प्रसव करवा दिया गया हालांकि अच्छी बात है कि सीएचसी से जुड़े इन कर्मियों की सजगता से कई बार एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया है। अब बड़ा सवाल यह है कि इन मामलों में सतर्कता बरतना इसलिए जरूरी है कि आखिर पीड़िता को प्रसव के लिए उसके घर से लाने में इतनी देरी क्यों की जाती है। क्या गांव में मौजूद आशा बहुएं प्रसूताओं को सही सलाह नहीं दे रही हैं या फिर उनका इलाज समय पर नहीं हो रहा है जिससे कि उन्हें जानकारी हो सके। यदि इसी देरी के कारण कभी पीड़िता की हालत गंभीर हुई तो क्या एंबुलेंस में मौजूद यह चालक, ईएमटी व आशाबहू पीड़िता की सुरक्षित प्रसव करवा सकेंगे या फिर इसके जिम्मेदार सीएचसी के अधिकारी होंगे। खैर राहत की बात यह रही है कि अब तक ऊंचाहार सीएचसी में पहुंचने से पहले एंबुलेंस के अंदर कई सुरक्षित प्रसव हुए हैं और वह कामयाब भी रहे।परंतु आज एक बार फिर सीएचसी के अंतर्गत कार्यरत एम्बुलेंस चालक व ईएमटी की सजगता से एम्बुलेंस में सकुशल प्रसव कराया गया, जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Read More »

कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई टीईटी परीक्षा

फिरोजाबाद। रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टीईटी की परीक्षा संपन्न हुई। सुबह से ही परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पहुंचना शुरू हो गया। नौ बजे से इन्हें प्रवेश दिया। गेट पर ही परीक्षार्थियों की संघन तलाशी लेने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया। वहीं परीक्षा केंद्रो पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी पुलिस बल तैनात था।
शहर के एमजी, डीएवी इंटर कॉलेज, किड्स कॉर्नर, तिलक इंटर कॉलेज, पीडी जैन, एसआरके एवं इस्लामियां इंटर कॉलेज के बाहर सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों भीड़ आना शुरू हो गई। पिछली बार पेपर लीक होने के बाद केंद्रों पर सख्ती भी ज्यादा थी।

Read More »

अंशिका ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर काँस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया

लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वर्ल्ड मैथमेटिक्स टीम चैम्पियनशिप में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-9 की मेधावी छात्रा अंशिका रानी ने कांस्य पदक अर्जित कर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड मैथमेटिक्स टीम चैम्पियनशिप के अन्तर्गत विश्व के विभिन्न देशों के चुनिन्दा प्रतिभागी छात्रों के बीच चार दौर की कड़ी प्रतिस्पर्धा सम्पन्न हुई, जिसमें प्रथम राउण्ड में बहुविकल्पीय प्रश्न, द्वितीय राउण्ड में लिखित प्रश्न, तीसरे दौर में रिले राउण्ड, चौथे दौर में टीम राउण्ड की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इससे पहले, राष्ट्रीय स्तर पर तीन दौर की कड़ी प्रतियोगिता के उपरान्त भारत से मात्र 12 छात्रों को वर्ल्ड मैथमेटिक्स टीम चैम्पियनशिप हेतु चयनित किया गया था, जिसमें सी.एम.एस. की अंशिका रानी भी शामिल थीं। सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वर्ल्ड मैथमेटिक्स टीम चैम्पियनशिप में चारों दौर की प्रतियोगिताओं में अंशिका ने अपने गणित ज्ञान व मेधात्व का जोरदार परचम लहराते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक अर्जित किया। इस उपलब्धि हेतु अंशिका को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Read More »

स्वतंत्र व निष्पक्ष, सुरक्षा के भाव एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकताः नेहा शर्मा

कानपुर। नवागन्तुक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज कोषागार में विधिवत कार्यभार संभाल लिया। तत्पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार बन्धुओं से वार्ता करते हुये कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र व निष्पक्ष, सुरक्षा के भाव एवं भयमुक्त वातावरण में कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। विधान सभा चुनाव को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में एवं कोविड प्रोटोकाल को दृष्टिगत रखते हुये सम्पन्न कराया जायेगा। जनपद में सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का प्रयोग के साथ ही वैक्सीनेशन पर भी और अधिक जोर दिया जायेगा। जनपद में सेकेण्ड डोज को बढावा दिया जायेगा। किसी के भी द्वारा कोविड प्रोटोकॉल एवं आदर्श आचार सहिंता का उल्लघन किये जाने पर चुनाव आयोग को रिपोर्ट करते हुये लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी। विधान सभा चुनाव में किसी भी तरह से निष्पक्षता प्रभावित नही होने दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुरुप सुचिता व निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराया जायेगा।

Read More »

ससुराल जा रहे बाइक सवार का शव गड्डे में पडा मिला

फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र गांव कनपुरा के समीप गड्डे में बाइक सवार के गिरने से मौत हो गयी। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि मृतक की बाइक भी मौके से गायब है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र गांव कनपुरा के समीप एक गड्डे में एक युवक का शव लोगों ने पडा देखा। जिसको देखने वालों को हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त थाना मटसैना क्षेत्र के गांव हरदासपुर निवासी 26 वर्षीय सुग्रीव पुत्र दाऊ दयाल के रूप में की गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुग्रीव बाइक द्वारा अपनी ससुराल जनपद आगरा के थाना जरार बाह की और जा रहा था।

Read More »

सरकारी नौकरी नहीं, बल्कि एक सेवा कर रहे हैं

सरकारी योजनाओं के ईमानदार क्रियान्वयन पर, कर्तव्य पथ एक इतिहास रचता है
वैश्विक स्तरपर भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और जनसंख्या में द्वितीय क्रमांक पर है। भारत में लोकतंत्र के चार स्तंभ माने जाते हैं न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका और चौथा मीडिया। हर स्तंभ अपने अपने कार्यक्षेत्र में सुचारू रूप से कार्य कर अपने अपने स्तरपर नए सकारात्मक आयाम प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।
साथियों इन चार स्तंभों में से मेरा मानना है कि कार्यपालिका के ऊपर विधाययिका द्वारा लिए गए फैसलों, कानूनों, न्यायपालिका के दिशानिर्देशों, आदेशों और मीडिया द्वारा झूठ से हटाए गए पर्दों और सच्चाई के मुद्दों पर अमल करने की ज़वाबदारी और कर्तव्य कार्यपालिका पर है। याने हम सीधे शब्दों में कहें तो, माने गए चार स्तंभों में से तीनों स्तंभों के निर्णय, सुझाव, दिशानिर्देशों इत्यादि को क्रियान्वयन करना कार्यपालिका की ही जवाबदारी और कर्तव्य है।
उसके बाद कार्यपालिका स्वयं द्वारा सुशासन, लोकहित, दूरगामी इंस्ट्रक्चर इत्यादि अनेक जनहित कार्यक्रमों, सरकारी योजनाओं को क्रियान्वयन की ज़वाबदारी कर्तव्य भी कार्यपालिका को करना होता है जिसका निर्णय शासन द्वारा रणनीतिक रोडमैप बनवाकर लिया जाता है तथा उसे प्रशासन द्वारा क्रियान्वित करने की जवाबदारी संभाली जाती है ऐसी प्रक्रिया की जानकारी जहां तक मुझे है।
साथियों बात अगर हम इन सरकारी योजनाओं, निर्णयों, दिशानिर्देशों इत्यादि को क्रियान्वयन करने की करें तो हमने आम बोलचाल में सुने होंगे कि सरकारी नौकर, सरकारी नौकरी, जनता के सेवक इत्यादि अनेक शब्दों का प्रयोग छोटे से चपरासी, पटवारी से लेकर मंत्रालयों के मुख्य सचिववों तक के पदों के लिए प्रयुक्त होते हैं परंतु मेरा मानना है कि इसके लिए सरकारी सेवक एक बहूसूचक, बहुमूल्य शब्द है इससे बोध होता है की सेवा करना है और इस सेवा में बहुमूल्य आध्यात्मिक बोध समाया होता है!! जिसका अंतिम स्तरपर अदृश्य सेवाफल ईश्वर अल्लाह से प्राप्त होने की कामना शामिल है, ऐसी मेरी भावना है!

Read More »